
सोहावल अयोध्या।पूरा कलंदर थाने में सब इंस्पेक्टर से बने इंस्पेक्टर ओंकारनाथ ने फांसी लगाकर की आत्महत्या।थाना के सामने एक प्राइवेट कमरे में कमरा लेकर करते थे निवास।उसी कमरे में साथ में रहते थे दरोगा मुख्तार शाह।सुबह छह बजे उठकर थाने में आए और टहले उसके बाद जाकर लगा ली फांसी। एसएसपी सहित मौके पर पहुंचकर घटना की कर रहे हैं जांच। पूरा कलंदर थाने में तैनात थे मृतक ओमकारनाथ ।