उत्तरप्रदेश
Trending

शेखर न्यूज़ पर दोपहर 2.30 बजे की बड़ी खबरें…….* 29.10.2024

➡मेरठ- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संबोधन, सभी को धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं-सीएम, मेरठ वासियों-देश वासियों को शुभकामनाएं-सीएम, स्वास्थ्य के क्षेत्र में लगातार परिवर्तन हो रहे-सीएम, यूपी के 65 जिलों में अपने मेडिकल कॉलेज-सीएम, गाजियाबाद में एम्स के लिए तैयारी चल रही-सीएम, जल्द ही गाजियाबाद में एम्स का निर्माण होगा-सीएम, लोगों को अटल आवासीय विद्यालय का लाभ-सीएम, यूपी में सबसे ज्यादा आयुष्मान कार्ड दिये गए-सीएम, गरीबों को आवास योजना का लाभ मिल रहा-सीएम, दिपावली और होली पर मुफ्त गैस सिलेंडर-सीएम, गरीब लोगों को मुफ्त राशन मिल रहा है-सीएम योगी, बिना भेदभाव के सभी को योजनाओं का लाभ-सीएम

➡लखनऊ- बसपा सुप्रीमो मायावती ने सोशल मीडिया X पर पोस्ट किया , मायावती ने एक्स पर पोस्ट कर कांग्रेस पर खड़े किए सवाल, ये करोड़ों शोषित व उपेक्षित दलितों के आरक्षण विरोधी-माया, आरक्षण में कोटे के बंटवारे के प्रति सक्रियता से यह साबित है , भाजपा व कांग्रेस एक ही थाली के चट्टे बट्टे हैं-मायावती, उनसे समाज व संविधान को खतरा घटा नहीं बल्कि बढ़ा है, हरियाणा की भाजपा सरकार के बाद नई व्यवस्था-मायावती, अब तेलंगाना व कर्नाटक की कांग्रेस सरकार नई व्यवस्था लाई, दलितों को बांटने के लिए उनके आरक्षण में नई व्यवस्था-माया, उनके आरक्षण के भीतर आरक्षण की नई व्यवस्था लागू की-माया, आरक्षण को निष्क्रिय व निष्प्रभावी बनाने के लिए षड्यंत्र-माया, ऐसी पार्टियों के विभाजनकारी इरादों से सावधानी जरूरी-मायावती , बाबा साहेब का कारवां कमजोर न होकर मजबूत बना रहे-माया.

➡लखनऊ – लखनऊ से इंटरनेशनल शूटर्स हुए गिरफ्तार , गैंगस्टर 2 शूटर्स को पंजाब पुलिस ने किया अरेस्ट, लखनऊ पुलिस के साथ जॉइंट ऑपरेशन में पकड़ा, पंजाब के विक्की गैंग के 2 शूटर्स गिरफ्तार, पंजाब सिंह और विक्रम सिंह उर्फ़ विक्की गिरफ्तार , लखनऊ के इंदिरानगर सेक्टर 13 से गिरफ्तार, किराए के मकान में छुपकर रह रहे थे शूटर्स, शूटर्स के पास से असलहा और कई कारतूस भी मिले, लग्जरी कार भी शूटर्स के पास से मिली, सेन्सेशनल मर्डर केस में शामिल दोनों शूटर्स गिरफ्तार, गाज़ीपुर थाना क्षेत्र के इंदिरानगर सेक्टर 13 से पकड़ा

➡लखनऊ- मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने गरीब लोगों में बांटी मिठाई, झुग्गी झोपड़ियों में रहने वालों को मिठाई और सामान दिया, धनतेरस के पर्व पर झुग्गी झोपड़ी पहुंचे मंत्री धर्मवीर प्रजापति, मंत्री धर्मवीर प्रजापति का कहना है मुझे ख़ुशी होती है, मैं ये लगातार पांच साल से कर रहा हूं- धर्मवीर प्रजापति

➡प्रयागराज- जिलाधिकारियों पर हाईकोर्ट की तल्ख टिप्पणी, डीएम को डाकघर की तरह काम नहीं करना चाहिए- कोर्ट, डीएम को स्वतंत्र रूप से आकलन करना चाहिए – कोर्ट, ‘पुलिस से मिली सूचना प्राधिकारी को नहीं भेजना चाहिए’, ‘किसी पर वैवाहिक केस तो उसे नौकरी से वंचित नहीं कर सकते’, जस्टिस जेजे मुनीर ने केस की सुनवाई के दौरान टिप्पणी की, नौकरी के अवसर उम्र के साथ कम होते जाते हैं- कोर्ट, सार्वजनिक रोजगार एक तीव्र गति वाली प्रक्रिया है- कोर्ट

➡बरेली- तंत्र मंत्र के चक्कर में हुई थी बच्ची की हत्या, घटना में शामिल ताई, तांत्रिक को पुलिस ने भेजा जेल, ताई सावित्री ने बच्ची को टॉफी का लालच देकर बुलाया था, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शक के आधार पर तलाशी ली थी, तलाशी लेने पर बच्ची की बोरे में मिली थी लाश, आरोपी सावित्री के घर से तंत्र मंत्र का सामान भी हुआ बरामद, इज्जत नगर थाना क्षेत्र शिकारपुर में 2 दिन पहले हुई थी हत्या.

➡भदोही- प्रिंसिपल गोली हत्याकांड में सनसनीखेज खुलासा, पिता की 27 वर्ष पूर्व हुई हत्या का बदला लेने के लिए साजिश, सुपारी किलिंग के मास्टरमाइंड सहित 2 अभियुक्त अरेस्ट, 80 किलोमीटर में खंगाले गए 200 सीसीटीवी फुटेज, आरोपियों ने हत्या के लिए कार से की रेकी, शूटर की जानकारी करने, तलाश में जुटी पुलिस, 21 अक्टूबर को बसावनपुर में प्रिंसिपल की हुई थी हत्या, कार रोककर बाइक सवार बदमाशों ने बरसाईं थीं गोलियां

➡लखीमपुर- कसता विधायक सौरभ सिंह सोनू का ऑडियो वायरल, गाली गलौज करते विधायक का ऑडियो वायरल, विधायक और जिला खनन अधिकारी आशीष का ऑडियो, खनन कर रही चार ट्रैक्टर ट्रॉली, JCB सीज हुई थी, जिसके बाद विधायक ने खनन अधिकारी को फोन किया, बातचीत में धमकी भरे लहजे में विधायक ने गाली गलौज की, खनन अधिकारी आशीष बड़े स्तर पर अवैध खनन करा रहे है.

➡गाजियाबाद- गाजियाबाद कोर्ट में जमकर हंगामा और बवाल, जिला जज के कोर्ट के बाहर भारी पुलिस फोर्स तैनात, वकीलों पर पुलिस ने कोर्ट परिसर में लाठीचार्ज किया, नाराज वकीलों ने भी पुलिस पर पथराव किया, जिला न्यायालय परिसर में जमकर हंगामा, बवाल, वकीलों ने कोर्ट परिसर में पथराव, तोड़फोड़ किया, जिला जज ने मौके पर पुलिस फोर्स बुलाई, एक केस की सुनवाई के दौरान हंगामा और बवाल

➡अयोध्या- मालगाड़ी की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत, मरूई सहाय सिंह के दुबे का पुरवा का निवासी था मृतक, अयोध्या प्रयागराज रेल खंड पर मरूई सहाय सिंह के पास घटना

➡लखीमपुर- खूंखार तेंदुआ पिंजरे में कैद, लोगों में राहत, एक माह से थी तेंदुए की इलाके में दहशत, तेंदुए के हमले में एक युवक की हुई थी मौत, कई दिन पहले वन विभाग ने लगाया था पिंजरा, साउथ फॉरेस्ट के मझरा फार्म का मामला

➡आगरा- प्राचीन शिव मंदिर में हुई चोरी, मंदिर के 6 घंटे और अन्य सामान हुआ चोरी, सीसीटीवी में कैद हुई पूरी वारदात, पुलिस मौके पर जांच में जुटी, जगदीशपुरा थाना क्षेत्र बोडला अछनेरा रोड की घटना

➡कानपुर- गांव प्रधान पर जान से मारने की धमकी का आरोप, तमंचा लगा जान से मारने की दी धमकी- ग्रामीण, भयभीत ग्रामीण ने थाना पुलिस से की शिकायत, घाटमपुर थाना क्षेत्र के बनहरी गांव का मामला

➡ऋषिकेश- ऋषिकेश एम्स में देश में पहली हेली एंबुलेंस सेवा जल्द, आज प्रधानमंत्री वर्चुअली इस हेली सेवा का शुभारंभ करेंगे, 4 साल के इंतजार के बाद पहली हेली एंबुलेंस सेवा शुरू होगी, एम्स ऋषिकेश देश का पहला सरकारी चिकित्सा संस्थान है, इस हेली एंबुलेंस सेवा के शुरू होने से इलाज में सुविधा मिलेगी, मरीजों को तत्काल मेडिकल उपचार की सुविधा मिल सकेगी, हेली एंबुलेंस सेवा मरीजों की सहायता में अहम भूमिका निभाएगा, 108 एंबुलेंस सेवा की तर्ज पर हेली एंबुलेंस सेवा शुरू होगी.

➡बरेली- गैर हाजिर चल रहे 5 शिक्षकों की सेवा समाप्त।, शिक्षक 6 वर्षो से नही पहुंचे थे विद्यालय, शिक्षा विभाग के नोटिस जारी करने पर नहीं मिला जवाब, जांच के लिए शिक्षा समिति का हुआ था गठन, पांचो शिक्षक समिति के समक्ष नहीं हुए थे पेश, जिसके बाद पांचों शिक्षकों की सेवा हुई समाप्त, जनपद के अलग-अलग जगह पर तैनात थे 5 शिक्षक.

➡सहारनपुर- सहारनपुर के सरसावा पुलिस की बदमाशों के साथ मुठभेड़ , मुठभेड़ के दौरान 3 बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, पुलिस की गोली लगने से हिस्ट्रीशीटर गंभीर रूप से घायल, घायल बदमाश नकुड़ थाने का हिस्ट्रीशीटर,टॉप 10 का बदमाश, तीनों बदमाशों के ऊपर दो दर्जन लूट के मुकदमें दर्ज हैं, बदमाशों ने कई लूट की घटनाओं को अंजाम दिया था.

➡संतकबीरनगर- बुजुर्ग की निर्मम हत्या से हड़कंप, अज्ञात अपराधियों ने दिया वारदात को अंजाम, गांव के ईंट-भट्ठे के पास मिली बुजुर्ग की लाश, मौके पर पहुंचे एसपी ने लिया घटनास्थल का जायजा, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, कल खलीलाबाद मुकदमा देखने गए थे- मृतक के परिजन, धनघटा थाना क्षेत्र के टाड़ा गांव की घटना.

➡अमरोहा- दिवाली पर मिलावटी पदार्थो को लेकर छापेमारी, खाद्य सुरक्षा टीम ने कई जगह छापेमारी की, प्रतिष्ठित राजाजी ढाबा पर टीम ने छापा मारा, राजाजी ढाबा से कई पदार्थों का सैंपल लिया, राजाजी ढाबे का सैंपल लेकर जांच को भेजा

➡हापुड़- जीएसटी विभाग की पटाखा व्यापारी के खिलाफ कार्रवाई, जीएसटी टीम ने करोड़ों रूपये का सामान किया सील, देर रात तक ऑफिस में दस्तावेज खंगालती रही टीम, गाजियाबाद से आई 30 सदस्यों की टीम ने मारा था छापा, पटाखा व्यापारी के हापुड़ समेत कई ठिकानों पर मारा था छापा,, टीम ने पटाखा व्यापारी के ऑफिस पर सील लगाई, करोड़ों की जीएसटी चोरी करने की आशंका जताई जा रही, जीएसटी टीम की कार्रवाई से व्यापारियों में मचा हड़कंप, छापेमारी के दौरान व्यापारी मौके से फरार, गोल्डन ट्रेडिंग एजेंसी के ऑफिस पर टीम ने सील लगाई, नगर कोतवाली के मेरठ रोड स्थित है ऑफिस.

➡कानपुर – एयरफोर्स की तैयारी कर रहे नाबालिग छात्र को पीटा, रंगदारी न देने पर बीच सड़क दबंगों ने लाठी-डंडे से पीटा, पीड़ित छात्र ने लगाए दबंग और उसके साथियों पर आरोप, दबंग राका, उसके साथी कई छात्रों से वसूलते हैं टैक्स, पिटने के बाद उल्टा छात्र पर ही लिखा दिया मुकदमा, कमिश्नर से मिलने के बाद पीड़ित का काकादेव थाने में केस दर्ज, काकादेव थाना क्षेत्र के काकादेव कोचिंग मंडी का मामला

➡फर्रुखाबाद – चौकी क्षेत्र रेलवे रोड पर अवैध शराब की बिक्री ,. अवैध शराब बिक्री करने का वीडियो हो रहा वायरल, दुकानदार ठेका खुलने से पहले ब्लैक में बेचता शराब, चौकी पुलिस की मिली भगत से ठेके के सामने बिक्री,, फर्रुखाबाद कोतवाली क्षेत्र के रेलवे स्टेशन का मामला.

➡गाजियाबाद- गाजियाबाद में कोर्ट में जमकर हुआ हंगामा, जिला जज के कमरे के बाहर भारी पुलिस फोर्स तैनात, वकीलों पर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज का आरोप, जिला न्यायालय परिसर में जमकर हुआ हंगामा

➡एटा – संदिग्ध परिस्थिति में महिला की मौत, महिला की मौत से परिजनों मे मचा कोहराम, परिजनों ने ससुरारीजनों पर मारपीट, हत्या का लगाया आरोप, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर भेजा पोस्टमार्टम हाउस, फील्ड यूनिट और डॉग स्क्वायड टीम जांच में जुटी, थाना जैथरा क्षेत्र की गांव शाकीपुर की घटना.

➡दिल्ली- विधायक अमानतुल्लाह खान के मामले में हुई सुनवाई, जमानत याचिका पर सुनवाई अब सात नवंबर को होगी, दिल्ली वक्फ घोटाला में मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में आरोपी, जमानत याचिका पर अब 7 नवंबर को सुनवाई होगी


Related Articles

Back to top button