उत्तरप्रदेश
Trending

शेखर न्यूज़ पर दोपहर 1:30 बजे की बड़ी खबरें………30.10.2023

➡लखनऊ- सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का बयान, मैं सभी को भरोसा दिलाता हूं-अखिलेश यादव, सपा में सबका ख़्याल रखा जाएगा- अखिलेश यादव, प्रताप, पीडी जोशी, निहाल अहमद शामिल हुए-अखिलेश, ‘मुस्कीम, जितेंद्र , अल्ताफ़ हुसैन सपा में शामिल हुए’, मैं इंडिया टीम को बधाई देता हूं-अखिलेश यादव, जो पिछड़ा होगा वो नाम बदलेगा-अखिलेश यादव , पीजीआई में सांसद के बेटे की मौत पर बोले अखिलेश, डबल इंजन की सरकार में स्वास्थ्य सेवाएं बदलहाल-अखिलेश, एक भी जिला अस्पताल बीजेपी सरकार नहीं बना-अखिलेश, इस सरकार में गरीब का इलाज नहीं हो रहा-अखिलेश, यूपी में डेंगू के आंकड़े बढ़ रहे हैं-अखिलेश यादव, सरकार डेंगू के मरीजों का इलाज नहीं करा पा रही-अखिलेश, सरकार किसी को नौकरी नहीं दे पा रही -अखिलेश, यूपी में स्वास्थ्य सेवाएं ध्वस्त हैं-अखिलेश यादव, बीजेपी के पास कुछ दिखाने के लिए नहीं है-अखिलेश

➡लखनऊ- BJP के पूर्व सांसद के बेटे की मौत का मामला, भारत समाचार की खबर का बड़ा असर, भारत समाचार की खबर का किया संज्ञान, लखनऊ PGI में हुई थी पूर्व सांसद के बेटे की मौत , मौत के मामले में जांच के आदेश दिये हैं-पाठक , सरकार ने उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं-पाठक, प्रथम दृष्टया जांच में दोषी पाए गए डॉक्टर कार्य मुक्त,’संबंधित चिकित्सक को कार्य मुक्त किया जा रहा है’,भविष्य में इस तरह की घटना न हो चेतावनी दी गई-पाठक,इस संबंध में निदेशक, PGI को चेतावनी दी गई है-पाठक.

➡लखनऊ – PDA यात्रा पर बोले डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य,कार्यक्रम करना राजनीतिक दलों को अधिकार है-केशव, 2024 में जनता ने मन बना लिया है-केशव मौर्य,जनता तीसरी बार भी मोदी सरकार बनाएगी-केशव,’लोकसभा में किसी और को वोट देना कुएं में डालने जैसा’,2024 में जनता वोट कुएं में नहीं डालेगी-केशव,जनता विकास के लिए भाजपा को चुन रही है-केशव.

➡लखनऊ- यूपी में बिजली कनेक्शन पर बढ़ सकता है खर्च, आज 11 बजे होगी नियामक आयोग में अहम बैठक , इस बैठक में महिलाओं को मिल सकती है छूट, मिलने वाली छूट पर कॉरपोरेशन ने साधी चुप्पी , उत्तर प्रदेश विद्युत नियामक आयोग ने बुलाई बैठक, प्रस्तावित कास्ट डाटा बुक पर अंतिम चर्चा के लिए बैठक, इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई कोड रिव्यू पैनल सब कमेटी की बैठक, उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष बैठक में रहेंगे मौजूद, बैठक में सभी कॉम के एमडी रहेंगे मौजूद.

➡लखनऊ – बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने किया ट्वीट , विधायक सरवत करीम अंसारी का निधन दुखद-माया, करीम अंसारी के अचानक निधन की खबर दुखद-माया, उनके परिवार व क्षेत्र के लोगों के प्रति मेरी गहरी संवेदना-माया, उत्तराखंड के हरिद्वार जिले से बीएसपी विधायक थे करीम.

➡लखनऊ- पीडीए यात्रा को लेकर सपा कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल, लखनऊ के पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर जश्न का माहौल, सैकड़ों की संख्या में साइकिल सवार कार्यकर्ता पहुंचे लखनऊ, गाजे बाजे के साथ लखनऊ पहुंचे सपा कार्यकर्ता, आज अखिलेश यादव साइकिल से निकालेंगे पीडीए यात्रा, लखनऊ के पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से निकालेंगे पीडीए यात्रॉ, 20 किमी साइकिल चलाकर जनेश्वर मिश्र पार्क पहुंचेंगे अखिलेश, पूर्वांचल एक्सप्रेस वे से साइकिल चलाकर जनेश्वर पहुंचेंगे.

➡मिर्जापुर – मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बयान , मां विंध्यवासिनी के दर्शन का मौका मिला-सीएम, मिर्जापुर को 200 करोड़ की सौगत दी-सीएम, पीएम के नेतृत्व में कई कार्यक्रम चल रहे-सीएम, हर गरीब परिवार को आवास दे रहे हैं-सीएम, ‘देश की नई संसद में पहली बैठक में मांग पूरी की’, देश की आधी आबादी की मांग को पूरा किया-सीएम, 35 लाख लोगों ने मां विध्यवासिनी के दर्शन किये-सीएम, एक दिन में 35 लाख श्रद्धालुओं ने दर्शन किये-सीएम, मिर्जापुर नई ऊंचाइयों पर पहुंच रहा है-सीएम योगी , हर घर नल से जल योजना लाभ दे रहे हैं-सीएम, ‘पीएम के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार काम कर रही’ , हर घर में जल,शौचालय होना ही चाहिये-सीएम योगी , सरकार फ्री में राशन दे रही है-सीएम योगी , सरकार इमानदारी के साथ काम कर रही है-सीएम.

➡फर्रुखाबाद – फर्रुखाबाद में महिलाओं ने रोकी मालगाड़ी ट्रेन, क्रॉसिंग बंद होने के विरोध में उतरी महिलाएं, एक दिन पहले बंद कर दी गई थी रेलवे क्रॉसिंग, रेलवे क्रॉसिंग बंद होने पर मुख्य रास्ता हुआ बंद, ट्रैक पर बैठी कई दर्जन महिलाएं, ट्रैक हुआ बाधित, फर्रुखाबाद, फतेहगढ़ रेलवे स्टेशन पर रोकी गई ट्रेनें, मौके आरपीएफ कर्मी महिलाओं को समझाने में लगे, फतेहगढ़ फर्रुखाबाद के नेकपुर चौरासी का मामला.

➡औरैया- खेतों में मगरमच्छ पहुंचने से मचा हड़कंप, मगरमच्छ से ग्रामीणों में दहशत का माहौल, ग्रामीणों ने वन विभाग की टीम को दी सूचना, वन अधिकारी टीम के साथ मौके पर पहुंचे,टीम ने रेस्क्यू कर मगरमच्छ को पकड़ा, अछल्दा थाना क्षेत्र के रामपुर के पास का मामला.

➡बाराबंकी- बाराबंकी में भीषण सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत, अनियंत्रित डंपर ने ट्रैक्टर ट्राली में मारी जोरदार टक्कर, टक्कर लगने से एक व्यक्ति की मौके पर हुई मौत, दो की हालत गंभीर सूचना पर पहुंची पुलिस, पुलिस ने आनन फानन में घायलों को CHC में कराया भर्ती, CHC ने घायलों को जिला अस्पताल के लिए किया रेफर, अस्पताल के लिए ले जाते समय दोनों घायलों ने तोड़ा दम, थाना रामनगर के चौकाघाट के पास की घटना.

➡फर्रुखाबाद -रेलवे क्रॉसिंग बंद होने का मोहल्ले वासियों ने किया विरोध, विरोध के चलते रेलवे ट्रैक पर बैठे मोहल्लेवासी , महिलाओं ने रेलवे ट्रैक पर बैठ कर दिया धरना,फर्रुखाबाद जा रही मालगाड़ी को रेलवे ट्रैक पर रोका, मार्ग बंद होने से लोगों को करना पड़ रहा मुश्किलों का सामना, फतेहगढ़ की मसानी रोड के सामने नेकपुर क्रॉसिंग का मामला.

➡बागपत- लाक्षागृह टीले पर मालिकाना हक के विवाद का मामला, 17 नवंबर को आएगा लाक्षागृह विवाद पर जजमेंट, बागपत की सिविल कोर्ट से आज फिर बढ़ाई तारीख, कोर्ट ने दोनों पक्षों को दी 17 नवंबर की तारीख, बिनौली क्षेत्र के बरनावा में हैं महाभारत कालीन लाक्षागृह.

➡ग्रेटर नोएडा – 15 मिनट तक बुजुर्ग समेत 3 लोग लिफ्ट में फंसे, लिफ्ट में लगे सिक्योरिटी अलार्म ने काम नहीं किया,कॉल करने पर किसी भी गार्ड ने फोन नहीं उठाया,रेजिडेंट्स की मदद से लोगों को बाहर निकाला गया,ग्रेनो वेस्ट की SKA ग्रीन आर्च सोसायटी का मामला.

➡शामली – शामली में रेत से भरा डंपर दुल्हन की गाड़ी पर पलटा, ARTO द्वारा पीछा करने पर डंपर गाड़ी पर पलटा, दुल्हन का भाई, भांजा गंभीर घायल, हायर सेंटर रेफर, डॉक्टर ने दुल्हन के भाई और भांजे को रेफर किया, हादसे में गाड़ी छतिग्रस्त हुई, दूल्हा-दुल्हन बाल-बाल बचे , कैराना कोतवाली क्षेत्र के भूरा बाईपास की घटना.

➡अलीगढ़ – कांवड़ियों ने साथी कांवड़िये को जमकर पीटा, साथी कांवड़िये ने अंडा खाने का किया था विरोध , मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया में हुआ वायरल,राहगीरों ने बीच बचावकर मामले को सुलझाया, हरिद्वार से बटेश्वर कांवड़ लेकर जा रहे थे सभी,बन्नादेवी के मालगोदाम रेलवे स्टेशन साइड की घटना

➡सिद्धार्थनगर- संदिग्ध हालत में अध्यापक का घर में मिला शव,गोल्हौरा में किराए के मकान में रहता था अध्यापक, उन्नाव जिले का रहने वाला है मृतक अध्यापक, मकान मालिक ने पुलिस को दी सूचना, पुलिस ने शव को पोस्टमार्ट के लिए भेजा , गोल्हौरा थाना क्षेत्र के कस्बे का मामला.

➡हमीरपुर – राज्य श्रम मंत्री मनोहर लाल आज पहुंचेंगे हमीरपुर ,चुनाव को लेकर पदाधिकारियों के साथ करेंगे बैठक ,11 बजे संघ कार्यालय में संघ परिवार के साथ करेंगे बैठक , 12:30 बजे पौथिया गौशाला का निरीक्षण करेंगे राज्यमंत्री, 1 बजे सुमेरपुर थाने का भी निरीक्षण करने पहुंचेंगे, 8 बजे हमीरपुर सर्किट हाउस से ललितपुर होंगे रवाना.

➡श्रावस्ती- संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत, मायके पक्ष ने लगाया दहेज हत्या का आरोप, मायके वालों ने ससुरालियों के विरुद्ध दी तहरीर, मृतका के पति, देवर पर लगाया हत्या का आरोप, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा , गिलौला थाना क्षेत्र के दमावा गांव का मामला.

➡बदायूं- बदायूं में भीषण सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत, स्कूल बस और कार में आमने सामने भीषण टक्कर, हादसे में 3 बच्चे समेत चार लोगों की दर्दनाक मौत, सड़क हादसे में टक्कर लगने से 16 बच्चे हुए थे घायल, सभी घायल बच्चों को अस्पताल में कराया गया भर्ती, उसावां थाना क्षेत्र के नबीगंज के पास हुआ हादसा.

➡सहारनपुर- सहारनपुर में पुल पर मिला युवक का शव, शराब पीने के बाद की गई हत्या, युवक को गोली मारकर की गई हत्या, मृतक युवक दलहेडी गांव का रहने वाला , पुलिस बल के साथ अधिकारी मौके पर मौजूद
थाना बड़गांव क्षेत्र की घटना.

➡रायबरेली- रायबरेली में दारोगा ने युवक को दी थर्ड डिग्री, पीड़ित ने दारोगा अनिल यादव पर लगाया आरोप, सिपाही केशव प्रसाद, दारोगा पर पीटने का आरोप, पीड़ित ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार, हरचंदपुर क्षेत्र के समशेरगंज का रहने वाला पीड़ित.

➡कौशाम्बी- सऊदी में व्यक्ति की सड़क दुर्घटना में मौत, कंपनी में पैकिंग का काम करने गया था मृतक, घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में मचा कोहराम ,कड़ा धाम के मुल्लांपुर गांव का निवासी है मृतक

➡मुजफ्फरनगर – लेखपाल की नौकरी के नाम पर ठगी, कोर्ट के आदेश पर दो पर केस हुआ दर्ज,आरोपियों ने युवक से 13 लाख की ठगी की, सिविल लाइन थाने में मुकदमा हुआ दर्ज.

➡देहरादून- विधायक सरवत करीम अंसारी के निधन पर सीएम ने दुख जताया, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने निधन पर गहरा शोक जताया, मुख्यमंत्री ने दिवंगत की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की, शोकाकुल परिजनों को धैर्य प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं, सीएम धामी ने करीम अंसारी के बेटे से फोन पर बात की , सीएम ने बेटे से फोन पर बात कर उन्हें ढांढस बंधाया.

➡रुड़की- मंगलौर विधायक शरबत करीम का हुआ निधन, दिल्ली में उपचार के दौरान विधायक का निधन, मंगलौर से दो बार के विधायक थे शरबत करीम,बसपा में काफी समय से निभा रहे थे सक्रिय भूमिका,शरबत करीम के निवास पर लोगों का लगा तांता.

➡दिल्ली- बीजेपी का पूर्वी राज्यों के विस्तारकों का प्रशिक्षण वर्ग, विस्तारकों का प्रशिक्षण वर्ग आज से कोलकाता में होगी, बिहार, बंगाल, ओडिसा, झारखंड के विस्तारक होंगे शामिल, बैठक में कई अन्य राज्यों के विस्तारक होंगे शामिल, आज प्रशिक्षण वर्ग की शुरुआत शिवप्रकाश करेंगे , राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश करेंगे शुरूआत , कल समापन सत्र को बी एल संतोष संबोधित करेंगे.

Related Articles

Back to top button