
➡लखनऊ- अरावली एन्क्लेव में 240 टू-BHK फ्लैट बनाए जाएंगे, योजना में अधूरे टावरों का काम दोबारा शुरू होगा, निर्माण एक साल में पूरा करने का लक्ष्य तय किया, निर्माण पूरा होने के 6 महीने बाद फ्लैटों का पंजीकरण, नए फ्लैटों का क्षेत्रफल 158 से 166 वर्गमीटर होगा, फ्लैटों की कीमत 92 से 96 लाख के बीच तय की गई, 60 दिन में पूरा भुगतान करने पर 15% की छूट मिलेगी
➡लखनऊ- ऑल इंडिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड का अधिवेशन, बड़ा इमामबाड़ा में आयोजित होगा अधिवेशन, देशभर से उलेमा बुद्धिजीवी अधिवेशन में शामिल, मदीना में रौज़ों के पुनर्निर्माण पर रखा जाएगा प्रस्ताव, अलग कमीशन,आबादी के अनुपात में हक की मांग होगी, शिया मुसलमानों के लिए नौकरियों में आरक्षण की मांग
➡लखनऊ- यूपी पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों का सम्मेलन , आज चार सेशन में भी मौजूद रहेंगे CM योगी, पुलिस कर्मियों,कर्मचारियों को मिलेंगे पुलिस पदक, मुख्यमंत्री उत्कृष्ट सेवा पदक से होंगे सम्मानित, प्रभाकर चौधरी, विनय चंद्रा,रविंद्र प्रताप होंगे सम्मानित, दिनेश डांडियाल,मनु चौधरी को पदक प्रदान करेंगे CM, विशाल विक्रम सिंह, विशाल सांगरी होंगे सम्मानित, अनुराग आर्य, विमल कुमार सिंह भी सम्मानित होंगे, यूपी पुलिस मुख्यालय में चल रहा है कार्यक्रम, प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद कार्यक्रम में मौजूद, DGP राजीव कृष्णा,ADG LO अमिताभ यश भी मौजूद
➡पीलीभीत- नोबल शुगर मिल के गार्डों की किसानों से गुंडई, किसानों को मिल के गार्डों ने बेरहमी से पीटा, सड़क पर पटककर लात, घूंसों, लाठी-डंडों से पीटा, पुलिस ने किसान और गार्डों को पकड़ा, थाना बरखेड़ा इलाके की नोवल शुगर मिल का मामला
➡पीलीभीत , निजी अस्पताल में ऑपरेशन के बाद प्रसूता की मौत, मौत के बाद शव को अस्पताल संचालक ने किया रेफर, शव लेकर अस्पताल पंहुचे परिजनों ने काटा हंगामा, प्रसव पीड़ा होने पर निजी अस्पताल में दिखाने आई महिला, महिला की मौत के बाद अस्पताल संचालक मौके से फरार, पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र के नोबेल हास्पिटल का मामला
➡अमरोहा – नेशनल हाईवे पर दबंगों की गुंडागर्दी , गाड़ियों से आए गुंडों ने चलती बस को घेरा, दिल्ली से यात्रियों को लेकर आ रही थी बस , बस को घेरकर दबंगों ने जमकर मचाया उत्पात, बस के शीशे तोड़े, तोड़फोड़ कर ड्राइवर को धमकी दी, शीशे टूटने से यात्रियों को आई चोटे, ड्राइवर ने तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की, गजरौला थाना क्षेत्र का मामला
➡फर्रुखाबाद – दि किसान सहकारी चीनी मिल में गन्ने की घटतौली, चीनी मिल में GM के चार्ज लेते ही घटतौली का खेल, किसानों ने घटतौली को लेकर काटा हंगामा, अलग काटे पर कराई जा रही गन्ने की तौल, करीब 3 से 4 कुंटल तौल में निकल रहा अंतर, कायमगंज की दि किसान सरकारी चीनी मिल का मामला
➡मुरादाबाद – कटघर थाना क्षेत्र बना जंग का मैदान, आपस में भिड़े दर्जनों युवकों के दो ग्रुप, काफी देर तक चला दोनों गुटों में संघर्ष, CCTV में कैद हुई खूनी संघर्ष की घटना, खूनी संघर्ष के दौरान कई लोग घायल, कोतवाली कटघर इलाक़े का मामला
➡सीतापुर- चोरों ने शराब की दुकान में चोरी की, शराब की 50 बोतल, 10 हजार की नगदी चोरी, कैमरे का DVR,बिलिंग मशीन भी उठा ले गए चोर, थानगांव थाना क्षेत्र के राजपुर चौराहे का मामला
➡रायबरेली- CHC अधीक्षक की पत्नी, स्टाफ नर्सों का वीडियो , सीएचसी परिसर के अंदर गाने में बनाई गई रील, पेशेंट को न देखकर परिसर में बनाई गई रील, सीएमओ डॉ नवीन चंद्रा ने जांच के दिये आदेश, शिवगढ़ सामुदायिक केंद्र का वायरल वीडियो
➡चंदौली- शादी के नाम पर ठगी का मामला सामने आया, 1 लाख 80 हजार रुपये नगद, ऑनलाइन ऐंठे गए, शादी के सिर्फ 5 घंटे में खुली ‘लुटेरी दुल्हन’ की पोल, तीन दलालों पर ठगी करने का आरोप, डीडीयू जंक्शन पर दुल्हन ने किया हंगामा, पीड़ित ने रकम वापसी की लगाई गुहार, मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र का मामला
➡हापुड़- घना कोहरे होने से भीषण हादसा, दो बड़े वाहनों की जोरदार भिंडत, कैंटर और कंटेनर की जोरदार भिड़ंत, जोरदार भिड़ंत से खेतों में पहुंचा कंटेनर, कंटेनर चालक घायल, अस्पताल में भर्ती, पिलखुआ कोतवाली क्षेत्र की घटना
➡दिल्ली- उन्नाव दुष्कर्म मामले में SC में कल सुनवाई, CBI की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, कुलदीप सेंगर की सज़ा पर रोक को चुनौती, CJI सूर्यकांत, जस्टिस जेके माहेश्वरी की बेंच में सुनवाई
➡देहरादून- डॉ.आभास सिंह की रिश्वत लेते गिरफ्तारी, विजिलेंस टीम ने 20 हजार रिश्वत लेते पकड़ा, उप जिला चिकित्सालय रुड़की में है तैनाती, सप्लीमेंट्री मेडिकल रिपोर्ट के लिए मांगे थे 30 हजार, सरकारी आवास से रंगे हाथों हुई गिरफ्तारी
➡रुद्रपुर – जमीन विवाद बना फायरिंग का कारण, ट्रैक्टर चला रहे ड्राइवर को गोली लगी, मौके पर पहुंची पुलिस ने संभाला मोर्चा, प्रीत विहार के फाजलपुर मेहरौला का मामला




