
➡लखनऊ- रूसी-थाई-नाइजीरियन ड्रग तस्करों पर कसेगा शिकंजा, महिला ड्रग तस्करों पर बड़े अभियान की तैयारी, कानपुर, वाराणसी, लखनऊ, नोएडा में तस्कर चिन्हित, गाजियाबाद, प्रयागराज, मेरठ, आगरा में तस्कर चिन्हित, यहां होटल-रिसार्ट और फार्म हाउसों में चेकिंग होगी, केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों ने बैठक कर बनाई रणनीति, करोड़ों रुपए के ड्रग्स के साथ महिलाएं पकड़ी गई थीं, यूपी, दिल्ली और आंध्र प्रदेश के तस्करों से जुड़े तार, केन्द्रीय गृह सचिव की अध्यक्षता में नकार्ड की बैठक
➡लखनऊ- डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने एक्स पर लिखा, अखिलेश यादव पर ब्रजेश पाठक ने किया हमला, आप आपे से उसी तरह बाहर हैं जैसे सत्ता से बाहर हुए थे, DNA में खराबी से मतलब व्यक्ति विशेष से नहीं- पाठक, बल्कि आपकी पार्टी की राजनीतिक सोच से है- पाठक, आदर्शों से आपका दूर-दूर तक लेना देना नहीं- पाठक , मुस्लिम तुष्टिकरण आपकी राजनीति का केन्द्रीय हिस्सा- पाठक, सपा का जन्म मुस्लिम तुष्टीकरण के DNA के साथ हुआ, आपने आतंकियों से जुड़े 14 केस वापस लिए हैं- पाठक, सपा का डीएनए तो दलितों के भी खिलाफ रहा है- पाठक, आपको सपा का डीएनए परेशान करता रहेगा – पाठक, अगर आप बदल सकते हैं तो खुद को बदलिए – पाठक, अपना चेहरा साफ कीजिए, आईने से मत झगड़िए- पाठक, उम्र भर गालिब यही भूल करता रहा- ब्रजेश पाठक, धूल चेहरे पे थी आइना साफ़ करता रहा- ब्रजेश पाठक
➡लखनऊ- भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी का बयान, इस तरह की भाषा का प्रयोग नहीं करना चाहिए- भूपेंद्र, इसपर अखिलेश यादव को विचार करना चाहिए- भूपेंद्र, लोकतंत्र में यूपी की जनता सब देख रही है- भूपेंद्र चौधरी, सपा सेनाओं, दलितों पर बयानबाजी कर रही है- भूपेंद्र, जिन्होंने ऐसी बयानबाजी की, उनपर कार्रवाई जरूर होगी, हमारे पदाधिकारी भाषा की मर्यादा का ध्यान रखते हैं-भूपेंद्र, सपा की तरफ से व्यक्तिगत टिप्पणी होती आई है- भूपेंद्र
➡लखनऊ- किसानों के लिए योगी सरकार का बड़ा एलान , ‘मुख्यमंत्री कृषक समृद्धि योजना’ शुरू, लघु और सीमांत किसानों को मिलेगा सस्ते दर पर ऋण, सस्ती दरों पर ऋण उपलब्ध कराया जाए- सीएम, सहकारी बैंक ऋण वितरण क्षमता बढ़ाए – सीएम, 8 साल में सहकारी बैंकों का रिकॉर्ड ऋण वितरण , ऋण वितरण 23,000 करोड़ पार पहुंचा – सीएम, 16 जिलों में गोदामों के निर्माण का भी एलान, 500 से 1000 मीट्रिक टन क्षमता वाले गोदाम बनेंगे
➡आगरा- राकेश टिकैत का सिर काटने के ऐलान का मामला, भाकियू अटल के अध्यक्ष अमित चौधरी पर केस दर्ज, टिकैत के खिलाफ अभद्र टिप्पणी का भी था आरोप, सिर काटने वाले को 5 लाख देने का किया था ऐलान, वीडियो वायरल होते ही साइबर सेल ने शुरू की थी जांच , जांच के बाद भाकियू अटल के अध्यक्ष के खिलाफ केस, अमित पर भड़काऊ बातें, अनर्गल बयान देने का था आरोप.
➡महराजगंज- कश्मीरी पर्यटकों से भरी बस सुरक्षा एजेंसियों ने रोकी, 65 कश्मीरी नागरिकों से भरी बस देख एजेंसियों ने रोका, दस्तावेज, जांच के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने बस की रवाना, नेपाल में औद्योगिक कंपनी में नौकरी करने जा रहे थे, जम्मू कश्मीर के अनंतनाग के रहने वाले थे सभी कश्मीरी, भारत-नेपाल अंतर्राष्ट्रीय बॉर्डर सोनौली में रोकी गई थी बस
➡अमृतसर – पाक ने स्वर्ण मंदिर को भी बनाया था निशाना, 8 मई की सुबह मिसाइल,ड्रोन से हमला किया था, भारतीय सेना ने नाकाम किया था पूरा प्लान, पहले से सेना ने एयर डिफेंस सिस्टम तैनात किया था, कोई भी ड्रोन,मिसाइल स्वर्ण मंदिर को छू नहीं सका, मेजर जनरल कार्तिक सी. शेषाद्रि का बयान, भारतीय सेना की सतर्कता से टला था बड़ा हमला, 15 इन्फैंट्री डिवीजन के GOC हैं कार्तिक सी. शेषाद्रि.
➡आगरा- थाना प्रभारी की रिपोर्ट पर डीसीपी सिटी की कार्रवाई, ट्रांस यमुना चौकी इंचार्ज को किया गया लाइन हाजिर, जबरन दुकान खाली कराने के मामले में शामिल था, दुकान मालिक ने जबरन जेसीबी से तोड़ दी थी दुकान, किराएदार की मदद के बजाए चौकी पर बैठाया था, दुकान टूटने के बाद रखा सामान लूट ले गए थे राहगीर, प्रथम दृष्टया रिपोर्ट में चौकी इंचार्ज दोषी, जांच जारी, थाना एत्माद्दौला ट्रांस यमुना चौकी क्षेत्र का मामला
➡नोएडा- नोएडा में भीषण गर्मी का सितम जारी, जिला अस्पताल में मरीजों की संख्या में इजाफा, उल्टी, दस्त के काफी मरीज पहुंच रहे अस्पताल, मरीजों की दवाई लेने के लिए लगी लंबी लाइन, दो हज़ार से ज़्यादा मरीज पहुंच रहे, संख्या बढ़ी, ज्यादा पानी का करें सेवन- CMS डॉ रेनू अग्रवाल, सेक्टर 39 में हजारों मरीज इलाज कराने पहुंचे
➡फतेहपुर – कोर्रा कनक खंड संख्या 2 में अवैध मौरंग खनन, यमुना नदी की जलधारा में रात-दिन अवैध खनन, बीच जलधारा में हैवी पोकलैंड मशीनों से अवैध खनन, NGT के नियमों की धज्जियां उड़ा रहे खनन माफिया, खनन अधिकारी से लेकर जिम्मेदार अफसर मूकदर्शक, अवैध खनन, ओवरलोडिंग की शिकायतें अनदेखी की, ललौली के कोर्रा कनक खंड संख्या 2 में अवैध खनन
➡बाराबंकी – फल कारोबारी का चौकी इंचार्ज, सिपाही पर आरोप, इंचार्ज हरिश्चंद्र यादव, सिपाही राहुल मिश्रा पर आरोप , चौकी बुलाकर विवाद में सुलह का दबाव बनाया, ना मानने पर तलाशी में 20 हजार छीने- पीड़ित, गिरफ्तार कर चालान के बाद SDM कोर्ट भेजा- पीड़ित, रिहा होने के बाद रुपए मांगने पर भाई समेत पीटा , शिकायत पर एसपी ने सीओ फतेहपुर को जांच सौंपी
➡झांसी – 12 घंटे में अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुई मुठभेड़, 5 शातिर बदमाशों को किया लंगड़ा, 3 का सरेंडर, कोतवाली थाना क्षेत्र में पुलिस-बदमाशों में मुठभेड़, दो बदमाशों के लगी गोली, एक ने किया सरेंडर, उलदन थाना क्षेत्र में लुटेरों से पुलिस की मुठभेड़, तीन बदमाशों के लगी गोली, दो ने किया सरेंडर
➡गाजियाबाद – ट्रैफिक पुलिसकर्मियों के लिए अनूठी पहल शुरू, टेंपरेचर कंट्रोल (एसी) हेलमेट प्रदान किए गए, पुलिसकर्मियों की कार्यक्षमता में होगी बढ़ोतरी, सेहत और आराम का भी ध्यान रखेगा हेल्मेट, गर्मियों में तापमान 40-45 डिग्री पहुंच जाता है
➡कन्नौज- पिकअप की टक्कर से घायल युवक की मौत, देर रात इलाज के दौरान युवक ने तोड़ा दम, पिकअप चालक गाड़ी लेकर हुआ था फरार, तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के सतौरा के पास की घटना.
➡श्रावस्ती- ईदगाह चौराहा की 25 दुकानें बुलडोजर की जद में, PWD ने 15 तारीख को नोटिस जारी किया था, 3 दिन में दस्तावेज दिखाने का अल्टीमेटम दिया, दुकानों के सालों पुराने होने का दावा, स्थानीयों में आक्रोश, नोटिस की अवधि खत्म, कभी भी चल सकता है बुलडोजर
➡बरेली- बड़े पैमाने पर बिजली चोरों के खिलाफ अभियान, अभियान में 57 घरों में पकड़ी गई बिजली चोरी, मुख्य अभियंता ज्ञान प्रकाश के निर्देश पर अभियान, 939 उपभोकताओं के विद्युत कनेक्शन किये चेक, 6 लाख 3 हजार रुपये की राजस्व वसूली की गई, फरीदपुर फतेहगंज पश्चिमी बहेड़ी फतेगंज पूर्वी में अभियान
➡जालौन- ट्रैक्टर ट्रॉली विद्युत पोल से टकराकर पलटी, ट्रैक्टर चालक की मौके पर हुई दर्दनाक मौत, अचानक ट्रैक्टर का टायर फटने से हुआ हादसा, परिजनों ने हंगामा करते सड़क पर लगाया जाम, पुलिस के साथ पहुंचीं CO सदर ने खुलवाया जाम, उरई कोतवाली क्षेत्र के चकजगदेवपुर के पास की घटना
➡दिल्ली- दिल्ली में ASI ललित सिरोही ने की खुदकुशी,. बीते कुछ सालों से डिप्रेशन में थे ललित सिरोही, पूर्वी दिल्ली के जीडी कॉलोनी की घटना, उस्मानपुर थाने में तैनात थे ASI ललित सिरोही, सर्विस पिस्टल से गोली मारकर आत्महत्या की
➡दिल्ली- केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान का बयान, विकसित भारत के निर्माण का अभियान चल रहा, विकसित कृषि और समृद्ध किसान जरूरी- शिवराज, खरीफ का राइस उत्पादन 1206.79 लाख मीट्रिक टन, गेहूं उत्पादन 1154.30 लाख मीट्रिक टन – शिवराज, मक्का उत्पादन 248.11 लाख मीट्रिक टन – शिवराज, इस साल का उत्पादन ऑल टाइम हाई है- शिवराज
➡दिल्ली- यू-ट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को लेकर खुलासा, सालभर से ज्योति को ट्रैक कर रही थी IB, जासूसी के आरोप में अरेस्ट की गई है ज्योति, IB ने हरियाणा पुलिस को इनपुट भी दिया था, हरियाणा पुलिस ने ज्योति पर कार्रवाई नहीं की थी, जनवरी 2025 में पहलगाम गई थी ज्योति मल्होत्रा, 3 बार पाकिस्तान गई थी ज्योति मल्होत्रा, 2 बार पाकिस्तान एंबेसी की पार्टी में शामिल हुई, ज्योति की दोस्त प्रियंका सेनापति से भी पूछताछ, प्रियंका के साथ ज्योति ने ओडिशा का दौरा किया, पाकिस्तान में ज्योति को VVIP ट्रीटमेंट दिया गया, ISI एजेंट शहजाद को यूपी ATS ने गिरफ्तार किया, ISI के लिए जासूसी कर रहा शहजाद गिरफ्तार, शहजाद कई बार जा चुका है पाकिस्तान, स्लीपर सेल को शहजाद उपलब्ध कराता था पैसे, रामपुर के टांडा क्षेत्र का रहने वाला है शहजाद, यूपी के कई हिस्सों से लोगों को पाकिस्तान भेजा.