WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.15 PM
WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.16 PM (1)
WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.16 PM (2)
WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.16 PM
WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.17 PM (1)
IMG_20240301_142817
IMG_20240301_142817
IMG_20240301_142817
previous arrow
next arrow
अयोध्याआगराउत्तरप्रदेशउन्नावकानपुरगाज़ियाबादगोंडागोरखपुरगोसाईंगंजझाँसीनोएडाप्रयागराजबाराबंकीबुलंदशहरमथुरामुजफ्फरनगरमेरठमैनपुरीलखनऊ
Trending

शेखर न्यूज़ पर शाम 8.00 बजे की बड़ी और प्रमुख ख़बरें… जो कर दे आपको दिन भर के लिए अपडेट…. 23.01.2022

Shekhar News

➡दिल्ली- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन,नेताजी सुभाष चंद्र बोस को नमन- पीएम,आज का दिन और स्थान ऐतिहासिक-PM,हम सब अमृत महोत्सव मना रहे- पीएम,नेताजी को हम सभी श्रद्धांजलि दे रहे-PM,’नेताजी ने कहा थी की आजादी भीख में नहीं लूंगा’,नेताजी ने कहा था कि आजादी हासिल करूंगा-PM,नेताजी ने देश को विश्वास दिलाया था-PM,जल्द ही नेताजी की भव्य प्रतिमा लगेगी-PM,’नेताजी की प्रतिमा राष्ट्रीय कर्तव्य का बोध कराएगी’,आपदा प्रबंधन पर पहले काम नहीं हुआ-PM,’आपदा आती थी तो बचने के उपाय खोजे जाते थे’,पहले आपदा प्रबंधन देश में ऐसे ही चलता था-PM,पहले आपदा विभाग कृषि विभाग के पास था-पीएम,2014 के बाद नई तकनीकि का इस्तेमाल हुआ-PM,NDRF,SDRF को सैल्यूट करता हूं- पीएम मोदी,कोरोना के साथ प्राकृतिक आपदाएं झेली- पीएम,महामारी के बीच आपदा का सामना किया-पीएम,’आपदा से निपटने के लिए वार्निंग सिस्टम में सुधार’,सभी राज्यों को इसका लाभ मिल रहा है- पीएम,’आपदा प्रबंधन जनभागीदारी-जनविश्वास का विषय’,हमने NDRF को मजबूत किया कारगर बनाया-PM,कोई ताकत भारत को झकझोर नहीं सकती- पीएम,हौसले से आपदा को अवसर में बदल सकते हैं-PM,दुनिया की कोई ताकत हमें रोक नहीं सकती-PM,हमारे सामने नए भारत के निर्माण का लक्ष्य-PM।

➡दिल्ली- नेताजी सुभाष चंद्र बोस की मूर्ति का अनावरण,नेताजी की होलोग्राम प्रतिमा का अनावरण,इंडिया गेट पर होलोग्राम मूर्ति का अनावरण,पीएम ने होलोग्राम मूर्ति का अनावरण किया,गृह मंत्री अमित शाह भी कार्यक्रम में मौजूद,पीएम मोदी ने आपदा प्रबंधन पुरस्कार दिए,सुभाष चंद्र बोस आपदा प्रबंधन पुरस्कार वितरण,आपदा प्रबंधन में काम करने वालों को पुरस्कार।

➡दिल्ली- कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने किया ट्वीट,’भ्रष्टाचार के चलते एक बार TET पेपर लीक हुआ’,’आज दोबारा परीक्षार्थियों को पेपर देने आना पड़ा’,’आज कई जगह परीक्षार्थी परीक्षा देने से वंचित हुए’,ये परीक्षार्थियों के साथ सरासर अन्याय है-प्रियंका,सरकार सुनिश्चित करे सभी परीक्षा दे सकें-प्रियंका।

➡दिल्ली- दिल्ली में आज कोरोना के 9197 नए केस आये,दिल्ली में बीते 24 घंटे में 34 मरीजों की हुई मौत,बीते 24 घंटे में दिल्ली में 13510 लोग ठीक हुए,दिल्ली में कोरोना की संक्रमण दर 13.32% हुई,दिल्ली में कोरोना के कुल 51216 एक्टिव केस।

➡दिल्ली- केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का बयान,पराक्रम दिवस पर ऐतिहासिक फैसला-शाह,नेता जी की प्रतिमा लगाने का फैसला-शाह,’गणतंत्र दिवस समारोह 23 जनवरी से शुरू होगा’,नेता जी के बलिदान को सम्मान- अमित शाह।

➡दिल्ली- संसद भवन परिसर में 800 से ज़्यादा लोग संक्रमित,संसद भवन परिसर में अब तक 875 लोग संक्रमित,राज्यसभा सचिवालय में 271 लोग अब तक संक्रमित।

➡लखनऊ- आदर्श आचार संहिता उल्लंघन पर कार्रवाई,अब तक 56,02,286 प्रचार-प्रसार सामग्री हटाई,अब तक 5,58,462 लीटर शराब पकड़ी गई,23.18 करोड़ की 6705 किग्रा ड्रग्स जब्त,अबतक 11.39 करोड़ से अधिक का कैश बरामद,अब तक 7,10,508 लाइसेन्सी शस्त्र जमा कराए,329 लाइसेन्स जब्त, 937 लाइसेन्स निरस्त।

➡लखनऊ- संडीला से सपा-सुभासपा का संयुक्त प्रत्याशी घोषित,संडीला से सुभासपा के सुनील अर्कवंशी को टिकट,हरदोई की संडीला सीट से सुभासपा ने प्रत्याशी उतारा,सुभासपा ने संडीला से सुनील अर्कवंशी को टिकट दिया।

➡लखनऊ- सरोजिनी नगर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी,4 शातिरों से चोरी के माल भी बरामद किया,2 तमंचे और 3 जिंदा कारतूस हुए बरामद,बंद फैक्ट्री से कीमती माल पर करते थे साफ।

➡गोरखपुर- 25 हजार की इनामी बदमाश गिरफ्तार,गैंगेस्टर एक्ट में वांछित शेर मोहम्मद अरेस्ट,आरोपी के पास से तमंचा और कारतूस बरामद,कैंट थाना क्षेत्र से पुलिस ने किया अरेस्ट।

➡बाराबंकी- सपा नेता अरविंद सिंह गोप का बयान,जनता उम्मीदों से सपा की ओर देख रही-गोप,सपा ने हर वर्ग के लिए काम किया-गोप,सपा सरकार में बांटा जाएगा लैपटाप-गोप,हर प्रदेशवासी को 300 यूनिट फ्री बिजली-गोप।

➡कानपुर देहात- 10 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार,आरोपी दीपक पर दर्ज हैं दर्जनों मुकदमें,आरोपी गैंगेस्टर मामले में चल रहा था फरार,कानपुर देहात के थाना सट्टी का मामला।

➡प्रतापगढ़- UP TET परीक्षा में मुन्नाभाई हुआ गिरफ्तार,दूसरे की जगह परीक्षा दे रहा युवक गिरफ्तार,इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस से नकल कर रहा था युवक,प्रतापगढ़ के साकेत गर्ल्स इंटर कॉलेज का मामला।

➡रायबरेली- युवक का संदिग्ध हालत में शव मिला,बाग में फांसी से लटकता मिला शव,पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा,महाराजगंज के कैर गांव का मामला।


बने रहिये दिन भर शेखर न्यूज़ के साथ

Related Articles

Back to top button