उत्तरप्रदेश
Trending

शेखर न्यूज़ पर रात 10:30 बजे की बड़ी खबरें………. 04.10.2024

➡लखनऊ – CM योगी ने ADG स्तर के अधिकारियों के साथ की बैठक, पुलिस कार्मिकों को मिलेगा ई-पेंशन प्रणाली का लाभ-सीएम, किसी भी संवर्ग का कार्मिक हो,समय से पदोन्नति मिले-CM, लक्ष्य सबका एक, बेहतर रहे प्रदेश की कानून व्यवस्था, मृतक आश्रित नियमों में सुधार की जरूरत है- सीएम योगी, साइबर सुरक्षा को पुख्ता करने पर सीएम योगी का जोर, वीमेन पॉवर लाइन 1090 को और उपयोगी बनाएं-सीएम, जिन जिलों से कम फोन कॉल,वहां जागरूकता बढ़ाएं

➡लखनऊ – बरकत नगर भट्ठी गांव में दबंगों ने युवक पर किया हमला, हमले में युवक और उसका भाई हुआ घायल, दबंगों ने आपसी रंजिश में युवक, भाई को पीटा , युवक को घायल अवस्था में सीएचसी में कराया भर्ती, पुलिस को दी गई सूचना मौके पर पहुंची पुलिस

➡लखनऊ – राजधानी में डेंगू के मरीजों में हुआ इजाफा, जनपद में आज सात डेंगू के मरीज पाए गए, मलेरिया के भी 5 मरीज राजधानी में पाए गए, बेकाबू डेंगू पर स्वास्थ्य विभाग हुआ अलर्ट, नगर निगम के साथ मिलकर चलाया अभियान, एंटी लारवा का छिड़काव,जागरूकता अभियान चला

➡लखनऊ – सीएम योगी के ड्रीम प्रोजेक्ट जीरो पॉवर्टी यूपी पर एक्शन, 1 साल में परिवारों को गरीबी रेखा से ऊपर उठाने का लक्ष्य, मुख्य सचिव ने प्रदेश भर के कमिश्नर-डीएम को दिए निर्देश , यूपी जीरो पॉवर्टी अभियान के त्वरित क्रियान्वयन के निर्देश, एन्युमरेटर के चयन की प्रक्रिया 7 दिन में पूरी करने के निर्देश , ग्राम पंचायत स्तर पर 25 निर्धनतम परिवारों का होगा चयन, निर्धनतम परिवारों का चिन्हीकरण एन्युमरेटर से करने के निर्देश, कॉडर का सत्यापित प्रोफाइल 7 दिन में पंजीकृत करने के निर्देश, पंचायत सहायक, रोजगार सेवक, समूह सखी,वीसी सखी होंगे शामिल, 1 साल में सभी गरीबों को गरीबी रेखा से ऊपर उठाने का लक्ष्य, पांच सदस्यीय ग्राम स्तरीय समिति करेगी नाम का सत्यापन, सूचना पर संदेह होने पर थर्ड पार्टी से होगा स्थलीय परीक्षण, निर्धनतम परिवारों का नाम पंचायत सचिवालय पर होगा चस्पा

➡लखनऊ – CM योगी ने ADG स्तर के अधिकारियों के साथ की बैठक, पुलिस कार्मिकों को मिलेगा ई-पेंशन प्रणाली का लाभ-सीएम, किसी भी संवर्ग का कार्मिक हो,समय से पदोन्नति मिले-CM, लक्ष्य सबका एक, बेहतर रहे प्रदेश की कानून व्यवस्था-CM, मृतक आश्रित नियमों में सुधार की जरूरत है- सीएम योगी, साइबर सुरक्षा को पुख्ता करने पर सीएम योगी का जोर

➡लखनऊ – किसान पथ पर दुलारमऊ में बस पलटी, बस में सवार कई लोग घायल हुए, बहराइच से दिल्ली जा रही थी बस, पुलिस और 2 एंबुलेंस मौके पर पहुंची, थाना सुशांत गोल्फ सिटी क्षेत्र में हादसा

➡बाराबंकी – आगामी त्योहारों को लेकर खाद्य विभाग ने की छापेमारी, टीम ने तहसील फतेहपुर में अभियान चलाकर की छापेमारी, DM के आदेश पर मिलावट को रोकने के लिए चलाया अभियान, आधा दर्जन से अधिक किराना, मिठाई की दुकानों पर की जांच

➡रायबरेली- कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय पहुंचे रायबरेली, अमेठी में हुई हत्याकांड मामले में परिजनों से की मुलाकात, परिजनों को हरसंभव मदद का दिलाया भरोसा, रायबरेली पुलिस पर अजय राय ने उठाये सवाल, पुलिस की लचर कार्यशैली के चलते हुई घटना- अजय, महिला संबंधी अपराधों पर भी लापरवाह है पुलिस- अजय, दोषियों पर हो कठोर कार्रवाई- अजय राय

➡अमेठी – अमेठी में 4 लोगों को गोली मारकर की हत्या मामला, मंत्री स्मृति ईरानी ने पीड़ित परिजनों से फ़ोन पर की बात, परिवार की गोली मारकर निर्मम हत्या से मन व्यथित है- मंत्री, स्मृति ईरानी ने पीड़ित पिता को हर संभव मदद का भरोसा दिया

➡बस्ती – फाइनेंस कंपनी वालों की धमकी से आहत युवक पुल से कुदा, महरीपुर गांव का रहने वाले युवक ने पुल से लगाई छलांग, फाइनेंस कंपनियों के वसूली के तरीके से महिलाएं, लोग परेशान, फोन पर गाली, धमकी से आहत होकर युवक ने उठाया कदम, पुल पर गाड़ी और मोबाइल को रखकर नदी में कूद गया युवक, कोतवाली थाना क्षेत्र के अमहट पुल का पूरा मामला

➡महराजगंज – जिला पंचायत की बैठक में विधायकों के बीच हुआ तूतू मैंमैं, विधायकों के बीच हुए तूतू मैंमैं मामले में मुकदमा दर्ज, बैठक के दिन सभागार में बुलाए गए थे दर्जनों बाउंसर, विधायकों के बीच विवाद सुनकर सभागार में पहुंचे थे बाउंसर, प्रभारी अपर मुख्य अधिकारी अभय सिंह की तहरीर पर केस दर्ज, तहरीर पर 4 नामजद, अन्य अज्ञात बाउंसर पर मुकदमा दर्ज, विधायकों के बीच हुए विवाद का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर कसा था तंज, 28 सितंबर को जिला पंचायत अध्यक्ष की अध्यक्षता में हुई थी बैठक

➡बांदा – पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का किया खुलासा, 2 आरोपियों सहित चोरी की 7 बाइक सहित पकड़ा, बाइक की नंबर प्लेट बदलकर बेचते थे बाइक, पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर भेजा जेल, बबेरू क्षेत्र के कमासिन थाना क्षेत्र का मामला

➡मेरठ – मेरठ कॉलेज में प्राचार्य की कुर्सी का युद्ध, डॉ.युद्धवीर सिंह ने सरकार को दी खुली चुनौती, 9 माह में 3 प्राचार्यों ने 4 बार दायर की याचिका, युद्धवीर सिंह शासनादेश के खिलाफ भी खड़े हुए, अस्थायी प्राचार्य को कुर्सी, स्थायी को संघर्ष, आयोग से चुना प्राचार्य कोर्ट की लड़ाई में फंसाया, प्राचार्य रहते युद्धवीर सिंह UPCA के सेक्रेट्री रहे, एक ही समय में लाभ के दो पदों की मलाई, युद्धवीर सिंह की नियुक्ति की शिकायत शासन में, युद्धवीर की नियुक्ति में कथित फर्जीवाड़े की शिकायत

➡बरेली – ट्राई को लोटो मेनिया से पीड़ित युवती का हुआ ऑपरेशन, पहली बार आया इस दुर्लभ बीमारी का मामला, युवती कई सालों से खा रही थी अपने सिर के बाल, पेट में बन गया था बालों का बड़ा गुच्छा, अस्पताल के डॉक्टरों ने किया युवती का ऑपरेशन, ऑपरेशन के दौरान निकला बालों का गुच्छा, युवती 16 सालों से खा रही थी बाल, ऑपरेशन करते हुए का डॉक्टरों ने बनाया वीडियो, सुभाषनगर थाना क्षेत्र के रहने वाली है युवती

➡बरेली – हिंदू युवक से शादी करने पर दो समुदायों में तनाव, मुस्लिम समुदाय ने युवक के परिवार पर किया हमला , मुस्लिम समुदाय के लोगों ने सुमित की कार को तोड़ा, सुमित यादव ने गांव की ही मुस्कान से की शादी, मुस्कान ने वीडियो वायरल कर जान का बताया खतरा, शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर हुए वायरल, इज्जतनगर पुलिस दोनों की कर रही है तलाश, इज्जतनगर क्षेत्र के मुड़िया अहमद नगर का मामला

➡वाराणसी – BHU के हॉस्टल में घटिया खाना परोसे जाने का मामला, छात्रों के हंगामे पर बंद हुआ हॉस्टल का मेस, एलबीएस हॉस्टल के छात्रों ने किया था हंगामा, खाने में बासी खाना दिए जाने का था आरोप, छात्रों की शिकायत पर हॉस्टल में बंद किया मेस

➡मुजफ्फरनगर – मुजफ्फरनगर दौरे पर कल डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य, ग्राम चौपाल, सहायक समूह कार्यक्रम में होंगे सम्मिलित, डिप्टी CM के दौरे को लेकर पुलिस, प्रशासन हुआ अलर्ट, युवा मोर्चा सम्मेलन को भी सम्बोधित करेंगे डिप्टी सीएम, शुक्रदेव आश्रम में दर्शन, पूजा अर्चना भी करेंगे डिप्टी सीएम, मीरापुर उपचुनाव को लेकर डिप्टी सीएम का चुनावी कार्यक्रम, मुजफ्फरनगर की मीरापुर विधानसभा में है कार्यक्रम

➡बलिया – ग्राहक सेवा केंद्र संचालक से 1.50 लाख लूट का मामला, सर्विलांस टीम SOG शातिर बदमाशों को पकड़ने में नाकाम, बाइक सवार तीन बदमाशों ने की लूट- SP, टीम के साथ खुलासे के लिए कई टीम लगा दी गई- SP, तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है -SP, उभाव थाने का है पूरा मामला

➡हाथरस – मामूली विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट, दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर जमकर किया पथराव, दोनों पक्षों में पथराव से ग्रामीणों में अफरा-तफरी, पथराव का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल, वीडियो का संज्ञान लेकर पुलिस ने किया केस दर्ज, मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुटी पुलिस, कोतवाली सादाबाद क्षेत्र के हसनपुर बारू का मामला

➡बहराइच – बहराइच में अवैध बारूद का जखीरा बरामद, 90 किलो सुतली बम समेत एलुमिनियम चूर्ण बरामद, SDM, सीओ व कोतवाली नान-पारा ने की छापेमारी, नानपारा के बंजरिया गांव के मोती सिंह पुरवा में छापेमारी, बशीर के घर से बरामद हुआ बारूद का जखीरा, पुलिस घर के मालिक अभियुक्त बशीर की कर रही तलाश, नानपारा के बंजरिया मोती सिंह पुरवा का मामला

➡बहराइच – बहराइच में जूए के अड्डे का मामला, मामले में कोतवाल नगर, बशीरगंज पर गिरी गाज, कोतवाल नगर मनोज, चौकी इंचार्ज बशीरगंज निलंबित, जूए के अड्डे के मामले को गंभीरता से लेते हुए की कार्रवाई, SP के एक्शन ने पुलिस विभाग में मचा हड़कंप, चुन्नान गोगा के बिस्किट फैक्ट्री में चला रहा था जुआ

➡एटा अपडेट – भारत समाचार की खबर का दमदार असर, DAP होने पर भी किसानों को खाद वितरण न करने मामला, DM प्रेम रंजन सिंह ने भारत समाचार की खबर का संज्ञान, DM एटा ने एसडीएम सदर के नेतृत्व में भेजी जांच टीम, SDM की रिपोर्ट पर कृभको किसान सेवा केंद्र को किया निलंबित, जांच के समय मौजूद कुछ किसानों को SDM ने दिलाई खाद, शीतलपुर ब्लॉक के ग्राम शीतलपुर का मामला

➡आगरा – शराबियों ने सिपाही पर किया हमला, चाकू और डंडों से किया हमला, सिपाही गंभीर घायल अस्पताल में भर्ती, ऑटो चालक को पीट रहे थे शराबी, सिपाही ने शराबियों को रोकने का किया प्रयास, सिपाही के रोकने पर उग्र हुए थे शराबी, एक होटल में खाना खाने गया था सिपाही, चार शराबियों को पुलिस ने भेजा जेल, फतेहपुर सीकरी थाना क्षेत्र का मामला

➡गाजियाबाद – सिक्योरिटी एजेंसी के संचालक से लूट-एक्सटॉर्शन मामला, पुलिस ने महिला समेत 3 लोगों को किया गिरफ्तार, संचालक को महिला ने अपने घर आधार लेने बुलाया था, संचालक के पहुंचने पर महिला के 3 साथी भी थे मौजूद, मौके पर संचालक प्रमोद-महिला के न्यूड वीडियो बनवाए, संचालक को कार में बैठाकर 10 लाख की रंगदारी मांगी था, महिला आरती, मेहराज और वली मोहम्मद को अरेस्ट किया, फरार यूसुफ की तलाश में जुटी गाजियाबाद पुलिस, मोदीनगर थाना क्षेत्र के निवाड़ी रोड की है घटना

➡बुलन्दशहर – बुलन्दशहर में पुलिस टीम पर हुआ पथराव, सिकंदराबाद इंस्पेक्टर रवि रतन घायल, गद्दिवाड़ा में हुआ पुलिस, पीएसी पर पथराव, अन्य कई पुलिसकर्मी भी पथराव में घायल, नमाजियों ने यति नरसिंहानंद के बयान का किया विरोध, यति नरसिंहानंद के बयान के विरोध में पथराव

➡कोटद्वार – लैंसडाउन तहसील में बारात की गाड़ी खाई में गिरी, 3 बारातियों की मौत, 4 गंभीर रूप से हुए घायल, सभी घायलों को बेस अस्पताल में किया गया भर्ती, जयहरीखाल ब्लॉक के नौनांव के पास हुआ हादसा

Related Articles

Back to top button