उत्तरप्रदेश
Trending

सुबह 10:30 बजे की बड़ी खबरें…….* 21.02.2025

➡लखनऊ – सूत्रों के हवाले से खबर, हाथरस कांड में भोले बाबा को क्लीन चिट- सूत्र, भोले बाबा उर्फ नारायण साकार हरि को क्लीन चिट , न्यायिक आयोग ने अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंपी, बजट से पहले कैबिनेट में कल रखा गया था प्रस्ताव, रिपोर्ट सदन में पेश करने के प्रस्ताव को मिली मंजूरी, 2 जुलाई 2024 को भगदड़ में 121 की मौत हुई थी, भगदड़ के लिए आयोजकों को जिम्मेदार माना गया है , पुलिस-प्रशासन की लापरवाही को गंभीर चूक माना गया

➡महाकुंभ नगर – महाकुंभ समापन के दौरान एक साथ दिखेंगे 7 ग्रह, इस दिन दुर्लभ खगोलीय घटना देखने को मिलेगी, बुध,शुक्र, मंगल, बृहस्पति,शनि ग्रह एक साथ दिखेंगे, शनि, यूरेनस,नेपच्यून आकाश में साथ दिखाई देंगे, सूर्यास्त के बाद सूर्योदय से पहले साथ दिखाई देंगे

➡महाकुंभ नगर – 8 बजे तक 31.34 लाख से अधिक लोगों ने स्नान किया, 31.34 लाख से अधिक लोगों ने संगम में लगाई डुबकी, अभी तक 58.03 करोड़ से अधिक लोगों ने किया स्नान

➡पश्चिम बंगाल – सौरव गांगुली की कार का एक्सीडेंट, दुर्गापुर एक्सप्रेस-वे पर गांगुली की कार का एक्सीडेंट, एक्सप्रेस-वे पर गांगुली की कार लॉरी से टकरा गई, इस हादसे में काफिले की 2 गाड़ियां क्षतिग्रस्त हुईं, हादसे में कार सवार किसी व्यक्ति को चोट नहीं लगी

➡लखनऊ – मायावती का राहुल गांधी पर तीखा हमला, दिल्ली चुनाव में कांग्रेस बीजेपी की B टीम- माया, जिसके कारण भाजपा सत्ता में आई- मायावती, कांग्रेस के प्रत्याशियों की जमानत नहीं बची- माया, बसपा अध्यक्ष माया ने राहुल गांधी को नसीहत दी, ‘दूसरों पर उंगली उठाने से पहले अपने गिरेबान में झांके’, दिल्ली में किए वादे भाजपा पूरा करे – मायावती, वरना भाजपा का भी हाल कांग्रेस जैसा होगा- माया

➡लखनऊ – मुख्यमंत्री ने पुलिस अधिकारियों को दिए निर्देश, आगामी त्योहारों की तैयारियों को लेकर समीक्षा की, जन आस्था को सम्मान, अराजकता स्वीकार नहीं- CM, ‘होलिकोत्सव के दिन होगी शुक्रवार की नमाज़, अलर्ट रहे’, महाशिवरात्रि के दिन होगा महाकुम्भ का अंतिम स्नान- योगी, बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का आगमन है संभावित- सीएम, व्यवस्था में न रहे चूक की गुंजाइश- मुख्यमंत्री योगी , वाहन सड़क पर कतई खड़े न रहें- सीएम योगी, जल की गुणवत्ता बनी रहे, मॉनीटरिंग करते रहें- सीएम, ‘अवैध रूप से रह रहे घुसपैठियों, रोहिंग्याओं को चिन्हित करें’

➡लखनऊ – यूपी के 33 जिलों में मौसम को लेकर अलर्ट, हल्की बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट जारी, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच में अलर्ट, लखीमपुर, सीतापुर, हरदोई, फर्रूखाबाद में अलर्ट, कन्नौज, एटा, बिजनौर, अमरोहा में भी अलर्ट, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली और संभल में अलर्ट, पीलीभीत, शाहजहांपुर, बदायूं में बारिश का अलर्ट

➡उन्नाव – होमगार्ड की बेटी का अपहरण कर हत्या, हत्या के आरोपी की पुलिस से मुठभेड़, अज्ञात पर अपहरण की दर्ज कराई गई थी FIR, हत्या करने वाला आरोपी पुलिस मुठभेड़ में घायल, औरास थाना क्षेत्र के लहरुआ जंगल का मामला

➡गोरखपुर – एक अपराधी को दुराचारी घोषित कर खोली हिस्ट्रीशीट, मानवेन्द्र सिंह निवासी बेलघाट की खोली हिस्ट्रीशीट, जनपद के कई थानों में अभियुक्त पर 14 केस दर्ज है

➡कुशीनगर – मदनी मस्जिद के पक्षकार की हार्ट अटैक से मौत, बीते देर शाम को आया था शाकिर खान को अटैक, लखनऊ में निजी अस्पताल में कराया गया था भर्ती, इलाज के दौरान आज सुबह शाकिर खान की मौत, हाटा नगर में स्थित मदनी मस्जिद का मामला

➡संभल – शाही जामा मस्जिद के दूसरे सर्वे का मामला, 24 नवम्बर के दिन सर्वे को लेकर हुई थी हिंसा , 11 केस दर्ज, 6 केसों की चार्ज शीट दाखिल , जिला न्यायालय में दाखिल की गई है चार्जशीट, सांसद जिया उर्र रहमान बर्क पर चार्जशीट दाखिल नहीं,विधायक पुत्र सुहेल इक़बाल पर भी चार्जशीट दाखिल नहीं, 6 चार्ज शीटों में 208 आरोपी बनाये गए, 4175 पेज की दाखिल की गई है चार्ज शीट, संभल कोतवाली की 4 चार्जशीट दाखिल हुई, थाना नख़ासा क्षेत्र की 2 चार्ज शीट दाखिल हुई

➡वाराणसी – सड़क किनारे बैरिकेटिंग से टकराई बस, आधा दर्जन से अधिक श्रद्धालु घायल, पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजा, रामनगर थाना क्षेत्र के सुजाबाद का मामला

➡वाराणसी – वाराणसी में सड़क हादसे में 4 की मौत, श्रद्धालुओं से भरी कार ट्रक से टकराई, 4 लोगों की मौत, आधा दर्जन घायल, ट्रक से टकराने के बाद मची-चीख पुकार, कर्नाटक के रहने वाले है सभी मृतक,घायल , एक ही वाहन में करीब 10 लोग थे सवार, पुलिस ने घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती, मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के जीटी रोड का मामला

➡बरेली – बरेली में कृषि यंत्र सब्सिडी के लिए रिश्वतखोरी, उप कृषि कार्यालय के बाबू पर रिश्वत मांगने का आऱोप, किसान ने उप कृषि कार्यालय के बाबू पर लगाया आरोप, 5 हजार रुपये की रिश्वत मांगने का आरोप लगाया, आंवला के किसान ने DM से मामले की शिकायत, रोटावेटर सब्सिडी पास कराने के लिए बाबू ने रिश्वत मांगी, जिलाधिकारी ने मामले में जांच के आदेश दिए , ई-लॉटरी में चयन,सत्यापन के बाद रिश्वत मांगी गई, बाबू प्रखर सक्सेना पर रिश्वत मांगने का आरोप है, आंवला थाना क्षेत्र का रहने वाला है किसान

➡बागपत – शिव रात्रि को लेकर पुलिस और जिला प्रशासन अलर्ट, DM अस्मिता लाल,एसपी ने मंदिर का किया निरक्षण, बैरिकेडिंग मजबूत करने, साफ-सफाई के निर्देश दिए, पुरा महादेव मंदिर को 5 जोन,12 सेक्टर में बांटा, बालैनी क्षेत्र में हैं परशुरामेश्वर महादेव का मंदिर

➡मेरठ – बैंक कर्मी और युवक की जमकर पिटाई, एटीएम मशीन तोड़ने का आरोप लगाकर पिटाई, भीड़ ने बैंक कर्मी,युवक को बदमाश समझकर पीटा, ATM फंसने पर युवक ने बैंक में की थी शिकायत, शिकायत पर पहुंचे बैंक कर्मी को भीड़ ने समझा बदमाश, बैंक कर्मी, युवक की पिटाई कर भीड़ ने पुलिस को सौंपा, पुलिस जांच में बैंक कर्मी और युवक पाया गया सही, बैंक कर्मी ने पिटाई करने वाली भीड़ के खिलाफ तहरीर दी, लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के अहमदनगर का मामला

➡पीलीभीत – बंगाल की युवती से देह व्यापार कराने का मामला, नौकरी का झांसा देकर दिल्ली से पीलीभीत लाई गई , बन्द मकान में देह व्यापार के लिए किया मजबूर, 5 आरोपियों ने बारी-बारी से किया दुष्कर्म, आरोपियों के चुंगल से भागकर कोतवाली पहुंची युवती, पीड़िता की तहरीर पर आरोपियों पर मुकदमा दर्ज, पुलिस ने सभी आरोपियों को किया गिरफ्तार , शहर कोतवाली इलाके का मामला

➡गाजियाबाद – देर रात पुलिस की गोकशों से मुठभेड़, मुठभेड़ में गोली लगने से नौशाद घायल, साथी शाहनवाज भी हुआ गिरफ्तार, नशे का इंजेक्शन देकर बेहोश करते थे, वेव सिटी इलाके में हुई मुठभेड़

➡आगरा – अवैध खनन के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई, अवैध परिवहन कर रहे 16 डंपर पुलिस ने किए सीज, बिना कागजात के UP में कर रहे थे अवैध परिवहन, राजस्थान से बिना कागजात के यूपी में अवैध परिवहन, डीसीपी सिटी के निर्देश पर एसीपी विनायक भोसले ने की कार्रवाई, गंगा जमुना,आरएस उपाध्याय, बीएस परमार के खिलाफ कार्रवाई, चैची,एमएस परमार, एसआर बीटीसी के खिलाफ भी कार्रवाई, सदर थाना क्षेत्र से सैया तक पुलिस ने की कार्रवाई, थाना सदर पुलिस,खनन विभाग की संयुक्त कार्रवाई

➡नोएडा – FIIT JEE मामले में पुलिस की जांच तेज, नोएडा सेंटर के हेड सहित 31 के बयान दर्ज , चेयरमेन सहित मैनेजमेंट के लोगों के बयान दर्ज, पेरेंट्स के बयान दर्ज,सेंटर हेड की भूमिका सवालों में, आने वाले दिनों में सेंटर से जुड़े लोगों पर कार्रवाई संभव, FIIT JEE से रिजाइन कर दूसरे संस्थान में ज्वाइन किया, दूसरे संस्थान में ज्वाइन से सेंटर बंद होने की जानकारी, नोएडा सेंटर के स्टाफ ने आकाश इंस्टीट्यूट में किया था जॉइन, थाना सेक्टर-58 पुलिस कर रही मामले की जांच

Related Articles

Back to top button