उत्तरप्रदेश
Trending

शेखर न्यूज़ पर दोपहर 1:00 बजे की बड़ी खबरें……….* 19.03.2024

➡लखनऊ- परिवहन मंत्री का दयाशंकर सिंह बयान, चुनाव को लेकर हमारी तैयारियां पूरी है-दयाशंकर , हम योजनाओं को लेकर लोगों के बीच जाएंगे-मंत्री, जनता का भरोसा हमारे साथ है – दयाशंकर सिंह, विपक्ष मोदी की लहर से नहीं बच पाए थे-दयाशंकर , इस बार तो मोदी की सुनामी चल रही है- दयाशंकर, कांग्रेस को ढूंढने से भी प्रत्याशी नहीं मिल रहे हैं-मंत्री, इस बार रायबरेली सीट भी इनके खाते से जाएगी-मंत्री, शिवपाल, धर्मेन्द्र यादव की दाल नहीं गलने वाली-मंत्री , ‘स्वामी प्रसाद मौर्या ने लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाया’, यूपी में कानून का दुरुपयोग करने पर कार्रवाई होगी-मंत्री

➡लखनऊ- मंत्री धर्मवीर प्रजापति का बयान,जितना कांग्रेस ने PM मोदी पर हमला किया है-धर्मवीर,तब तक जनता का आशीर्वाद हमें और मिला है-धर्मवीर,शक्ति वाले बयान पर बोले मंत्री धर्मवीर प्रजापति ,प्रधानमंत्री ने जो भी कहा है वो ठीक कहा-धर्मवीर ,हमारी देवियों को शक्ति माना जाता है-धर्मवीर ,विपक्ष आज PM मोदी की लोकप्रियता से परेशान है-धर्मवीर ,आज कोई भी मोदी के सामने नहीं टिक सकता है-धर्मवीर.

➡लखनऊ- यूपी में प्रमुख सचिव गृह की नियुक्ति के लिए नाम भेजे गए-सूत्र,यूपी में नियुक्ति के लिए 3 IAS अफसरों के नाम भेजे गए – सूत्र,मनोज सिंह, देवेश चतुर्वेदी का नाम पैनल में भेजा गया-सूत्र,दीपक कुमार का भी नाम पैनल में भेजा गया – सूत्र.

➡लखनऊ- स्वामी प्रसाद मौर्य पर दर्ज की गई एफआईआर,मां लक्ष्मी पर अभद्र टिप्पणी करने पर हुई FIR,सोशल मीडिया पर स्वामी ने अभद्र टिप्पणी की थी,कोर्ट के आदेश पर वजीरगंज थाने में दर्ज हुई FIR,रागिनी रस्तोगी ने दर्ज कराया स्वामी पर मुकदमा.

➡लखनऊ- यूपी एसटीएफ ने ठगी करने वाले दंपति को पकड़ा, वैवाहिक साइड पर फर्जी नाम से कई आईडी बनाई थी , फर्जी आईडी बनाकर लोगों से ठगी करता था दंपति,25-25 हजार का पति-पत्नी पर था इनाम घोषित , कौशाम्बी जनपद में आईडी बनाकर ठगी की थी ,अश्वनी कुमार वैश्य और रीतू वैश्य प्रयागराज निवासी , प्रयागराज के अतरसुईया थाना इलाके से पकड़ा

➡प्रयागराज- महिला अंशिका केसरवानी की संदिग्ध मौत का मामला, मौत के बाद मायके वालों ने ससुराल के घर में आग लगाई, सास शोभा,ससुर राजेंद्र की जिंदा जलकर हुई मौत, दोनों मामलों में पुलिस ने मुकदमा किया दर्ज, मायके पक्ष के खिलाफ हत्या का मुकदमा हुआ दर्ज,विवाहिता का फांसी के फंदे से लटकता मिला था शव ,मायके पक्ष के लोगों ने हंगामा कर घर में लगाई आग ,आग से जलकर दो लोगों की मौके पर हुई थी मौत,तीनों शवों को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा ,घटना में शामिल लोगों की गिरफ्तारी के लिए 5 टीम बनीं ,क्राइम ब्रांच के साथ स्थानीय थाने की फोर्स टीम ने शामिल , प्रयागराज के मुठ्ठीगंज इलाके का मामला.

➡प्रयागराज- इलाहाबाद हाईकोर्ट से जुड़ी बड़ी ख़बर, अटाला हिंसा के मास्टरमाइंड जावेद मोहम्मद जमानत पर रिहा, एनएसए मामले की अवधि समाप्ति के बाद जेल से रिहा , 2022 को प्रयागराज के अटाला इलाके में हुई थी हिंसा, जावेद मोहम्मद अटाला में हुई हिंसा का मास्टरमाइंड था, NSA के तहत जावेद मोहम्मद के खिलाफ कार्रवाई की थी, NSA की अवधि 1 साल बीतने के चलते जमानत पर रिहा ,हिंसा से जुड़े अन्य मामलों में पहले ही जमानत मिल चुकी थी.

➡नोएडा- नोएडा में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़,एक बदमाश को लगी गोली, एक मौके से अरेस्ट,लूट, स्नैचिंग चोरी के 2 दर्जन से अधिक मामले दर्ज,बदमाश रोहित उर्फ़ काले पर NCR में 26 मुकदमे है दर्ज,घायल बदमाश को अस्पताल में कराया गया भर्ती,सेक्टर-20 पुलिस की सेक्टर-16 नाले के पास हुई मुठभेड़.

➡हमीरपुर- 200 स्कूली बच्चों को लेकर बसे शैक्षिक भ्रमण के लिए रवाना,सांस्कृतिक विरासत में ले जाकर बच्चों को जानकारियां दी जाएगी,4 बसे बच्चों को लेकर महर्षि वेदव्यास नगरी कालपी को रवाना,सभी विद्यालय से पांच-पांच बच्चे भ्रमण के लिए हुए रवाना,बच्चों की देखरेख के लिए 10 अध्यापक बच्चों के साथ मौजूद,बेसिक शिक्षा विभाग के द्वारा सांस्कृतिक विरासत के दर्शन,बेसिक शिक्षा विभाग ने बसों को मुख्यालय से किया रवाना.

➡हमीरपुर- पत्नी की मौत के बाद पति ने आत्महत्या की,पति ने फांसी लगाकर की आत्महत्या,एक हफ्ते पहले पत्नी की हुई थी मौत,ससुराल वाले मृतक को कर रहे थे परेशान,ससुराल वालों से प्रताड़ित होकर आत्महत्या की,सदर कोतवाली क्षेत्र भिलावा इलाके का मामला.

➡बागपत- जिला प्रशासन,पुलिस की संयुक्त टीम ने की कार्रवाई, चेकिंग के दौरान डेढ़ करोड़ कैश बरामद किया गया, आचार संहिता नियमों के तहत की गई बड़ी कार्रवाई, कैश लेकर जा रहा व्यक्ति नहीं दिखा सका कोई रिकॉर्ड, आबकारी विभाग,IT की टीम ने कैश को किया सीज, बागपत कोतवाली क्षेत्र के निवाडा चौकी पर पकड़ा कैश.

➡फिरोजाबाद- नगर निगम में तैनात रहे चीफ इंजीनियर पर शिकंजा,राकेश कुमार पर आय से अधिक संपत्ति का केस दर्ज,राकेश के पास आय से अधिक 2.49 करोड़ संपत्ति मिली,आगरा विजिलेंस ने जांच के बाद राकेश पर FIR कराई.

➡वाराणसी – कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला केस में सुनवाई आज,वाराणसी के MP/MLA कोर्ट में होगी मामले की सुनवाई ,संवासिनी कांड में कांग्रेसियों के खिलाफ दर्ज हुआ था केस ,सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का दर्ज हुआ था केस,आयुक्त कार्यालय परिसर में जबरन घुसकर तोड़फोड़ का आरोप ,कोर्ट रणदीप सुरजेवाला के खिलाफ 2 बार जारी कर चुका है NBW , कोर्ट ने रणदीप सुरजेवाला को कई बार कर चुका तलब

➡कौशाम्बी- अवैध असलहे के साथ युवक का प्रदर्शन,अवैध असलहे के साथ युवक ने डाली पोस्ट,युवक की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल,फोटो का संज्ञान लेकर पुलिस जांच मे जुटी,संदीपन घाट थाना इलाके का बताया जा रहा युवक.

➡बदायूं- चुनाव व त्यौहारों के मद्देनजर पुलिस ने किया फ्लैग मार्च, फ्लैग मार्च में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण भी रहे मौजूद, लोगों से की शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की गई, जरीफनगर क्षेत्र की नगर पंचायत दहगवां का मामला

➡दिल्ली- दिल्ली शराब घोटाले से जुड़ा मनी लॉन्ड्रिंग मामला , BRS नेता के. कविता ने अपनी याचिका SC से वापस ली, ED के समन को चुनौती देने वाली याचिका वापस ली, अपनी गिरफ्तारी के बाद अपनी याचिका वापस ली.

➡कानपुर- अराजक तत्व गंगा किनारे हरे पेड़ों को काट रहे ,अराजक तत्व पुलिस को देखकर मौके से फरार , कोतवाली थाना क्षेत्र के योग गैलेक्सी का मामला

➡मुरादाबाद- खनन विभाग की बड़ी कार्रवाई, अवैध रूप से हो रहे खनन पर कार्रवाई, कई डंपर और जेसीबी को किया सीज, बिना नम्बर के चलाये जा रहे थे डंपर, कुन्दरकी थाना इलाके का मामला

➡दिल्ली- सुप्रीम कोर्ट ने पतंजलि आयुर्वेद पर कड़ी आपत्ति जताई , कारण बताओ अवमानना नोटिस का जवाब न देने पर आपत्ति जताई, भ्रामक विज्ञापनों के लिए पिछली सुनवाई में जारी किया था नोटिस , कारण बताओ अवमानना नोटिस का जवाब न देने पर नाराजगी , सुप्रीम कोर्ट ने बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्णन को दिये निर्देश , व्यक्तिगत रूप से पेश होकर स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया है

➡दिल्ली- राज ठाकरे और BJP महामंत्री विनोद तावड़े की मुलाकात,राज ठाकरे की MNS एनडीए में शामिल हो सकती है ,महाराष्ट्र में गठबंधन को लेकर होटल ताज में बैठक ,बीजेपी और MNS में गठबंधन को लेकर बात जारी, राज ठाकरे महाराष्ट्र में 2 लोकसभा सीटें मांग रहे- सूत्र, दक्षिण मुंबई, शिरडी लोकसभा सीट पर MNS की नजर- सूत्र

➡दिल्ली- मथुरा श्रीकृष्ण जन्मभूमि मामले से जुड़ी खबर,सुप्रीम कोर्ट ने मस्जिद कमेटी की याचिका खारिज की ,मस्जिद कमेटी ने हाईकोर्ट के फैसले को चुनौती दी थी ,HC ने सभी केस एक साथ सुनवाई का दिया था आदेश,मामले में 15 याचिकाओं की एक साथ सुनवाई होगी , सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के फैसले को बरकरार रखा.

➡दिल्ली- कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, आज की हमारी बैठक का एजेंडा लोकसभा चुनाव-खड़गे, मेनिफेस्टो को अंतिम रूप देने के लिए बैठक-खड़गे, इसके लिए कांग्रेस मेनिफेस्टो कमेटी बनाई गई थी-खड़गे,वेबसाइट के माध्यम से सुझाव आमंत्रित किए-खड़गे ,वेबसाइट का नाम रखा गया था ‘आवाज भारत की’ ,इससे घोषणापत्र जनमानस की आवाज बन सका है-खड़गे ,ड्राफ्ट मेनिफेस्टो की कॉपी मुझे सौंपी गई-खड़गे, कमेटी के सभी साथियों को धन्यवाद और बधाई देता हूं-खड़गे

➡प्रयागराज- विवाहिता की मौत के बाद सास,ससुर को जलाने का मामला, पुलिस ने मायके पक्ष के चार लोगों को हिरासत में लिया, चार लोगों को हिरासत में लेकर कर पूछताछ जारी, ससुराल में फंदे पर लटकता मिला था विवाहिता का शव, मायके वालों ने ससुराल पहुंचकर घर में आग लगा दी थी,ससुर और सास की जिंदा जलकर हुई थी दर्दनाक मौत , पुलिस घटना में शामिल लोगों की तलाश करने में जुटी, प्रयागराज के मुट्ठीगंज इलाके का मामला.

➡रायबरेली- दबंग ने ग्राम रोजगार सेवक को जमकर पीटा,बाइक में की तोड़फोड़, सरकारी दस्तावेज फाड़े ,रंगदारी न देने पर किया जानलेवा हमला-पीड़ित ,हर महीने 5 हजार की रंगदारी मांगने का आरोप,पुलिस द्वारा दबंग पर कार्रवाई न करने का आरोप , भदोखर थाना क्षेत्र के बेला टेकई बाजार की घटना

➡गोरखपुर – मेयर और नगर आयुक्त ने किया स्थलीय निरीक्षण, विकास कार्यों और नालों के निर्माण का किया निरीक्षण,गोरखनाथ क्षेत्र में बन रहे नाले का किया निरीक्षण ,निर्माणाधीन कल्याण मंडपम के कार्य का किया निरीक्षण, साथ में विभाग के अभियंता, जनप्रतिनिधि रहे मौजूद

➡एटा – लाइन सही करते समय करंट आने से लाइनमैन की मौत, लाइनमैन की मौत से नाराज ग्रामीणों ने किया हंगामा,लाइनमैन शटडाउन लेने के बाद सही कर रहा था लाइन ,अचानक से कर्मचारियों की लापरवाही से लाइट हुई चालू ,परिवार की शिकायत पर दोषी कर्मचारियों के खिलाफ FIR , एटा के जैथरा थाना क्षेत्र के रसीदपुर गांव की घटना

➡एटा- जमीनी विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट, मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल, जमीनी विवाद में दो युवकों के बीच जमकर मारपीट, दोनों पक्षों ने दी तहरीर, पुलिस जांच करने में जुटी, मारहरा क्षेत्र के मोउद्दीनपुर का बताया जा रहा वीडियो.

➡कानपुर – सपा MLA इरफान सोलंकी पर आ सकता है फैसला, आगजनी मामले में MP/MLA कोर्ट सुना सकती है फैसला , इरफान सोलंकी, रिजवान सोलंकी की आज कोर्ट में पेशी, इरफान सोलंकी को महाराजगंज जेल से कानपुर लाया गया , सुरक्षा के मद्देनजर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात.

➡दिल्ली- पशुपति पारस ने केंद्रीय मंत्री पद से इस्तीफा दिया, हमारे साथ नाइंसाफी हुई – पशुपति पारस, आज मैंने इस्तीफा भेज दिया है- पशुपति पारस

➡दिल्ली- दिल्ली वित्त मंत्री आतिशी ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस, ईडी की तरफ से कल प्रेस रिलीज जारी की गई-आतिशी , प्रेस रिलीज जारी कर ईडी ने आरोप लगाया-आतिशी ,ईडी का आरोप केजरीवाल,आप ने रिश्वत ली-आतिशी, केजरीवाल और आप ने 100 करोड़ की रिश्वत ली-आतिशी, 100 करोड़ का भ्रष्टाचार किया ऐसा ईडी का आरोप-आतिशी

➡दिल्ली- संजय सिंह, मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत बढ़ी, दोनों AAP नेताओं की न्यायिक हिरासत 6 अप्रैल तक बढ़ी, शराब नीति घोटाला मामले में राऊज एवेन्यू कोर्ट का फैसला

➡दिल्ली- दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज का बयान , 100 करोड़ रूपों का लेनदेन हुआ – सौरभ भारद्वाज, बीजेपी कई हजार करोड़ का घोटाला बता रही थी-सौरभ, लेकिन अंत आते-आते ईडी ने कहा – सौरभ भारद्वाज, 100 करोड़ का लेनदेन एक्सरसाइज के मामले में हुआ, इसके विषय में कोई तथ्य सबूत ईडी ने नहीं रखा है-सौरभ

➡फ़िरोज़ाबाद- आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर हादसा, हादसे में 1 की मौत, एक गंभीर घायल,पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा , थाना नसीरपुर क्षेत्र की घटना

➡देहरादून- लोकसभा उम्मीदवार अनिल बलूनी 26 मार्च को करेंगे नामांकन, नामांकन में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी होंगे शामिल, नामांकन में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी भी रहेंगी मौजूद , बीजेपी के पौढ़ी से लोकसभा उम्मीदवार हैं अनिल बलूनी

➡रामपुर- दो बस ड्राइवरों में जमकर हुई मारपीट, मारपीट में दो घायल गंभीर रूप से घायल, बस ठेका को लेकर दोनों में जमकर मारपीट, थाना सिविल लाइन के पहाड़ी गेट की घटना

➡लखनऊ- उधारी के विवाद में महिला दुकानदार की पिटाई, दबंग युवक ने महिला को जलाने की कोशिश की, घटना का सीसीटीवी सोशल मीडिया पर वायरल, लखनऊ में बिजनौर थाना क्षेत्र की घटना

Related Articles

Back to top button