उत्तरप्रदेश
Trending

बड़ी खबरें…….* 22.08.2025

➡लखनऊ- देर रात 5 घरों में लाखों की चोरी , दो चोरों ने बंदूक की नोक पर लूटा, पुलिस को दी गई मामले की सूचना, पुलिस जांच पड़ताल करने में लगी, महिंगवा थाना क्षेत्र के इंदारा गांव का मामला

➡लखनऊ- सीएम योगी की महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक, जिला मुख्यालयों की नगर पालिकाएं होंगी विकसित- CM, बेहतरीन नगरीय अवस्थापना का मानक बनेंगी- योगी, ‘नगर पालिकाओं में गौरव पथ, स्मार्ट क्लासरूम बनेगी’, ईवी स्टेशन, डिजिटल सेवाएं विकसित होंगी- मुख्यमंत्री, ‘हब-एंड-स्पोक मॉडल से जुड़ेंगी, आधुनिक निगरानी मिलेगी’, सभी नगरीय निकायों के हो अपने भवन- मुख्यमंत्री योगी, ‘नगर निगम कर बकाये की विसंगतियों का हो त्वरित समाधान’, लखनऊ-कानपुर रुट पर शीघ्र बढ़ेंगी 200 इलेक्ट्रिक बसें- योगी, अन्य नगरों में 650 बसें खरीदने की योजना- मुख्यमंत्री , ‘नगर निगमों की वित्तीय स्वीकृति सीमा 20 साल बाद बढ़ेगी’, लखनऊ में बनेगा अंतरराष्ट्रीय शूटिंग रेंज व खेल परिसर

➡लखनऊ- क्षेत्रीय प्रबंधक ने RTO प्रवर्तन को लिखा पत्र, डग्गामार वाहनों पर रोक के बाद धड़ल्ले से संचालन, बस अड्डों के 1 किमी दायरे में हो रहा संचालन, रोडवेज बस अड्डों के पास सबसे ज्यादा सक्रियता, कार्रवाई न होने से रोडवेज चालकों में नाराजगी, डग्गामार वाहनों पर रोक लगाने की मांग की

➡हरदोई- गंगा, रामगंगा में बाढ़ से कटियारी में तबाही, गांवों और स्कूलों में भरा पानी, बिजली बंद, सुरक्षा के मद्देनजर 29 गांवों की बिजली बंद, बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के 35 बेसिक स्कूल भी बंद, शिक्षकों को अन्य स्कूलों में किया गया सम्बद्ध, तहसील सवायजपुर क्षेत्र का मामला

➡वाराणसी – पुलिस ने चेन स्नैचर को किया गिरफ्तार, पता पूछने के बहाने महिला से की थी स्नैचिंग, सीसीटीवी कैमरे की मदद से हुई शिनाख्त, पहले भी स्नैचिंग की घटना में जा चुके है जेल, वाराणसी के चितईपुर थाना क्षेत्र का मामला

➡अमेठी- CRPF ग्रुप सेंटर में 15वां दीक्षांत समारोह, 131 जवान बने CRPF का हिस्सा, 44 हफ्ते की कठिन ट्रेनिंग पूरी की , मुख्यअतिथि के रूप में DIG ने सलामी ली, ट्रेनिंग में अच्छे प्रदर्शन करने वाले जवान सम्मानित, त्रिशुंडी के ग्रुप सेंटर में दीक्षान्त समारोह आयोजित

➡संतकबीरनगर – लेखपाल रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार, एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथ पकड़ा, राम अवध सिंह ने मांगी थी 5 हजार रिश्वत, जमीन पैमाइश के एवज में मांगी थी रिश्वत, बेलाल अहमद की शिकायत पर की कार्रवाई , लेखपाल को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी टीम , खलीलाबाद तहसील परिसर का मामला

➡बागपत- दिगंबर जैन इंटर कॉलेज में लिंटर गिरा, कक्षा 10 के 30 बच्चे कमरे में पढ़ रहे थे, तीन बच्चे मामूली रूप से घायल हुए , सभी को उपचार के बाद भेजा गया घर, स्कूल में चल रहा था मरम्मत का कार्य, बड़ौत शहर के दिगंबर जैन इंटर कालेज का मामला

➡अमेठी- घर में घुसकर महिला को बंधक बनाकर लूटा, तमंचे के बल पर बदमाशों ने बेहोशकर लूटा, जेवर व नगदी रूपए चुराकर आरोपी हुए फरार, स्कूल से वापस आने पर बेटे को हुई जानकारी, सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी, मुसाफिरखाना कोतवाली क्षेत्र के मानशाहपुर का मामला

➡मैनपुरी -चकरोड कब्जे की शिकायत लेकर ग्रामीण पहुंचे, मेरापुर नगला ढाडा निवासी डीएम दफ्तर पहुंचे, दबंगों पर झोपड़ी तोड़ने का ग्रामीणों का आरोप , राजस्व कर्मचारियों पर मिलीभगत का आरोप, डीएम दिए मामले की जांच के आदेश, थाना भोंगाव क्षेत्र के मेरापुर के छदामी का मामला

➡कन्नौज – सर्किल रेट की बढ़ती दरों के खिलाफ अधिवक्ता, कलेक्ट्रेट पहुंच बार एसोसिएशन ने उठायी मांग, रेट 5 से 10 फीसदी बढ़ाने की मांग, सब रजिस्ट्रार पर मनामाने तरीके से रेट बढ़ाने के आरोप, सीएम को सम्बोधत ज्ञापन डीएम को सौंपा

➡हरदोई- गाड़ियों के काफिले में हूटरबाजी, हुड़दंग का मामला, पुलिस ने 5 गाड़ियों का चालान कर खानापूर्ति की, दो दर्जन से अधिक गाड़ियों से निकला था काफिला, खुलेआम स्टंट, हूटर बजाकर की दहशतगर्दी, सोशल मीडिया पर स्टंटबाजी का वीडियो वायरल, अतरौली के पवाया का बताया जा रहा मामला,

➡मैनपुरी जिला बार एसोसिएशन के वकीलों का धरना जारी , डीएम के ख़िलाफ़ अधिवक्ताओं का हंगामा , करीब एक माह से चल रही वकीलों की हड़ताल , वकीलों की मांग- डीएम आरओ कोर्ट को चालू करें, प्रदर्शन के दौरान भारी पुलिस बल मौजूद , शहर कोतवाली क्षेत्र के डीएम कार्यालय का मामला

➡झांसी- पंचायत सहायकों ने किया क्रॉप सर्वे का विरोध, बिना आदेश के मैसेज पर कराए जा रहे सर्वे, पंचायत सहायकों ने बीडीओ को सौंपा ज्ञापन, मोंठ ब्लाक क्षेत्र के हैं पंचायत सहायक, बीडीओ बोले – ज्ञापन जिला अधिकारियों को भेजा

➡रायबरेली- खाद की काला बाजारी को लेकर धरना, धरने पर बैठे बीजेपी नेता रमेश बहादुर सिंह, जिला कृषि अधिकारी कार्यालय के बाहर धरना, खाद की काला बाजारी का वीडियो हुआ था वायरल, कर्मचारी पर मुकदमा दर्ज करने की मांग, विकास भवन में है जिला कृषि अधिकारी का कार्यालय

➡बहराइच- रिसिया के महमदा नाले के पास लूट, पुलिस ने 4 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, 2 अभियुक्तों को पहले भेज चुकी है जेल, फरार चल रहे दो इनामिया भी गिरफ्तार, कब्जे से लूटी हुई 12 बाइक भी बरामद, पुलिस व SOG की संयुक्त टीम ने की गिरफ्तारी

➡कन्नौज – 2 माह से भटक रही पीड़ित मां, बेटी के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग, एसपी ऑफिस पहुंच लगाई गुहार , पुलिस पर आरोपियों से सांठगांठ का आरोप, गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के तेरारब्बू का मामला

➡चंदौली- अब गया से दिल्ली के बीच दौड़ेगी अमृत भारत , पीएम ने वीडियो लिंक के जरिए हरी झंडी दिखाई, देश में 9 अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनें चल रही हैं, यात्रियों के लिए यात्रा करना होगा किफायती- विधायक,

➡चंदौली- भर्ती के मामले में धांधली का आरोप , स्वास्थ्य विभाग में जून 2025 में हुई थी भर्ती, सपा जिला पंचायत सदस्य पहुंचे डीएम दरबार, मामले की जांचकर उचित कार्रवाई की गुहार, डीएम का आश्वासन जांच कर होगी कार्रवाई

➡कन्नौज – 2 माह से भटक रही पीड़ित मां, बेटी के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग, एसपी ऑफिस पहुंच लगाई गुहार , पुलिस पर आरोपियों से सांठगांठ का आरोप, महिला ने दबंग सचिन और बेलुआ पर आरोप, गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के तेरारब्बू का मामला

➡दिल्ली- वोटर लिस्ट मामले में SC में सुनवाई जारी, चुनाव आयोग ने सप्रीम कोर्ट में कहा, हमने पिछले आदेश का पालन किया-EC, जो दावे आ रहे उन पर विचार किया जा रहा-EC

➡उन्नाव- डीएम के आदेश पर अपराधी अंशू गुप्ता पर एक्शन, अंशू गुप्ता 6 माह के लिए किया गया जिला बदर, उ.प्र.गुण्डा नियंत्रण अधिनियम के तहत कार्रवाई, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली का डुग्गी पिटवाकर ऐलान, गंगाघाट थाने में दर्ज है कई गंभीर मुकदमे

➡झांसी- रेलवे ट्रैक पर मिला युवक का शव, कैंसर की बीमारी से परेशान था अरविंद, मालगाड़ी पायलट ने स्टेशन अधीक्षक दो बताया, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, झांसी के मोंठ रेलवे स्टेशन क्षेत्र की घटना

➡दिल्ली- दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता के कार्यक्रम में फिर हंगामा, पुलिस ने हंगामा करने वाले व्यक्ति को पकड़ा, सीएम की सभा में नारेबाजी करने पहुंचा व्यक्ति, पुलिस ने आरोपी को सभास्थल से दूर हटाया


Related Articles

Back to top button