
➡लखनऊ के बीकेटी क्षेत्र में गैंगरेप की झूठी रिपोर्ट दर्ज कराने वाली रेखा देवी को कोर्ट ने 7.5 साल की सजा और 2 लाख रुपये जुर्माने की सजा सुनाई है। सीओ की जांच में झूठ का खुलासा हुआ था। कोर्ट ने निर्देश दिया कि चार्जशीट के बाद ही पीड़िता को सहायता मिले। मामला राजधानी में चर्चा का विषय बना।
➡रायबरेली- शहर कोतवाली क्षेत्र के निराला नगर में एक बंद घर से महिला का संदिग्ध परिस्थितियों में शव बरामद हुआ। कई दिन पुराना शव होने के कारण इलाके में तेज बदबू फैल गई, जिससे हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। शव की शिनाख्त और मौत की वजह स्पष्ट नहीं।
➡सोनभद्र-चोपन पुलिस ने कोर्ट के द्वारा जारी वारंट के क्रम में तीन वारंटीयों को गिरफ्तार कर भेजा जेल, एक महिला अभियुक्त भी शामिल
➡सोनभद्र- पिपरी के मुर्धवा-बीजपुर मार्ग पर एक ट्रक की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई, जबकि बाइक सवार एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां से डॉक्टरों ने उसे वाराणसी रेफर कर दिया। हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
➡आगरा-चम्बल घाट पर पंटून पुल हटाने का कार्य शुरू कर दिया गया है, जिससे पुल पर गाड़ियों की आवाजाही बंद हो गई है। यह पुल उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश को जोड़ता था। अब स्टीमर के ज़रिए यात्री चम्बल नदी पार करेंगे। यह बदलाव पिनाहट थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले चम्बल घाट पर किया गया है।
➡देहरादून:- उत्तराखंड के 17 शैक्षणिक संस्थानों में अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति घोटाले का खुलासा हुआ है। जिलों से जांच रिपोर्ट शासन को भेज दी गई है, और FIR दर्ज करने की तैयारी चल रही है। सबसे ज्यादा गड़बड़ी हरिद्वार जिले में सामने आई है, जहां 1058 छात्रों ने फर्जी तरीके से छात्रवृत्ति प्राप्त की थी। शासन ने कड़ी कार्रवाई के संकेत दिए हैं।
➡मेरठ- हापुड़ अड्डा इलाके में 22 वर्षीय युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। जानकारी के मुताबिक, जुनैद मेले से लौट रहा था, तभी कहासुनी के बाद सलमान नामक युवक ने उसे गोली मार दी। वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर बाइक से फरार हो गया। पुलिस ने CCTV फुटेज कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। मामला नौचंदी थाना क्षेत्र का है।
➡अयोध्या -गोसाईगंज वित्तीय वर्ष 2025-26 में ढाई माह से अधिक समय बीतने के बाद भी नगर पंचायत की अध्यक्ष व ईओ की ओर से टैक्सी टैक्स की नीलामी न करवा कर अवैध वसूली कराने की मुख्यमंत्री से की गई शिकायत
➡अयोध्या- रामलला सेवा संस्थान की ओर से प्रधानमंत्री को विशेष रक्षा यंत्र भेंट किया जाएगा। संस्था के प्रतिनिधि डॉ. राजानंद शास्त्री ने जानकारी देते हुए बताया कि यह रक्षा यंत्र आध्यात्मिक और पारंपरिक सुरक्षा का प्रतीक होगा। पीएम को यह भेंट उनके आगामी दौरे के दौरान अर्पित की जाएगी।
➡मुजफ्फरनगर- शाहपुर कस्बे के गुड़ मंडी इलाके से ट्रैफिक नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ाने वाला वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में एक ही बाइक पर पांच लोग सवार नजर आ रहे हैं, जिससे बाइक कार जैसी दिख रही है। इस खतरनाक स्टंट पर अब पुलिस ने संज्ञान लिया है और जांच शुरू कर दी गई है।
➡संभल- गुन्नौर कोतवाली क्षेत्र के पूठरी गांव में खेत पर गए युवक पर जानलेवा हमला हुआ। आरोप है कि युवक को इंजेक्शन घोंपकर घायल किया गया। गंभीर हालत में युवक को हायर सेंटर रेफर किया गया है। परिजनों ने पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाया है। मामले की जांच में जुटी पुलिस।
➡मिर्जापुर- पहाड़ी ब्लॉक में विकास कार्यों में भारी धांधली का मामला सामने आया है। कई गांवों में बिना काम कराए ही सचिव ने हैंडपंप रिबोर और पेंटिंग कार्यों के नाम पर फर्जी भुगतान कर दिया। प्रधान का डोंगल रखकर सचिवों ने मनमानी से पैसे निकाले। विकास कार्यों में घटिया सामग्री के इस्तेमाल और मनमाने तरीके से क्लस्टर चार्ज देने के आरोप लगे हैं।
➡मिर्जापुर:-जिले में बड़े पैमाने पर मिलावटी दूध का कारोबार फल-फूल रहा है। पिछले 5 वर्षों में 650 सैंपल जांच को भेजे गए, जिनमें से 384 नमूने फेल पाए गए। खाद्य विभाग ने 392 मुकदमे दर्ज कर 92 लाख से अधिक का जुर्माना लगाया। बावजूद इसके, बाजार में अब भी मिलावटी दूध खुलेआम बिक रहा है। कार्रवाई पर सवाल उठने लगे हैं।
➡उन्नाव- पीडी नगर स्थित नहर में महिला का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। शव पर चोटों के कई निशान मिले हैं, जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है। कोतवाली पुलिस ने शव को बाहर निकलवाकर शिनाख्त की कोशिश शुरू कर दी है। फिलहाल मामले की जांच जारी है।
➡बुलंदशहर- खाना बनाते वक्त फटा गैस सिलेंडर, सिलेंडर फटने से सामान जलकर खाक, मां और बेटी ने भागकर बचाई जान, पड़ोसियों की मदद से आग पर पाया काबू, खानपुर के गांव परवाना महमदपुर का मामला