उत्तरप्रदेश
Trending

बड़ी खबरें………..✍ 12.07.2024

➡लखनऊ- उत्तर प्रदेश आम महोत्सव का शुभारंभ आज , मुख्यमंत्री योगी आज 11 बजे करेंगे शुभारंभ, 12 से 14 जुलाई तक चलेगा आम महोत्सव, अवध शिल्पग्राम अवध विहार योजना में कार्यक्रम

➡लखनऊ- आम महोत्सव के लिए आज से चलेगी 54 सिटी बस, अवध शिल्पग्राम में 12 जुलाई से आम महोत्सव , सुबह 9 बजे से शाम 7 बजे तक चलाई जाएगी बसें.

➡लखनऊ- लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में हुए हैं तबादले, कुल 125 उप-निरीक्षक के हुए हैं ट्रांसफर.

➡आगरा – जेजे हॉस्पिटल पर स्वास्थ्य विभाग का बड़ा एक्शन, अस्पताल में 4 जून के बाद फार्म एफ पर नहीं थे साइन, डॉक्टर के साइन नहीं होने पर रिकॉर्ड सील, स्वास्थ्य विभाग ने अल्ट्रासाउंड करने पर भी लगाई रोक, पीसीपीएनडीटी की रिपोर्ट नहीं भेजने पर हुई कार्रवाई, डीएम के आदेश पर तीन अन्य अल्ट्रासाउंड सेंटर हुए थे सील, थाना सिकंदरा आवास विकास कॉलोनी जेजे हॉस्प्टिल का मामला.,

➡आगरा – शराबियों के खिलाफ पुलिस का अभियान, सार्वजनिक रूप से शराब पीने वालों के खिलाफ कार्रवाई, 28 शराबियों के खिलाफ की गई कार्रवाई, दिलाई गई शपथ, जनपद के हरिपर्वत पुलिस ने की है कार्रवाई.

➡बहराइच – नाराज दो भाईयों ने सगे भाई पर किया जानलेवा हमला, पालतू कुत्ते के खाना खाने को लेकर हुआ विवाद, पत्नी को भी पीटा, 1 साल के मासूम को पटका, दो बड़े भाइयों ने छोटे भाई व पत्नी बच्चे को पीटा, रूपईडीहा के बिशनापुर निवासी 35 वर्षीय किसनु घायल, 30 वर्षीय पत्नी बनिया व मासूम बच्चा सोनू घायल, इलाकाई पुलिस घायलों का करा रही है मेडिकल,. थाना रूपईडीहा इलाके के बिशनापुर बिजलीपुर का मामला.

➡मुज़फ्फरनगर – मुज़फ्फरनगर पुलिस व गौकशो के बीच हुई मुठभेड़, मुठभेड़ में हेड कांस्टेबल नीरज त्यागी व 3 गौकश घायल, फरार दो गौकशो ने कांबिंग के दौरान किया सरेंडर, मुठभेड़ के दौरान कुल पांच गौकश हुए हैं गिरफ्तार, कार, 5 तमंचे, 15 कारतूस व गौकशी के उपकरण मिले, पांचो गौकशो के खिलाफ कई दर्जन मुकदमे दर्ज, बुढ़ाना थाने के विज्ञान-जौला मार्ग पर हुई है मुठभेड़.

➡हरदोई- सर्राफा बाजार से लेकर अल्लाहपुर हाइवे तक हुआ बवाल, कार सवार युवकों ने बाइक सवार किशोरों का किया पीछा, 2 किमी तक पीछा करके बाइक सवार किशोरों को पीटा, आधा घंटा हुई मारपीट से हाइवे पर मची रही अफरा-तफरी., पुलिस ने अभी तक मामले में विधिक कार्रवाई नहीं की है,. शाहाबाद के मोहल्ला चौक और अल्लाहपुर मोहल्ले का मामला.

➡कानपुर – नाबालिग बच्ची को बहला फुसलाकर अपहरण का मामला , स्कूल जाने के लिए घर से निकली नाबालिका बच्ची , स्कूल की छुट्टी होने के बाद घर न पहुंचने पर हुई जानकारी, परिजनों ने गांव के ही युवक के खिलाफ थाने में दी तहरीर , पुलिस ने गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की ,बिठूर थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव का मामला.

➡प्रयागराज- इलाहाबाद के HC के अधिवक्ता आज भी हड़ताल पर रहेंगे,तीसरे दिन भी अधिवक्ताओं की हड़ताल जारी रहेगी, अपनी मांगों को लेकर इलाहाबाद के अधिवक्ता पड़ताल पर , अधिवक्ताओं के हड़ताल से वादकारियों को हो रही दिक्कत

➡देहरादून- उत्तराखंड में लागू हुए यूसीसी कानून का मामला ,आज जनता के सामने रखी जाएगी यूसीसी रिपोर्ट , यूसीसी कानून की रिपोर्ट आज सार्वजनिक की जाएगी, 4 वॉल्यूम में बनी रिपोर्ट वेबसाइट में डाला जाएगा, UCC नियमावली समिति के प्रमुख रिपोर्ट सार्वजनिक करेंगे, पूर्व मुख्य सचिव शत्रुघ्न सिंह आज 12 बजे सार्वजनिक करेंगे,देहरादून एनेक्सी में प्रेसवार्ता कर रिपोर्ट को करेंगे सार्वजनिक

➡देहरादून- सीएम पुष्कर सिंह धामी का आज का कार्यक्रम, सुबह 11.30 बजे कांवड मेला-2024 की करेंगे समीक्षा, मेले की तैयारियों के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक करेंगे, 1.55 बजे सचिवालय में सीएम शासकीय कार्य करेंगे, शाम 4.30 बजे हाई पॉवर कमेटी की बैठक करेंगे सीएम, सैन्यधाम निर्माण के सम्बन्ध में होगी बैठक.

➡नई दिल्ली – उच्च न्यायालयों में नए मुख्य न्यायाधीशों की नियुक्ति की संस्तुति , सर्वोच्च न्यायालय के कॉलेजियम ने दी है संस्तुति, न्यायमूर्ति मनमोहन को मुख्य न्यायाधीश बनाने का प्रस्ताव,दिल्ली उच्च न्यायालय का चीफ जस्टिस बनाने का प्रस्ताव,जज एम एस रामचंद्र राव झारखंड HC का संभालेंगे पदभार, जज राजीव शकधर हिमाचल प्रदेश HC के चीफ जस्टिस बनेंगे, जज सुरेश कैत को जम्मू-कश्मीर और लद्दाख HC की जिम्मेदारी, जज गुरमीत सिंह संधावालिया एमपी HC का संभालेंगे पदभार, न्यायमूर्ति नितिन जामदार केरल HC के मुख्य न्यायाधीश बनेंगे, जज ताशी रबस्तान को मेघालय उच्च न्यायालय की जिम्मेदारी,न्यायमूर्ति के आर श्रीराम मद्रास HC के मुख्य न्यायाधीश बनेंगे.


Related Articles

Back to top button