उत्तरप्रदेश
Trending

शेखर न्यूज़ पर शाम की बड़ी खबरें……. 16.10.2024

➡️ दिल्ली।केंद्र सरकार ने वीआईपी सुरक्षा से एनएसजी को पूरी तरह से हटाने का निर्णय लिया है। जानकारी के मुताबिक, सरकार ने अत्यंत जोखिम वाले नौ VIP लोगों की सुरक्षा का जिम्मा अगले महीने तक सीआरपीएफ को सौंपने का आदेश दिया है। इन 9 लोगों की लिस्ट में सीएम योगी समेत कई नेताओं के नाम हैं।

➡️ मुरादाबाद में रामलीला रुकवाने पहुंची एमडीए टीम और सचिव को भाजपा शहर विधायक रितेश गुप्ता के गुस्से का शिकार होना पड़ा. भाजपा विधायक ने एमडीए अधिकारियों को फटकार लगाते हुए वहां से चले जाने को कहा और  हिन्दू विरोधी बताते हुए अधिकारियों का दिमाग खराब होने की बात कही, भाजपा विधायक ने कहा कि इस तरह की हरकत बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

➡️ इलाहाबाद हाईकोर्ट ने चार साल की मासूम बच्ची से रेप की कोशिश के आरोपी की जमानत अर्जी को खारिज कर दिया है. जमानत अर्जी खारिज करते हुए हाईकोर्ट ने तल्ख टिप्पणी भी की है. हाईकोर्ट ने कहा है कि जिस देश में बच्चियों की पूजा की जाती है, उस देश में छोटी बच्चियों के साथ रेप जैसा घृणित अपराध किया जा रहा है.

➡️ वाराणसी में 2,642 करोड़ की सौगात! नए रेल-कम-रोड ब्रिज और मल्टी-ट्रैकिंग से बदल जाएगी तस्वीर
बुधवार को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को वाराणसी-पंडित दीन दयाल उपाध्याय (डीडीयू) जंक्शन के बीच ‘मल्टी-ट्रैकिंग’ परियोजना को मंजूरी दी। 2,642 करोड़ रुपये की लागत वाली इस परियोजना में तीसरी और चौथी रेलवे लाइन का निर्माण, गंगा नदी पर एक नया रेल-कम-रोड ब्रिज और अन्य बुनियादी ढांचे का विकास शामिल है।
परियोजना का उद्देश्य भीड़भाड़ कम करना और परिचालन को सुगम बनाना है। यह मौजूदा नेटवर्क का 30 किलोमीटर विस्तार करेगा और वाराणसी-डीडीयू मार्ग पर माल ढुलाई में सुधार करेगा। यह पर्यावरण अनुकूल होने के साथ-साथ क्षेत्र की सामाजिक-आर्थिक स्थिति में भी सुधार करेगा।

➡️ बहराइच में हुई हिंसा के बाद से तनाव का माहौल है. महसी का महराजगंज इलाका छावनी में तब्दील है. इस बीच हिंसा में मारे गए रामगोपाल मिश्रा पर गोली चलाने वाले की एक तस्वीर सामने आई है. गोली चलाने वाले शख्स के हाथ में गन दिख रही है. बताया जा रहा है कि गन ताने खड़ा शख्स अब्दुल हमीद के घर पर मौजूद था, जहां रामगोपाल की हत्या हुई थी.

➡️ लोकसभा स्पीकर ओम बिरला जिनेवा में
149वें IPU के लिए जिनेवा गए ओम बिरला
महात्मा गांधी की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित की।

➡️ मऊ ।डॉक्टर और सपा सांसद में नोक-झोक,डॉक्टर पर बदसलूकी करने का आरोप,बदसलूकी करने का वीडिओ आया सामने,जिला अस्पताल गये थे सपा सांसद,मरीजों के शिकायत पर पहुंचे थे अस्पताल,सपा सांसद ने दी शिकायत की चेतावनी,सपा सांसद राजीव राय से बदसलूकी का आरोप,सपा सांसद गुस्से में बोले “हाउ डेयर यू”,मरीजों की लड़ाई, बात औकात पर आई।

➡️ भदोही।जेल में बंद विधायक जाहिद बेग के बेटे जईम की जमानत याचिका खारिज,भदोही की फ़ास्ट ट्रैक प्रथम कोर्ट ने खारिज किया बेल अप्लीकेशन।नौकरानी को सुसाइड के लिए उकसाने के केस में की गई थी अपील।जमानत के लिए उच्च न्यायालय में अपील करेंगें विधायक के अधिवक्ता।आरोपी विधायक जाहिद बेग व बेटा जईम जेल में हैं बंद विधायक की पत्नी सीमा बेग चल रही हैं फरार।09 सितंबर को विधायक के आवास पर 17 साल की नौकरानी का मिला था फंदे से लटका शव।

➡️ श्रीकृष्ण जन्मभूमि के मुख्य पक्षकार पर जानलेवा हमला,मुख्य पक्षकार मनीष यादव के घर दबंगों ने किया हमला
दबंगों ने घर में घुसकर परिवार वालों पर भी किया हमला।मनीष यादव ने SP के कार्यकर्ताओं पर हमले का आरोप लगाया
जान से मारने के इरादे से हमला करने का आरोप लगाया,मनीष यादव का बिजनौर पुलिस पर दबंगों का साथ देने का भी आरोप

➡️ रायबरेली : बहराइज में हुए रामगोपाल मिश्रा की हत्या का मामला

➡ बहराइच।अखिल भारतीय परशुराम परिषद के पदाधिकारियों ने दी श्रद्धांजलि।कैंडल मार्च निकालकर दी गई श्रद्धांजलि।हज़ारों की संख्या में मौजूद रहे पदाधिकारी, कार्यकर्ताओ ने हत्यारों को कठोर से कठोर सजा दिलाये जाने की मांग की.

➡️ नाइजीरिया में तेल से भरा टैंकर पलटा, पेट्रोल लूटने गए 94 लोगों की आग लगने से मौत

➡️ झारखंड में JMM और कांग्रेस के बीच सीट शेयरिंग पर सहमति , कांग्रेस 29 सीटों पर उतारेगी प्रत्याशी

➡️ दिल्ली।देश के प्रधान न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ की अनोखी पहल ।सुप्रीम कोर्ट में स्थित न्याय की देवी की मूर्ति के जरिए अनोखी पहल, न्याय की देवी की मूर्ति की आंखों की पट्टी हटाई गई, साथ ही हाथ में तलवार की जगह थमाई संविधान की किताब, इस पहल के जरिए सुप्रीम कोर्ट ने देश को दिए प्रतीकात्मक संदेश।

➡️ लखनऊ: DGP प्रशांत कुमार ने समीक्षा बैठक की
DGP ने कानून व्यव्स्था को लेकर की बड़ी बैठक
बहराइच में हिंसक घटना के बाद की समीक्षा बैठक
ADG लॉ एंड ऑर्डर अमिताभ यश मौजूद रहे
जिम्मेदार पुलिसकर्मियों और अधिकारियों की रिपोर्ट तलब
DGP ने कानून व्यवस्था और शांति बनाए रखने के निर्देश दिए
‘अधिकारियों और पुलिसकर्मियों की जवाब देही तय हो’
‘जिम्मेदार पुलिसकर्मियों और अधिकारियों पर एक्शन लें’

➡️ UPPCS की आगामी परीक्षा जो 27 अक्टूबर को होनी थी स्थगित । दिसंबर माह के मध्य में नई तारीख़ों पर होगी परीक्षा ।

➡लखनऊ- मुख्य निर्वाचन अधिकारी यूपी को सपा ने लिखा पत्र, प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल ने पत्र लिख की शिकायत, मझवां सीट पर भी उपचुनाव की घोषणा हुई है-श्यामलाल, उपचुनाव के एलान के बाद 35 पुलिस कर्मियों का तबादला हुआ, मझवां क्षेत्र के कई थानों के पुलिस कर्मी बदले गए-श्यामलाल, जिला कार्यक्रम अधिकारी बीजेपी का सम्मेलन कर रही हैं-श्यामलाल, वो भाजपा कार्यकर्ता के रूप में कार्य कर रही हैं-श्यामलाल पाल, इन्हें तत्काल मिर्जापुर से बाहर ट्रांसफर किया जाय-श्यामलाल, आचार संहिता का सख्ती के पालन कराने की मांग की.

➡लखनऊ- DGP प्रशांत कुमार ने बहराइच की घटना की समीक्षा की, जिम्मेदार पुलिसकर्मियों और अधिकारियों की रिपोर्ट तलब, कानून व्यव्स्था को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए, आगामी त्योहारों पर कानून व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश, लापरवाही पर जिम्मेदार अफसरों पर होगा एक्शन-DGP, ADG एलओ अमिताभ यश समेत सीनियर अधिकारी मौजूद.

➡लखनऊ-दीपावली से पहले पूर्वांचल के खेल प्रेमियों को बड़ी सौगात, नेशनल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के फेज-2,3 का उद्घाटन प्रस्तावित , स्टेडियम में 20 से अधिक खेलों के खिलाड़ियों को मिलेगा मौका, अंतर्राष्ट्रीय प्लेटफार्म पर प्रतिभा दिखाने का मिलेगा मौका, योगी सरकार में बदलते यूपी की तारीफ कर रहे ओलंपियन, 325 करोड़ से अधिक से डॉ.संपूर्णानंद स्टेडियम का पुनर्विकास, मोदी-योगी के नेतृत्व में खेल का बेहतर हब बन रहा यूपी

➡लखनऊ- मौलाना पर चाकू से हमला करने वाला गिरफ्तार, आरोपी अजहर मेहंदी को पुलिस ने अरेस्ट किया, कमरे में बंद करके मौलाना पर किया था हमला, पेट और गर्दन पर चाकू से किया था हमला, मौलाना फरीद मेहंदी पर हुआ था हमला, वजीरगंज थाना क्षेत्र के गोलागंज का मामला.

➡लखनऊ- 1090 चौराहे पर बना गोमती पार्क फिर होगा गुलजार, 3 साल बाद दोबारा संचालित होगा म्यूजिकल फाउन्टेन , LDA वीसी ने गोमती पार्क,रिवर फ्रंट का निरीक्षण किया, रिवर फ्रंट को 500-500 मीटर के क्लस्टर में बांटा जाएगा, प्रत्येक क्लस्टर में मनोरंजक गतिविधियां संचालित होंगी, समतामूलक,1090 चौराहे का कराया जाएगा सौंदर्यीकरण, फसाड लाइटिंग,लैण्डस्केप के साथ हार्टीकल्चर कार्य होंगे.

➡लखनऊ-मंत्री दिनेश प्रताप के आवास पर कर्मचारियों में हड़कंप, कालिख पोते जाने के बाद हरकत में आए कर्मचारी, गेट के सामने गाड़ी खड़ी कर गेट को छुपाया गया, आनन फानन में पेंटर बुलाकर रंगाई-पुताई शुरू

➡लखनऊ-मुख्यमंत्री योगी से मिले शिक्षामित्र संगठन के पदाधिकारी, विधान परिषद सदस्य श्रीचंद शर्मा,धर्मेंद्र भारद्वाज ने की भेंट, शिक्षामित्र संघ के प्रदेश अध्यक्ष शिवकुमार शुक्ला भी मौजूद, CM से शिक्षामित्रों की समस्याओं के समाधान का अनुरोध किया

➡लखनऊ-परिवहन मंत्री ने सड़क सुरक्षा पखवाड़े का किया समापन, 28 इण्टरसेप्टर वाहनों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना, इण्टरसेप्टर वाहनों से सड़क सुरक्षा कार्य में आएगी मजबूती, सड़क सुरक्षा बेहद महत्वपूर्ण,संवेदनशील विषय है-दयाशंकर, सड़क दुर्घटनाओं में 50% की कमी लाने का लक्ष्य-दयाशंकर, सड़क सुरक्षा के लिए जनजागरूकता जरूरी-दयाशंकर सिंह

➡लखनऊ-मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने सोशल मीडिया पर किया पोस्ट , प्रियंका गांधी के लिए अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया, दिनेश प्रताप कांग्रेस से ही बीजेपी में आए और मंत्री बने हैं, रायबरेली के दिनेश प्रताप सिंह बयान इंटरनेट पर वायरल है, लड़कियों और प्रियंका गांधी पर दिया बयान वायरल हो रहा

➡लखनऊ-महाकुंभ 2025 को स्वच्छ कुंभ बनाएगी योगी सरकार, महाकुंभ में स्वच्छता को लेकर मेला प्रशासन की ओर से तैयारी, 10 हजार से ज्यादा सफाई कर्मचारियों की तैनाती सुनिश्चित, 1.5 लाख शौचालय,25 हजार लाइनर बैग युक्त डस्टबिन स्थापित, कचरा प्रबंधन के लिए टिपर-हॉपर, कॉम्पेक्टर ट्रक की तैनाती.

➡लखनऊ -मंत्री दिनेश प्रताप सिंह के बयान से भड़के कांग्रेसी, प्रियंका गांधी के खिलाफ दिए गए बयान का विरोध, मंत्री दिनेश प्रताप सिंह के आवास पर पोती कालिख , कांग्रेस नेता अनिल यादव ने नेम प्लेट पर पोती कालिख

➡लखनऊ-बिना मानचित्र स्वीकृति के बने रो-हाउस पर LDA मेहरबान, वसुंधरा लोट्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा बनाए जा रहे रो हाउस, दबंग बिल्डर सुधीर सिंह,संदीप सिंह कर रहे रोहाउस का निर्माण, गाटा संख्या 370 पर बिना LDA की अनुमति के बन रहे रो हाउस, LDA के जोनल अधिकारियों की मिलीभगत से बन रहे रो हाउस, LDA से अवैध रूप से विकसित रो हाउस के ध्वस्तीकरण की मांग, गोसाईगंज थाना क्षेत्र के दुलारमऊ गांव में बन रहे रो हाउस, लेखपाल की जांच में सरकारी जमीन पर कब्जा की हुई पुष्टि

➡कौशाम्बी -यूपी पुलिस में भर्ती कराने के नाम पर 10 लाख की ठगी , सिराथू के रमेश केसरवानी पर 10 लाख की ठगी का आरोप, शातिर ठग रमेश केसरवानी को रुपये देते वीडियो भी बनाया , पीड़ित ने अपने रिश्तेदारों से कर्ज लेकर ठग को रुपये दिया , पीड़ित के पैसा मांगने पर आरोपी ने दी जान से मारने की धमकी, पीड़ित अशोक कुमार की शिकायत पर ठग के खिलाफ FIR दर्ज, कोखराज क्षेत्र के भदवा गांव का रहने वाला पीड़ित अशोक कुमार

➡प्रयागराज-इलाहाबाद हाईकोर्ट से जुड़ी बड़ी ख़बर, श्रीकृष्ण जन्मभूमि, शाही ईदगाह मामले में हुई सुनवाई, मुस्लिम पक्ष की तरफ से HC में दाखिल अर्जी पर हुई सुनवाई, हिंदू पक्ष की तरफ से री कॉल अर्जी का विरोध किया गया
हाईकोर्ट ने सभी पक्षों को सुनने के बाद फ़ैसला रखा सुरक्षित, अगले सप्ताह में मामले में HC अपना फ़ैसला सुना सकता , जस्टिस मयंक कुमार जैन की सिंगल बेंच ने सुनवाई की

➡बुलन्दशहर-केरल गवर्नर आरिफ मोहम्मद खान पहुंचे बुलंदशहर, जम्मू कश्मीर में डर का माहौल खत्म हुआ- केरल गवर्नर, सरकार बनने से बाहरी दखल खत्म होगा- केरल गवर्नर, बहराइच की घटना पर बोले आरिफ मोहम्मद खान , लॉ एंड ऑर्डर को लेकर कुछ प्रॉब्लम आती है- केरल गवर्नर, सरकार निपटने के लिए सक्षम है- गवर्नर आरिफ मोहम्मद खान, ‘समय से पहले ही भारत तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बन जायेग’

➡बांदा-मरौली मौरंग खदान संख्या एक में बड़ा खेल , प्रतिबंधित हैवीवेट पोकलैंड मशीनें लगाकर अवैध खनन, प्रशांत गुप्ता और अचल शर्मा के आगे अधिकारी लाचार, सूचना के बाद भी खनन विभाग आंखे बंदकर बैठा, खनन अधिकारी अर्जुन कुमार की भूमिका पर सवाल, प्रतिकूल प्रविष्टि के बाद भी अर्जुन कुमार में सुधार नहीं, अवैध खनन, ओवरलोडिंग पर मिली थी प्रतिकूल प्रविष्टि, खदानों में सतर्क निगरानी,पर्यवेक्षण की कमी पाई गई थी, NGT की गाइडलाइन को नहीं मानते प्रशांत गुप्ता, अचल

➡वाराणसी -श्यामवर्ण भगवान हनुमान के दर्शन में अव्यवस्था, अव्यवस्था की वजह से श्रद्धालुओं में भगदड़ जैसा माहौल , रामनगर दुर्ग में मौजूद श्यामवर्ण भगवान हनुमान का मंदिर, साल में एक बार श्रद्धालुओं के लिए खोला जाता है मंदिर, वाराणसी के रामनगर थाना क्षेत्र का मामला

➡मिर्जापुर -मिल के खिलाफ धरने पर बैठा किसान, धान बेचने पर भुगतान न होने से किसान परेशान, क्षुब्ध किसान गले में फंदा लगा कर बैठा, 2 लाख बकाए को लेकर फंदा लगा कर बैठा किसान, थाने में सुनवाई न होने पर डीएम कार्यालय के पास बैठा, अन्नपूर्णा राइस मिल के खिलाफ किसान ने दिया धरना

➡मेरठ -कृषि विश्वविद्यालय में किसान मेले का शुभारंभ , यूपी के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने किया उद्घाटन, राज्य सरकार के मंत्री बलदेव औलख रहे मौजूद , कृषि विश्वविद्यालय में 3 दिन तक चलेगा किसान मेला

➡बुलंदशहर-त्योहार से पहले अलर्ट मोड पर खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम, तेल प्लांट की जांच करने पहुंची टीम को मिला गंदगी का अंबार, तेल की गुणवत्ता पर भी संदेह, सरसों के तेल से भरे टैंक सील, रिफाइंड, सरसों के तेल के नमूने लेकर जांच के लिए भेजा गया, टीम को दूसरे गोदाम से 300 लीटर घी, 35 किलो पनीर मिला, जांच पड़ताल कर टीम ने जमा किए नमूने जांच को भेजे, मिलावटखोरों पर नकेल कसने के लिए चलाया विशेष अभियान, खुर्जा क्षेत्र के सिटी स्टेशन रोड स्थित 2 स्थानों पर की कार्रवाई

➡संभल -स्वास्थ्य विभाग में ग्राम पंचायत में तैनात आशाओं पर कार्रवाई, ग्राम पंचायत में तैनात आशाओं पर डीएम की बड़ी कार्रवाई, एक दर्जन से अधिक आशाओं को दिखाया बाहर का रास्ता, कम कार्य करने वाली, निष्क्रिय रहने वाली आशा हुई बर्खास्त, जिले में कुछ और आशाओं की कराई जा रही है जांच , DM का निर्देश निष्क्रिय आशाओं को तत्काल किया जाए बर्खास्त

➡बहराइच – महसी की घटना को लेकर राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ आक्रोशित, राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ ने सीएम योगी को भेजा पत्र, राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ के अध्यक्ष सत्येंद्र शुक्ला ने भेजा पत्र, महसी में हुई घटना की वजह मजिस्ट्रियल जांच करने की मांग, सत्ता के इशारे पर बिगड़ा माहौल- अध्यक्ष सत्येंद्र शुक्ला, सत्ता के इशारे पर भक्तों पर हुई लाठीचार्ज- अध्यक्ष सत्येंद्र शुक्ला.

➡बहराइच – महसी में हिंसा में हुई राम गोपाल मिश्र की मौत का मामला, राम गोपाल मिश्र की पोस्टमार्टम रिपोर्ट को दी जानकारी, पोस्टमार्टम रिपोर्ट को लेकर CMO संजय कुमार ने दी जानकारी, फेस समेत पूरे शरीर में मिले 25 छर्रे- CMO संजय कुमार, पैर के दोनों अंगूठों के नाखून एक तिहाई डैमेज- CMO संजय , ओवर ब्लीडिंग होने के कारण हुई युवक की मौत- CMO संजय.

➡मिर्जापुर – जमीनी विवाद में हुई मारपीट, दबंगों ने घर पर चढ़कर की मारपीट, दर्जनों की संख्या में दबंगों ने पीटा, युवती के खाली जमीन पर कब्जा का आरोप, युवती ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार, कटरा कोतवाली क्षेत्र के अमानगंज का मामला.

➡नई दिल्ली -केंद्र सरकार का VIP सुरक्षा में बड़ा बदलाव, अब किसी की भी सुरक्षा में NSG कमांडो नहीं रहेंगे, NSG हटेगी और अब सीआरपीएफ कमांडो रहेंगे, VIP सुरक्षा से NSG कमांडोज को हटाने का आदेश जारी
केंद्र सरकार का NSG कमांडोज को हटाने का आदेश, अगले माह से VIP सुरक्षा की जिम्मेदारी CRPF संभालेगी, देश में 9 VIP को अभी जेड प्लस सुरक्षा मिली हुई है , CM योगी, मायावती, राजनाथ सिंह की सुरक्षा में NSG है, लालकृष्ण आडवाणी, सर्बानंद सोनोवाल, रमन सिंह, गुलाम नबी आजाद, फारूक अब्दुल्ला, CM चंद्रबाबू नायडू, सुरक्षा में अब केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल शामिल होगी

➡हरियाणा- हरियाणा में नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह कल, हरियाणा के मुख्यमंत्री बने रहेंगे नायब सिंह सैनी, बीजेपी विधायक दल के नेता चुने गए नायब सिंह सैनी, राजभवन पहुंचकर सरकार बनाने का दावा किया पेश, गृहमंत्री अमित शाह,एमपी CM मोहन यादव रहे मौजूद, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल, राव इंद्रजीत सिंह भी रहे मौजूद

➡देहरादून- CM पुष्कर धामी ने PM मोदी का आभार व्यक्त किया, फसलों की MSP में वृद्धि करने के लिए हार्दिक आभार-CM, अन्नदाता किसानों की ओर से हार्दिक आभार,अभिनंदन-CM, यह निर्णय देश के किसानों के लिए दिवाली का उपहार-CM, किसानों की आर्थिक उन्नति,समृद्धि का आधार बनेगा-CM‘इस निर्णय से कृषि क्षेत्र के समग्र विकास को गति मिलेगी’

Related Articles

Back to top button