उत्तरप्रदेशलखनऊ

शेखर न्यूज़ पर सुबह 10.30 बजे तक की बड़ी एवं प्रमुख खबरें…….*

➡लखनऊ- राजधानी में धूमधाम से मनाया जा रहा बकरीद का पर्व,नमाजी घरों,ईदगाहों और मस्जिदों में अता कर रहे नमाज,बकरीद के मद्देनजर चप्पे-चप्पे पर पुलिस फोर्स की तैनाती,94 ईदगाह, 1210 मस्जिदों में अता की जा रही नमाज,नमाज कराने के लिए 4 जोन,18 सेक्टर बनाए गए,6 पुलिस आयुक्त,10 अपर पुलिस आयुक्त की तैनाती,21 सहायक पुलिस आयुक्त की भी तैनाती की गई,52 प्रभारी निरीक्षक,101 अतिरिक्त निरीक्षक तैनात,922 उपनिरीक्षक,48 महिला उपनिरीक्षक की तैनाती,4000 के लगभग आरक्षी, 12 कंपनी पीएसी तैनात,सोशल मीडिया पर पुलिस रख रही खास नजर,पुराने लखनऊ में ड्रोन कैमरे से की जा रही निगरानी.

➡लखनऊ- लोकसभा चुनावों से पहले संघ प्रमुख का दौरा,संतों के साथ संवाद करेंगे संघ प्रमुख मोहन भागवत,धार्मिक मुद्दों को लेकर संतों के साथ करेंगे संवाद,18-22 जुलाई तक पूर्वांचल में संपर्क और संवाद,मोहन भागवत 18 जुलाई को काशी पहुंचेंगे,19 जुलाई को जखनिया में हथियाराम मठ जाएंगे ,20 को चुनार में स्वामी अरगड़ानंद के आशीर्वाद लेंगे ,21 को संघ प्रमुख देवरहा बाबा के आश्रम में जाएंगे.

➡लखनऊ- RSS के पूर्वी प्रांत के विभाग प्रचारकों की हुई बैठक,सर कार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले ने 6 माह का सौंपा एजेंडा,आदिवासी क्षेत्रों के साथ दलितों के बीच जाएंगे संघ प्रचारक,गांव गांव तक संघ की शाखा का विस्तार किया जाएगा,मंदिरों में साप्ताहिक मिलन के साथ भजन किया जाएगा,सावन में शिव मंदिरों में जलाभिषेक के कार्यक्रम होंगे.

➡लखनऊ- अयोध्या मंडल के जेडी एजुकेशन के निलंबन का मामला,अरविंद पांडे के निलंबन को चुनौती देनी वाली याचिका खारिज,हाईकोर्ट ने याचिका खारिज करते हुए दिए निर्देश,अफसरों के अवैध तरीके से धन कमाने की हो जांच-HC,अफसरों के बीच जमे शिक्षा माफियाओं पर लगे लगाम-HC,प्रमुख सचिव गृह को मामले में कड़ी कार्रवाई के निर्देश,अरविंद पांडे पर 122 शिक्षकों के विनियमितिकरण का आरोप,जांच में आरोप सही पाए जाने पर हुए थे सस्पेंड.

➡लखनऊ- IGRS प्रकरण में लापरवाही पर होगी कार्रवाई,निस्तारण में लापरवाही करने वाले अफसर पर होगी कार्रवाई,प्रतिकूल प्रविष्टि के साथ विभागीय कार्रवाई होगी-DM,DM ने निस्तारण के लिए 5 नोडल अफसर नियुक्त किए,ADM वित्त के निर्देशन में कार्य करेंगे नोडल अफसर,नगर निगम,एलडीए में सबसे अधिक लंबित मामले मिले.

➡लखनऊ- राजधानी के 11 मेट्रो रुट पर ई रिक्शा बैन,डीएम ने समीक्षा बैठक में दिए सख्त आदेश,ई रिक्शा के चलते बिगड़ी ट्रैफिक व्यवस्था,जाम की वजह बन रहे ये ई रिक्शा-डीएम,RTO,विद्युत विभाग को डीएम ने दिए निर्देश,चार्जिंग स्टैंड के खिलाफ चलाए अभियान-DM.

➡लखनऊ- मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्र ने ली समीक्षा बैठक,सार्वजनिक स्थानों पर न दिखे छुट्टा जानवर-दुर्गाशंकर,सभी जिलों के मंडलायुक्त और डीएम को दिए निर्देश,जिलों में डीएम नियमित करें निगरानी-दुर्गाशंकर मिश्र,गोआश्रय पर भूसा चारे की व्यवस्था कराएं-दुर्गाशंकर,गोआश्रय स्थल के किनारे वृक्षारोपण हो- दुर्गाशंकर,DBT के जरिए भरण पोषण का भुगतान हो-दुर्गाशंकर.

➡लखनऊ- मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्रा ने दिया आदेश,सार्वजनिक जगहों पर न दिखे छुट्टा पशु-दुर्गाशंकर,सड़क पर छुट्टा पशु मिलने पर होगी कार्रवाई-दुर्गाशंकर,छुट्टा पशुओं को आश्रय स्थल में भेजने के दिए निर्देश.

➡गाजियाबाद- राइफल रेंज की जमीन भूमाफियाओं ने बेच डाली,जमीन के सेल डीड होने के 10 माह बाद खुला मामला,डीएम के आदेश पर जांच शुरु,देर रात दर्ज कराई FIR,भूड भारत नगर में है 18 हजार वर्ग मीटर जमीन,जमीन को भूमाफियाओं ने महज 10 करोड़ में बेचा,भूमाफिया मजीद और समीर के खिलाफ हुई FIR,फरीदाबाद के बैंक की भी लोन देने में हो रही जांच.

➡अमेठी- देररात आंगन की जाल काटकर घर मे घुसे बदमाश,नकाबपोश बदमाशों ने परिवार को बंधक बनाकर लूटा,खाद व्यापारी के घर से 2 लाख कैश, ज्वैलरी लूटी,असलहे के बल पर बंधक बनाकर की लूटपाट-पीड़ित,लूट की वारदात सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद,रामगंज थाना क्षेत्र के रामगंज बाजार का मामला.

➡सहारनपुर- भीम आर्मी संस्थापक चंद्रशेखर पर हमले का मामला,आसपा के हजारों कार्यकर्ता जिला अस्पताल में जमा,हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े कार्यकर्ता,देररात तक सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की,अभी तक हमलावरों की गिरफ्तारी नहीं हुई-कार्यकर्ता,24 घंटे में हमलावरों की गिरफ्तार की मांग की,गिरफ्तारी न होने पर बड़ा आंदोलन करने की चेतावनी.

➡बागपत- कांवड़ यात्रा को लेकर तैयारियों में जुटा जिला प्रशासन,एटीएस के निगरानी में रहेगा पशुरामेश्वर महादेव मंदिर,बम निरोधक दस्ता ओर अर्धसैनिक बल भी रहेगा तैनात,पुलिस और अर्धसैनिक बल के 2500 जवान होंगे तैनात,20 लाख शिवभक्तों की मंदिर में पहुंचने की हैं उम्मीद,श्रवणी शिवरात्रि पर कांवड़ यात्रा 4 जुलाई से होगी शरू,बागपत जिले के पूरा गांव में स्थित हैं ऐतिहासिक मंदिर.

➡बागपत- लोन दिलाने के नाम पर महिलाओं से ठगी,बैंक कर्मचारी ने महिलाओं से हजारों की ठगी की,5 महिलाओं के ATM से निकाले 65 हजार रुपए,पीड़ित महिलाओं ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की,सोनीपत के जीवन बैंक के काम करता हैं कर्मचारी,खेकड़ा पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग.

➡रायबरेली- रायबरेली पुलिस का ऑपरेशन क्लीन जारी,पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़,मुठभेड़ में पुलिस पर बदमाशों ने की फायरिंग,जवाबी फायरिंग में 1 बदमाश को लगी गोली,3 अन्य बदमाशों को घेराबंदी कर किया अरेस्ट,खीरौ थाना पुलिस,SOG टीम ने किया गिरफ्तार.

➡भदोही- मुठभेड़ में लुटेरे शिवम सरोज के पैर में लगी गोली,घायल लुटेरे को अस्पताल में कराया गया भर्ती,पीछा कर रही पुलिस पर बदमाशों ने की थी फायरिंग,1 लुटेरा फरार,घायल बदमाश से तमंचा-बाइक बरामद,महिलाओं से लूट के मामले में फरार था लुटेरा,सुरियावां थाना इलाके के घनापुर में हुई मुठभेड़.

➡ललितपुर- सर्राफा कारोबारी से असलहे की नोक पर लूटपाट,2 बाइक सवार बदमाशों ने घटना को दिया अंजाम,6 ग्राम सोना,5 किलो चांदी, 60 हजार कैश लूटा,ग्राम टेनगा से ललितपुर आ रहा था कारोबारी,घायल कारोबारी को जिला अस्पताल में कराया भर्ती,महरौनी कोतवाली के टेनगा गांव का मामला.

➡बागपत- कॉलेज में फार्म भरने गई छात्रा से छेड़छाड़,मनचले युवक ने छात्रा के साथ की छेड़छाड़,छात्रा के पिता ने मनचले को पकड़कर की पिटाई,परिजनों ने युवक की धुनाई कर पुलिस को सौंपा,पुलिस ने केस दर्ज कर युवक को किया गिरफ्तार,खेकड़ा कोतवाली क्षेत्र के कॉलेज का मामला.

➡लखीमपुर खीरी- युवक की धारदार हथियार से हत्या से हड़कंप,शादी समारोह में विवाद के बाद हत्या की आशंका,सड़क किनारे शव फेंककर हत्यारे हुए फरार,सुबह सड़क पर शव मिलने पर पुलिस मिली सूचना,चीनी मिल के पास कैंटीन संचालन करता था मृतक,पलिया के हरिशंकर लॉन के पास युवक की हत्या.

➡झांसी- झांसी में युवती की निर्मम हत्या से हड़कंप,पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट,कुल्हाड़ी से काटकर पत्नी की निर्मम हत्या,मामूली कहासुनी के बाद पत्नी की हत्या की,आरोपी पति को पुलिस ने हिरासत में लिया,सीपरी बाजार थाने के लहर की देवी की घटना.

➡कन्नौज- देर रात घर में घुसकर डकैती की वारदात,बदमाशों ने घर में 2 घंटे तक मचाया तांडव,10 नकाबपोश बदमाशों ने घटना को दिया अंजाम,तमंचे की नोक पर परिवार को बनाया बंधक,सीसीटीवी फुटेज में दिख रहे बेखौफ बदमाश,सदर कोतवाली के यूसुफपुर मोहल्ले का मामला.

➡बरेली- स्मार्ट सिटी बोर्ड बैठक में बड़ी सौगात पर मुहर,डीडीपुरम में बनेगा एक स्मार्ट फूड कोर्ट,3 करोड़ की लागत से बनेगा फूड कोर्ट,जुलाई के पहले सप्ताह में शुरू हो जाएगा काम,फूड कोर्ट के पास नगर निगम बनाएगा पार्किंग.

➡सम्भल- प्रेमी के साथ महिला को भेजा गया वन स्टॉप सेंटर,शादीशुदा महिला हिंदू समुदाय की बताई जा रही,पुलिस को धर्मांतरण कराने की मिली थी सूचना,पुलिस ने महिला के प्रेमी को हिरासत में लिया,सम्भल निवासी प्रेमी से की जा रही पूछताछ,सम्भल कोतवाली क्षेत्र का मामला.

➡गाजीपुर- गाजीपुर में डबल मर्डर से सनसनी,प्रधानपुत्र, उसके रिश्तेदार की चाकू मारकर हत्या,गांव के ही युवक के खिलाफ मृतक के पिता ने दी तहरीर,एसपी ने घटनास्थल का लिया जायजा,मुहम्मदाबाद थाना क्षेत्र के बढ़ईपुर का मामला.

➡महराजगंज- फायर सर्विस में तैनात कांस्टेबल ने लगाई फांसी,सुसाइड नोट में अपनी बीमारी को बताया कारण,देर रात ड्यूटी के दौरान कार्यालय में लगाई फांसी,2016 की भर्ती में फायर सर्विस में हुई थी तैनाती,सदर थाने के धनेवा फायर सर्विस का मामला.

➡मिर्जापुर- मिर्जापुर में छुट्टा पशुओं ने 2 छात्रों की ली जान,सड़कों पर मौत बनकर घूम रहे है छुट्टा मवेशी,छुट्टा मवेशी से टकराकर बाइक सवार हुए थे घायल,मंडलीय अस्पताल में डॉक्टरों ने किया मृत घोषित,चील्ह थाना क्षेत्र के मुजेहरा का मामला.

➡देहरादून- UCC को लेकर सीएम पुष्कर सिंह धामी का बयान,देश में सबके लिए एक कानून लागू होना चाहिए-CM,देवभूमि उत्तराखंड ने इसकी शुरुआत की है- CM धामी,हमारी यूसीसी की कमेटी इस पर काम कर रही है-CM,संविधान की मूल भावना से काम हो रहा है- सीएम,जल्द देश में सबके लिए एक कानून लागू होगा-CM.

➡देहरादून- सीएम पुष्कर धामी ने चारधाम यात्रियों से की अपील,मौसम को देखकर ही टूरिस्ट अपनी यात्रा को जारी रखें-CM,बारिश के चलते कई बार यात्रा प्रभावित हो रही है-CM,मौसम में परिवर्तन की वजह से आ रही दिक्कतें-CM.

➡पिथौरागढ़- बुजुर्ग व्यक्ति के लिए देवदूत बने SDRF जवान,12 किमी पैदल मार्ग से होते हुए पहुंचाया अस्पताल,मुनस्यारी के मिलम में बुजुर्ग की बिगड़ी थी तबीयत,विषम परिस्थितियों में मुख्य मार्ग तक पहुंचाया,SDRF टीम ने एंम्बुलेंस के माध्यम से PHC पहुंचाया.

➡श्रीनगर- गैस सिलेंडर से भरे ट्रक में जबरदस्त ब्लास्ट,सुबह सुबह गैस सिलिंडर से भरे ट्रक में ब्लास्ट,सिलेंडर ब्लास्ट की आवाज सुनकर दहशत में लोग,श्रीनगर-टिहरी मोटर मार्ग पर हुआ ब्लास्ट.

➡दिल्ली- PM मोदी ने गृह मंत्री अमित शाह के साथ की बैठक,भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा भी बैठक में रहे मौजूद,प्रधानमंत्री आवास पर करीब 5 घंटे तक चली बैठक,आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर हुआ मंथन,समान नागरिक संहिता के मुद्दे पर भी चर्चा की गई,उत्तराखंड सरकार के यूसीसी बिल पर भी चर्चा हुई,बैठक में संगठन मंत्री बीएल संतोष भी शामिल थे.

Related Articles

Back to top button