उत्तरप्रदेश
Trending

शेखर न्यूज़ पर अपराहन 3:30 बजे की बड़ी एवं प्रमुख खबरें…. 24.03.2023

➡️लखनऊ- सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर का बयान,ED,CBI का नेताओं पर इस्तेमाल गलत- राजभर,कांग्रेस के जमाने में भी यही काम होता था-राजभर,अपने दुश्मन को राजनीतिक दल तोड़ना चाहता है,यह लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं है- राजभर,सरकार ने जो वादे किए थे वह पूरे नहीं हुए-राजभर,सामाजिक न्याय की रिपोर्ट लागू नहीं हुई है-राजभर.

➡️लखनऊ-आलमबाग बस अड्डे पर बस बैक करते वक्त हादसा,हादसे में NHAI के इंजीनियर अरविंद कुमार की मौत,अरविंद कुमार मूलरूप से पटना के रहने वाले थे,कन्नौज में रेजीडेंट इंजीनियर के पद पर तैनात थे,कन्नौज जाने के लिए ऑटो पकड़कर बस अड्डे पहुंचे थे,बस को बैंक कर रहे चालक ने उन्हें टक्कर मारी थी,देर शाम इलाज के दौरान पिता ने दम तोड़ दिया.

➡️लखनऊ- कार सवार दबंगों ने बाइक सवार को मारी टक्कर,बाइक पर सवार ढाबा मालिक सैफ खान की मौत,बीती रात कार सवार तीन युवक पहुंचे थे ढाबा,मृतक का साला लुकमान घायल,ट्रामा में इलाज जारी,खाना खाने के बाद गल्ले में रखे रुपए लूटकर फरार,घटना के कई घंटे बीतने के बाद बदमाशों का सुराग नहीं,इलाके में कई सीसीटीवी होने के बाद पुलिस नाकाम,सुशांत गोल्फ सिटी के अहिमामऊ चौराहे का मामला.

➡️लखनऊ- खुनखुनजी ज्वैलर्स से 30 लाख की रंगदारी मामला,पुलिस ने रंगदारी मांगने वाले 2 युवकों को पकड़ा,अभियुक्त अमित और विवेक को किया गिरफ्तार,गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर मांगी थी रंगदारी,व्हाट्सएप काल पर 30 लाख की डिमांड की थी,सुल्तानपुर से दोनों अभियुक्त की हुई गिरफ्तारी.

➡️लखनऊ- बीएसपी सुप्रीम मायावती ने किया ट्वीट,रमजान की दिली मुबारकबाद,शुभकामनाएं-मायावती,सभी मुस्लिम भाई-बहनों मुबारकबाद- मायावती,लोग अमन-चैन,सुख-समृद्धि से जीवन गुजारें-मायावती.

➡️वाराणसी- वन वर्ल्ड टीबी समिट में पीएम मोदी का संबोधन,सभी मेहमानों का काशी में स्वागत-पीएम मोदी,बड़ी चुनौतियों का सामूहिक प्रयास से हल-पीएम,काशी मानवता की कोशिशों की साक्षी रही है-पीएम,वन फैमिली का विचार विश्व को समाधान दे रहा-पीएम,देश ने नई सोच के साथ टीबी के खिलाफ काम किया-PM,फिट इंडिया,खेलो इंडिया को बढ़ावा दिया गया-PM,काशी हमारे प्रयासों को नई ऊर्जा देगी-पीएम,जन भागीदारी से टीबी के खिलाफ अभियान-PM,काशी में हो रहा वन वर्ल्ड टीबी समिट-पीएम,चुनौतियों से घबराना नहीं है- पीएम मोदी,टीबी हारेगा, भारत जीतेगा- पीएम मोदी.

➡️वाराणसी- सीएम योगी आदित्यनाथ का संबोधन,समिट को संबोधित कर रहे सीएम योगी,प्राचीन नगरी काशी में सबका स्वागत-सीएम,कर्मनगरी काशी में पीएम मोदी का स्वागत-सीएम,पीएम मोदी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा-सीएम,पीएम मोदी काशी का नेतृत्व कर रहे हैं-सीएम,40 करोड़ लोगों को वैक्सीन की डोज मिली-सीएम.

➡️वाराणसी- प्रधानमंत्री मोदी का काशी दौरा,20 हजार से अधिक लोगों को संबोधित करेंगे पीएम,नवरात्र के पर्व पर काशी वासियों को देंगे बड़ी सौगात,28 विकास परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास,अर्बन ट्रांसपोर्ट रोपवे की आधारशिला रखेंगे पीएम ,पीएम के आगमन से कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह.

➡️प्रयागराज- अतीक गिरोह को फंडिंग करने वालों के खिलाफ कार्रवाई,5 नामी बिल्डर को क्राइम ब्रांच की टीम ने उठाया,2 लखनऊ और 3 प्रयागराज के नामी बिल्डर को उठाया,अतीक को आर्थिक तौर पर फंडिंग के आरोप में उठाया,बैंक डिटेल्स से लेकर दूसरे दस्तावेज खंगाल रही क्राइम ब्रांच,क्राइम ब्रांच को बिल्डर के खिलाफ मिले अहम सबूत,बैक डोर से अतीक को आर्थिक तौर पर कर रहे थे मजबूत.

➡️हापुड़- संदिग्ध परिस्थितियों में गोदाम में लगी आग,आग लगने से 1 व्यक्ति की जलकर दर्दनाक मौत,मकान में आग लगने से जिंदा जला व्यक्ति,मकान के अंदर मिला व्यक्ति का जला हुआ शव,सुबह घर की सीढ़ियों पर मिला जला हुआ शव,दमकल ने देर रात आग पर काबू पाया था काबू,दमकल विभाग टीम आग बुझाकर लौटी थी वापस,दमकल विभाग टीम को नहीं दिखा जला हुआ शव,थाना हापुड़ देहात के लोदीपुर का है मामला.

➡️रायबरेली- बेटे को पुलिस ने उठाया, गम में गई पिता की जान,परिजनों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर किया हंगामा,पिता का शव पुलिस कार्यालय पर रख किया हंगामा,गांजे, अवैध असलहे के आरोप में पुलिस ने पकड़ा,परिजनों का आरोप बेटा था मानसिक विक्षिप्त,थानेदार को सस्पेंड करने की परिजन कर रहें मांग,भदोखर थाना क्षेत्र का मामला.

➡️अमरोहा- सटोरियों खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई,नगर पुलिस ने 14 सट्टेबाजों के खिलाफ की कार्रवाई ,एक सट्टेबाज को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल,14 सट्टेबाजों की पुलिस संपत्ति का ब्यौरा जुटाने में लगी,सट्टेबाज गैंगस्टर आरोपियों की होगी कुर्की,SP आदित्य के आदेश पर नगर पुलिस की कार्रवाई,अमरोहा नगर कोतवाली पुलिस ने की कार्रवाई.

➡️हापुड़- पांचवें दिन भी अधिवक्ताओं की हड़ताल जारी,महिला वकील के वारंट को लेकर आई थी हरियाणा पुलिस,महिला अधिवक्ता ने लगाया हरियाणा पुलिस पर आरोप,हरियाणा पुलिस ने की थी अभद्रता- महिला वकील,मारपीट के मामले में महिला वकील, परिवार पर दर्ज हुआ था केस,SP हापुड़ ने मामले की जांच एडिशनल एसपी को सोपी,हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के कचहरी का मामला.

➡️बदायूं- ट्रैक्टर ने एक बच्ची को रौंदा, मौके पर हुई मौत,गुस्साए परिजनों ने जाम लगाने का किया प्रयास,पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा,परिजनों को कार्रवाई का आश्वासन देते हुए किया शांत,पुलिस ने ट्रैक्टर चालक को हिरासत में लिया,बिल्सी के अंबियापुर गांव के पास हुआ एक्सीडेंट.

➡️श्रावस्ती- फर्जी रेप आरोप में जेल गए युवक को मिला न्याय,युवक को 10 साल बाद मिला न्याय,जिला न्यायालय ने किया युवक को दोषमुक्त,24 अप्रैल 2013 को महिला ने की थी शिकायत,साक्ष्य के अभाव में युवक को किया दोषमुक्त,एडीजे दिनेश कुमार ने आरोपित को किया दोषमुक्त.

➡️बांदा- दिनदहाड़े बुजुर्ग महिला के साथ हुई टप्पेबाजी,2 नकाबपोश बदमाश ले उड़े बुजुर्ग महिला का पर्स,बुजुर्ग महिला के पर्स में थे सोने-चांदी के जेवर,नकदी,सूचना पर पहुंची पुलिस घटना की छानबीन में जुटी,पैलानी थाना अंतर्गत खप्टिहा कला गांव का मामला.

➡️हाथरस- अवैध खनन पर एसडीएम सासनी की बड़ी कार्रवाई,एसडीएम ने जेसीबी मशीन सहित 5 डंपर पकड़े,एसडीएम ने जेसीबी मशीन और 5 डंपरो को थाने भेजा,मुखबिर की सूचना पर एसडीएम ने की कार्रवाई,हाथरस के कस्बा सासनी में चल रहा था अवैध खनन.

➡️गाजियाबाद- रैपिड रेल चलने से पहले ही चोरों ने की सेंधमारी,चोरों ने एक हजार प्लेट पर किया हाथ साफ,20 लाख की कीमत की बताई जा रही प्लेट,थाना लिंक रोड में कराई गई एफआईआर दर्ज.

➡️सोनभद्र- परिवहन निगम की बस नहीं चलने दे रहे माफिया,सरकारी गाड़ी में माफियाओं के गुर्गों की गुंडई,सरेआम दे रहे है ड्राइवर, कंडक्टर को धमकी,सोशल मीडिया पर वीडियो हो रहा तेजी से वायरल.

➡️हमीरपुर- व्यक्ति का तालाब में मिला शव,शव मिलने से क्षेत्र में मचा हड़कंप,व्यक्ति की शिनाख्त करने में जुटी पुलिस,राठ कोतवाली क्षेत्र औड़ेरा गांव का मामला.

➡️चन्दौली- ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइक सवार 2 की मौत,रिश्ते में चाचा-भतीजे है दोनों मृतक,अस्पताल में इलाज के दौरान हुई मौत,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,सकलडीहा के विशुनपुरा गांव के समीप की घटना.

➡️मैनपुरी- छात्रा को ट्रक ने रौंदा, हुई दर्दनाक मौत,साइकिल से कॉलेज जा रही थी छात्रा,जेएस इंटर कॉलेज में पढ़ती थी छात्रा,पुलिस ने शव को भेजा पोस्टमार्टम के लिए,ट्रक चालक मौके से हुआ फरार,थाना औछा के लखोरा रोड की घटना.

➡️देहरादून- उत्तराखंड में फिर बदलेगा मौसम,बारिश-बर्फबारी पर IMD का सामने आया अलर्ट,उत्तराखंड में शुक्रवार से बारिश और बर्फबारी होगी,3500 मीटर ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी के आसार,2 दिन प्रदेश के सभी जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी.

➡️भराड़ीसैंन- केंद्र सरकार ने गैरसैंण वालों को दिया बड़ा तोहफा,गैरसैंण तक जाने वाली सड़क का होगा चौड़ीकरण,सड़क के चौड़ीकरण के लिए 900 करोड़ जारी किए,सीएम पुष्कर सिंह धामी ने भी की घोषणा,दिवालीखाल से लेकर गैरसैंण रोड का होगा चौड़ीकरण.

➡️दिल्ली- राहुल गांधी पर आए फैसले पर बोले अखिलेश यादव,कई नेताओं को सरकार द्वारा फंसाया जा रहा-अखिलेश,’इरफान सोलंकी, आजम खान को झूठे मामले में फंसाया’,’अब्दुल्ला आजम को ऐसे ही झूठे मामले में फंसाया गया’,’बाहर से अधिकारियों को लाकर फर्जी केस लगाए जाते है’,सबको सोचना होगा,कैसे सरकार को हटाया जाए-अखिलेश,कांग्रेस के समय में ही कानून लाया गया था-अखिलेश,जिसका परिणाम आज आप देख रहे है-अखिलेश यादव,’कांग्रेस को सोचना होगा,इस सरकार को कैसे हटाना है’,केशव प्रसाद मौर्य को लेकर बोले अखिलेश यादव,’दलित पिछड़ों पर अत्याचार होता है केशव मौर्य देखते हैं’.

➡️दिल्ली- लंदन में भारतीय उच्चायोग के सामने प्रदर्शन पर केस,दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने मामले की जांच शुरू की,लंदन में प्रदर्शन पर दिल्ली पुलिस ने दर्ज की FIR,आईपीसी,यूएपीए और पीडीपीपी की धाराओं के तहत केस,गृह मंत्रालय ने दिल्ली पुलिस को दिए निर्देश.

➡️दिल्ली- 14 राजनीतिक दल पहुंचे सुप्रीम कोर्ट,केंद्र सरकार पर जांच एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप,सुप्रीम कोर्ट याचिका पर सुनवाई को हुआ तैयार,5 अप्रैल को सुप्रीम कोर्ट करेगा सुनवाई.

Related Articles

Back to top button