➡लखनऊ- यूनिफॉर्म सिविल कोड पर मोहसिन रज़ा का बयान, UCC उनके लिए चिंता का विषय है- मोहसिन रजा, जिन्होंने धर्म जाति का बंटवारा किया-मोहसिन रजा, वोट बैंक के लिए जिन्होंने देश को बांटा- मोहसिन, आज देश को यूसीसी की जरूरत है-मोहसिन रजा, मोदी जी के नेतृत्व में देश शिखर पर पहुंचा-मोहिसन, सभी को एक समान अधिकार मिला है-मोहिसन रजा, UCC से अल्पसंख्यक,बहुसंख्यक की दूरी खत्म होगी, सबको आगे बढ़ाने के लिए UCC लेकर आ रहे हैं-रजा.
➡लखनऊ- पुरानी पेंशन बहाली आंदोलन को कांग्रेस का समर्थन, प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों को कांग्रेस ने दिया समर्थन, केंद्र-राज्य कर्मचारियों की मांग को कांग्रेस का समर्थन, यूपी अध्यक्ष बृजलाल खाबरी ने जारी किया बयान, कांग्रेस शासित राज्यों में OPS योजना की बहाल-खाबरी, राजस्थान, छत्तीसगढ़,हिमाचल में OPS बहाल- खाबरी, यूपी समेत भाजपा शासित प्रदेशों में क्यों नहीं-खाबरी.
➡लखनऊ- सड़क हादसे में समीक्षा अधिकारी रविकांत का निधन, विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने जताया शोक, रविकांत मिश्रा पर आकस्मिक निधन पर दुख जताया, ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति की कामना की, शोक संतप्त परिजनों के प्रति सांत्वना व्यक्त की.
➡लखनऊ- आदिपुरुष मामले को हाईकोर्ट बेंच ने गंभीरता से लिया , केंद्र सरकार और सेंसर बोर्ड से कल जवाब तलब किया , मामले में वादी से हाईकोर्ट लखनऊ बेंच ने कहा, मनोज मुंतशिर शुक्ला को भी पार्टी बनाएं-हाईकोर्ट , जस्टिस राजेश चौहान,जस्टिस श्रीप्रकाश सिंह ने की सुनवाई, केंद्र सरकार की तरफ से डिप्टी SG SB पाण्डेय ने रखा पक्ष, राज्य सरकार की तरफ से AAG विनोद शाही ने रखा पक्ष.
➡लखनऊ- राजधानी में बकरीद के मद्देनजर पुलिस अलर्ट,लखनऊ को 4 जोन और 18 सेक्टर में बांटा गया-DCP,94 ईदगाह,1210 मस्जिद में नमाज अता की जाएगी,6 पुलिस आयुक्त,10 ADCP,21 ACP की तैनाती,52 प्रभारी निरीक्षक,101 अतिरिक्त निरीक्षक तैनात,922 उपनिरीक्षक,48 महिला उपनिरीक्षक की तैनाती,4000 के लगभग आरक्षी 12 कंपनी PAC रहेंगे तैनात,खुले में कुर्बानी प्रतिबंधित,सोशल मीडिया पर नजर रहेगी.
➡लखनऊ- लोहिया इंस्टीट्यूट के एमबीबीएस के छात्रों का तांडव,बेजुबान को मारने से मना करने पर युवक से मारपीट,पैथोलॉजी में कार्यरत महिला के बेटे से जमकर मारपीट,स्ट्रीट डॉग को मारने से मना करने पर युवक को पीटा,विरोध करने पर महिला के साथ भी की गई अभद्रता,युवक का बैग,सामान भी एमबीबीएस छात्रों ने छीना,लोहिया के डीन से मामले की लिखित में की शिकायत,विभूतिखंड थाने में भी पीड़ित परिवार ने दी तहरीर.
➡लखनऊ- पुरानी पेंशन बहाली आंदोलन को कांग्रेस का समर्थन, प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों को कांग्रेस ने दिया समर्थन, केंद्र-राज्य कर्मचारियों की मांग को कांग्रेस का समर्थन, यूपी अध्यक्ष बृजलाल खाबरी ने जारी किया बयान, कांग्रेस शासित राज्यों में OPS योजना की बहाल-खाबरी, राजस्थान, छत्तीसगढ़,हिमाचल में OPS बहाल- खाबरी, यूपी समेत भाजपा शासित प्रदेशों में क्यों नहीं-खाबरी.
➡लखनऊ- जमीन विवाद में दो पक्षों में मारपीट का मामला,मारपीट में एक दर्जन से ज्यादा लोग हुए थे घायल,पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया था,इलाज के दौरान एक युवक की हुई थी मौत,नाराज परिजनों ने रोड पर शव रखकर किया प्रदर्शन,पुलिस फोर्स ने मौके पर पहुंच लोगों को समझाया,पुलिस फोर्स की मौजूदगी में शव का अंतिम संस्कार.
➡लखनऊ- यूपी में 6 साल में 2.14 लाख करोड़ गन्ना भुगतान,रिकॉर्ड भुगतान से गन्ना किसानों के लिए बढ़ी मिठास,योगी सरकार के प्रयास से गन्ना किसानों के चेहरे चमके,सरकार ने 6 वर्षों में 2 नई चीनी मिलों की स्थापना की,4 बंद मिलों का दोबारा संचालन शुरू कराया गया,30 चीनी मिलों की क्षमता में भी विस्तार किया गया.
➡लखनऊ- बकरीद के मद्देनजर टोल फ्री नम्बर जारी किए गए,लखनऊ नगर निगम में 6 टोल फ्री नम्बर जारी किए,9129902911,9219902912,9219902913 नम्बर जारी,9219902914,0522-2289783, 0522-2289782 जारी,आपातकालीन स्थिति के लिए 1533 नम्बर जारी किया.
➡लखनऊ- नगर आयुक्त ने शिवरी प्लांट का किया निरीक्षण,प्लांट में खाली पड़ी 20 हेक्टेयर भूमि का निरीक्षण,खाली जमीन में बायो डाइवर्सिटी पार्क बनाने के निर्देश,लेगेसी प्रोसेसिंग मशीन का निरीक्षण किया गया,आरडीएफ लैब रिपोर्ट का आंकलन किया गया.
➡लखनऊ- हादसे में समीक्षा अधिकारी रविकांत का निधन, सड़क हादसे का सीसीटीवी फुटेज आया सामने, बाइक की टक्कर के बाद घायल हुए थे रविकांत.
➡लखनऊ – चिनहट साईं बाबा मंदिर का 21वें स्थापना दिवस, श्रीशिरडी धाम ट्रस्ट द्वारा हवन,प्रसाद वितरण समारोह, सपा राष्ट्रीय सचिव अरविंद सिंह गोप हुए शामिल, सद्गुरु साईनाथ महाराज का दर्शन पूजन किया.
➡बदायूं – बदायूं पहुंचे ‘आप’ सांसद संजय सिंह का बयान,PM मोदी विपक्षी एकता से घबराए हुए हैं- संजय ,‘प्रधानमंत्री विदेश में जाकर मुसलमानों को गले लगाते हैं’,यहां बीजेपी के लोग मुसलमानों को गाली देते हैं-संजय ,‘ अपनी नफरत की फैक्ट्री जब तक BJP बंद नहीं करेगी’,तब तक देश आगे नहीं बढ़ सकता- सांसद संजय सिंह, 26 जून से 1 जुलाई तक चलेगा बत्ती गुल अभियान’,2 जुलाई को AAP पार्टी निकालेगी लालटेन जुलूस-संजय, सीबीआई और ईडी देश में हंसी का पात्र बन रहे- संजय,पार्टी के कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंचे सांसद संजय सिंह
➡कानपुर- आरटीआई से शिक्षक भर्ती घोटाले का हुआ खुलासा, नवाबगंज स्थित डीपीएस इंटर कॉलेज का मामला, RTI से जानकारी के बाद जांच टीम गठित हुई थी, जांच कमेटी ने जांच में 6 शिक्षकों को पाया अयोग्य, जांच रिपोर्ट दबाकर बैठे हैं नगर निगम के अधिकारी, अपर नगर आयुक्त की अध्यक्षता में बनी थी कमेटी, सूर्यकांत त्रिपाठी की अध्यक्षता में बनी थी जांच कमेटी, अयोग्य शिक्षकों ने सालों नौकरी कर लाखों रुपये डकारे, नगर निगम द्वारा संचालित है डीपीएस इंटर कॉलेज.
➡मेरठ – मेरठ में मां का कातिल निकला कलयुगी बेटा, प्रेमिका के लिए बेटे ने मां की कराई हत्या, शादीशुदा महिला से बेटे को हुआ था प्रेम, प्रेमिका से शादी करके शहर में रहना चाहता था, मां ने किया था शादीशुदा महिला से शादी का विरोध, बेटे ने बचपन के दोस्तों को दी मां की हत्या की सुपारी, 2.4 लाख रुपये में दोस्तों को दी मां की हत्या की सुपारी, पुलिस ने आरोपी बेटे और दोनों हत्यारों को किया अरेस्ट, ढाई महीने बाद किठौर पुलिस ने किया हत्या का खुलासा.
➡वाराणसी – बीएचयू में सिंगर राहगीर के कार्यक्रम को लेकर विवाद,कार्यक्रम को लेकर छात्रों और विश्वविद्यालय में विवाद ,कार्यक्रम का परमिशन कैंसिल होने पर छात्रों में आक्रोश,सुरक्षा कारणों से परमिशन वापस लेने को बताया गया ,परमिशन वापस होने पर सेंट्रल ऑफिस पहुंचे कई छात्र ,छात्रों को ऑफिस में जाने से प्रॉक्टोरियल के जवानों ने रोका ,अंदर जाने से रोकने पर बीएचयू के छात्रों में भारी आक्रोश,प्रॉक्टोरियल और छात्रों के बीच जमकर हुई धक्का-मुक्की.
➡उन्नाव- संदिग्ध परिस्थितियों में युवक और किशोरी लापता, युवक के परिजनों ने किशोरी के परिजनों पर आरोप लगाया, किशोरी के परिजनों पर गायब करने का आरोप लगाया, आक्रोशित परिजनों ने उन्नाव-रायबरेली रोड जाम की, परिजनों को पुलिस ने समझा बुझाकर कराया शांत, एएसपी शशि शेखर सहित भारी पुलिस फ़ोर्स तैनात, बिहार थाना क्षेत्र के आकमपुर गांव की घटना.
➡मुरादाबाद – मुरादाबाद में एक बार फिर गरजा MDA का बुलडोज़र, अवैध रुप से करायी जा रही प्लॉटिंग को ध्वस्त की गई, भारी पुलिस फ़ोर्स के साथ भूमाफिया के खिलाफ कार्रवाई, विकास प्राधिकरण के तमाम अभियंता भी रहे मौके पर मौजूद, विकास प्राधिकरण के सचिव राज़ीव पांडे के नेतृत्व में कार्रवाई, भोजपुर थाना क्षेत्र के आस-पास की जा रही थी अवैध प्लॉटिंग.
➡एटा – सवारियों से भरी कैंटर अनियंत्रित होकर पलटी, डिवाइडर से टकराकर बीच रोड पर पलटी कैंटर, कैंटर पलटने के बाद मौके पर मची चीख पुकार, हादसे में 20 से 25 लोगों के घायल होने की सूचना, कैंटर में सवार थे महिलाएं, बच्चों सहित 50 लोग, सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, पिलुआ थाना क्षेत्र के सुन्ना नहर की घटना.
➡प्रतापगढ़- भाजपा ने आयोजित की मेरा बूथ सबसे मजबूत, सभी मंडलों में पीएम संवाद कार्यक्रम से जुड़े कार्यकर्ता, मांधाता मंडल में सांसद संगमलाल गुप्ता कार्यक्रम में पहुंचे, कोहडौर मंडल में MLC राजेंद्र मौर्य ने लिया हिस्सा, डेरवा मंडल में जिलाध्यक्ष हरिओम मिश्रा हुए शामिल, उत्साहित बूथ कार्यकर्ताओं ने मोदी मोदी के लगाए नारे.
➡अम्बेडकरनगर- नहर विभाग की बड़ी लापरवाही आई सामने,नहर में पानी छोड़ते ही टूट गई नहर,पानी के तेज़ बहाव की वजह से कटी नहर,2 भागों में बटी सड़क,गहरी खाई में तब्दील,कई गांव का संपर्क टूटा, खेत हुए जलमग्न ,यादव का पुरवा, सहरिया गांव हुआ प्रभावित,टांडा तहसील के महरीपुर कैनाल का मामला.
➡बिजनौर- बदमाशों ने डिप्टी जेलर के घर को बनाया निशाना,अरविन्द कुमार के बंद घर को बनाया निशाना,बदमाशों ने बंद घर से लाखों रुपये की चोरी की,जिला कारागार के ठीक सामने चोरी की वारदात,सूचना पर पहुंची पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी,थाना शहर कोतवाली के जिला कारागार क्षेत्र का मामला.
➡आगरा – सड़क किनारे रेहड़ीयों पर चढ़ी अनियंत्रित जीप, हादसे में 1 किशोर की मौके पर दर्दनाक मौत, हादसे में चार की हालत गंभीर, अस्पताल रेफर, जीप चालक जीप छोड़कर मौके से हुआ फरार, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, फतेहाबाद क्षेत्र के जनता इंटर कॉलेज का मामला.
➡अयोध्या- पूनम ढिल्लों करेंगी राम भगत माता शबरी का किरदार, अयोध्या की रामलीला में पूनम ढिल्लों करेंगी किरदार, बॉलीवुड की जानी मानी हस्तियां रामलीला में भाग लेंगी, रामलीला में गजिंदर चौहान परशुराम की भूमिका निभाएंगे, अयोध्या की रामलीला का शुभारंभ 13 अक्टूबर को होगा.
➡ललितपुर- जिला प्रसाशन ने फिर चलाया बुलडोजर, अवैध प्लाटिंग पर चलाया गया बुलडोजर, ग्राम सभा की भूमि पर अतिक्रमण किया था, चेतावनी के बाद भी अतिक्रमण नहीं हटाया था, सीओ सदर,SDM सहित भारी पुलिस फोर्स मौजूद, सदर कोतवाली अंतर्गत रजवारा मार्ग का मामला.
➡हाथरस – स्टेडियम में मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह का आयोजन, सामुहिक विवाह कार्यक्रम में 457 जोड़ों का विवाह हुआ, विधि विधान और मंत्रोच्चारण के साथ संपन्न हुआ विवाह, मंत्री असीम अरुण और विधायक अंजुला माहौर मौजूद रहे, मथुरा रोड स्थित जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम में कार्यक्रम.
➡चित्रकूट- डीजे पर गाना बजाने को लेकर हुआ विवाद,नशे में दूल्हे पक्ष ने दुल्हन पक्ष को जमकर पीटा,दोनों पक्षों में मारपीट के बाद बारात थाने पहुंचीं,दुल्हन पक्ष ने मारपीट के बाद आरोप लगाया,‘दूल्हा पक्ष ने दहेज में मांगे थे 21 हज़ार रुपये’,मऊ थाना क्षेत्र के सुरौन्धा गांव का मामला.
➡प्रयागराज- रायबरेली पुलिस ने दो बदमाशों को किया गिरफ्तार,प्रयागराज के परेड मैदान से SOG टीम ने अरेस्ट किया,परेड मैदान से रायबरेली SOG टीम ने किया गिरफ्तार,दोनों की लोकेशन प्रयागराज के परेड मैदान में मिली थी,घेराबंदी करके एसओजी टीम ने दोनों को गिरफ्तार किया.
➡कानपुर- मंडलायुक्त ने उर्सला अस्पताल का निरीक्षण किया,डायरेक्टर,सीएमएस को दी सुधार की कड़ी चेतावनी,1 डॉ.को कारण बताओ नोटिस, 1 को निलम्बन नोटिस,अस्पताल के 2 डाक्टरों का वेतन रोकने के दिए निर्देश,खामियां देख मंडलायुक्त ने 10 दिन में सुधार चेतावनी दी.
➡कानपुर- कानपुर में खनन माफियों से लोग परेशान,प्लाटों में डंपरों से डाली जा रही मिट्टी,आय दिन तोड़ रहे बिजली के तार,खंभे,चलती लाइन में डंपर का डाला छूने से फाल्ट,फाल्ट से सैकड़ों घरों में बाधित हुई बिजली,MPEC कॉलेज के पीछे की रोड का मामला.
➡लखीमपुर- गैंगरेप के मामले में बड़ी सज़ा का हुआ एलान,3 आरोपियों को 20-20 साल की सज़ा सुनाई गई,आरोपियों को 10 हज़ार जुर्माना अदा करने का आदेशफूलबेहड़ इलाके में हुआ था नाबालिग के साथ गैंगरेप,पोक्सो के विशेष लोक अभियोजक ब्रजेश ने जानकारी दी.
➡लखीमपुर- तेज रफ्तार ट्रेन से कटकर भालू की मौत, भालू के शव का पोस्टमार्टम किया जा रहा , मैलानी भीरा रेल ट्रैक पर हुआ बड़ा हादसा, दुधवा प्रशासन मामले में केस दर्ज कराएगा, केस दर्ज कराकर रेलवे से पूछताछ करेगा, दुधवा बफर के मैलानी में भालू की मौत.
➡अयोध्या- अवैध खनन पर पुलिस,खनन विभाग की कार्रवाई,अवैध खनन में लिप्त एक जेसीबी मशीन सीज,दो ट्रैक्टर-ट्रॉली को भी पकड़कर सीज किया गया,खनन अधिकारी डॉ.दीपक कुमार के नेतृत्व में कार्रवाई,भावापुर गांव में तालाब में अवैध खनन पर कार्रवाई.
➡बस्ती – VDO की परीक्षा के दौरान पकड़ा गया मुन्ना भाई, दूसरे के स्थान पर परीक्षा दे रहा मुन्ना भाई अरेस्ट, प्रवेश पत्र,पहचान पत्र मिलाते समय हुआ था संदेह, प्राचार्य की सूचना पर मुन्ना भाई पुलिस हिरासत में, प्रद्युम्न सिंह शिक्षण प्रशिक्षण संस्थान का मामला.
➡झांसी- झांसी में भारी बारिश बनी लोगों के लिए मुसीबत, बारिश की वजह से कई जगह की सड़कें बनी नाला, चंद्रशेखर मूर्ति के पास का रास्ता हुआ जलमग्न, रेलवे स्टेशन को जाने वाली सड़क पानी में डूबी, बारिश से नगर निगम की साफ सफाई की पोल खुली.
➡हरदोई- शराब के नशे में युवक ने फांसी लगाकर दी जान, शादी समरोह से वापस लौटते समय लगाई फांसी, घटना स्थल से 1KM दूर मिली मृतक की बाइक, सांडी क्षेत्र के बभटापुर का रहने वाला था मृतक,हरदोई के सवायजपुर कोतवाली क्षेत्र का मामला.
➡बहराइच- स्टीम बॉयलर फटने से 2 लोग हुए घायल, पिपरमेंट का तेल निकालते समय हुआ हादसा, घायलों को आनन-फानन में भेजा गया अस्पताल, हादसे में घायल दोनों युवकों की हालत गंभीर, मोतीपुर थाना क्षेत्र के नौ,लसर गुमटिहा का मामला.
➡गोरखपुर- कोतवाल बांसगांव दीपक सिंह को सफलता, पुलिस ने 3 शातिर चोरों को किया गिरफ्तार, धर्मपाल, सोनू और दुर्गेश को किया गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त मैजिक गाड़ी को किया बरामद, बांसगांव क्षेत्र से हुई अभियुक्तों की गिरफ्तारी.
➡रायबरेली- तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवारों को कुचला,बाइक सवार दोनों युवकों की हालत गंभीर,पुलिस ने घायलों को सीएचसी में कराया भर्ती,हालत नाजुक देखते हुए डॉक्टरों ने किया रेफर,लालगंज कोतवाली के दोसड़का के पास की घटना.
➡प्रयागराज- युवक को बदमाशों ने मारी गोली,संजीव पांडेय के पैर में लगी गोली,घायल युवक को इलाज के लिए भेजा,मौके पर 1 बदमाश को लोगों ने पकड़ा,सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी,प्रयागराज के होलागढ़ इलाके का मामला.
➡बरेली- युवक का तमंचे से फायरिंग करते वीडियो वायरल,युवक का बीच सड़क पर फायरिंग का वीडियो वायरल,फायरिंग,सिगरेट पीते दबंग सड़क पर बनवा रहा वीडियो,बरेली के दुर्गा नगर का बताया जा रहा वायरल वीडियो.
➡रायबरेली- यात्री पर हुए धारदार हथियार से हमले का मामला,नाराज ग्रामीणों ने युवक को पकड़कर जमकर पीटा,युवक की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल,रायबरेली के ऊंचाहार कोतवाली के सीएचसी का मामला.
➡मुरादाबाद – पुलिस ने 25 हजार के इनामी बदमाश को अरेस्ट किया, गोकशी के मामले में अभियुक्त चल रहा था फरार, फहीम उर्फ भूरा लंबे समय से फरार चल रहा था, कोतवाली बिलारी पुलिस को मिली बड़ी सफलता.
➡ग्रेटर नोएडा- मुझखेड़ा गांव में लाइनमैन की करंट लगने से मौत, आक्रोशित परिजनों का बिजली घर पर हंगामा किया, बड़ी संख्या में एकत्रित हो ग्रामीण कर रहे प्रदर्शन, भारी पुलिस बल तैनात,दनकौर थाना क्षेत्र का मामला.
➡कानपुर- दिल्ली के साक्षी हत्याकांड को दोहराने का प्रयास,हत्या करने की धमकी और अगवा करने का प्रयास ,युवती को अलसलहों की फोटो भेजकर धमकाया,घटना CCTV में क़ैद,किदवई नगर थानाक्षेत्र का मामला.
➡सुल्तानपुर- नवजात बच्चे की लखनऊ में इलाज के दौरान मौत,हालत गंभीर होने पर लखनऊ ले गए थे परिजन,सही से इलाज न करने का परिजन लगा रहे आरोप,देहात कोतवाली के लालमणि हॉस्पिटल का मामला.
➡बदायूं – बदायूं सांसद संघमित्रा मौर्य ने किया जनसंपर्क, सरकार की जन कल्याण योजनाओं के बारे में बताया, मेरा बूथ सबसे मज़बूत, बूथ कार्यक्रम को भी देखा, बिल्सी नगर के कई स्थानों पर जनसंपर्क किया.
➡आगरा – पड़ोसी युवक की अश्लीलता से महिला परेशान, शिकायत पर आरोपी ने महिला के पति को पीटा, महिला आयोग में शिकायत के बाद मुकदमा दर्ज, आगरा के थाना ताजगंज तेलीपाड़ा का मामला.
➡मैनपुरी- कस्बा भोगांव पहुंची सपा सांसद डिंपल यादव, रेल दुर्घटना में हुई थी 3 किशोरियों की मौत, शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंची डिंपल यादव, परिजनों को सपा आर्थिक सहायता देगी -डिंपल.
➡हरदोई- गन्ने के खेत से महिला का शव बरामद, महिला का शव मिलने से इलाके में हड़ंकप , मृतका के पिता की सूचना पर पहुंची पुलिस, शाहाबाद कोतवाली के उधरनपुर के पास का मामला.
➡सहारनपुर- यमुना नदी में नहाते समय लापता हुए किशोर का मामला,28 दिन बाद गंगोह इलाके की यमुना नदी से शव बरामद,थाना गंगोह क्षेत्र से गुजरने वाली यमुना नदी से शव बरामद.
➡हरदोई- अज्ञात चोरों ने दो घरों को बनाया निशाना,नगदी सहित लाखों के जेवर लेकर चोर फरार,चोरी की बढ़ती घटनाओं से कस्बे में हड़कंप,मल्लावां के मोहल्ला श्यामपुर में हुई चोरियां.
➡बरेली- बाइक पर स्टंट बाजी करने का युवक वीडियो वायरल, जान जोखिम में डालकर बाइक पर खड़े होकर स्टंट, बरेली-बदायूं हाईवे का बताया जा रहा वायरल वीडियो.
➡बदायूं- किसान पर हाईटेंशन लाइन का तार गिरा, हाईटेंशन लाइन का तार गिरने से किसान की मौत, जरीफनगर थाना क्षेत्र के रसूलपुर कला का मामला.
➡कौशांबी- डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक कौशांबी पहुंचे, अधिकारियों,कर्मचारियों के साथ समीक्षा की, SP,सीडीओ,एडीएम सहित अधिकारी मौजूद.
➡रूड़की – नगर निगम की टीम का ग्रामीणों ने किया विरोध, नाले पर हुआ निर्माण हटाने पहुंची थी निगम टीम, नगर आयुक्त विजयनाथ शुक्ल ने लोगों को समझाया, पनियाला रोड की रहीमपुर फाटक का मामला.
➡हल्द्वानी- सीएम पुष्कर धामी ने विकास कार्यों की समीक्षा की, मानसून सीजन को देखते हुए मंडल स्तरीय बैठक ली, बारिश के चलते प्रशासन को पुख्ता इंतजाम के निर्देश, NDRF,SDRF,ITBP,PWD को अलर्ट रहने को कहा गया, चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं से अपील की, मौसम की भविष्यवाणी को देखते हुए यात्रा करें-CM.
➡दिल्ली- प्रगति मैदान टनल के पास लूट का मामला, लूट के मामले में 7 आरोपियों की गिरफ्तारी, शनिवार को कैब सवार युवकों से हुई थू लूट, सीसीटीवी में कैद हुई थी लूट की वारदात..