अयोध्याआगराउत्तरप्रदेशकानपुरगाज़ियाबादगोंडागोरखपुरजिला मिर्जापुरनोएडामेरठलखनऊसीतापुर
Trending

शेखर न्यूज़ पर सुबह 8:00 बजे तक की बड़ी एवं प्रमुख खबरें… 12.03.2024

➡लखनऊ- 85 हजार करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण आज,आज पीएम मोदी वर्चुअल लोकार्पण,शिलान्यास करेंगे,6000 परियोजनाओं का वर्चुअल लोकार्पण-शिलान्यास,चारबाग में रेल कोच रेस्टोरेंट का होगा लोकार्पण,OSOP योजना के तहत जन औषधि केंद्र का लोकार्पण,प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, नीरज सिंह रहेंगे मौजूद.

➡लखनऊ- पेंट के गोदाम से लाखों का मॉल चोरी,व्यवसाई देवेंद्र कुमार के गोदाम में हुई चोरी,मकान मालिक का बेटा और नौकर करता था चोरी,दोनों लगातार दो वर्षों से कर रहे थे चोरी,स्टॉक मिलाने पर हर वर्ष डिब्बे हो जाते थे कम,पेंट व्यवसाई ने आशियाना थाने में दर्ज कराई FIR,2 वर्षों में 15 लाख का पेंट दोनों ने किया था चोरी,कानपुर रोड के एलडीए योजना आशियाना की घटना.

➡लखनऊ- चोरों ने रिटायर्ड अधिकारी के घर को बनाया निशाना,चोरों ने लाखों के जेवरात समेत नगदी किया चोरी,रिटायर्ड अधिकारी परिवार के साथ गए थे बाहर,तहरीर पर पीजीआई पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर जांच में जुटी,पीजीआई थाना क्षेत्र में हरिश्चंद्र ओझा के यहां हुई चोरी,पीजीआई थाना क्षेत्र के वृंदावन कॉलोनी की घटना.

➡लखनऊ- आज मंगलवार से होगा देश भर में पहला रोजा,कल लखनऊ में रमजान का चांद नजर आया था,देशभर में 12 मार्च को रमजान का पहला रोजा,मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने किया ऐलान.

➡लखनऊ- आईजीपी में नगर विकास विभाग का कार्यक्रम आज,11 हजार करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण,शिलान्यास,डीएम और मंडलायुक्त ने तैयारियों का जायजा लिया,कार्यक्रम को लेकर तैयारियों को दिया गया अंतिम रूप.

➡लखनऊ- अब बलरामपुर अस्पताल में नहीं करना होगा इंतजार,इमरजेंसी में भर्ती के लिए नहीं करना होगा इंतजार,गंभीर मरीजों को भर्ती कर वार्ड में किया जाएगा शिफ्ट,निदेशक ने इमरजेंसी का निरीक्षण कर दिए निर्देश,पर्चा और फाइल बनाने के काम में स्टाफ करेगा मदद,दूसरे अस्पताल तमाम मरीज आते हैं बलरामपुर अस्पताल.

➡लखनऊ- दुबग्गा के जेहटा रोड पर हुआ सड़क हादसा,डंपर ने ई रिक्शा को रौंदा, चालक हुआ घायल,घायल अवस्था में चालक को भेजा गया ट्रामा सेंटर,राजधानी के थाना दुबग्गा क्षेत्र की घटना.

➡बुलन्दशहर- पीएम आज 12 मार्च को वर्चुअली करेंगे लोकार्पण,ईस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर का करेंगे लोकार्पण,पीएम ऑपरेशन कंट्रोल सेंटर का करेंगे लोकार्पण,अहमदाबाद से पीएम करेंगे वीसी के माध्यम से लोकार्पण,5 न्यू रेलवे स्टेशन पर कार्यक्रम होगा आयोजित,रेलवे ने पीएम लोकार्पण कार्यक्रम के लिए तैयारी की पूरी.

➡बाराबंकी- बांदा बहराइच राष्ट्रीय राजमार्ग पर लगा लंबा जाम,बीच सड़क पर डंपर खराब होने से लगा लंबा जाम,जाम के कारण एम्बुलेंस समेत दूल्हे की गाड़ी फसी,कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने जाम पाया काबू,थाना रामनगर के रानी बाजार की है घटना.

➡फतेहपुर- शादी समारोह वाले घर में छाया मातम का माहौल,बहन की शादी के दिन दो भाईयों की दर्दनाक मौत,डीजल लेने जा रहे युवकों की बाइक पोल से टकराई,हाई टेंशन लाइन टूटकर गिरी, दोनों चचेरे भाई जिंदा जले,औग थाना क्षेत्र के रामपुर मोड़ के समीप की घटना.

➡देहरादून- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आज का कार्यक्रम,सुबह 8.45 बजे लोकार्पण कार्यक्रम में करेंगे प्रतिभाग,पीएम वर्चुअल रूप से करेंगे ‘वंदे भारत’ ट्रेन का शुभारम्भ,’एक स्टेशन एक उत्पाद स्टॉल’ का भी लोकार्पण कार्यक्रम ,10.30 बजे चेक वितरण कार्यक्रम व आंचल शहद का शुभारम्भ,’मुख्यमंत्री राज्य पशुधन मिशन’ के लाभार्थियों को सीएम देंगे चेक ,1 बजे E-Commerce Portal की लांचिंग कार्यक्रम में लेंगे हिस्सा,3.30 बजे ‘लाभार्थी सम्मान समारोह’ में प्रतिभाग करेंगे सीएम.

➡दिल्ली- पीएम मोदी का गुजरात,राजस्थान का दौरा आज,राजस्थान के पोखरण में ‘भारत शक्ति’ अभ्यास देखेंगे,85 हजार करोड़ की रेलवे परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे,10 नई वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे प्रधानमंत्री,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोचरब आश्रम का उद्घाटन करेंगे.

➡दिल्ली- आंध्र प्रदेश में पार्टियों के बीच सीट शेयरिंग फाइनल,बीजेपी, तेलुगू देशम पार्टी और जनसेना पार्टी में बनी बात,चंद्रबाबू नायडू की पार्टी 17 लोकसभा सीटों पर लड़ेगी चुनाव,बीजेपी 6 और जनसेना 2 सीटों पर चुनाव लड़ेगी,विधानसभा में टीडीपी 144, जनसेना 21 सीटों पर उतारेगी प्रत्याशी,भारतीय जनता पार्टी कुल 10 सीटों पर लड़ेंगी चुनाव.

Related Articles

Back to top button