➡लखनऊ- राजस्व मामलों में लापरवाही पर सीएम योगी सख्त, 7 मंडलायुक्त और 7 डीएम से जवाब तलब , संतोषजनक जवाब न मिलने पर होगी बड़ी कार्रवाई, अक्टूबर की समीक्षा बैठक में सामने आई लापरवाही, वाराणसी, सहारनपुर, आजमगढ़ के कमिश्नर से जवाब तलब, अलीगढ़, बस्ती समेत 7 मंडलायुक्त को थमाया नोटिस , बागपत, शामली, मुजफ्फरनगर, हापुड़ के डीएम को नोटिस, चित्रकूट, ललितपुर,अमरोहा के डीएम को भी थमाया नोटिस.
➡लखनऊ- सिंचाई विभाग में तैनात अभियंताओं को हटाया जाएगा, बाढ़ में सालों से जमे अभियंताओं को हटाने की तैयारी,सीएम योगी ने अभियंताओं को हटाने की अनुमति दी ,सिंचाई विभाग में सालों से जमे अभियंता हटाए जाएंगे ,एक-एक जिले में 7-8 साल से जमे अभियंता हटाए जाएंगे,कई सालों से नहीं हुए थे बाढ़ के अभियंताओं के ट्रांसफर ,जल्द जलशक्ति मंत्री विभाग की बैठक में लेंगे फैसला , अधिशासी अभियंता,AE और अवर अभियंता हटाए जाएंगे.
➡उत्तरकाशी- सिलक्यारा टनल में रेस्क्यू ऑपरेशन हुआ तेज, NHIDCL के एमडी महमूद अहमद ने दी जानकारी, 6-इंच की पाइपलाइन से खाद्य सामग्री भेजी गई, टनल में फंसे लोगों के पास 2 किमी सेफ एरिया है-NHIDCL,टनल में फंसे श्रमिकों से संवाद भी हुआ है-NHIDCL,ऑगर मशीन से दोबारा ड्रिलिंग की जाएगी- NHIDCL,बड़कोट वाले छोर से रेस्क्यू टनल का निर्माण शुरू-NHIDCL,टनल के ऊपर से वर्टिकल ड्रिलिंग की जाएगी- NHIDCL.
➡लखनऊ- राजधानी में बलरामपुर अस्पताल की बदलेगी तस्वीर, बलरामपुर अस्पताल का सर्जरी विभाग होगा उच्चीकृत, डिप्टी CM ब्रजेश पाठक ने 2.50 करोड़ रुपए किए स्वीकृत,सर्जरी विभाग के लिए आधुनिक उपकरण खरीदे जाएंगे ,मरीजों को आधुनिक उपकरणों से ऑपरेशन की सुविधा मिलेगी.
➡लखनऊ- ISI के लिए जासूसी करने वाला हुआ गिरफ्तार,ATS ने राजाजीपुर से वसीउल्लाह को अरेस्ट किया,2 माह पहले गिरफ्तार शैलेश से मिली थी जानकारी,वसीउल्लाह साइबर अपराध में ग्रुप का सदस्य था,ISI एजेंट,साइबर हैकर्स के संपर्क में था वसीउल्लाह,क्रिप्टो करेंसी के जरिए डीलिंग करता था वसीउल्लाह,वसीउल्लाह ने अकाउंट से शैलेश को रुपए भेजे थे,जासूसी करने वालों को रकम भेजता था वसीउल्लाह,वसीउल्लाह को रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी ATS.
➡लखनऊ- यीडा ने ई ऑक्शन से जुटाए 11.71 करोड़ रुपए,प्रदेश में निवेश को सुलभ बना रही योगी सरकार,एक भूखंड का बीड प्राइज 3 करोड़ से ज्यादा लगा,सेक्टर 28 में भूखंड के ई ऑक्शन की सफल बोली.
➡लखनऊ- यूपी एटीएस को मिली बड़ी कामयाबी, ISI के लिए जासूसी करने वाला गिरफ्तार, सेना की जासूसी करने के प्रकरण में अरेस्ट, वसीउल्लाहा की राजाजीपुरम से हुई गिरफ्तारी.
➡रायबरेली- तीमारदार ने डॉक्टर के साथ की अभद्रता, गालीगलौज,डॉक्टर गणनायक पांडेय के साथ की गई अभद्रता,अभद्रता, गाली-गलौज के चलते डॉक्टर की बिगड़ी हालत,गंभीर हालत में जिला अस्पताल में चल रहा इलाज,सीएचसी में ड्यूटी के दौरान डॉक्टर से की गई अभद्रता,पुलिस मामले में जांच-पड़ताल में जुटी,बछरावां थाना क्षेत्र के सीएचसी की घटना.
➡कानपुर- धार्मिक स्थल के सामने मीट की दुकान होने पर हंगामा, बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने मीट की दुकान में किया हंगामा, कई साल पहले किराये पर दी थी दुकान- मालिक, खाली करने को बोला किराएदार मीट बेचने लगा-मालिक,हंगामे की सूचना पर पहुंची भारी पुलिस फोर्स,चकेरी पुलिस ने मीट की दुकान के सामने डाला डेरा,चकेरी थाना क्षेत्र के कृष्णा नगर इलाके का मामला.
➡मेरठ- लूट और चोरी के एक करोड़ के आईफोन बरामद, कुख्यात शरद गोस्वामी गैंग का गुर्गा चला रहा गिरोह, गैंग सरगना समेत 4 बदमाश गिरफ्तार किए गए, बरामद हुए 88 में से 75 एप्पल के आईफोन है, शरद गोस्वामी के जेल से गैंग ऑपरेट करने की आशंका,लिसाडीगेट थाना पुलिस ने की आरोपियों की गिरफ्तारी.
➡अमरोहा- दलित युवती से लव जिहाद की कोशिश का मामला,लगातार शादी का दबाव बना रहा था मुस्लिम युवक,पुलिस ने आरोपी साने आलम को किया गिरफ्तार,आरोपी युवक दलित युवती से करता था छेड़छाड़,अमरोहा के थाना देहात क्षेत्र का मामला.