उत्तरप्रदेशलखनऊ
Trending

शेखर न्यूज़ पर रात्री 10:30 बजे तक की बड़ी एवं प्रमुख खबरें……25.11.2023

➡लखनऊ- डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बैठक कर दिशा निर्देश दिये, समय से पूरे कराएं निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज-ब्रजेश पाठक. मेडिकल कॉलेजों में शैक्षणिक सत्र प्रारम्भ करें-ब्रजेश पाठक, आगामी सत्र से शैक्षणिक सत्र प्रारम्भ करें-ब्रजेश पाठक, ‘फेज-3 के 14 मेडिकल कॉलेजों में शैक्षणिक सत्र प्रारम्भ करें’, PGI,KGMU और लोहिया संस्थानों में सेवाएं बेहतर हों-पाठक, ‘PGI,KGMU और लोहिया में आपातकाल सेवाएं और बेहतर हों, ”धार्मिक स्थल वाले जनपदों में स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर करें’, बढ़ रही ठंड को लेकर सभी अस्पतालों में इंतजाम हों-पाठक.

➡कानपुर -कटरी में लगातार विकसित हो रही अवैध टाउनशिप, SIT जांच को दरकिनार कर दबंग कर रहे खरीद फरोख्त, लगातार हो रहे अवैध निर्माण पर राजस्व ने साधी चुप्पी, कई मकान बनकर तैयार,कई मकानों में निर्माण कार्य जारी, दबंग बेच रहे सरकारी जमीन, विभागीय अधिकारी बेखबर, शूटिंग रेंज पर कब्जा कर बेचने का खेल हुआ था उजागर, पूर्व प्रधान रामदास,राजेन्द्र समेत कई लोग जेल गए थे, दबंगों से जमीनें कराई गई थी कब्जा मुक्त,चला था बुलडोजर, जिला प्रशासन नहीं करवा सका कटरी की जमीनों की पैमाइश, कोहना और ग्वालटोली थाना क्षेत्र के नत्थापुरवा का मामला.

➡बिजनौर- बिजनौर पहुंचे सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का बयान, ‘मैं सामाजिक न्याया यात्रा के साथियों को बधाई देता हूं’, PDA का मुकाबला बीजेपी के लोग नहीं कर सकते-अखिलेश, देश के सभी दल कह रहे हैं कि जाति जनगणना हो-अखिलेश, जाति के हिसाब से सभी को आरक्षण मिले- अखिलेश, यादवकुछ प्रदेशों में पिछड़ों को आरक्षण ही नहीं मिल रहा-अखिलेश, बीजेपी सरकार में लोगों को रोजगार नहीं मिला है-अखिलेश.

➡आगरा- पुलिस पर हमला कर वारंटी के फरार होने का मामला, फरार शानू कुरैशी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की दबिश, पुलिस की कई टीमें गिरफ्तारी के लिए दे रही है दबिश, टीम पर पथराव,पुलिस की वर्दी फाड़कर फरार हुआ था, गैर जमानती वारंट पर पुलिस ने किया था गिरफ्तार, वारंटी समेत 9 नामजद,25 अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज, आरोपी को छुड़ाने,पुलिस पर हमला करने वाले सभी नामजद, आगरा के थाना लोहामंडी के खाटीपाड़ा का मामला.

➡कुशीनगर-पुलिस और साइबर सेल की संयुक्त टीम को सफलता, 7 शातिर साइबर अंतरराज्यीय ठगों को किया गिरफ्तार, वाइस मैचिंग करके कई प्रदेशों में साइबर ठगी करते थे, नगदी, 50 फर्जी आधार कार्ड,95 फर्जी सिम कार्ड बरामद, 21 एटीएम कार्ड ,4 लैपटॉप, 14 फोन और 1 कार बरामद, ठगों के पास से कुल 40 लाख रुपये का समान हुआ बरामद, तमकुहीराज पुलिस, साइबर सेल की संयुक्त टीम को सफलता.

➡अल्मोड़ा- भाजपा अनुसूचित प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष का बयान, प्रदेश भर में संविधान दिवस गोष्ठियां आयोजित की जाएंगी, साथ ही राज्य के 11600 बूथों पर बीजेपी कार्यक्रम करेगी, ‘बूथ स्तर के लोगों तक भाजपा के विकास कार्यों बताएंगे, ‘अंबेडकर की जयंती पर आयोजन किये जाएंगे- समीर आर्य, कुमाऊं,गढ़वाल मंडलों में आयोजन किया जाएगा- समीर आर्य.

➡फतेहपुर- फतेहपुर में छात्रों की फीस लेकर प्रिंसिपल फरार, सैकड़ों ग्रेजुएशन के छात्र रह जाएंगे परीक्षा से वंचित, ABVP ने किया विद्यालय प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी, जिला प्रशासन को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की, छात्रों का आरोप विद्यालय प्रिंसिपल फीस लेकर फरार, विद्यालय प्रशासन मानने को भी तैयार नहीं हो रहा, ठाकुर युवराज सिंह महाविद्यालय का मामला.

➡प्रयागराज- बस कंडक्टर पर चापड़ से हमला किए जाने का मामला, प्रयागराज में इंजीनियरिंग के छात्र ने किया हमला, कंडक्टर पर हमले के मामले में ATS भी जांच में लगी, छात्र के किसी आतंकी संगठन से जुड़े होने की आशंका, यूपी ATS की टीम जांच के लिए आरोपी छात्र के घर पहुंची, ATS ने आरोपी छात्र लारेब हाशमी के कमरे की तलाशी ली, वारदात को अंजाम देने के बाद वीडियो वायरल किया था, आरोपी इंजीनियरिंग छात्र ने वीडियो अपलोड किया था, यूनाइटेड इंजीनियरिंग कॉलेज का छात्र है लारेब हाशमी, आरोपी छात्र की कल रात पुलिस से मुठभेड़ हुई थी, मुठभेड़ में लारेब हाशमी को पैर में गोली लगी थी, गोली से घायल आरोपी का अस्पताल में चल रहा इलाज.

➡प्रयागराज-चकमुजमी गांव में बारात वापस आने पर हर्ष फायरिंगबारात वापस आने खुशी में की जा रही हर्ष फायरिंगहर्ष फायरिंग में 3 बच्चों समेत 4 लोग घायलघायलों को इलाज के लिए अस्पताल में कराया भर्तीरिश्तेदार ने लाइसेंसी बंदूक से की हर्ष फायरिंग, सरायइनायत थाना क्षेत्र के चकमुजमी गांव का मामला.

➡लखीमपुर- लखीमपुर में पराली को लेकर डीएम महेंद्र सिंह सख्त, व्यापक प्रचार-प्रसार न किए जाने के मामले में कार्रवाई, एसडीएम मोहम्मदी ने 2 लेखपालों को निलंबित किया, एसडीएम सदर ने भी दो लेखपालों को निलंबित किया, एसडीएम निघासन ने 1 लेखपाल को निलंबित किया, DM के निर्देश पर SDM ने लेखपालों को निलंबित किया, पराली न जलाने के लिए प्रचार-प्रसार नहीं किया गया था, डीडी कृषि ने 2 प्राविधिक सहायक को प्रतिकूल प्रविष्टि दी.

➡तेलंगाना- पीएम के नेतृत्व मे देश विकास कर रहा- सीएम योगी, पीएम के मार्गदर्शन में देश आगे बढ़ रहा- सीएम योगी, नए भारत की सीमाएं सुरक्षित हैं – सीएम योगी, सभी को योजनाओं का लाभ मिल रहा- सीएम योगी, डबलइंजन की सरकार में तेजी से काम होता है- CM, उत्तर प्रदेश में नो दंगा सब चंगा – मुख्यमंत्री योगी, तेलंगाना में BRS ने लोगों के हक पर डाका डाला- , CMBRS, AIMIM, कांग्रेस एक ही सिक्के के पहलू- सीएम.

➡देहरादून- 16 अभ्यर्थियों को प्रदान किये गए नियुक्ति पत्र, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नियुक्तप पत्र दिये, ‘कनिष्ठ सहायक के पदों अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र’, ‘अभ्यर्थी अपनी प्रतिभा का सर्वोत्तम देने का प्रयास करें, ”क्षमता,योग्यता के बल पर सर्वोत्तम देने का करें प्रयास’, अच्छे कार्यों का लाभ स्वयं को तो मिलता ही है-धामी.

Related Articles

Back to top button