उत्तरप्रदेश
Trending

रात 10:00 बजे तक की बड़ी एवं प्रमुख खबरें………………. 10.11.2024

➡लखनऊ-सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक्स पर किया पोस्ट, महेंद्र सिंह मेवाड़ जी के निधन अत्यंत दुखद-सीएम, महेंद्र सिंह मेवाड़ जी का निधन अत्यंत दुःखद है-सीएम, उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि- सीएम योगी आदित्यनाथ, प्रभु श्री राम दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें-सीएम, ‘शोकाकुल परिजनों को दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें’

➡लखनऊ – लखनऊ के पेट्रोल पंप पर फिर शुरू हुआ गंदा धंधा, घटतौली का काम शहर के पेट्रोल पंपों पर फिर से शुरू, ताजा मामला लखनऊ में कैंटोनमेंट बोर्ड का है , भारत पेट्रोल पंप पर कम पेट्रोल-डीजल डाला जाता है, अगर कोई जांच करने आए तो 1 प्वाइंट दुरुस्त रखते हैं, जांच रिपोर्ट सही आने से लिए 1 प्वाइंट दुरुस्त रखते हैं, लखनऊ के अधिकांश पंपों पर यही खेल चल रहा है, 6 साल पहले यूपी STF ने प्रदेश भर में अभियान चलाया था, अभियान चलाकर ईंधन चोरों को पकड़ा था,कई पंप सीज हुए थे, इलेक्ट्रॉनिक चिप लगाकर पंप में फ्यूल सप्लाई कम करते थे, पंप में फ्यूल सप्लाई पाइप को स्लो कर दिया जाता था, अब उससे भी उन्नत तकनीक पंप सिंडिकेट इस्तेमाल कर रहा, जिला प्रशासन कभी इनकी जांच भी नहीं करवाता, अधिकांश स्थानों पर पम्प पेट्रोल डीजल चोरी में लिप्त हैं.

लखनऊ- मुंबई में बाबा सिद्दीकी की हत्या का मामला, यूपी एसटीएफ,मुंबई क्राइम ब्रांच की संयुक्त कार्रवाई, शूटर शिवकुमार को बहराइच के नानपारा से पकड़ा, अभियुक्त शिवकुमार नेपाल भागने की फिराक में था, शिव कुमार को शरण देने,नेपाल भागने में मदद की गई, शरण देने,नेपाल भागने में मदद करने वाले भी अरेस्ट, अनुराग कश्यप,ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी,आकाश श्रीवास्तव गिरफ्तार, अखिलेंद्र प्रताप सिंह को भी गिरफ्तार किया गया है

➡लखनऊ -यूपी में 10 IAS अफसरों का तबादला, अनिल गर्ग पीएम कृषि सिंचाई के नोडल अफसर बने , राज शेखर के पास से पीएम कृषि सिंचाई का काम हटा , रवि रंजन से एमडी पर्यटन विकास निगम का काम हटा , रवि रंजन एमडी यूपी इलेक्ट्रॉनिक बने रहेंगे
सान्या छाबड़ा एमडी पर्यटन विकास निगम बनी, प्रणता ऐश्वर्या एमडी यूपी एग्रो बनाई गई , प्रभाष कुमार विशेष सचिव नमामि गंगे बने , उदय भानु त्रिपाठी विशेष सचिव नगर विकास बने, डॉ. कंचन सरन सचिव राज्य महिला आयोग बनी, एसीएस मनोज सिंह को सरकार ने वेटिंग में डाला, अनिल कुमार तृतीय को प्रमुख सचिव वन पर्यावरण का अतिरिक्त चार्ज

➡लखनऊ-यूपी बोर्ड की परीक्षाओं को लेकर तैयारियां तेज, परीक्षाओं के लिए परीक्षा केंद्र सूची सार्वजनिक की गई, हाईस्कूल,इण्टरमीडिएट परीक्षाओं के परीक्षा केंद्र सूची की गयी सार्वजनिक, 14 नवम्बर तक परीक्षा केंद्र निर्धारण से संबंधित दे सकेंगे प्रत्यावेदन, प्रधानाचार्य या प्रबंधक परीक्षा केंद्र निर्धारण से संबंधित दे सकेंगे प्रत्यावेदन, प्रधानाचार्य या प्रबंधक से प्राप्त आपत्तियों को देखेंगे DIOS

➡लखनऊ-भूपेंद्र सिंह चौधरी का अम्बेडकरनगर दौरा कल, विभिन्न संगठनात्मक बैठकों में शामिल होंगे, उपचुनाव को लेकर अम्बेडकरनगर दौरा करेंगे

➡नोएडा -निठारी में कृष्ण कॉम्प्लेक्स के पास घर में लगी आग , आग लगने से मचा हड़कंप मौके पर पहुंची पुलिस , सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड , फायर ब्रिगेड आग बुझाने का कर रही प्रयास , तीसरे फ्लोर पर लगी आग,आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं , नोएडा के सेक्टर 20 थाना क्षेत्र के निठारी की घटना

➡मुजफ्फरनगर -मुजफ्फरनगर में हिमांशी हत्याकांड का खुलासा, पुलिस ने आरोपी मामा व भाई को अरेस्ट किया, हिमांशी के कोर्ट मैरिज से परेशान था परिवार, 2 साल से मामा के यहां रहती थी मृतक हिमांशी, डेढ़ करोड़ रुपए को लेकर चल रहा था विवाद, हिमांशी की हत्याकांड में मामा का लड़का फरार, खतौली कोतवाली पुलिस ने किया हत्या का खुलासा

➡वाराणसी-आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा वाराणसी पहुंचे, पत्नी परिणिति के साथ गंगा की आरती में हुए शामिल, गंगा तट पर बैठकर देखी मां गंगा की आरती

➡एटा – भीषण सड़क हादसों में तीन लोगों की दर्दनाक मौत, एटा जनपद के 3 अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुई मौत, पुलिस ने शवों को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम को भेजा, पिलुआ क्षेत्र के गड़नपुर में कार ने बुजुर्ग को मारी टक्कर, मौत, रिजोर थाना क्षेत्र में स्पीड ब्रेकर पर बाइक से गिरी 2 महिलाए , 1 महिला की हुई मौत, दूसरी महिला की हालत गंभीर, थाना सकीट क्षेत्र में ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलटा,1 की मौत.

➡गोरखपुर- धान की फसल काटने को लेकर 2 पक्षों में विवाद, एक पक्ष के एक व्यक्ति ने लहराया पिस्टल, पंकज कुमार नाम का व्यक्ति खेत की कटाई कर रहा था, अपनी कंबाइन मशीन से एक व्यक्ति का खेत काट रहा था, तभी दो भाई गुड्डू और बबलू पांडेय खेत पर पहुंचे, पंकज को गाली देते फसल काटने से मना करने लगे, विरोध करने पर बबलू पांडेय ने पिस्टल निकाल ली, पिस्टल निकालने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, पीड़ित पंकज की तहरीर पर मुकदमा हुआ दर्ज, खजनी क्षेत्र के केवटली स्थित बंगला पांडेय का मामला

➡महराजगंज- मैरिज हाउस, स्पा सेंटर में पुलिस का छापा, अनैतिक कार्य करने की मिल रही थी शिकायत, होटल वाले अय्याशी का अड्डा बनाकर कर रहे थे वसूली, आसपास के लोगों ने की थी पुलिस से शिकायत, पुलिस व प्रशासन की मौजूदगी में किया गया सील, संचालक द्वारा वैध कागज नहीं दिखाने पर हुई कार्रवाई, श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र में हुई छापेमारी.

➡अलीगढ़ – भाजपा युवा नेता विनय वार्ष्णेय पर केस दर्ज, चौथ वसूली की धाराओं में मुकदमा हुआ दर्ज, केस के विरोध में भाजपाइयों ने थाने का किया घेराव, ऊपरकोट नगर कोतवाली पर भाजपाइयों का प्रदर्शन, ऊपरकोट कोतवाली पर एकत्रित हुआ भारी पुलिस बल, ऊपरकोट नगर कोतवाली कैंपस का मामला.

➡फिरोजाबाद-मंत्री जयवीर सिंह ने दीपावली मेले का किया उद्घाटन, फिरोजाबाद में संस्कार भारती द्वारा आयोजित कार्यक्रम, आयोजित दीपावली मेले का मंत्री ने किया उद्घाटन , मंत्री बोले संस्कृति और सभ्यता देश की धरोहर है , अयोध्या में दीपावली मनाई गई- जयवीर सिंह, हमने अपना ही रिकॉर्ड तोड़ा- जयवीर सिंह, अब देव दीपावली मनाने जा रहे हैं- जयवीर सिंह , काशी अयोध्या के बाद अब मथुरा की बारी है-जयवीर, मथुरा आस्था का केंद्र है, बेहतर बनाया जा रहा-जयवीर

➡उन्नाव- सड़क के गड्ढे राहगीरों के लिए बने मुसीबत, क्षेत्र के लोगों ने खुद ही गड्ढे भरना शुरू किये, कंक्रीट और सीमेंट के मिश्रण से भर रहे गड्ढे, लोगों ने इकठ्ठा होकर भरना शुरू किया गड्ढे, हॉस्पिटल के सामने गड्ढे के कारण आये दिन होते हादसे, लोगों ने चंदा लेकर भरवाए सड़क के गड्ढे, कोतवाली बांगरमऊ के सीएचसी के सामने का मामला.

➡मेरठ -गढ़ीना गांव के 2 पक्षों में फायरिंग, पथराव का मामला, शांति व्यवस्था में ड्यूटी दे रहे दारोगा की बाइक जलकर राख, असामाजिक तत्वों ने दारोगा की बाइक में लगाई आग-ग्रामीण, दारोगा की खड़ी बाइक में अचानक लगी आग- थानेदार, गढ़ीना में पुलिस लापरवाही से 3 दिन में 2 बार संघर्ष, फलावदा के गढ़ीना में जलती पुलिस बाइक का वीडियो वायरल

Related Articles

Back to top button