अयोध्याउत्तरप्रदेशलखनऊ
Trending

शाम 8.30 बजे की बड़ी एवं प्रमुख खबरें.. 07.04.2024

➡लखनऊ- यूपी में निर्वाचन आयोग के निर्देशों का अनुपालन,16 मार्च से 6 अप्रैल तक 478 लाइसेंसी शस्त्र जब्त ,3916 लाइसेंसी शस्त्र निरस्त कर जमा कराए गए ,निरोधात्मक कार्यवाही में 12,35,924 लोग पाबंद किए , 4429 बिना लाइसेंस के अवैध शस्त्र, 4684 कारतूस बरामद,2066.5 किलो विस्फोटक और 242 बम बरामद किए , अवैध शस्त्र बनाने वाले 1392 केंद्रों पर छापेमारी हुई

➡लखनऊ- एयरपोर्ट को चेन्नई के तस्करों ने बनाया नया ठिकाना,एयरपोर्ट पर अधिकारियों से साठगांठ का अंदेशा ,सोना-सिगरेट तस्करों ने अपना होम ग्राउंड बना लिया ,DRI ने कस्टम की हिरासत से भागे तस्करों का रिकार्ड खंगाला,पहले चेन्नई में पकड़े गए तस्कर अब लखनऊ उतरने लगे ,लखनऊ में पकड़े गए 36 तस्करों में कई तमिलनाडु के है ,DRI ने 36 तस्करों को पकड़कर कस्टम के हवाले किया था ,कस्टम की कस्टडी से 29 तस्कर भाग निकले थे , इसके बाद मुख्यालय ने बड़े स्तर पर जांच शुरू करा दी है

➡कानपुर देहात – संदिग्ध परिस्थितियों में किसान के घर में लगी आग,भीषण आग में जलकर 2 लोगों की हुई दर्दनाक मौत ,आग में 2 मासूम, 1 महिला, 1 युवक समेत 4 झुलसे ,पीड़ित परिजनों ने गांव के दबंगों पर लगाया आरोप ,रंजिश के चलते घर में आग लगाने का लगाया आरोप ,मौके पर पहुंची पुलिस व प्रशासन ने आलाधिकारी , थाना मंगलपुर क्षेत्र के भूटा गांव की घटना

➡लखनऊ – इकाना स्टेडियम में IPL के सीजन का दूसरा मुकाबला ,लखनऊ और गुजरात के बीच आज होगा IPL का मैच ,इकाना स्टेडियम के बाहर बड़ी संख्या में दर्शक मौजूद ,स्टेडियम के अंदर और बाहर सुरक्षा के कड़े इंतजाम ,स्टेडियम के बाहर टी शर्ट खरीदने के लिए लगी भीड़ , लखनऊ टीम को सपोर्ट करने के लिए पहुंचे दर्शक

➡लखनऊ- महिला को गलत कमेंट करना पड़ा युवक को भारी,महिला युवक को पड़कर लाई अमीनाबाद चौकी ,अमीनाबाद चौकी में महिला ने शोहदे को जमकर लताड़ा ,फटकार लगने के बाद युवक ने अपनी गलती को माना ,अमीनाबाद थाना क्षेत्र का वीडियो हुआ वायरल

➡देवरिया – DM अखण्ड प्रताप सिंह की अनोखी पहल,मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए अनोखी पहल ,लोगों के बीच जाकर भोजपुरी भाषा में कर रहे अपील ,अधिक से अधिक मतदान करने की कर रहे अपील ,कुल 2514 मतदान केंद्रों पर पहुंच रहा है DM का पत्र .

➡रायबरेली- टोल प्लाजा पर फायरिंग करने वाले इनामिया अभियुक्त अरेस्ट, 3 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार,5 हज़ार के इनामिया थे अभियुक्त, अभियुक्तों के पास से बरामद हुआ तमंचा और जिंदा कारतूस, एसओजी व सलोन पुलिस ने अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

➡राजस्थान- दौसा में CM योगी आदित्यनाथ की जनसभा,भाजपा समस्या नहीं, समाधान देती है- सीएम ,आज देश की सीमाएं सुरक्षित हैं-सीएम ,धारा 370 को हटाया गया- सीएम योगी ,कांग्रेस देश की सबसे बड़ी समस्या है- सीएम योगी,कर्फ्यू लगाना इसके DNA का हिस्सा है-सीएम योगी ,कांग्रेस वाले राम-कृष्ण को काल्पनिक बताते थे-सीएम ,अयोध्या देखकर हर कोई कहेगा धरती का स्वर्ग-सीएम , कांग्रेस राज में गरीबों के हक पर डाका पड़ता था-सीएम

➡मैनपुरी – सपा स्टार प्रचारक राम आसरे विश्वकर्मा का बयान, लोकसभा चुनाव में बीजेपी घबराई हुई है- विश्वकर्मा,विपक्ष पर ED,CBI भेजकर कार्रवाई हो रही-विश्वकर्मा ,यूपी में समाजवादी पार्टी 50 सीट जीतेगी-विश्वकर्मा , दिल्ली में इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी-विश्वकर्मा , ये लोकसभा चुनाव लोकतंत्र बचाने का है-विश्वकर्मा

➡बाराबंकी – सरयू नदी में नहाने गए 4 बच्चों के डूबने का मामला,कड़ी मशक्कत के बाद 3 बच्चों के शव हुए थे बरामद ,बच्चों को बचाने गए युवक का भी शव हुआ बरामद ,1 बच्चे की तलाश में सर्च अभियान लगातार जारी ,थाना टिकैतनगर क्षेत्र के चिर्रा गांव का मामला

➡मुरादाबाद – नकली शराब बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़,नामी कंपिनयों की नकली शराब बनाता था गिरोह ,पुलिस, एसओ ने 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार ,लाखों रुपए की कीमत की नामी ब्रांड की शराब बरामद,आरोपियों के पास से शराब बनाने वाले उपकरण भी बरामद ,शराब समेत 20 लाख रुपए की क़ीमत का सामान बरामद,एसएसपी हेमराज मीणा ने प्रेसवार्ता कर दी जानकारी,मझोला क्षेत्र के खुशहालपुर से हुई बदमाशों की गिरफ्तारी

➡महराजगंज- केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी का बयान,कई विपक्षियों ने भाजपा की ली सदस्यता- पंकज ,पीएम मोदी की नीतियों से लोग है प्रभावित- पंकज , चुनाव में 400 से ज्यादा सीटें जीतेगी BJP- पंकज

➡प्रतापगढ़- केंद्रीय राज्य मंत्री बीएल वर्मा पहुंचे प्रतापगढ़,सोशल मीडिया वालंटियर्स सम्मेलन में लिया भाग ,कार्यकर्ताओं की बदौलत बीजेपी का हुआ फैलावा-बीएल , PM मोदी ने सभी वर्गों के लिए काम किया है-बीएल

➡बस्ती- ट्रेन की चपेट में आने से किशोरी की गई जान,ट्रेन की पटरी पर करते हुए किशोरी के साथ हादसा ,ट्रेन की चपेट में आने से घटना स्थल पर हुई मौत , गौर क्षेत्र के सिटकोहार गांव की रहने वाली थी प्रिया

➡इटावा- सेल्समैन को गोली मारने का मामला,मामले में हमलावर गिरफ्तार, दो फरार ,शराब के ठेके पर सेल्समैन को मारी गई थी गोली ,हमलावर अपने भाई की लगवाना चाहता था नौकरी , सेल्समैन की जगह भाई की लगवाना चाहता था नौकरी, अवैध तमंचा, कारतूस पुलिस ने किया बरामद, थाना बकेवर क्षेत्र के नोधना मे हुई थी घटना .

➡अमरोहा- अपहरण की झूठी सूचना पर फंसा बुजुर्ग, हाईवे किनारे कट्टे में बंद मिला था बुजुर्ग , अपने अपहरण की आरोपी ने दी थी झूठी सूचना, पुलिस ने आरोपी उम्मेद अली का किया चालान,आरोपी पर एक दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज, अमरोहा के गजरौला थाना क्षेत्र का मामला

➡पीलीभीत – मंत्री सुरेश खन्ना का बयान, यहां कोई BJP की टक्कर में नहीं है- सुरेश खन्ना,यहां सपा की कोई हैसियत नहीं- सुरेश खन्ना ,जितिन प्रसाद लाखों मतों से जीत रहे है–सुरेश खन्ना , यूपी में 80 की 80 सीटें BJP को मिल रही है- खन्ना

➡रायबरेली- संदिग्ध परिस्थितियों में छप्पर में लगी भीषण आग,आग लगने से लाखों का हुआ जलकर हुआ राख ,आग की चपेट में आने से 3 घर जलकर हुए राख ,1 मवेशी की जलकर हुई मौत व तीन मवेशी घायल , काफी मशक्कत के बाद आग पर पाया गया काबू, डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के पूरे राना गांव की है घटना

➡महराजगंज- केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी का बयान,कई विपक्षियों ने भाजपा की ली सदस्यता- पंकज ,पीएम मोदी की नीतियों से लोग है प्रभावित- पंकज , चुनाव में 400 से ज्यादा सीटें जीतेगी BJP- पंकज

➡जालौन- अज्ञात वाहन ने मारी बाइक में जोरदार टक्कर,एक युवक की हुई मौत, दूसरा गंभीर घायल , जालौन जिले के बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे का मामला

➡कुशीनगर – जर्जर मकान का छत गिरने का मामला,हादसे में एक और युवक की हुई मौत ,इलाज के दौरान 35 वर्षीय युवक की हुई मौत , कुशीनगर के रामकोला थाना क्षेत्र की घटना

➡रायबरेली- संदिग्ध परिस्थितियों में व्यक्ति का मिला शव ,रेलवे ट्रैक के पास मिला व्यक्ति का शव ,हत्या व हादसे में उलझी पुलिस , बछरावां क्षेत्र के पहुरावा गांव के पास की घटना

➡देवप्रयाग- बीजेपी प्रत्याशी अनिल बलूनी ने किया रोड शो,विधानसभा के दुगड्डा में रोड शो,जनसंपर्क किया ,देश में लोग मोदी जी की नीतियों से प्रभावित-बलूनी ,उन्हें तीसरी बार देश की बागडोर सौंपेगी जनता-बलूनी , डबल इंजन की सरकार इतिहास बनाने वाली है-बलूनी

Related Articles

Back to top button