
➡लखनऊ- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेसवार्ता,लोकसभा चुनाव को लेकर विजन डॉक्यूमेंट जारी,अखिलेश यादव ने विजन डॉक्यूमेंट जारी किया,लोगों से बात कर विजन डॉक्यूमेंट बनाया- अखिलेश,2025 तक जाति आधारित जनगणना कराएंगे- अखिलेश,इसके आधार पर 2029 तक सभी को हिस्सेदारी- अखिलेश,2029 तक भूख से मुक्ति दिलाएंगे – अखिलेश,2029 तक गरीबों का पूर्ण उन्मूलन – अखिलेश,निजी क्षेत्र में सभी वर्गों को भागीदारी देंगे – अखिलेश,दूध समेत सभी फसलों की MSP देंगे – अखिलेश यादव,कानून गारंटी के रूप में किसानों को MSP- अखिलेश,किसानों के लिए सिंचाई व्यवस्था मुफ्त – अखिलेश,किसानों के कर्ज माफ किए जाएंगे- अखिलेश यादव,किसान आयोग का गठन किया जाएगा- अखिलेश यादव,भूमिहीन किसानों को 5 हजार हर माह पेंशन – अखिलेश,हर 10 किमी पर एक मंडी की स्थापना – अखिलेश,‘गन्ना किसानों के लिए 10 हजार करोड़ का रोलिंग फंड’,पुरानी पेंशन स्कीम को बहाल करेंगे – अखिलेश यादव.
➡लखनऊ- बीएसपी अध्यक्ष मायावती की पहली रैली कल,नागपुर में कल मायावती करेंगी चुनावी रैली ,नागपुर में चुनावी जनसभा करेंगी मायावती , इंदौरा के बेजोन बाग मैदान में होगी जनसभा
➡लखनऊ-1 लाख का इनामी आकिब नसीम हुआ गिरफ्तार, मड़ियांव पुलिस ने आकिब नसीम को किया अरेस्ट, शाइन सिटी घोटाले में मुख्य अभियुक्त का है भाई, मुख्य अभियुक्त का भाई आकिब नसीम अरेस्ट.
➡अयोध्या-फेक निकली रोड चौड़ीकरण की वायरल लिस्ट, अयोध्या धाम व अयोध्या शहर में फेक लिस्ट वायरल है, 12 सड़कों के चौड़ीकरण को लेकर फेक लिस्ट वायरल है, पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता एसपी भारतीय का बयान, ‘पीडब्ल्यूडी की तरफ से कोई भी लिस्ट नहीं की गई जारी’, ‘न ही किसी सड़क की चौड़ीकरण का है प्रस्ताव’.
➡मुजफ्फरनगर- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जनसभा,बीजेपी सरकार में तेजी से विकास कार्य-सीएम ,जम्मू कश्मीर में परिवर्तन आया- सीएम योगी ,कश्मीर से धारा 370 हटाई गई- सीएम योगी हमारे लिए राष्ट्र धर्म ही सर्वोपरि-सीएम योगी, ,आज देश की सभी सीमाएं सुरक्षित हुई-सीएम ,कांग्रेस के समय आतंकवाद पनपता रहा-सीएम ,कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है- सीएम योगी दिल्ली के लोग मेरठ में रहना चाहते है-सीएम, मेरठ से दिल्ली सीधे जुड़ चुका है- सीएम योगी,भारत में यशस्वी नेतृत्व से परिवर्तन दिख रहा-CM ,भारत के स्वाभिमान से कोई समझौता नहीं-सीएम,कर्फ्यूवादियों को सबक सिखाना है- सीएम योगी ,भारत में फ्री राशन मिल रहा है- सीएम योगी , पाकिस्तान में गरीबी और भूखमरी है- सीएम
➡मुरादाबाद – बीएसपी प्रत्याशी इरफान सैफी का भड़काऊ बयान , ईद की नमाज को लेकर भड़काऊ बयान,भड़काऊ बयान का एक वीडियो आया सामने ,सड़क पर नमाज की पाबंदी को लेकर भड़के बसपा प्रत्याशी ,सरकार की गाइडलाइन्स को लेकर बसपा प्रत्याशी भड़के ,हम अपनी नमाज नहीं रोक सकते – इरफान सैफी ,सरकार को पहले ही इसका इंतजाम करना चाहिए- इरफान ,हम लोग कई-कई बार नमाज नहीं पढ़ सकते – इरफान ,जेल जाना पड़ा या मुकदमे लिखे जाएंगे तो लिखे जाए- इरफान , हम कोई नई प्रथा नहीं बनाने जा रहे हैं- इरफान.
➡बागपत-गंडक पोटाश कूटने से हुआ धमाका, धमाके में पांच बच्चे हुए गंभीर घायल. गंडक पोटाश घर लाकर कूटने पर हुआ धमाका , घायलों को जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती, एसपी ने मौके पर पहुंचकर घायलों का जाना हाल, मौके पर पहुंची पुलिस ने शुरू की जांच, कोतवाली क्षेत्र के केतीपुरा मोहल्ले का मामला.
➡बलिया – खबर का असर, जिला अस्पताल में विद्युत आपूर्ति ठप होने का मामला, डीएम रविंद्र कुमार ने मामले का लिया संज्ञान, जिला अस्पताल जाकर मौके का किया निरीक्षण, कई मरीजों से बात कर जानी परेशानियां- DM, जनरेटर खराब होने पर CMS , CMO को लगाई फटकार, दो दिन का अल्टीमेटम दिया है कड़ी कार्रवाई करूंगा – DM.
➡वाराणसी -विश्वनाथ मंदिर में तैनात पुलिस के जवान बनेंगे गाइड, काशी के प्रमुख स्थलों की जानकारी की लेंगे ट्रेनिंग, ड्यूटी जॉइन करने से पहले चलेगी तीन दिन की ट्रेनिंग, पुजारी के भेष में गर्भगृह में लगेगी ड्यूटी, 1 महिला, 1 पुरुष पुलिसकर्मी की लगाई जाएगी ड्यूटी
पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने दिया निर्देश, नो टच पॉलिसी का पालन करने का दिया निर्देश, गर्भगृह के आसपास श्रद्धालुओं को टच नहीं करेंगे पुलिसकर्मी.
➡सोनभद्र-आत्महत्या के लिए उकसाने पर प्रेमी समेत 5 गिरफ्तार, प्रेमिका को आत्महत्या के लिए उकसाने पर गिरफ्तार, मृतका ने प्रेमी के घर से कुछ दूरी पर की थी आत्महत्या, सेमरिया गांव में पेड़ से फांसी लगाकर की थी आत्महत्या, आरोपियों ने शव को कुंए में फेंक दिया था, शव फेंक कर साक्ष्य मिटाने का किया था प्रयास, शव की मृतका के परिजनों ने की थी शिनाख्त, पुलिस ने आरोपी अभय खरवार समेत 5 को गिरफ्तार किया, बभनी थाना क्षेत्र के सेमरिया गांव का मामला.
➡कौशाम्बी- तालाब के विवाद में गई मासूम की जान,पानी भरे गड्ढे में डूबने से बच्चे की मौत,गड्ढा खोद कर पानी भरने से हुआ हादसा,शिकायत के बाद भी तहसील प्रशासन ने नहीं लिया एक्शन,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,करारी थाना के पिंडरा सहावनपुर गांव की घटना.
➡जालौन- अवैध शराब की तस्करी करने वाले 3 तस्कर गिरफ्तार,एक कार, स्प्रिट, मिलावटी शराब, नौशादर बरामद ,2 अन्य अभियुक्तों की तलाश में जुटी पुलिस ,एसओजी,सर्विलांस, माधौगढ़ पुलिस ने की संयुक्त कार्रवाई , माधौगढ़ के मध्यप्रदेश बॉर्डर के महाराजपुरा का मामला.
➡गाजीपुर- जिला जेल से मुहम्मदाबाद रवाना हुए अब्बास अंसारी,मुख्तार अंसारी की कब्र पर फातिहा पढ़ेंगे अब्बास ,काली बाग कब्रिस्तान में मुख्तार की कब्र पर फातिहा कार्यक्रम ,फातिहा कार्यक्रम में शरीक होने के लिए मिली है पैरोल ,अब्बास अंसारी को सुप्रीम कोर्ट से 3 दिन की मिली है पैरोल,3 दिन गाजीपुर जेल में रहेंगे अब्बास अंसारी ,13 अप्रैल को वापस कासगंज जेल ले जाए जाएंगे अब्बास
➡कानपुर -अवैध स्टैंड के चलते सड़क पर हुआ अतिक्रमण, स्टैंड पर वसूली का रजिस्ट्रेशन चालू , टैक्सी चालक और ड्राइवर को सरेराह पीटा, बीच सड़क पर होती रही कई घंटे मारपीट, वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल, बिल्हौर थाना क्षेत्र का मामला.
➡बागपत-कूड़े के ढेर में मिला विस्फोट का सामान, सामान को घर लाकर कूटते समय हुआ धमाका, धमाके में 5 बच्चे, उनकी मां हुई गम्भीर घायल, मौके पर पहुंची पुलिस ने शुरू की जांच, बागपत कोतवाली क्षेत्र के केतीपुरा मोहल्ले का मामला.
➡बदायूं- सपा महासचिव शिवपाल यादव का बयान, सपा की भारी बहुमत से जीत होगी- शिवपाल, सभी वर्ग के लोगों का साथ मिल रहा- शिवपाल, BJP महिलाओं का सम्मान नहीं करती- शिवपाल, BJP ने महिलाओं को अपमान किया – शिवपाल.
➡रामपुर – पुलिस ने बच्ची की हत्या का किया खुलासा, कल मिला था बच्ची का खाली प्लाट में शव, प्रेम-प्रसंग को लेकर की गई युवती की हत्या, मामले पुलिस ने युवती को गिरफ्तार किया, केमरी थाना क्षेत्र में हुई थी युवती की हत्या.
➡रायबरेली- रायबरेली में आवारा सांडों का आतंक, बीच बाजार में आपस में भिड़े दो सांड, सांङों की लड़ाई में फल विक्रेता घायल, रायबरेली के लालगंज कस्बे का मामला.
➡गाजीपुर-BJP ने पारसनाथ राय को प्रत्याशी घोषित किया, मदन मोहन मालवीय कॉलेज के प्रबंधक हैं पारसनाथ, मनोज सिन्हा के करीबियों में पारसनाथ राय का नाम, शिक्षा क्षेत्र से जुड़े पारसनाथ राय बीजेपी के प्रत्याशी.
➡अम्बेडकरनगर- BJP नेता सुभाष राय, BSP नेता राजेश सिंह सपा में शामिल,2022 के विधानसभा चुनाव में राजेश BSP से चुनाव लड़े थे,सुभाष राय भी 2022 में बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़े थे,दोनों को सपा प्रत्याशी लालजी वर्मा ने सपा में शामिल कराया.
➡दिल्ली- बीजेपी ने यूपी के 7 टिकट घोषित किए,मैनपुरी से मंत्री जयवीर सिंह को टिकट,कौशांबी से विनोद सोनकर को फिर से टिकट,फूलपुर से प्रवीण पटेल बीजेपी प्रत्याशी ,इलाहाबाद से केसरीनाथ के बेटे नीरज को टिकट,बलिया से चंद्रशेखर के बेटे नीरज शेखर को टिकट,मछलीशहर से बीपी सरोज को फिर से टिकट मिला,गाजीपुर सीट से पारसनाथ राय बीजेपी प्रत्याशी.
➡दिल्ली-पतंजलि के भ्रामक विज्ञापनों का मामला, 16 अप्रैल को सुप्रीम कोर्ट में फिर सुनवाई होगी, राज्य लाइसेंसिंग अथॉरिटी से कोर्ट ने जवाब मांगा, मामले में अबतक क्या कार्रवाई हुई बताएं – कोर्ट, ज्वाइंट डायरेक्टर हलफनामा देकर जवाब दें – कोर्ट, 2018 से 2024 तक के सभी JD जवाब देंगे – कोर्ट, रामदेव, बालकृष्ण फिर कोर्ट में पेश होंगे – कोर्ट.
➡दिल्ली-दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय का बयान, आज सीएम आवास पर मीटिंग में शामिल थे गोपाल, CM केजरीवाल का संदेश हम लोगों को सुनाया गया- गोपालCM केजरीवाल ने सेवा जारी रखने के निर्देश दिए हैं- गोपाल, सभी विधायक जनता से जुड़कर काम करते रहेंगे – गोपाल, , 14 अप्रैल को बाबा साहेब की जयंती है – गोपाल राय, हम संविधान बचाओ तानाशाह हटाओ दिवस मनाएंगे- गोपाल, बैठक में भगवंत मान और संजय सिंह भी मौजूद रहे.
➡पौड़ी-बीजेपी प्रत्याशी अनिल बलूनी की जनसभा, बीजेपी सरकार में सभी वर्गों का विकास-बलूनी, उत्तराखंड में तेजी से विकास कार्य हुए-बलूनी, जनता को मोदी जी की गारंटी पर भरोसा-बलूनी, देश में लोग मोदी जी की नीतियों से प्रभावित-बलूनी, उन्हें तीसरी बार देश की बागडोर सौंपेगी जनता-बलूनी, डबल इंजन की सरकार इतिहास बनाने वाली है-बलूनी.
➡फिरोजाबाद -दो जगहों पर चल रही अवैध शस्त्र फैक्ट्री का पर्दाफाश, फैक्ट्री संचालक पिता-पुत्र समेत 3 आरोपी गिरफ्तार , दो दर्जन से अधिक देशी कट्टा, तमंचा बरामद, हथियार बनाने के उपकरण बरामद किए गए, फिरोजाबाद पुलिस ने आरोपियों को भेजा जेल .
➡दिल्ली-आप सांसद संजय सिंह का बयान, हमारे अधिकारों को छीना जा रहा – संजय सिंह, दिल्ली के लोगों की सेवा करना क्या गुनाह- संजय, ये लोग केजरीवाल को तोड़ना चाहते हैं- संजय सिंह, जेल अधिकारी केंद्र सरकार के दबाव में हैं – संजय, मुझे और पंजाब CM को मिलने से रोका – संजय.