उत्तरप्रदेश

दोपहर 12:30 बजे की बड़ी एवं प्रमुख खबरें.. 11.04.2024

➡लखनऊ- चुनाव के ठीक पहले बीएसपी को लगा झटका,बीएसपी सांसद मलूक नागर ने दिया इस्तीफा, बीएसपी अध्यक्ष को मलूक नागर ने इस्तीफा भेजा,बिजनौर से बीएसपी सांसद हैं मलूक नागर

➡मेरठ – बिजली विभाग का जेई रिश्वत लेते गिरफ्तार, 15 हजार रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ गया जेई, दुकान में कनेक्शन के लिए मांगे थे 15 हजार, एंटी करप्शन विभाग की टीम ने की कार्रवाई,जेई अनिल कुमार ने घूस लेने मंडप में बुलाया, धीरखेड़ा, अतराड़ा बिजलीघर का प्रभारी है अनिल, खरखौदा में आरोपी अनिल पर दर्ज हुआ केस.

➡मेरठ – खबर का असर,मेयर आवास के पास घटिया सड़क का मामला,मौके पर पहुंचे अपर नगर आयुक्त,घटिया सड़क पर दिये जांच के आदेश,ठेकेदार का भुगतान रोकने के भी आदेश दिये गये

➡गोरखपुर- मजदूर की ढाई साल की बच्ची से रेप, फॉरेंसिक टीम के साथ पुलिस मौके पर पहुंची, पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में लिया, दोनों आरोपियों पर रेप का केस दर्ज, बच्ची को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया, सहजनवां कस्बे की घटना.

➡कानपुर देहात – SBI के लॉकर से लाखों के गहने हुए लापता,लॉकर धारक महिला ने पुलिस को दी सूचना, सूचना पर पुलिस छानबीन में जुटी, बैंक कर्मचारियों पर लापरवाही के आरोप,लॉकर धारक बैंक में आई थी लॉकर का दोबारा रजिस्ट्रेशन कराने, प्रक्रिया पूरी करने के बाद बैंक मैनेजर के साथ लॉकर किया चेक,चेक करने पर लॉकर से 15 लाख के गहने लापता मिले,2018 के बाद अब लॉकर खोलकर किया गया था चेक,थाना रूरा क्षेत्र के कस्बा रूरा के एसबीआई का मामला

➡मऊ – सपा प्रवक्ता राजीव राय ने दी ईद की बधाई , ईद की नमाज में शरीक़ हुए सपा प्रवक्ता राजीव राय , ‘यह भारत है यहां गंगा-जमुना तहजीब हमेशा कायम रही’, ‘हम देश बांटने वालों में से नहीं जो ईद की बधाइयां न दें’ , ‘हम नफरत फैलाने वाले नहीं हम मोहब्बत फैलाने वाले हैं.’

➡सोनभद्र – बीच सड़क पर 3 वाहनों के दुर्घटनाग्रस्त होने से लगा जाम, हादसे के बाद कई किलोमीटर लम्बा जाम लगा, सड़क जाम होने के कारण हजारों श्रमिकों की ड्यूटी छूटी,.कोयला लेकर छत्तीसगढ़ जा रहा ट्रक हाईवे सड़क पर पलटा,ब्रेक फेल होने के कारण ट्रक सड़क किनारे पलटा,एक अन्य ट्रक ब्रेक फेल होने कारण दोनों ट्रकों से टकराया, पुलिस क्रेन से दुर्घटना ग्रस्त वाहनों को हटाने में जुटी, पिपरी थाना के मूर्धवा बीजपुर मार्ग का मामला.

➡कुशीनगर – स्कूल के लिए निकली कक्षा आठवीं की छात्रा लापता , शाम तक घर नहीं पहुंची तो परिजन ने दी पुलिस को सूचना,कुशीनगर के खड्डा थाना गांव का मामला

➡बदायूं – अज्ञात वाहन से कुचलकर बाइक सवार की मौत,युवक की मौत से परिजनों में मचा कोहराम, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा ,मुरादाबाद हाईवे पर पटेल चौक के पास हुआ हादसा

➡अयोध्या – बसपा छोड़कर 18 लोगों ने ग्रहण की भाजपा की सदस्यता, बसपा के पूर्व सेक्टर अध्यक्ष समेत अन्य भाजपा में शामिल, सांसद लल्लू सिंह ने भाजपा की सदस्यता दिलाई ,सिविल लाइन स्थित भाजपा कार्यालय में सदस्यता दिलाई.

➡अंबेडकरनगर- जहांगीरगंज पुलिस पर 4 युवकों को पीटने का आरोप,युवती के अपहरण का आरोप लगाकर 1 युवक को थाने लाए , बैरक में निर्मम पिटाई कर युवक से वसूले रुपए,शरीर पर कई गंभीर चोटे देख एसपी ने की कार्रवाई, दो आरोपी सिपाहियों पर विभागीय कार्रवाई के निर्देश, एक सिपाही को लाइन हाजिर किया, 3 युवकों की पिटाई के अन्य मामले में एएसपी पूर्वी को सौंपी जांच, एसपी ने जहांगीराबाद प्रभारी को भी कड़ी फटकार लगाई

➡रायबरेली- संदिग्ध परिस्थितियों में किशोर की हुई मौत, सीएचसी में डॉक्टरों ने किशोर को किया मृत घोषित, घर के अंदर फांसी के फंदे से लटककर हुई मौत, हरचंदपुर थाना क्षेत्र के घोसरी गांव का मामला

➡दिल्ली- CM अरविंद केजरीवाल को एक और झटका, विजिलेंस विभाग ने निजी सचिव विभव कुमार को पद से हटाया, ED ने की थी निजी सचिव विभव कुमार से पूछताछ ,सीएम अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव हैं विभव कुमार , निजी सचिव विभव कुमार को पद से हटाया गया ,विजिलेंस विभाग ने विभव कुमार की नियुक्ति को सही नहीं माना , निर्धारित प्रक्रिया का ईमानदारी से पालन न करने का आरोप


Related Articles

Back to top button