उत्तरप्रदेश

शेखर न्यूज़ पर आज 30.12.2021 शाम 5:00 बजे की प्रमुख खबरें देखें जिससे आप हो जाएं दिन भर के लिए अपडेट

https://www.shekharnewws.com/

शाम 5.00 बजे की बड़ी ख़बरें…… केवल शेखर न्यूज़ पर………30.12.2021….

➡लखनऊ- डीजीपी मुकुल गोयल की प्रेस कॉन्फ्रेंस, ADG LO प्रशांत कुमार भी साथ मौजूद, आईजी एटीएस जीके गोस्वामी मौजूद, ATS ने इस साल 12 अभियोग दर्ज किए-DGP, ATS ने 91 लोगों की कस्टडी रिमांड ली-DGP, अवैध धर्मांतरण का खुलासा किया गया- DGP, कुल 18 लोगों को गिरफ्तार किया गया-DGP, उमर गौतम,कलीम की सम्पत्ति का खुलासा-DGP, काकोरी, प्रयागराज से आतंकियों की गिरफ्तारी-DGP, कुकर बम समेत तमाम चीजें बरामद की गई-DGP, गिरफ्तारी से बड़ी घटनाओं को रोका गया- DGP, 2021 में ATS ने कई उपलब्धियां हासिल की-DGP, 4 चीनी,16 रोहिंग्या,19 बांग्लादेशी गिरफ्तार-DGPA, ATS ने अवैध धर्मांतरण का पर्दाफाश किया-DGP, 100 करोड़ से ज्यादा धन का खुलासा किया-DGP, कुल 42 लोगों को गिरफ्तार किया गया-DGP, मानव तस्करी, सोना तस्करी का पर्दाफाश-DGP, 13 अभियुक्तों पर कठोर कार्रवाई की गई-DGP, ये वर्ष ATS के लिए उपलब्धियों भरा रहा-DGP, ATS ने कैपिसिटी बिल्डिंग पर जोर दिया-DGP, ats को विशेषज्ञों द्वारा प्रशिक्षण दिया गया-DGP, ISI एजेंट का पर्दाफाश करने में कामयाबी मिली-DGP

➡लखनऊ- आप सांसद संजय सिंह की प्रेस कॉन्फ्रेंस, प्रदेश में आप पार्टी ने तिरंगा यात्रा निकाली-संजय, सीएम केजरीवाल ने राम लला के दर्शन किए-संजय, 2 जनवरी को लखनऊ में महारैली होगी-संजय सिंह, लखनऊ के स्मृति उपवन में महारैली होगी-संजय, प्रदेश के तमाम मुद्दों पर रैली में बात होगी-संजय, मैंने अयोध्या में उन लोगों से मुलाकात की-संजय, जिनकी जमीन ट्रस्ट के नाम पर बेची गई-संजय, यूपी सरकार जांच कराकर न्याय करे-संजय सिंह, जो लोग शामिल हैं उन पर कार्रवाई हो-संजय, उनकी जमीनों पर बुलडोजर चलाया जाए-संजय।

➡लखनऊ- स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह का बयान, यूपी में कोरोना के मामले बढ़े हैं-जय प्रताप, केस बढ़ने पर पाबंदियां और बढ़ेंगी-जयप्रताप, ‘3 जनवरी से 15-18 साल के लोगों का वैक्सीनेशन’

➡वाराणसी- कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह टीएफसी सेंटर पहुंचे, अनसूचित जनजाति को बढ़ावा देने के लिए प्रदर्शनी, मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने प्रदर्शनी का किया लोकार्पण, टीएफसी सेंटर पर सभी प्रकार के वस्तुओं की लगी प्रदर्शनी, कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने विपक्ष पर कसा तंज़, कुछ लोगों ने केवल माला पहनने का काम किया, ‘अनुसूचित जनजाति के सपने को मोदी जी ने साकार किया’, ‘जो इत्र और गुंडा को लेकर चलते हैं उनका पर्दाफाश हुआ’

➡पीलीभीत- मंच पर सीएम योगी का जोरदार स्वागत, कई परियोजनाओं का लोकार्पण,शिलान्यास, करीब 380 करोड़ रुपए की कई परियोजनाएं, सीएम योगी ने किया लोकार्पण,शिलान्यास, जन समर्थन के लिए धन्यवाद-सीएम योगी, प्रदेश में लगातार विकास हो रहा है- सीएम, तराई का क्षेत्र बीमारियों का डर रहता था-CM, ‘पीलीभीत में मेडिकल कॉलेज बनने जा रहा है’, पिछली सरकारों में अराजकता, भ्रष्टचार था-CM, दंगा कराने वाली सरकार थी- सीएम योगी, साढ़े 4 साल में कोई दंगा नहीं हुआ-सीएम, दंगाइयों पर सख्ती से कार्रवाई की गई-CM

➡उन्नाव- गृहमंत्री की जन विश्वास यात्रा पहुंचेगी उन्नाव, शाम 4 बजे के करीब पहुंचेगे गृहमंत्री अमित शाह, रामलीला मैदान में करेंगे जनसभा को संबोधित, केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल भी कार्यक्रम में होंगी शामिल, डिप्टी सीएम केशव मौर्य भी कार्यक्रम में रहेंगे मौजूद।

➡कौशाम्बी- बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह पहुंचे कौशाम्बी, कार्यकर्ताओं और नेताओं ने किया जोरदार स्वागत, चायल विधानसभा के भरवारी में हो रहा कार्यक्रम।

➡आगरा- RLD ने निकाली किसान इंकलाब ट्रैक्टर यात्रा, सैकड़ों की संख्या में ट्रैक्टर लेकर पहुंचे किसान, चौ. चरण सिंह की प्रतिमा से यात्रा का शुभारंभ, फतेहपुर सीकरी से निकाली जा रही ट्रैक्टर यात्रा।

➡बिजनौर- पुलिस की रायफल लूट का खुलासा, पुलिस ने एक बदमाश को किया अरेस्ट, लूटी गई रायफल भी बरामद की गई, दूसरा बदमाश फरार,पुलिस तलाश में जुटी, अफजलगढ़ के भुतपूरी तिराहे का मामला।

➡आगरा- अतिक्रमण हटाने के नाम पर खानापूर्ति की गई, SDM बाह ने कार्रवाई के नाम पर की खानापूर्ति, बस अड्डे के पास अतिक्रमण के चलते रहता जाम, बाह कस्बा क्षेत्र का मामला।

➡इटावा- बीजेपी के युवा सम्मेलन में पहुंचे सतीश महाना, मंत्री सतीश महाना ने युवा सम्मेलन में की शिरकत, BJP ने लोकतंत्र की अवधारणा चरितार्थ की-महाना, बीजेपी सरकार जनता के लिए समर्पित है-महाना

➡कानपुर- गढ़ेवा गांव के खेतों में मिला युवक का शव, 15 दिनों से युवक था घर से लापता, गांव के दो युवकों पर अपहरण का आरोप, ककवन थाना क्षेत्र के गढ़ेवा का मामला।

➡प्रतापगढ़- सपा प्रदेश अध्यक्ष पहुंचे प्रतापगढ़, पूर्व विधायक नागेंद्र सिंह किया स्वागत, कमेरावादी की जनसभा को करेंगे संबोधित, अपना दल पल्लवी पटेल भी रहेंगी मौजूद।

➡मुरादाबाद- गृह मंत्री अमित शाह का संबोधन, 2017 से पहले यूपी में भ्रष्टाचार फैला था-शाह, यूपी में विकास का काम बीजेपी ने किया-शाह, पहले की सरकारों में दंगे होते थे- शाह, आज उत्तर प्रदेश में कानून का राज है-शाह, अयोध्या में भव्य राम मंदिर बन रहा है-शाह, 2022 में दोबारा बीजेपी सरकार बनेगी-शाह, अब यूपी में महिलाएं सुरक्षित हैं- शाह

➡जौनपुर- मछलीशहर के अरुआवा चौराहे पर फायरिंग, दलित युवक पर तमंचे से की गई फायरिंग, दलित युवक के हाथ पर लगी गोली, युवक पर फायरिंग कर बदमाश फरार, थाना सिकरारा इलाके का मामला।

➡अलीगढ़- अलीगढ़ में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, जन विश्वास रैली में गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का संबोधन, अबकी बार 300 के पार- अमित शाह, सपा सरकार में बाहुबली परेशान करते- शाह, योगी सरकार में कोई बाहुबली नहीं- शाह, यूपी को बाहुबलि मुक्त किया गया- शाह, सपा-बसपा-कांग्रेस भला नहीं कर सकते-शाह, बीजेपी ने जो कहा वो करते दिखाया- शाह, अनु. 370 को उखाड़ कर फेंक दिया- शाह, ‘आतंकवाद को सफाया करने का काम किया’, आतंकियों को उनके घर में घुसकर मारा-शाह

➡कानपुर देहात- जिले में 6 माह बाद मिला एक कोरोना संक्रमित, मुम्बई और गुजरात से घूमकर लौटा युवक, कानपुर से आई रिपोर्ट में युवक निकला संक्रमित, युवक के सम्पर्क के आये 25 लोगों के सैम्पल भेजे, तहसील भोगनीपुर क्षेत्र के गांव मलासा का मामला।

➡जौनपुर- बाइक सवार बदमाशों ने युवक को मारी गोली, दाहिने हाथ में गोली लगने से युवक घायल, घायल को अस्पताल में कराया गया भर्ती, सिकरारा क्षेत्र के अरुववा गांव का मामला।

➡लखीमपुर- दुधवा के दैनिक कर्मचारियों ने बन्द किया गेट, 13 महीने से तनख्वाह न मिलने से प्रदर्शन जारी, कटोरा लेकर प्रदर्शन कर रहे दुधवा के दैनिक कर्मचारी।

➡बांदा- पीड़ित के आवासीय पट्टे पर जबरन अवैध कब्जा, पीड़ित परिवार ने जिलाधिकारी से लगाई गुहार, जांच कराकर उचित कार्रवाई की जाएगी-जिलाधिकारी, तिंदवारी थाना अंतर्गत परसौडा गांव का मामला।

➡बिजनौर- पुलिस ने युवक हत्याकांड का किया खुलासा, प्रेम प्रसंग के चक्कर युवक की हुई थी हत्या, पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, शहर बिजनौर के रावली रोड का मामला।

➡बहराइच- पत्नी से अवैध संबंधों के शक में काटा गुप्तांग, जंगल में शराब पिलाने के बहाने से लेगया था, दोस्त की बातों में आकर चला गया युवक, गंभीर हालत में जिला अस्पताल में कराया भर्ती, जरवल ब्लॉक के अंतर्गत जगतबसहिया की घटना।

➡वाराणसी- ट्राई के खिलाफ केबल ऑपरेटर्स का प्रदर्शन, वाराणसी में केबल ऑपरेटर्स सड़क पर उतरे, काशी में मिनी पीएमओ में ज्ञापन सौंपा, ट्राई के नियमों से नाराज हैं केबल ऑपरेटर्स
, पूर्वांचल केबल ऑपरेटर्स संघ ने किया प्रदर्शन।

➡अमेठी- अजय कुमार लल्लू को पुलिस ने हिरासत में लिया, गांधी चौक के पास धरने पर बैठे से अजय लल्लू, पुलिस कार्यकर्ताओं को लेकर पुलिस लाइन के रवाना, हिरासत के बाद कांग्रेसियों और पुलिस में झड़प।

➡बरेली- पीएम नरेंद्र मोदी हल्द्वानी के लिए रवाना, चॉपर से हल्द्वानी रवाना हुए प्रधानमंत्री मोदी।

➡कानपुर- धनकुबेर पीयूष जैन के बेटे पहुंचे घर, कानपुर के आनंदपुरी घर पर पहुंचे, बेटे प्रत्युष और प्रियांश घर पर पहुंचे।

➡अमेठी- कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू पहुंचे, अमेठी के रामलीला मैदान में पहुंचे अजय लल्लू, कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत।

➡मेरठ- सुहागरात को दुल्हन निकली गर्भवती, दुल्हन के कोख में पल रहे जुड़वा बच्चे, दूल्हे का आरोप-धोखे से किया गया निकाह, अवैध संबंधों को छुपाकर शादी की गई, दूल्हे ने आईजी ने की दुल्हन की शिकायत, 25 दिसंबर को युवक से हुई थी शादी।

➡कानपुर- पीयूष जैन के वकील सुधीर मालवीय का बयान, DGGI ने CGST की धारा में मुकदमा दर्ज किया, कोर्ट खुलने पर जमानत की अर्जी डालेंगे-वकील, DGGI ने पूरी रकम को टैक्स चोरी की रकम माना, DGGI ने सेंट्रल जीएसटी की धारा में केस किया, धारा 132( A)1 के तहत दर्ज किया गया केस, कोर्ट खुलने पर जमानत के लिए डालेंगे अर्जी, DGGI टीम ने पूरी रकम को टैक्स चोरी की रकम माना।

➡बुलंदशहर- बुलंदशहर नगर पालिका में किसान यूनियन का धरना, अव्यवस्थाओं का आरोप लगाकर पालिका के खिलाफ नारेबाजी, दो कॉलोनियों में सड़क,नाली निर्माण न होने पर धरना, समस्या का समाधान न होने तक आंदोलन की चेतावनी, भाकियू महाशक्ति के बैनर तले नगर पालिका परिसर में धरना।

➡आगरा- आगरा में बस लूट का मामला निकला फर्जी, पुलिस ने 4 लोगों को लिया हिरासत में, आगरा पुलिस ने बस को किया बरामद, रुपयों के लेनदेन में बस ले गए थे कार सवार, थाना खंदौली के यमुना एक्सप्रेसवे का मामला।

➡अमेठी- कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय लल्लू गिरफ्तार, अजय लल्लू को पैदल मार्च करने से रोका गया था, पुलिस के रोकने पर बीच सड़क पर धरने पर बैठे, पीड़ितों से मिलने पर अड़े हैं अजय कुमार लल्लू।

➡जौनपुर- भाजपा की जन विश्वास यात्रा का आगमन आज, जफराबाद,केराकत दो विधानसभाओं में जाएगी यात्रा, 3 दिनों तक जिले में रहेगी जनविश्वास यात्रा, कैबिनेट मंत्री डॉ महेंद्र सिंह होंगे शामिल।

➡चंदौली- समस्यायों को लेकर किसानों ने सड़क किया जाम, ट्रैक्टर पर धान लेकर क्रय केन्द्र के लगा रहे चक्कर, धान खरीद न होने से नाराज किसानों ने किया जाम, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट को बुलाने की मांग पर अड़े हैं किसान, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट से बात करने के बाद जाम किया खत्म, चकिया के गांधीनगर के पास धान क्रय क्रेन्द्र का मामला।

➡दिल्ली- बसों में 50% क्षमता से सफर पर बवाल, संगम विहार बस स्टॉप पर लोगों का हंगामा, संगम विहार में पुलिस-पब्लिक में हाथापाई, मौके से 5 लोग पुलिस हिरासत में लिए गए।

➡दिल्ली- केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने 8 राज्यों को पत्र लिखा, कोरोना,ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों को लेकर पत्र, दिल्ली, हरियाणा, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, गुजरात, कर्नाटक और झारखंड को पत्र लिखा, जिला स्तर पर कोरोना से निपटने की रणनीति बनाएं-केंद्र, केंद्र सरकार ने कहा कि राज्य सर्विलांस को बढ़ाएं।

➡दिल्ली- केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बैठक की, प्रदेश के वित्त मंत्रियों के साथ दिल्ली में मीटिंग, यूपी के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना का बयान, उत्तर प्रदेश पहले बीमारू राज्य था – सुरेश खन्ना, अयोध्या, काशी में विकास हुआ – सुरेश खन्ना, मथुरा में विकास होगा,चौंकना नहीं चाहिए- खन्ना, ओमिक्रॉन से जान नहीं जाएगी – सुरेश खन्ना, हमलोग चुनाव में अपना रिकॉर्ड तोडने वाले हैं- खन्ना

➡दिल्ली- गृह मंत्री अमित शाह का कल अयोध्या दौरा, कल अयोध्या पर रहेंगे गृह मंत्री अमित शाह, रामलला और हनुमानगढ़ी के दर्शन करेंगे।

➡हल्द्वानी- हल्द्वानी में करोड़ों की परियोजनाओं का उद्घाटन, 17,500 करोड़ की 6 परियोजनाओं का उद्घाटन, प्रधानमंत्री मोदी ने परियोजनाओं का उद्घाटन किया, पीएम ने 17 परियोजनाओं का शिलान्यास किया, लखवाड़ बहुउद्देश्यीय परियोजना का भी शिलान्यास, मेरा 7 साल का रिकॉर्ड देख लीजिए- पीएम मोदी, ‘पुरानी चीजों को ठीक करने में मेरा समय जा रहा’, अब मैं काम को ठीक कर रहा हूं- पीएम मोदी, आप उनको ठीक कीजिये- पीएम मोदी

➡उत्तराखंड- हल्द्वानी में पीएम मोदी की जनसभा, जनसभा में पीएम मोदी का बयान, दिल्ली और देहरादून में सत्ता भाव से नहीं, सेवा भाव से चलने वाली सरकारे, पहले की सरकारों ने उत्तरखंड की अनदेखी की, उत्तरखंड, राष्ट्र रक्षा के लिए समर्पित जवानों को देने वाली भूमि, कुमाऊं की वीर माताओं को कभी नहीं भुला सकता राष्ट्र।

https://www.shekharnewws.com/

Related Articles

Back to top button