उत्तरप्रदेश

शेखर न्यूज़ पर आज दिनांक 30 12 2021 की दोपहर 12:30 बजे की प्रमुख खबर जिससे आप रहे दिनभर के लिए अपडेट

लखनऊ- यूपी में 24 घंटे में कोरोना के आंकड़े 100 के पार,यूपी में कोरोना के 118 नए मामले आए सामने,राजधानी लखनऊ में 24 घंटे में कोरोना विस्फोट,24 घंटे में लखनऊ में कोरोना के 25 नए केस मिले,लखनऊ में सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या पहुंची 99,गौतमबुद्धनगर में 21 , गाजियाबाद में 13 केस मिले,मुरादाबाद में कोरोना संक्रमण के 11 नए मामले मिले,यूपी में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या पहुंची 473,लखनऊ में कोरोना के बढ़ने की रफ्तार में आई तेजी।

➡️लखनऊ- शहर की 5 सीएचसी रेड जोन में लाए गए,सर्वाधिक मामले वाले CHC रेड जोन में रखे गए,जिले में 1 नवंबर से 27 दिसंबर तक 123 मामले,अलीगंज सीएचसी में सबसे अधिक 24 मामले आए,दूसरे नंबर पर चंदर नगर में 23 कोविड केस आए,चिनहट- रेड क्रॉस में 16-16 कोविड मामले आए,एनके रोड सीएचसी में अब तक 14 केस मिले।

➡️लखनऊ- राज्य स्तरीय स्वीप प्रदर्शनी का उद्घाटन आज,भारत निर्वाचन आयोजन दिखाएगा हरी झंडी,मतदाता एक्सप्रेस बस को दिखाएगा हरी झंडी,मतदाता जागरूकता पर सांस्कृतिक कार्यक्रम,6 लघु विज्ञापन फिल्मों की सीडी का विमोचन।

➡️लखनऊ- गोरखपुर कमिश्नर रवि कुमार एनजी को कोरोना,4 दिन पहले सपरिवार बैंगलुरु गए थे कमिश्नर,बेंगलुरु से लौट कर लखनऊ में कराई थी जांच,लखनऊ स्थित आवास पर होम आइसोलेट हुए।

➡️लखनऊ- यूपी में पोस्टमार्टम रिपोर्ट ऑनलाइन मिलेगी,एकीकृत सॉफ्टवेयर सिस्टम किया जा रहा विकसित,अलीगढ़-बाराबंकी-मुजफ्फरनगर से होगी शुरुआत,कोर्ट में डिजिटल माध्यम से पहुंचाने का खाका बना।

➡️लखनऊ- भारत निर्वाचन आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस आज,दोपहर 12 बजे से 12.45 बजे के बीच प्रेस कॉन्फ्रेंस,योजना भवन के कक्ष संख्या 111 में होगी पीसी।

➡️वाराणसी- ‘लड़की हूं लड़ सकती हूं’ का वाराणसी में आयोजन,6 जनवरी को बनारस में मैराथन करवाएगी कांग्रेस,मैराथन के लिए आज नागरी नाटक मंडली में कार्यक्रम,महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष नेटा डिसूजा रहेंगी,उपाध्यक्ष नंदिता हुड्डा सहित कई नेता कार्यक्रम में रगेंगे।

➡️वाराणसी- विश्वनाथ मंदिर के सुरक्षाकर्मियों के लिए पहुंची खड़ाऊ,खड़ाऊ पहनकर मन्दिर के पास ड्यूटी करेंगे पुलिसकर्मी,अभी नंगे पांव गर्भगृह के पास करते थे ड्यूटी,मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने मंगवाए खड़ाऊ।

➡️मुरादाबाद- गृहमंत्री, डिप्टी सीएम का मिनट टू मिनट कार्यक्रम,केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का मुरादाबाद दौरा आज,डिप्टी सीएम केशव मौर्य का भी मुरादाबाद दौरा आज,डिप्टी सीएम केशव मौर्य सुबह 10:20 बजे मुरादाबाद पहुंचेंगे,10:30 मिनट बजे कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे केशव मौर्य,जन विश्वास यात्रा के जनसभा में शामिल होंगे केशव,गृहमंत्री अमित शाह के साथ सम्मिलित रहेंगे केशव मौर्य,मुरादाबाद से अलीगढ़ के लिए रवाना होंगे गृहमंत्री।

➡️अलीगढ़- केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का आगमन आज,विशाल जनसभा को गृहमंत्री करेंगे संबोधित,डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य भी रहेंगे,डीपीएस के पास ताला नगरी में है कार्यक्रम।

➡️मथुरा- विदेशी नागरिक ने फांसी लगाकर दी जान,गोविंद कुंड स्थित आश्रम में फांसी लगाई,विदेशी नागरिक की उम्र 30 वर्ष बताई जा रही,विदेशी नागरिक यूक्रेन का रहने वाला था,2 माह पूर्व ब्रज भ्रमण पर आया था विदेशी नागरिक,लैपटॉप,मोबाइल, फोन,वीजा,पासपोर्ट बरामद,गोवर्धना के आन्योर स्थित गोविंद कुंड का मामला।

➡️रायबरेली- कलाकार राजू श्रीवास्तव के पीआरओ का निधन, हादसे में हुआ पीआरओ प्रदीप श्रीवास्तव का निधन,देर रात अज्ञात वाहन की टक्कर से हुई प्रदीप की मौत,बछरावां थाना क्षेत्र के अघौरा के पास हुआ हादसा,पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लिया।

➡️रायबरेली- रायबरेली में शिक्षा विभाग की बड़ी लापरवाही,बच्चों को मिलने वाले जूते कूड़े के डेढ़ में मिले,शौचालय के पास सैकड़ों की संख्या में पड़े हैं जूते,भीषण ठंड में नंगे पैर छात्र पढ़ने को मजबूर,वीडियो वायरल होने के बाद विभाग में मचा हड़कंप,ऊंचाहार के ब्लाक संसाधन केंद्र का पूरा मामला।

➡️फर्रुखाबाद- राजस्थान से अपहरण हुआ सरपंच बरामद,अपहरणकर्ता ने सरसों के खेत में जमाया था डेरा,सरपंच को गांव के एक कमरे में किया था बंद,बदमाशों ने फायरिंग कर भागने का किया प्रयास,पुलिस,ग्रामीणों ने मौके से 4 बदमाशों को पकड़ा,सरपंच से 5 लाख की फिरौती की कर रहे थे मांग,थाना नबाबगंज क्षेत्र का मामला।

➡️देवरिया- चोरी की घटनाओं का पुलिस ने किया खुलासा,चार चोरों को किया गिरफ्तार भेजा जेल,47 हजार रुपये कैश,लाखों रुपये के जेवर बरामद,2019 में चोरी हुई लाइसेंसी पिस्टल भी बरामद,सदर कोतवाली पुलिस ने मामले का किया खुलासा।

➡️दिल्ली- मुंबई में कोरोना की तीसरी लहर शुरू हुई,महाराष्ट्र कोविड टास्क फोर्स सदस्य का दावा,मुंबई में तीसरी लहर शुरू हुई-डॉ शशांक जोशी,घबराने की नहीं, बल्कि सावधानी बरतना है-जोशी,नए साल के जश्न को लेकर गाइडलाइन जारी किया,महाराष्ट्र सरकार ने गाइडलाइंस जारी किया,नए साल में लोगों को घर में रहने की सलाह,नए साल का जश्न घरों में रहकर मनाएं-जोशी,बच्चों और बुजुर्गों को घर में ही रहने की सलाह।

➡️दिल्ली- गोवा में कोरोना को लेकर नई गाइडलाइन जारी,गोवा में नए साल पर कोरोना गाइडलाइन जारी,कसीनो, सिनेमा हॉल 50 फीसदी क्षमता के साथ खुलेंगे,ऑडिटोरियम 50 फीसदी क्षमता के साथ खुलेंगे,रिवर क्रूज, वाटर पार्क 50 फीसदी क्षमता के साथ खुलेंगे,मनोरंजन पार्क 50 फीसदी क्षमता के साथ चलेंगे,आरटीपीसीआर की निगेटिव रिपोर्ट भी रखनी होगी।

➡️दिल्ली- देश में ओमिक्रॉन मरीजों की संख्या 961 हुई,देश में ओमिक्रॉन से अबतक 320 लोग ठीक हुए,दिल्ली में ओमिक्रॉन के मरीजों की संख्या 263,महाराष्ट्र में 252, गुजरात 97, राजस्थान 69,केरल में 65, यूपी में 2, उत्तराखंड में 4 केस आए।

➡️दिल्ली- एम्स डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया का बयान,कोरोना से निपटने को पूरी तरह से तैयार-गुलेरिया,कोरोना खत्म नहीं हुआ, हमें खुद को बचाना है-गुलेरिया,दवाओं की जमाखोरी से बचने का अनुरोध किया,आंकड़ों के अनुसार ओमीक्रोन माइल्ड इंफेक्शन है।

➡️दिल्ली-यमुना स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स कोविड सेंटर शुरू हुआ,कोरोना के बढ़ते मामलों को देखकर किया शुरु,यमुना स्पोर्ट्स कोविड सेंटर में 800 बेड की व्यवस्था,यमुना स्पोर्ट्स कोविड सेंटर में 4 ऑक्सीजन प्लांट हैं,ऑक्सीजन प्लांट की क्षमता 2000 लीटर प्रति मिनट।

➡️दिल्ली- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उत्तराखंड दौरा आज,हल्द्वानी के दौरे पर रहेंगे प्रधानमंत्री मोदी,23 परियोजनाओं का उद्घाटन,शिलान्यास करेंगे,17500 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाएं।

➡️दिल्ली- कालका जी मंदिर में भक्तों का प्रवेश बंद किया,कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए फैसला,दिल्ली सरकार के निर्देशानुसार प्रवेश बंद किया।

➡️दिल्ली- देश में 24 घंटे में कोरोना के 13,154 नए केस,देश में 24 घंटे में कोरोना से 268 मौतें हुई,देश में कोरोना के एक्टिव मरीज 82402 हुए।

Related Articles

Back to top button