
Https://www.shekharnews.com
===============================
1 महिला आरक्षण विधेयक: 27 साल पहले देवगौड़ा ने पहल की, अटल-मनमोहन ने भी किए प्रयास,तब हो नहीं सका पास
2 लालू प्रसाद, मुलायम सिंह यादव और शरद यादव समेत कई नेताओं ने संशोधन की मांग करते हुए इसका विरोध जताया। विधेयक को अंततः लोकसभा की तत्कालीन सदस्य गीता मुखर्जी की अध्यक्षता में एक संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) को भेज दिया गया
3 महिला आरक्षण: खिसक जाएगी बड़े-बड़े नेताओं की जमी जमाई सियासी जमीन! अभी से होने लगी राजनीतिक गुणा-गणित
4 कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी आज लोकसभा में महिला आरक्षण विधेयक पर बहस के लिए कांग्रेस की मुख्य वक्ता होंगी
5 महिला आरक्षण बिल को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि विपक्ष इसे पचा नहीं पा रहा है, साथ ही कहा कि कांग्रेस इसे लेकर कभी गंभीर नहीं रही
6 क्या यह बिल लागू हो पाएगा और अगर हां तो यह कब और कैसे लागू होगा? जिन पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव हैं क्या कानून वहां लागू होगा या फिर 2024 के लोकसभा चुनाव के वक्त इसे लागू किया जाएगा. या फिर इसके लिए अभी और लंबा लंबा इंतजार करना होगा.
7 इसका जवाब है नहीं. दरअसल, इसका जवाब इस बिल में ही है, जो लोकसभा में पेश किया गया है. लोकसभा में कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल की ओर से पेश बिल में ही साफ कर दिया गया है कि जब तक जनगणना और परिसीमन न हो जाए, यह कानून लागू नहीं होगा
8 जनगणना 2021 में होने वाली थी, लेकिन अभी तक नहीं हो पाई. अब यह कब तक हो पाएगी, इसके बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता. जनगणना के बाद परिसीमन होगा यानी कि आबादी के लिहाज से लोकसभा क्षेत्र का पुनर्निधारण किया जाएगा और तब जाकर इस कानून को लागू किया जाएगा. ऐसे में यह 2024 में लागू नहीं हो सकता है. हालांकि, इसे 2029 में लागू होने की उम्मीद है
9 संसद का विशेष सत्र: राज्यसभा में खरगे-सीतारमण के बीच तीखी बहस; जीएसटी और महिलाओं के मुद्दे पर आए आमने-सामने
10 जब सभापति के आसन पर चढ़ गए सांसद, महिला आरक्षण विधेयक फाड़ा, माइक तोड़े; 27 सालों से लगता रहा अड़ंगा
11 हम उकसा नहीं रहे… भारत ने दिया करारा जवाब तो नरम पड़े कनाडा के पीएम ट्रूडो के सुर.
12 SC में आज 3 मामलों की सुनवाई, इसमें अवैध प्रवासियों की नागरिकता, लोकसभा-विधानसभा में SC-ST आरक्षण और सांसदों को आपराधिक केस से छूट
13 पंजाब के मुक्तसर में प्राइवेट बस नहर में गिरी, 8 लोगों की मौत, 11 घायल बाहर निकाले; कई लोगों के बह जाने की आशंका
14 सीएम गहलोत को मानहानि केस में राहत नहीं, कोर्ट ने खारिज की आरोप मुक्त करने की अर्जी, अब 25 सितंबर को सुनवाई
15 ITR: इनकम टैक्स विभाग ने चैरिटेबल ट्रस्ट, संस्थानों के लिए ITR दाखिल करने की डेडलाइन बढ़ाकर 30 नवंबर तक की
16 हाईकोर्ट बोला- सरकार सोशल मीडिया इस्तेमाल की उम्र तय करे, बच्चों को लत लग रही; इंटरनेट से दिमाग को भ्रष्ट करने वाली चीजें भी हटाएं
17 अंबानी के बंगले पर पहुंची कई हस्तियां, गणेश चतुर्थी के मौके पर लिया बप्पा का आर्शीवाद, राज्य के पूर्व CM उद्धव ने भी की बेटे आदित्य के साथ शिरकत
==============================