उत्तरप्रदेश
Trending

शेखर न्यूज़ पर सुबह 10.30 बजे की बड़ी खबरें…….* 03.11.2024

शेखर न्यूज़ उत्तर प्रदेश

➡जम्मू-कश्मीर – सत शर्मा जम्मू-कश्मीर बीजेपी के नए अध्यक्ष, रवीन्द्र रैना को प्रदेश अध्यक्ष पद से हटाया गया, सत शर्मा अब जम्मू-कश्मीर बीजेपी के नए अध्यक्ष, रवीन्द्र रैना राष्ट्रीय कार्यकारिणी में सदस्य बनाए गए

➡लखनऊ – यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को धमकी, मुंबई पुलिस को भेजा गया धमकी भरा मैसेज, 10 दिन में इस्तीफा देने की धमकी दी गई, मुंबई ट्रैफिक कंट्रोल रूम में धमकी भरा मैसेज, बाबा सिद्दीकी की तरह जान से मारने की धमकी, 10 दिन में इस्तीफा नहीं तो हत्या की धमकी

➡लखनऊ – करोड़ों की जमीन का फर्जी बैनामा आया सामने, परलोक से आकर जमीन का बैनामा कर गया रामलखन, मरने के 2 साल बाद चंदन गांव में किसान ने बेची जमीन, 24 नवंबर 2000 को रामलखन की हो गई थी मृत्यु, 8 अगस्त 2002 को रामलखन की जमीन का बैनामा, भूमाफियाओं ने रामलखन की जमीन का फर्जी बैनामा कराया, मृतक रामलखन की दोनों बहनों ने लगाई न्याय की गुहार, जो 2 साल पहले मर गया वो कैसे आकर कर गया बैनामा?, इंदिरा नगर थाना क्षेत्र के चंदन गांव का मामला

➡लखनऊ – क्वीन मैरी अस्पताल में लगी आग, अस्पताल में लोगों के फंसे होने की मिली सूचना, दमकल की तीन गाड़िया मौके पर पहुंची, अस्पताल के बेसमेंट में रखे सामानों में लगी थी आग, दमकल ने कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू, सभी फंसे हुए लोगों को सही सलामत बाहर निकला , शॉर्ट सर्किट से अस्पताल में लगी थी आग, चौक थानाक्षेत्र के केजीएमयू क्वीन मेरी का मामला

➡लखनऊ – भाई दूज पर जेलों में होंगे विशेष प्रबंध, आज यूपी के जेलो में मुलाकात के लिए विशेष प्रबंध, पर्व मनाने के लिए सभी व्यवस्था रखने का निर्देश, कारागार मंत्री दारा सिंह चौहान ने जारी किए निर्देश

➡लखनऊ – लखनऊ में ठंड बढ़ने लगी, सुबह छाई रही धुंध, गोमती नगर में हवा का प्रदूषण सबसे कम, आज सुबह से मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा , सांस लेने में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा , तालकटोरा का AQI 356, केंद्रीय विद्यालय का AQI 304 पहुंचा , लालबाग में AQI 273 के साथ खराब श्रेणी में दर्ज हुआ

➡लखनऊ – कठौता झील में 8 फीट तक घटा जलस्तर, झील में मात्र बचा था 10 फीट पानी, 5 लाख की आबादी को होगी परेशानी, गोमती नगर इंदिरा नगर इलाके में होगी कटौती, जलकल विभाग पानी आपूर्ति में करेगा कटौती, सुविधा के लिए नलकूपों से की जाएगी आपूर्ति, सफाई, मरम्मत के लिए बंद नहर से नहीं मिल रहा पानी, 12 अक्टूबर से 10 नवंबर तक बंद रहेगी शारदा नगर, गोमती नगर स्थित कठौता झील का मामला

➡लखनऊ – पौने तीन करोड़ की वसूली में अफसरों को नहीं दिलचस्पी, लखनऊ के निवेशकों का करोड़ रुपये दबाए बैठे बिल्डर, घर, प्लॉट के नाम पर करोड़ों रुपये बिल्डर हजम कर गए, रियल इस्टेट नियामक प्राधिकरण बिल्डरों को जारी कर चुकी RC, लोगों के पैसे वापस करने के लिए बिल्डरों को जारी हो चुकी RC, करीब 87 बिल्डरों को वसूली के लिए नोटिस जारी की थी, राशिद नसीम की कंपनी शाइन सिटी को भी जारी हुआ नोटिस, सबसे अधिक वसूली की नोटिस अंसल को जारी की गई हैं, अंसल को करीब 850 आरसी जारी की जा चुकी है

➡लखनऊ – इंदिरा नगर के चांदन गांव में भूमाफियाओं का कारनामा, दलित किसान की करोड़ों की जमीन का फर्जी बैनामा कराया, जिस किसान की हो चुकी मौत वो कैसे कर गया बैनामा?, रामलखन की 2000 में मौत, 2022 में जमीन बैनामा किया, मरने के 2 साल बाद किसान ने अपनी जमीन कैसे बेच डाली?, मृतक किसान रामलखन की बहनों ने लगाई न्याय की गुहार, जिंदा रहते रामलखन के पास कोई बैंक अकाउंट भी नहीं था, मरने के बाद रामलखन का बैंक अकाउंट भी खोल दिया गया, बेची गई जमीन का नियम विरुद्ध 2021 में धारा 80 कराया

➡लखनऊ – जल्द बंद हो सकते हैं 27 हजार बेसिक स्कूल, डीजी ने बैठक में दिए मर्जर की तैयारी के निर्देश, 50 से कम विद्यार्थियों वाले स्कूल किए गए चिन्हित, आसपास के स्कूलों में बच्चों का प्रवेश कराया जाएगा, डीजी स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा ने बीएसए को दिए निर्देश

➡लखनऊ – डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने एक्स पर लिखा, भाजपा का कमल ही भरोसे का प्रतीक है- केशव मौर्य, सपा की साइकिल सिर्फ धोखे का पर्याय- केशव मौर्य, ‘2027 में तीसरी बार सरकार बनाने की नींव पड़ने जा रही’, साइकिल अब सैफई गैराज में पंचर होकर खड़ी रहेगी- केशव, ‘अखिलेश का दावा 100-100 चूहे खाकर बिल्ली हज को चली जैसा’

➡बस्ती – बसपा नेता अनुराग गौतम ने देवी-देवताओं पर टिप्पणी की, कप्तानगंज में अभद्र टिप्पणी को लेकर लोगों में आक्रोश, कप्तानगंज के इटाहिया हरदी गांव का निवासी है अनुराग

➡हापुड़ – नागिन ने गांव में फिर दी दस्तक, नागिन ने खेत पर काम कर रहे किसान को डसा, किसान की नाजुक हालत, अस्पताल में कराया भर्ती, नागिन की दस्तक से गांव में फिर से दहशत, वन विभाग की लापरवाही, गांव के लोगों में दहशत, नागिन को पकड़ने में नाकाम हुआ वन विभाग, नागिन ने अबतक 7 लोगों को डसा, 3 की हुई मौत, गांव से पलायन कर गए आधा दर्जन परिवार, थाना बहादुरगढ़ के गांव सदरपुर का मामला

➡मुजफ्फरनगर – मीरापुर उपचुनाव में RLD-BJP की संयुक्त जनसभा, 6 नवंबर को जयंत चौधरी की क्षेत्र में 3 जनसभाएं, 8 नवंबर को CM योगी आदित्यनाथ की मोरना में जनसभा, आरएलडी और भाजपा कार्यकर्ता सभा की तैयारी में जुटे, जयंत की भोकरहेड़ी व CM योगी की मोरना में होगी सभा

➡मुजफ्फरनगर – मीरापुर में चुनाव प्रचार के दौरान बोले संजीव बालियान, कहां से आते हैं जातिवाद फैलाने वाले लोग – बालियान, चुनाव के समय ही जातिवाद फैलाया जाता है – बालियान

➡मऊ – पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़, मुठभेड़ में 25 हजार इनामिया बदमाश को लगी गोली, गंभीर हालत में बदमाशों को वाराणसी रेफर किया गया, बदमाश दीपक गौंड पर दर्ज हैं 10 मुकदमें, कोपागंज थाना क्षेत्र सरवा धावरियासाथ में मुठभेड़

➡फिरोजाबाद – पुलिस की मुठभेड़ में चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, नगला महादेव चौराहे के पास 4 बदमाश गिरफ्तार, गिरोह के सरगना तालिब के पैर में गोली लगने से घायल, कब्जे से कार, देशी तमंचा, कारतूस और डीजल बरामद, थाना टूण्डला और एसओजी पुलिस ने की कार्रवाई

➡हापुड़ – प्रीतम हत्याकांड में फरार 4 आरोपियों अरेस्ट, आरोपियों ने पटाखे जलाने के विरोध में मचाया था तांडव, पटाखे जलाने के विरोध में ट्रैक्टरों से मचाया था तांडव, परिवार के चार लोगों पर चढ़ाया था ट्रैक्टर, ट्रैक्टर से कुचलकर बुजुर्ग को उतारा था मौत के घाट, महिला सहित दो लोगों की हालत गंभीर बनी, गढ़ कोतवाली के गांव शेरपुर मंडिया का मामला

➡रायबरेली – रायबरेली में पुलिस का अमानवीय चेहरा आया सामने, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि से थाने में पुलिसकर्मियों ने चटवाया थूक, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि, साथियों को थर्ड डिग्री देने का आरोप, थर्ड डिग्री देने के साथ थूक चटवाने का थानाध्यक्ष पर आरोप, बिना परमिशन के मेले का किया गया था आयोजन, कपड़े उतरवा कर थाने में दी थर्ड डिग्री- ग्राम प्रधान प्रतिनिधि, थानाध्यक्ष ने थूक चटवाया बनाया वीडियो- ग्राम प्रधान प्रतिनिधि, शिकायत करने पर वीडियो वायरल करने की भी दी धमकी, राष्ट्रीय पंचायती राज ग्राम प्रधान संघ ने जताई नाराजगी, एसपी ने मामले में सीओ सलोन प्रदीप कुमार को सौंपी जांच, नसीराबाद थाना कसगेटर के कपूरपुर गांव का मामला

➡रायबरेली – मरीजों ने डॉक्टर पर गाली देने का लगाया आरोप, डलमऊ सीएचसी में तैनात है डॉक्टर मनीष सिंह, मरीज ने डॉक्टर पर लगाए गंभीर आरोप, मरीज ने उच्च अधिकारियों से की डॉक्टर की शिकायत, मरीज, डॉक्टर की कहासुनी का वीडियो हुआ वायरल, डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के सीएचसी परिसर का मामला

➡मेरठ – अवैध उगाही करने गए दारोगाओं ने तानी पिस्टल, पटाखा बिक्री की आड़ में नशे में धुत होकर उगाही, ग्रामीण को थप्पड़ मारने के बाद बिगड़ा मामला , ग्रामीणों ने दोनों दारोगाओं को कमरे में किया बंद , मौके पर पहुंचे थानेदार ने दारोगाओं को छुड़वाया , सीओ सदर देहात का बेहद करीबी है दारोगा सत्येंद्र , किला परीक्षितगढ़ के गोविंदपुरी गांव में हुई घटना

➡पीलीभीत – अंग्रेजी शराब की दुकान पर ओवर रेटिंग को लेकर बवाल, ग्राहकों के विरोध करने पर भड़के सेल्समैन ने किया हमला, धारदार हथियार से 3 लोगों को सेल्समैन ने किया लहूलुहान, खून से लथपथ तीनों पुलिस थाने पहुंचे आरोपी सेल्समैन फरार, 20 रुपए की ओवर रेटिंग को लेकर को हुआ खूनी तांडव, तीनों घायलों को अस्पताल में इलाज के लिए कराया भर्ती, गजरौला के थाने से सटी अंग्रेजी शराब की दुकान का मामला

➡अलीगढ़ – जेल पुल पर 2 बाइक आपस में टकराई, युवक पुल से नीचे गिरा, पुल से नीचे गिरकर युवक की मौके पर हुई दर्दनाक मौत, दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल, मेडिकल कॉलेज में भर्ती, अलीगढ़ जिले के थाना बन्नादेवी इलाके की घटना

➡नोएडा – बिल्डर्स से वसूले जाने वाली RC प्रशासन ने लौटाई, 346 करोड़ रुपए की RC जिला प्रशासन ने लौटाई , यूपी रेरा को प्रशासन ने बिना वसूली RC लौटाई, 670 बायर्स की शिकायत पर रेरा ने काटी थी RC , ज़्यादातर बिल्डर NCLT में या फिर शहर छोड़कर भागे , अप्रैल से अक्टूबर तक जारी की गई RC रेरा को वापस

➡ग्रेटर नोएडा – ओमेक्स पाम ग्रीन सोसाइटी में महिला को पीटने का मामला, पुलिस ने पीटने वाले आरोपी युवक को किया गिरफ्तार, पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा था वायरल , युवक-युवती एक दूसरे के परिचित, कॉलेज में साथ पढ़े हैं, दादरी पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लेकर की गिरफ्तारी

➡दिल्ली – दिल्ली के गांधीनगर में चली ताबड़तोड़ गोलियां, 20 साल के सूफियान की गोली मारकर हत्या, कैलाश नगर में गोली चलने से फैली सनसनी, बदमाशों ने सुफियान पर की अंधाधुंध फायरिंग, पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू की जांच

➡केदारनाथ – शीतकाल के लिए बंद हुआ बाबा केदारनाथ का कपाट, सुबह 8.30 बजे पूजा पाठ के बाद बंद किया गया कपाट, 15 हजार से अधिक श्रद्धालु केदारनाथ में रहे मौजूद, बीकेटीसी के अध्यक्ष अजेंद्र अजय की मौजूदगी में कपाट बंद, आचार्य, वेदपाठियों और पुजारियों ने शिवलिंग की पूजा की, बाबा केदार की पंचमुखी उत्सव डोली रामपुर के लिए रवाना, इस यात्राकाल में 16 लाख से अधिक भक्त केदारनाथ पहुंचे


Related Articles

Back to top button