अयोध्याउत्तरप्रदेशगाज़ियाबादगोंडाबैजलपुर
Trending

दोपहर की बड़ी खबरें……. 20.10.2025

➡लखनऊ- राज्यसभा सांसद डॉ दिनेश शर्मा का बयान, दीपोत्सव पर अखिलेश के बयान का जवाब दिया, यूपी में ओपी राजभर हमारे साथी हैं- दिनेश, ‘मजबूती से उनके साथ गठबंधन बना रहेगा’, ‘बिहार में नीतीश के नेतृत्व में जीत मिलेगी’, मोदी जी के मार्गदर्शन में हम लोग जीतेंगे- दिनेश

➡ग्रेटर नोएडा- चलती कार में अचानक लगी आग, पुलिस ने बचाई परिवार की जान , शीशा तोड़कर सभी को निकाला बाहर , परिवार ने कुछ दिन पहले ली थी नई कार, आग लगने का कारण नहीं पता चल सका , गंगा स्नान कर लौट रहा था परिवार, जारचा पुलिस की सूझबूझ से बची सभी की जान
जारचा थाना क्षेत्र सैथली गांव की घटना

➡कौशांबी- धारदार हथियार से कोटेदार की हत्या, हमलावरों ने चाकू से हमला कर हत्या की, मौके पर SP, ASP समेत पुलिस बल मौजूद , करारी के सोधिया पुल के पास की घटना

➡कन्नौज – मां-बेटी नहाते समय गंगा नदी में डूबी, गोताखोरों ने रेस्क्यू कर दोनों के शव निकाले, जलेसर घाट पर गंगा स्नान के समय दोनों डूबे

➡लखीमपुर- कार की टक्कर से 3 बाइक सवारों की मौत, तेज रफ्तार वाहन तीनों को कुचलकर फरार, लखीमपुर के पसगवां इलाके में सड़क हादसा

➡बहराइच- शार्ट सर्किट से बैंक में लगी आग, दमकल की गाड़ी ने आग पर पाया काबू, बैंक में रखे सामान व दस्तावेज जलकर राख, पयागपुर इलाके में आर्यावर्त बैंक का मामला

➡बलिया- महिला झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाहीडॉक्टर की लापरवाही से जच्चा-बच्चा की मौत , प्रसव के दौरान खून के अधिक रिसाव से मौत, CHC नगरा के बगल में चल रहा अवैध नर्सिंग होम

➡देवरिया-गड्ढे में शव मिलने से सनसनी, बुजुर्ग रामाश्रय प्रसाद का शव मिला, भटनी के छपिया जयदेव का मामला

➡श्रावस्ती में दर्दनाक सड़क हादसा, होमगार्ड ननकू की मौके पर मौत,न भिनगा SDM कार्यालय से ड्यूटी कर लौट रहे थे, मल्हीपुर क्षेत्र के शिकारी चौड़ा के पास हादसा

➡गोरखपुर में सीएम योगी आदित्यनाथ, वनटांगिया समुदाय के साथ दीवाली मना रहे सीएम, 49 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास, कांग्रेस ने भगवान राम के अस्तित्व को नकारा, अयोध्या में दिव्य और भव्य दीपोत्सव हुआ, दुनिया में अयोध्या की नई पहचान बनी, कल अयोध्या में दिव्यता और भव्यता थी, सपा ने अयोध्या में गोली चलवाई, सपा ने अयोध्या को तबाह किया, आज अयोध्या चमक रही है, आज की अयोध्या बांटती नहीं, जोड़ती है-सीएम

➡हापुड़-दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर भीषण हादसा, ट्रैक्टर ट्रॉली में पीछे से घुसी कार, 3 लोग घायल, हाईवे पर पलटी ईंटों से भरी ट्रॉली, पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के हाईवे पर हादसा

➡श्रावस्ती में दर्दनाक सड़क हादसा, होमगार्ड ननकू की मौके पर मौत,न भिनगा SDM कार्यालय से ड्यूटी कर लौट रहे थे, मल्हीपुर क्षेत्र के शिकारी चौड़ा के पास हादसा

➡सिद्धार्थनगर – शंकरपुर में जमीनी विवाद ने ली एक और जान, 2 सगे भाइयों में कहासुनी के बाद मारपीट, भाभी ने भतीजे पर किया हमला, अनूप की मौत, गंभीर हालत में लखनऊ में इलाज के दौरान मौत, पुलिस की कार्यशैली को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश, कई थानों की पुलिस फोर्स मौजूद, आरोपी गिरफ्तार, डिडई के मसीना खास के टोला शंकरपुर में मर्डर

➡हापुड़- दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर भीषण हादसा, ट्रैक्टर ट्रॉली में पीछे से घुसी कार, 3 लोग घायल, हाईवे पर पलटी ईंटों से भरी ट्रॉली, पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के हाईवे पर हादसा

➡देवरिया- गड्ढे में शव मिलने से सनसनी, बुजुर्ग रामाश्रय प्रसाद का शव मिला, भटनी के छपिया जयदेव का मामला

➡दिल्ली- आप पार्टी ने घोषित की स्टार प्रचारकों की सूची, बिहार विधानसभा चुनाव के लिए घोषित की सूची, सूची में आप पार्टी के 40 नेताओं के नाम शामिल, अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया का नाम शामिल, भगवंत सिंह मान, संजय सिंह का नाम शामिल, गोपाल राय, आतिशी, अमन अरोरा का भी नाम।
➡️ दिल्ली। दिल्ली की हवा हुई जहरीली,ए क्यू आई लेवल 400 के पार, चेतावनी जारी।

Related Articles

Back to top button