उत्तरप्रदेश
भाजपा सरकार के मंत्री संजय निषाद पर हमला, आठ आरोपियों पर मुकदमा दर्ज; हिरासत में दो आरोपी

शेखर सूत्र उत्तर प्रदेश -पुलिस ने सोमवार की सुबह आठ बजे नामजद आरोपितों समेत कुछ अज्ञात पर मुकदमा दर्ज किया है। दो आरोपित हिरासत में भी लिए गए हैं। हमले के कारणों को लेकर पूछताछ चल रही है। पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता अपर पुलिस अधीक्षक शशि शेखर सिंह सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और कार्रवाई की बात कही। मामले को लेकर लोग तरह-तरह से प्रतिक्रिया दे रहे हैं।