अध्यात्मअयोध्याउत्तरप्रदेश
Trending

अयोध्या में अरुण गोविल ने किया श्री राम का दर्शन पूजन

अयोध्या।
टीवी के राम अरुण गोविल ने रामलला के चरणों में लगाई हाजिरी। दर्शन करके भाव विभोर दिखे अभिनेता अरुण गोविल, राम मंदिर के निर्माण स्थल पर भी टेका माथा,

अयोध्या पहुंचे अरुण गोविल का बयान,एक फिल्म करने के लिए मैं अयोध्या पहुंचा हूं जिसका नाम 695 है, राम मंदिर भूमिका हमारे जीवन में किस तरीके का उसका आगाज हुआ इस पर बन रही है फिल्म। फिल्म में सन्यासी का निभा रहा हूं पात्र। जिसकी दिली इच्छा है राम मंदिर बने और मैं मेरे राम के दर्शन करूँ। अयोध्या पहुंचे अरुण गोविल ने प्रधानमंत्री की किया तारीफ। राम मंदिर में प्रधानमंत्री ने जिस तरीके से यह काम में हाथ में लिया है जिस तरह से इस को प्राथमिकता दी है बधाई के है पात्र। इसके लिए शब्द नहीं है कुछ कहने को। रामचरितमानस पर उपजे विवाद पर बोलते हुए कहा कि समाज समाज होता है उसमें ना कोई दलित होता है राम जी का भी यही संदेश है जिस तरह से उन्होंने शबरी को आदर दिया सम्मान दिया और शबरी के मीठे बेर खाए। सस्ती लोकप्रियता पाने के लिए लोग अपना नाम करने के लिए इस तरीके के काम करके लाइमलाइट में आना चाहते हैं। रामायण की एक-एक चौपाई और 1,1 दोहा करता है प्रेरित।

Related Articles

Back to top button