उत्तरप्रदेश

शेखर न्यूज़ पर दोपहर 2:30 बजे की बड़ी खबरें…. 22.04.2023

➡️लखनऊ- राज्य लोक सेवा आयोगों के अध्यक्षों की कॉन्फ्रेंस,24वें राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन कार्यक्रम,मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया उद्घाटन,उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ,देश की सबसे बड़ी आबादी वाला राज्य यूपी-CM,भारत की आस्था का केंद्र है यूपी- सीएम योगी,प्राचीन भारत का प्रतिनिधित्व करता है यूपी-CM,प्रभु श्रीराम की नगरी अयोध्या है- सीएम योगी,राज्यों के लोक सेवा आयोगों की बड़ी भूमिका-CM,गंगा-यमुना का भू-भाग यूपी में है- सीएम योगी,यूपी में कई सांस्कृतिक धरोहर- सीएम योगी,श्रीकृष्ण की जन्मस्थली यूपी में है -मुख्यमंत्री,यूपी कई विशेषताओं के लिए जाना जाता-CM,आजादी की लड़ाई में यूपी की विशेष भूमिका-CM,प्रदेश की बड़ी आबादी कृषि पर निर्भर है- CM,पीएम मोदी ने देश में नई आशा जगाई- सीएम,नई आशा के साथ देश-प्रदेश ने बदलाव देखा-CM,पहले भर्तियों में बहुत शिकायतें होती थीं-CM,आज पारदर्शी तरीके से भर्तियां हो रहीं- CM,पिछले 6 साल में यूपी में बड़े बदलाव हुए-CM,हमने भर्ती प्रक्रिया सही तरीके से पूरी की-CM,6 साल में 5.50 लाख नियुक्तियां की- सीएम,आज यूपी की तस्वीर बदल चुकी है- सीएम,आज ईद पूरे धूमधाम से मनाई जा रही-सीएम,यूपी में अब सड़क पर नमाज नहीं होती-CM,पहले यूपी को माफियाओं ने जकड़ा था-सीएम.

➡️लखनऊ- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ईद की बधाई दी, ऐशबाग ईदगाह पहुंचकर अखिलेश यादव ने बधाई दी, आज के दिन भाईचारे का संदेश दें- अखिलेश यादव, हमारा देश,हमारी संस्कृति यही सिखाती है-अखिलेश,
दुनिया में कही ऐसा देश नहीं जैसा हमारा है-अखिलेश, अलग-अलग पहनावा-भाषा फिर भी प्रेम-भाईचारा,सभी लोगों को ईद की बहुत मुबारकबाद- अखिलेश.

➡️लखनऊ- मोलभाव ने ले ली गरीब सब्ज़ी विक्रेता की जान,कृष्णानगर में सब्ज़ी विक्रेता की ईंट मारकर हत्या,मोलभाव से मना किया तो सरफिरे ने किया हमला,सब्ज़ी विक्रेता से ग्राहक ने साथियों के साथ की मारपीट,घायल सब्जी विक्रेता की लोकबंधु अस्पताल में मौत,ज्वाला मंदिर के पास सब्ज़ी का ठेला लगाता था,पुलिस मुक़दमा दर्ज कर कार्रवाई में जुटी.

➡️प्रयागराज- अतीक की काली कमाई के कुबेरों पर एक्शन नहीं,मो. मुस्लिम की कोई प्रॉपर्टी अभी तक जब्त नहीं,प्रयागराज में सुधीर अग्रवाल की भी संपत्ति जब्त नहीं,प्रयागराज के दीपक भार्गव की भी कोई संपत्ति जब्त नहीं,अग्रवाल, भार्गव, मोहम्मद मुस्लिम से पूछताछ भी नहीं,अतीक की कमाई के ये तीन कुबेर,इनमें से अग्रवाल और भार्गव पर ईडी के छापे पड़े थे,इसके बाद भी पुलिस ने इनसे पूछताछ तक नहीं की,अग्रवाल और भार्गव का प्रयागराज में बड़ा रसूख है,अग्रवाल-भार्गव से पूछताछ करने सिपाही भी नहीं गया,यूपी पुलिस में मोहम्मद मुस्लिम को कौन बचा रहा?,लखनऊ में मो. मुस्लिम का 5 हजार करोड़ का कारोबार,मो. मुस्लिम का पार्टनर था माफिया अतीक अहमद,अतीक की हर काली कमाई मोहम्मद मुस्लिम के धंधे में,मो. मुस्लिम के किसी प्रॉपर्टी पर कोई बुलडोजर नहीं चला.

➡️प्रयागराज- उमेश पाल हत्याकांड की जांच से जुड़ी खबर,पुलिस को अतीक के नाम पर व्हाट्सऐप ग्रुप मिला,’शेर-ए-अतीक’ के नाम से व्हाट्सऐप ग्रुप मिला -सूत्र,अतीक के बेटे असद ने करीब 200 लोगों को जोड़ रखा था,इसमें शूटर और शाइस्ता के मददगारों के भी नाम शामिल हैं,बीती साल नवंबर में ही यह ग्रुप बंद कर दिया गया था,असद के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स खंगालने पर मिला ग्रुप,व्हाट्सऐप ग्रुप का एडमिन अतीक का बेटा असद था,पुलिस को शक है कि ग्रुप मेंबर्स का उमेश पाल मर्डर से कनेक्शन है.

➡️बस्ती- निकाय चुनाव में बीजेपी के टिकट को लेकर डाली गई पोस्ट,बिना टिकट की घोषणा हुए ही सोशल मीडिया में डाली पोस्ट,हरैया नगर पंचायत से नंदलाल गुप्ता ने खुद को बनाया प्रत्याशी,अध्यक्ष पद का प्रत्याशी घोषित करते हुए फेसबुक पर डाली पोस्ट,तिलमिलाए विधायक अजय सिंह ने पोस्ट देखकर किया काउंटर,नहीं हुई है टिकट की घोषणा, फर्जी पोस्ट पर कराऊंगा FIR,विधायक अजय सिंह ने अफवाहों पर न ध्यान देने की अपील की.

➡️मुजफ्फरनगर- मालखाने का रिवाल्वर बदमाश से बरामद का मामला,बदमाश सुशील मूंछ के लड़के विक्की से मिला रिवाल्वर,रतनपुरी पुलिस ने कुख्यात के बेटे से किया था बरामद,2015 में देवबंद थाने के मालखाने से चोरी हुआ था रिवाल्वर,मुजफ्फरनगर कोर्ट ने अभियुक्त विक्की को नोटिस भेजा,29 अप्रैल को मामले में कोर्ट करेगा अगली सुनवाई,प्रदेश में टॉप माफिया की सूची में दर्ज है सुशील मूंछ,देवबंद के डेहरा निवासी ललित की थी लाइसेंसी रिवाल्वर.

➡️बरेली- मरीजों के सामने भिड़े एसीएमओ और डॉक्टर,डॉक्टर भानु प्रकाश और डॉक्टर सतीश चंद्रा भिड़े,300 बेड अस्पताल में एक-दूसरे में जमकर हुई कहासुनी,डॉक्टर सतीश चंद्रा ने हाथ तोड़ने की दी धमकी,कहासुनी का वीडियो वायरल हुआ,बारादरी थाना क्षेत्र में स्थित है 300 बेड हॉस्पिटल.

➡️नोएडा- बाइक सवारों ने युवक की गोली मारकर की हत्या,लूट का विरोध करने पर हत्या का लगाया आरोप, परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप,2 बाइक सवारों ने वारदात को दिया अंजाम,कहासुनी और हाथापाई के बाद मारी गयी गोली-पुलिस,पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए 4 टीम बनाई, थाना सेक्टर-58 इलाके में बाइक सवारों ने की हत्या.

➡️बांदा- रेलवे पटरी पर क्षत-विक्षत मिले प्रेमी युगल के शव,गिरवा थाना क्षेत्र के छिबाव गांव के रहने वाले हैं दोनों, सूचना पर मौके पर पहुंचे पुलिस और परिजन,पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,पुलिस प्रथम दृष्टया मान रही आत्महत्या,अतर्रा कोतवाली अंतर्गत नंदना गांव की घटना.

➡️प्रयागराज- अतीक अहमद और अशरफ मर्डर केस से जुड़ी बड़ी खबर,शूटर खुल्दाबाद थाने से चंद कदमों के दूरी पर रुके थे,होटल के कमरा नम्बर 203 में रुके हुए थे शूटर,लवलेश, आशीष, शनि स्टेशन के सामने होटल में रुके थे,होटल स्टार इन होटल में रुके थे शूटर.

➡️जालौन- सो रहे बच्चों पर छत का छप्पर गिरा,मां समेत 2 मासूम बच्चों की दर्दनाक मौत,ईद की खुशियां हुई मातम में तब्दील, पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,उरई कोतवाली के मोहल्ला लहारियापुरवा की घटना.

➡️आगरा- हत्याकर जंगल में फेंका गया शव,मारने के बाद गले में लगाया गया है फंदा,व्यक्ति के शरीर पर हैं चोट के निशान,किरावली थाने के नानपुर का मामला.

➡️उत्तरकाशी- मां यमुना की उत्सव डोली यमुनोत्री धाम के लिए रवाना, प्रवास खरसाली से यमुनोत्री धाम के लिए डोली रवाना,डोली की रवानगी के दौरान मुख्यमंत्री धामी रहे मौजूद,पूजा अर्चना के बाद उत्सव डोली यमुनोत्री के लिए रवाना,उत्सव डोली में हेलीकॉप्टर से की गई फूलों की वर्षा,यात्रा पर आए तीर्थ यात्री ने उत्तराखंड सरकार की तारीफ की,मुख्यमंत्री ने देश-विदेश के तीर्थ यात्रियों को न्योता दिया,डोली को रवाना करने के बाद मुख्यमंत्री गंगोत्री धाम के लिए रवाना,गंगोत्री धाम में मां गंगा की उत्सव डोली पहुंची.

➡️देहरादून- सीड एंड ऑर्गेनिक प्रोडक्शन एसोसिएशन की बैठक,52वीं प्रबंध कार्यकारिणी परिषद की बैठक संपन्न,कृषि मंत्री गणेश जोशी की अध्यक्षता में हुई बैठक,रिंग रोड स्थित किसान भवन में बैठक की गई,पिछली बैठक में पारित निर्णयों की पुष्टि प्रदान की गई, सभी कर्मचारियों को स्वास्थ्य बीमा दिया जाएगा-मंत्री.

➡️देहरादून- कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा का बयान,चारधाम यात्रा की तैयारियां देख रहा हूं- माहरा,उत्तरकाशी में क्या तैयारी,फीड बैक ले रहा हूं,सरकार की तैयारियों को परख रहा हूं- माहरा,कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पर बीजेपी का पलटवार,बीजेपी मीडिया प्रभारी मानवीर चौहान का बयान,सकारात्मक सुझाव देंगे तो सरकार सबकी सुनेगी.

Related Articles

Back to top button