आंध्र प्रदेशः दूसरे की लोन रिकवरी के लिए कृषि मंत्री को किए 79 बार फोन, जानिए कैसे चल रहा था ब्लैकमेलिंग का रैकेट
Andhra pradesh: आंध्र प्रदेश के कृषि मंत्री और एक विधायक के पास लोन रिकवरी एजेंटो ने फोन कर कहा कि उन्हें किसी रिश्तेदार के लाखों का लोन चुकाना है। अब इस मामले में चार लोगों को अरेस्ट किया गया है।

आज के समय में लोन रिकवरी एजेंट से जुड़ी धमकी और प्रताड़ना के कई मामले सामने आ रहे हैं। इसी कड़ी में आंध्र प्रदेश के एक मंत्री के पास लोन रिकवरी एजेंटो की तरफ से एक फोन किया गया, जिसमें उनसे कहा गया कि वह किसी अनजान शख्स का कर्ज चुका दें। ऐसी ही कॉल एक अन्य पूर्व मंत्री को भी की गई थी। अब इस मामले में नेल्लोर पुलिस ने चार लोगों को ब्लैकमेल करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
एग्रीकल्चर मिनिस्टर को किया गया फोन
इस मामले में कृषि मंत्री काकानी गोवर्धन रेड्डी को लोन से जुड़े मामलों में फोन किये गए। मंत्री के मुताबिक, वह एक कार्यक्रम के चलते कॉल उठा नहीं पाए लेकिन उनके सहायक द्वारा लोन के बारे में बताया गया। कृषि मंत्री ने बताया कि उन्हें लोन रिकवरी एजेंट की तरफ से उन्हें अलग-अलग नंबरों से करीब 79 बार कॉल की गई।
MLA अनिल कुमार से मांगे गए 8 लाख
इस घटनाक्रम में मंत्री के अलावा एक विधायक और पूर्व मंत्री अनिल कुमार से जुड़ा एक ऑडियो वायरल है, जिसमें फोन करने वाली एक महिला खुद को बैंक कर्मी बताती है। महिला ने नेल्लोर शहर से विधायक और पूर्व मंत्री पी अनिल कुमार को कहा कि आपको अशोक कुमार के 8 लाख रुपए चुकाने हैं। महिला ने कहा कि उनके रिश्तेदार अशोक कुमार की तरफ से कहा गया है कि उनके पैसे पी अनिल कुमार से ले लिए जाएं।
MLA बोले- लोन से कोई लेना-देना नहीं
इसी ऑडियो में आगे बात करते हुए पूर्व मंत्री पी अनिल कुमार ने कहा कि उनके किसी रिश्तेदार ने कोई लोन नहीं लिया है। हालांकि, महिला लगातार यह कहती रही कि उसका किसी लोन से कोई लेना देना नहीं है। साथ ही अनिल कुमार ने उस महिला को यह भी बताया कि वह एक विधायक हैं। अनिल कुमार, जगन मोहन रेड्डी कैबिनेट में अप्रैल तक जल संसाधन मंत्री रहे थे।
SP से की गई शिकायत
हैरानी भरी बात है कि लोन रिकवरी एजेंट्स ने जिस अशोक कुमार के नाम पर एक मंत्री और विधायक को फोन किए, उसने भी तंग आकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। अशोक कुमार ने इस संबंध में जिला पुलिस अधीक्षक (एसपी) से बात की और उन्होंने जांच शुरू कर दी है।
चेन्नई की कोलमैन एजेंसी से किया गया फोन, 4 अरेस्ट
इस विषय में एसपी सी. विजया राव ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि मंत्री और विधायक को चेन्नई की एक एजेंसी से फोन किया गया था। एसपी ने बताया कि एजेंसी का नाम कोलमैन लोन रिकवरी था, जिसके बाद हमने एक टीम भेजी और चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। एसपी के मुताबिक, मामले की जांच जारी है और इन सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।