WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.15 PM
WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.16 PM (1)
WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.16 PM (2)
WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.16 PM
WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.17 PM (1)
IMG_20240301_142817
IMG_20240301_142817
IMG_20240301_142817
previous arrow
next arrow
पंजाबराष्ट्रीय

पंजाबः VC को गंदे बिस्तर पर लिटाने पर मचा बवाल, आधी रात को दिया इस्तीफा, प्रिंसिपल के साथ औरों ने भी छोड़ी नौकरी

Punjab health minister rude behaviour: पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री चेतन सिंह जौड़ामाजरा ने 29 जुलाई को फरीदकोट अस्पताल का दौरा किया था। इस दौरान स्किन वार्ड में फटे और जले हुए गद्दों को देख मंत्री जौड़ामाजरा आगबबूला हो गए।

Punjab health minister rude behaviour: पंजाब में बाबा फरीद मेडिकल यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ. राज बहादुर को स्वास्थ्य मंत्री द्वारा गंदे बिस्तर पर लिटाने के मामले में बवाल मच गया है। बता दें कि मंत्री के इस व्यवहार से आहत होकर आधी रात को कुलपति डॉ. राज बहादुर ने अपना इस्तीफा दे दिया। वहीं इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) ने ‘अपमानजनक’ कहते हुए इसकी निंदा की है।

कुलपति के इस्तीफा देने के बाद अमृतसर मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. राजीव देवगन, VC के सेक्रेटरी ओपी चौधरी और मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. केडी सिंह ने भी अपना इस्तीफा दे दिया है। इनके इस्तीफे के पीछे मंत्री का रवैया बताया जा रहा है लेकिन इस्तीफा देने वालों का कहना है कि उन्होंने निजी कारणों से इस्तीफा दिया है।

क्या है मामला:

दरअसल पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री चेतन सिंह जौड़ामाजरा ने 29 जुलाई को फरीदकोट अस्पताल का दौरा किया था। इस दौरान स्किन वार्ड में फटे और जले हुए गद्दों को देख मंत्री जौड़ामाजरा आगबबूला हो गए। उन्होंने इसपर अफसरों से जवाब मांगने की बजाय वाइस चांसलर को उन गद्दों पर लेटने को कहा।

बता दें कि मंत्री के इतना कहने पर वाइस चांसलर हिचकिचाते रहे लेकिन आरोप है कि जौड़ामाजरा ने खुद वाइस चांसलर का हाथ पकड़कर उन्हें लेटने को कहा। इस दौरान वहां पूरा स्टाफ और मीडिया मौजूद थी। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

इंडियन एक्सप्रेस की एक खबर के मुताबिक मंत्री के आगबबूला होने पर वीसी ने कहा कि वह अस्पताल की सुविधाओं को लेकर जिम्मेदार नहीं हैं। इसपर मंत्री ने कहा कि ‘आपके हाथ में सब कुछ है।’ वायरल वीडियो क्लिप में वीसी कुछ सेकंड के लिए बिस्तर पर लेटे हुए दिख रहे हैं। वहीं वीडियो में मंत्री के समर्थक ये कहते सुनाई दे रहा है कि ‘इस गद्दे को देखो… इसमें फफूंदी उग आई है…कई जगहों पर जल गया है।

वीसी के साथ हुए इस तरह के अपमानजनक व्यवहार पर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने मीटिंग बुलाई है। पंजाब में पैदा हुए हालात के बाद स्टेट यूनिट ही नहीं बल्कि नेशनल स्तर पर भी IMA की मीटिंग में इस पर चर्चा की जाएगी।

Related Articles

Back to top button