WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.15 PM
WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.16 PM (1)
WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.16 PM (2)
WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.16 PM
WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.17 PM (1)
IMG_20240301_142817
IMG_20240301_142817
IMG_20240301_142817
previous arrow
next arrow
उत्तरप्रदेश
Trending

बरेली में कांवड़ यात्रा पर गंदा पानी फेंकने के बाद बवाल, आमने सामने आए दोनों समुदाय तो एक्शन में आई पुलिस

Bareilly ruckus in two communities: कावड़ियों का आरोप है कि यहां पर लोगों की छतों से उन पर पथराव किया गया और गंदा पानी डाल दिया गया. जिसके बाद कावड़िए वहीं धरने पर बैठ गए.

Bareilly ruckus in two communities: उत्तर प्रदेश के बरेली में कांवड़ यात्रा ले जा रहे लोगों पर गंदा पानी फेंकने को लेकर दो समुदाय आमने-सामने आ गये, जिसके बाद जमकर बवाल मचा। आरोप के मुताबिक कैंट थाना क्षेत्र के परगबा गांव में कांवड़ यात्रा पर एक मकान की छत से गंदा पानी फेंका गया। जिसके बाद कांवड़िए वहीं धरने पर बैठ गए। हालांकि प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर दोनों समुदायों को समझाकर मामला शांत कराया।

कावंड़ियों का आरोप है कि एक समुदाय के लोगों ने कावड़ ले जा रहे समूह पर गंदा पानी डाला और पथराव भी किया। इस घटना के बाद कांवड़िए वहीं धरने पर बैठ गये। इसके अलावा कावड़ियों में शामिल बच्चों को भी लाठी डंडे से पीटा गया। इसकी सूचना पाकर मौके पर पहुंची बरेली पुलिस ने कांवड़ियों पर हमला करने वालों को हिरासत में ले लिया।

क्या है मामला:

बता दें कि कैंट थाना क्षेत्र के परगबा गांव में कावड़िए कावड़ लेकर कछला जा रहे थे। इस दौरान कावड़ियों का रास्ता रोकते हुए एक समुदाय के लोगों ने डीजे बंद करने को कहा। इसको लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी होने लगी। कावड़ियों का आरोप है कि इस इलाके में लोगों ने अपनी छतों से पथराव किया गया और उनपर गंदा पानी डाला। इससे नाराज कावड़िए वहीं धरने पर बैठ गए।

घटना की सूचना पाकर मौके पर कई थानों की पुलिस पहुंच गई। वहीं एसपी सिटी रविंद्र कुमार, एडीएम प्रशासन वीके सिंह, एसडीएम सदर कुमार धर्मेंद्र भी मौके पर पहुंचे। आला अधिकारियों ने कांवड़ियों को समझा और उनका धरना खत्म कराया। जिसके बाद वे कछला के लिए रवाना हो गए। वहीं पुलिस ने इस मामले में कुछ लोगों को हिरासत में ले लिया है।

पुलिस का क्या कहना है:

एसपी सिटी रविंद्र कुमार ने बताया कि डीजे बजाने को लेकर विवाद हुआ था। जिसके बाद लोगों को समझाकर मामले को शांत कर दिया गया। अब वहां मौके पर शांति है। वहीं बरेली पुलिस की तरफ से एक ट्वीट में कहा गया कि विवाद का आवश्यक समाधान करा दिया गया है। प्रकरण में अभियोग पंजीकृत कर 6 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

Related Articles

Back to top button