WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.15 PM
WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.16 PM (1)
WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.16 PM (2)
WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.16 PM
WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.17 PM (1)
IMG_20240301_142817
IMG_20240301_142817
IMG_20240301_142817
previous arrow
next arrow
उत्तरप्रदेश
Trending

शेखर न्यूज़ पर 12.30 बजे की बड़ी खबरें…. 30.07.2022

शेखर न्यूज़ पर 12.30 बजे की बड़ी खबरें…. 30.07.2022

➡️लखनऊ- वाराणसी डीएम कौशलराज शर्मा का तबादला रुका, कौशलराज शर्मा बनारस के डीएम बने रहेंगे, एस राज लिंगम कुशीनगर के डीएम बने रहेंगे, उन्नाव डीएम रविंद्र कुमार विशेष सचिव बनाए गए, रविंद्र कुमार विशेष सचिव खाद्य रसद बने, कल 13 IAS अफसरों के तबादले हुए थे, देर रात बनारस डीएम को लेकर बदला आदेश।

➡️लखनऊ- डॉक्टरों के तबादलों में हुई गड़बड़ी में बड़ी कार्रवाई, गड़बड़ी के आरोप में एक और बड़ी कार्रवाई की गई, लेवल एक के डॉक्टरों के तबादले के लिए कमेटी गठित, कमेटी अध्यक्ष रहे डॉ अनुराग के खिलाफ
जांच कमेटी गठित, राज्यपाल की संस्तुति के बाद जांच कमेटी गठित की गई, विशेष सचिव डॉ. मन्नान अख्तर ने जांच आदेश जारी किया, सिविल अस्पताल के निदेशक मामले की जांच करेंगे, रिटायर डॉ.अनुराग भार्गव
के खिलाफ जांच कमेटी गठित।

➡️लखनऊ- कल बदली रहेगी पुराने लखनऊ की यातायात व्यवस्था, राजधानी में शाम 6 बजे से यातायात डायवर्जन रहेगा, वैकल्पिक मार्ग से राजधानी में जा सकेंगे वाहन, मोहर्रम के चलते यातायात व्यवस्था में बदलाव
हुआ, इमरजेंसी सेवा, एंबुलेंस,शव वाहन, दमकल,स्कूली वाहन जा सकेंगे, इमरजेंसी सेवा के लिए ट्रैफिक कंट्रोल रूम नंबर जारी, 63 8930 4141, 6389 30 42 42 इसके साथ साथ 9454 40 5155

➡️लखनऊ- नर्सिंग की पढ़ाई पूरी कर चुके बेरोजगारों के लिए खुशखबरी, नेशनल हेल्थ मिशन अब कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर की भर्ती करेगा, प्रदेश भर में बड़े पैमाने पर कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर की भर्ती होंगी, इसके
लिए विज्ञापन जारी कर दिया गया है, 9 अगस्त तक भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित होंगे, संविदा के आधार पर 5505 पदों पर सीएचओ की भर्ती होंगी, एनएचएम की तरफ से संविदा के आधार पर होंगी
भर्ती.

➡️लखनऊ- बारिश को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया, आज प्रदेश के 28 जिलों में अलर्ट किया जारी, 21 जिलों में येलो,7 जिलों में रेड अलर्ट जारी हुआ, 24 घंटे में 8.4 मिलीमीटर बारिश प्रदेश में रिकॉर्ड की
गई, आज सुबह से ही लखनऊ समेत कई जिलों में बारिश जारी.

➡️लखनऊ- गोमतीनगर इलाके में पुलिस-बदमाशों में मुठभेड़, 20 हजार का इनामी बदमाश घायल, एक फरार, लूट चोरी के दर्ज हैं 20 से ज्यादा मुकदमें।

➡️लखनऊ- जज के मोबाइल पर आई अश्लील वीडियो कॉल, व्हाट्सएप पर जालसाज ने की वीडियो कॉल, निजी सचिव ने गौतम पल्ली थाने में दर्ज कराई FIR

➡️गोरखपुर- ऑटो से कॉलेज जा रही छात्रा से हुई छेड़खानी, 8 किमी तक बाइक से पीछाकर शोहदे ने की छेड़खानी, शोहदे ने हमलाकर भाई और चाचा का सिर फोड़ा, शिकायत पर गुलहरिया पुलिस ने नहीं की कार्रवाई,
उल्टा ही पुलिस ने पीड़िता पक्ष पर केस दर्ज कर दिया, मामले में 3 लोगों का शांति भंग में चालान कर दिया, SP सिटी के निर्देश पर कैंट पुलिस ने किया केस दर्ज, छात्रा की तहरीर पर छेड़खानी,धमकी का मुकदमा दर्ज,
गुलहरिया क्षेत्र के स्थान का मामला।

➡️ललितपुर- सपा पूर्व जिलाध्यक्ष कैलाश यादव संपत्ति होगी कुर्क, कैलाश यादव और परिजनों करोड़ों की संपत्ति होगी कुर्क, गेंगस्टर एक्ट में पूर्व जिलाध्यक्ष व परिजन जेल में है, डीएम आलोक सिंह ने कुर्की का आदेश
किया जारी, आपराधिक वारदातों को अंजाम देकर अर्जित की संपत्ति, 4 करोड़ 93 लाख की चल-अचल संपत्ति होगी कुर्क, सदर कोतवाली क्षेत्र तालबपुरा निवासी है आरोपी।

➡️बागपत- घर लौट रहे बाइक सवार छात्र को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, नशेड़ी अन्य बाइक सवार युवक ने की पिटाई, सरेआम पिटाई से मौके पर मची अफरा तफरी, बाइक में साइड लगने के बाद की गई छात्र की पिटाई,
पिटाई के बाद भी छात्र की बाइक को भी तोड़ा, बड़ौत कोतवाली के कैनाल रोड पटरी का है मामला।

➡️श्रावस्ती- श्रावस्ती में पुलिस आरक्षी की बड़ी लापरवाही, ड्यूटी के दौरान आरक्षी की बन्दूक दूसरे को दिया, आरक्षी सिपाही की सरकारी बंदूक लेकर खिचवाई फोटो, आरक्षी की बन्दुक लेकर आम आदमी ने खिचवाई
फोटो, तस्वीरें सोशल मीडिया पर हो रही वायरल, मल्हिपुर में तैनात है सिपाही प्रवीण कुमार।

➡️सम्भल- नाले की सफाई पर खर्च किए गए 15 लाख रुपए, संभल नगर पालिका ने 15 लाख रुपए खर्च किए, तीन घंटे की बारिश ने खोली नगर पालिका की पोल, पूरे शहर में जल भराव ही जल भराव,रोड बंद, नगर
पालिका की सफाई व्यवस्था बिलकुल ठप, संभल के चंदोसी नगर पालिका का मामला।

➡️अमेठी- खबर का दिखा असर, SOG के दो सिपाहियों को किया गया सस्पेंड, एसपी ने दोनों सिपाहियों को किया सस्पेंड, दोनों सिपाहियों ने एक युवक को पकड़ा था, छोड़ने के आरोप में 3 लाख रुपए
मांगने का आरोप, वीडियो, ऑडियो सोशल मीडिया पर हुआ था वायरल।

➡️ सम्भल- सुअर के मांस की बिक्री पर डीएम ने लगाई रोक, सुअर में पाया गया अफ्रीकन स्वाइन फ्लू, जनपद में सुअरों में अफ्रीकन स्वाइन फ्लू की दस्तक, दो माह में 200 से ज्यादा सुअरों की हो चुकी मौत, पशु
पालन विभाग के सैंपल में हुई स्वान फ्लू की पुष्टि, डीएम के निर्देश सुअर बाजार पूरी तरह से प्रतिबंधित.

➡️आगरा- पुलिस का पेटीएम से रिश्वत लेते वीडियो वायरल, आगरा में पेटीएम से रिश्वत लेती है पुलिस, नाइट पार्टी कर रहे 4 लोगों को पुलिस ने पकड़ा, पेटीएम पर 40 हजार रिश्वत लेकर पुलिस ने छोड़ा, डिजिटल तरीके से रिश्वत ले रहे हैं पुलिसकर्मी, आगरा के एत्माद्दौला थाना क्षेत्र में ली गई रिश्वत, एत्माद्दौला थाने की पुलिस पेटीएम से रिश्वत लेती है, पुलिस ने 3 युवकों और एक महिला को पकड़ा था।

➡️बस्ती- खबर का असर, ठेले पर प्रसव पीड़िता को अस्पताल ले जाने का मामला, ठेले पर प्रसव पीड़िता को ले जाने के मामले में कार्रवाई, खबर चलने के बाद डीएम ने शासन को भेजी रिपोर्ट, 2 एमटी, दो पायलट,एक एरिया मैनेजर की सेवा समाप्त, कप्तानगंज थाना क्षेत्र के कप्तानगंज सीएचसी का मामला।

➡️एटा- बाइक-स्कूटी की भिड़ंत में बाइक सवार 3 कांवड़िए घायल, 3 कांवड़िए को स्कूटी सवार टक्कर मारकर हुआ फरार, स्थानीय लोगों ने घायल कांवड़ियों को कराया भर्ती, घायल कांवड़ियों का मेडिकल कॉलेज में चल रहा उपचार, थाना कोतवाली देहात के रेलवे पुल के पास की घटना।

➡️सीतापुर- रिश्वतखोर दारोगा को SP ने किया निलंबित, टेक्निकल मुआयना के नाम पर ड्राइवर से मांगे थे रुपए, ड्रॉइवर ने एसपी को भेजी ऑडियो रिकार्डिंग,18 जुलाई को ट्रक ड्राइवर से हुआ था एक्सीडेंट, SP ने दारोगा अंबरीश अग्निहोत्री को किया निलंबित, सीतापुर की महोली कोतवाली का मामला।

➡️लखीमपुर- SFC गोदाम से 5 हजार कुंटल अनाज गायब मामला, मामले में केस दर्ज होने के बाद विभागीय कार्रवाई, गबन के आरोपी गोदाम प्रभारी और संप्रेक्षक को निलंबित, SFC प्रबन्धक गंगाराम की भूमिका भी संदिग्ध बताई जा रही, SFC गोदाम बांकेगंज में दो करोड़ के अनाज का गबन।

➡️हरदोई- उज्ज्वला योजना के नाम पर हो रही अवैध वसूली, एजेंसी कर्मी ने महिला से वसूले 330 से 500 रुपए, पीड़ित महिला ने राज्यमंत्री से लगाई गुहार, एसडीएम ने पूर्ति निरीक्षक शाहाबाद को सौंपी जांच, महिला के बयान दर्जकर दिया कार्रवाई का भरोसा, शाहाबाद के इंडियन गैस एजेंसी का मामला।

➡️चित्रकूट- मानिकपुर GRP ने दो अभियुक्तों किया गिरफ्तार, 5.500 किलो अवैध गांजा के साथ किया गिरफ्तार, प्लेटफार्म नंबर 4 से दोनों को किया गिरफ्तार, दोनों अभियुक्त जिला बांदा के रहने वाले हैं, थाना
GRP में मुकदमा पंजीकृत किया गया।

➡️सम्भल- बच्चों के विवाद में झगड़े का मामला, पुलिस ने जानलेवा और बलवा ने केस दर्ज किया, दोनों ओर से पथरव में एक दर्जन लोग हुए थे घायल, आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी पुलिस, जुनावई थाना
क्षेत्र के गांव खेड़ा मानी का मामला।

➡️मिर्जापुर- स्वामी अड़गड़ानंद आश्रम पर गोलीकांड का मामला, गोली कांड की घटना कांड की जांच करेंगे एसडीएम, सीओ सिटी संजय वर्मा, डीएम ने गठित की टीम, आज टीम स्वामी अड़गड़ानंद आश्रम पहुंचेगी।

➡️रायबरेली- रेल पटरी पर क्षत-विक्षत अज्ञात महिला का शव मिला, ट्रेन से कटकर आत्महत्या करने की आशंका, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, ऊंचाहार के रामचंद्रपुर रेलवे स्टेशन के पास मिला शव.

➡️चित्रकूट- डिप्टी सीएम केशव मौर्या ने किए दर्शन, डिप्टी सीएम ने कामतानाथ मंदिर में मत्था टेका, डिप्टी सीएम ने कामदगिरि की लगाई परिक्रमा, दूसरे दिन प्रशिक्षण वर्ग शिविर में होंगे शामिल।

➡️रायबरेली- साइकिल पेट्रोलिंग पर निकले सीओ और इंस्पेक्टर, सलोन सीओ और इंस्पेक्टर रात्रि गश्त पर निकले, चौकी, पिकेट और बीट पुलिस कर्मियों में हड़कंप।

➡️दिल्ली- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करेंगे, दोपहर 12.30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करेंगे पीएम, पावर @ 2047′ के समापन समारोह में हिस्सा लेंगे, पुनर्निर्मित वितरण क्षेत्र योजना का शुभारंभ करेंगे पीएम, हरित ऊर्जा परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे, प्रधानमंत्री नेशनल सोलर रूफटॉप पोर्टल का भी शुभारंभ करेंगे।

➡️दिल्ली- दिल्ली-NCR में देर रात से लगातार हो रही बारिश, दिल्ली में दिनभर हल्की बारिश की संभावना, दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस, दिल्ली में अधिकतम तापमान 33 ℃ रहने की संभावना, नोएडा,गाजियाबाद में गरज के साथ बारिश की संभावना, उत्तराखंड समेत उत्तर भारत में भी बारिश होगी।

➡️दिल्ली- खबर पर लगी मुहर, उत्तराखंड बीजेपी के अध्यक्ष होंगे महेंद्र भट्ट, महेंद्र भट्ट बद्रीनाथ विधानसभा से MLA रहे हैं, RSS में मजबूत पकड़ रखते हैं महेंद्र भट्ट, महेंद्र भट्ट को संगठन में काम करने का लंबा अनुभव।


Shekhar News

बने रहिये दिन भर शेखर न्यूज़ के साथ जो रखे आपको हर पल अपडेट

Related Articles

Back to top button