उत्तरप्रदेशलखनऊ
Trending

शेखर न्यूज़ पर शाम 5:30बजे की बड़ी खबरें….*

➡️लखनऊ- शादी का झांसा देकर युवती का शोषण,5 सालों तक किया गया शारीरिक शोषण,दोनों में कोचिंग जाते समय हुई थी दोस्ती,लड़के के परिवारीजनों ने दहेज में मांगी कार,युवती के परिवार ने सैरपुर थाने में की शिकायत,सैरपुर पुलिस ने भेजा मड़ियांव थाना,नहीं हुई सुनवाई,1 महीने से थानों के चक्कर लगा रही पीड़िता.

➡️लखनऊ-सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने किया ट्वीट,सो गये हैं स्वार्थ की गहरी नींद वो- अखिलेश,सुना है कभी जागरण करते थे जो- अखिलेश ,समाचार का चरित्र ‘सम-आचार’ होना चाहिए-अखिलेश,निष्पक्षता समाचार के आधारभूत मूल्य होते हैं-अखिलेश.

➡️लखनऊ- घरेलू विवाद में युवक ने किया सुसाइड,फांसी लगा कर युवक ने दी जान, युवक ने फंदे से लटककर किया सुसाइड,मौके से नहीं मिला कोई सुसाइड नोट, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, थाना ठाकुरगंज के मिश्री बगिया की घटना.

➡️लखनऊ- यूपी में कांग्रेस को लगा बड़ा झटका,कांग्रेस नेता रमेश श्रीवास्तव सपा में शामिल,समाजवादी पार्टी में शामिल हुए रमेश श्रीवास्तव,सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने दिलाई सदस्यता,कांग्रेस की टिकट पर लड़ चुके हैं विधानसभा चुनाव.

➡️लखनऊ- हजरतगंज में नो पार्किंग में खड़ी गाड़ियों का चालान, सेंट फ्रांसिस कॉलेज के बाहर खड़ी गाड़ियों का चालान, स्कूल के बाहर वाहनों से रोड पर लगता है जाम, पुलिस ने चालान के साथ ड्रोन से की निगरानी.

➡️लखनऊ- लखनऊ पहुंचे विराट कोहली और अनुष्का शर्मा,1 मई को लखनऊ और बेंगलुरु का होगा मैच,इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा मुकाबला,आरसीबी और विराट को सपोर्ट करने पहुंची अनुष्का शर्मा.

➡️लखीमपुर खीरी- लखीमपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ,जनता को डबल इंजन सरकार पर भरोसा – सीएम,लखीमपुर खीरी के लोगों का आभार – सीएम योगी, यहां की चीनी मिलों से मिठास देश में पहुंची-CM, सपा-बसपा सरकार में यहां काम नहीं हुआ- सीएम,पलिया में एयर स्ट्रिप को डेवलप कर रहे हैं- CM,अन्नदाता की फसल को दाम मिल रहा है – सीएम, गोला गोकर्णनाथ कॉरिडोर का काम जल्द पूरा होगा- CM, आज भारत दुनिया में ताकत बना – सीएम योगी, दुनिया काशी की तरफ आकर्षित हो रही – सीएम,अयोध्या में भव्य राम मंदिर बन रहा है – सीएम,गोला शिव मंदिर कॉरिडोर बनाएंगे – सीएम योगी,होली,दिवाली पर फ्री में सिलेंडर दे रहे हैं – सीएम,कोरोना काल में भाजपा ने फ्री राशन दिया- सीएम, नगर निकाय में तीसरा इंजन लगना चाहिए- सीएम

➡️हमीरपुर – प्रत्याशियों का पर्चा वापस लेने का काम समाप्त,तेरह उम्मीदवारों ने अध्यक्ष पद का दावा छोड़ा, सभासद के 40 उम्मीदवारों ने पर्चा वापस लिया, अध्यक्ष पद के लिए 100 उम्मीदवार मैदान में है , सभासद की चुनावी दौड़ में 830 उम्मीदवार हैं, हमीरपुर में अध्यक्ष पद के लिए केवल सात प्रत्याशी ,मौदहा नगर पालिका में 8 प्रत्याशी चुनावी मैदान में, राठ नगर पालिका में 14 उम्मीदवार चुनावी मैदान में, आज उम्मीदवारों को प्रतीक चिन्ह आवंटित किए जाएंगे.

➡️कुशीनगर- डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का बयान,ब्रजेश पाठक ने सभी प्रत्याशियों को जिताने की अपील की , ट्रिपल इंजन के सरकार की बहुत आवश्यकता है-पाठक, नगरों के विकास के लिए भाजपा ने पूरी ताकत लगा दी है-पाठक,केंद्र और प्रदेश की सारी योजनाएं धरातल पर उतारेंगे-पाठक,कुशीनगर के विकास के लिए सरकार गंभीर है-पाठक, मेडिकल कॉलेज बन रहा है-ब्रजेश पाठक,राममंदिर को लेकर पूरी तैयारियां हैं-ब्रजेश पाठक, मंदिर 2024 में दर्शन के लिए खुल जाएगी-पाठक, रामलला पूरी दुनिया को दर्शन देंगे-ब्रजेश पाठक,रामलला में अद्भुद नजारा होगा-ब्रजेश पाठक,पूरी दुनिया रामलला के बारे में चर्चा कर रही है-पाठक.

➡️जालौन- जालौन जनपद में मौरंग का अवैध खनन जारी, डकोर के बंधौली में मौरंग का अवैध खनन,खनन माफिया रमेश, अजय सिंह सिंडिकेट हावी,बंधौली खंड संख्या 3 का संचालक माफिया रमेश , बंधौली खंड संख्या 5 का संचालक अजय सिंह,NGT, खनन नियमावली की उड़ा रहे धज्जियां,तमाम शिकायतों पर प्रशासन ने कार्रवाई नहीं की,नदी की जलधारा रोककर,हैवी पोकलैंड से अवैध खनन , निर्धारित खंड से बाहर भी खनन कर रहे माफिया, गोंडा की ASVP कंस्ट्रक्शन को जालौन में खुली छूट.

➡️वाराणसी – डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का वाराणसी दौरा,रोहनिया स्थित बीजेपी कार्यालय पहुंचे डिप्टी सीएम,नव मतदाता सम्मेलन को संबोधित करेंगे डिप्टी सीएम ,डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का बयान,नगर निकाय चुनाव में कमल खिला रहा- केशव,सपा, बसपा, कांग्रेस मैदान में दिखाई नहीं दे रहे- केशव ,जनता ने कमल खिलाने का मन बनाया है- केशव,विपक्ष के पास जनहित के लिए कोई मुद्दा नहीं है- केशव,मैं तो श्री राम जन्मभूमि आंदोलन का सिपाही हूं- केशव

➡️मेरठ- बदन सिंह बद्दो के गुर्गों से परेशान NRI महिला,2005 में बद्दो ने छीनी थी बेशकीमती जमीन,हथियारों के बल पर छीनी थी बेशकीमती जमीन,बद्दो के खौफ से न्यूयॉर्क चली गई थी NRI महिला,18 साल पहले न्यूयॉर्क चली गई थी NRI महिला,आए दिन बद्दो,गुर्गे घर में घुसकर करते थे परेशान200 करोड़ से अधिक कीमत की है बेशकीमती जमीन,18 साल बाद भारत लौटी महिला ने लगाई गुहार,,इंसाफ की गुहार लगाने SSP दफ्तर पहुंची महिला,बद्दो का पुराना गुर्गा NRI महिला का है सगा भाई,2019 से फरार है ढाई लाख का इनामी बदन सिंह बद्दो,परतापुर के दिल्ली रोड स्थित है बेशकीमती जमीन.

➡️मेरठ- ऊर्जा राज्यमंत्री डॉ सोमेंद्र तोमर के इंस्टीट्यूट में उत्पीड़न,रुद्रा इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में छात्रों का उत्पीड़न,अनुसूचित जनजाति के छात्र-छात्राओं के उत्पीड़न का आरोप,कॉलेज प्रबंधन पर ज़्यादा फीस लेने का आरोप लगाया,कॉलेज पर छात्रों की छात्रवृत्ति जबरन निकलवाने का आरोप,29 अप्रैल को होने वाले प्रैक्टिकल से रोका, 81,300 रुपये की मांग,एसएसपी ऑफिस पहुंचे छात्रों ने लगाया आरोप,प्रिंसिपल, चेयरमैन मंत्री डॉ सोमेंद्र तोमर पर भी आरोप.

➡️अयोध्या- मंदिर की जमीन पर कब्जे का आरोप,पृथ्वीनाथ महादेवा मंदिर की जमीन पर कब्जा,माझा जमथरा उदया चौराहे के पास है जमीन,जालपा मंदिर के सामने है मंदिर की जमीन,जमीन पर बन रहा है रैन बसेरा,सुलभ शौचालय,शिवसेना के पूर्वी यूपी प्रमुख संतोष दुबे ने की शिकायत ,विकास प्राधिकरण,सहायक अभिलेख अधिकारी से की शिकायत,पश्चिम यूपी का एक ठेकेदार जमीन पर करा रहा निर्माण,सुलभ कॉप्लेक्स और रैन बसेरा के निर्माण का आरोप.

➡️बलरामपुर- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संबोधन,अब बलरामपुर में भी मेडिकल कॉलेज होगा-सीएम ,2017 से बलरामपुर में विकास नहीं था- सीएम,कोरोना काल में मुफ्त राशन दिया गया- सीएम,नानाजी देशमुख को बलरामपुर का प्यार मिला- CM,संकट के समय मुफ्त राशन दिया गया- सीएम,केवल भारत में ही मुफ्त राशन दिया गया-CM,बिना भेदभाव के योजनाओं का लाभ दे रहे-CM,हर घर नल योजना का लोगों को लाभ दिया-CM

➡️आगरा- राधा स्वामी सत्संग सभा की दबंगई, यमुना की तलहटी में फिर से किया कब्जा,बोर्ड और अस्थाई निर्माण बनाके किया कब्जा,प्रशासन ने हटवाया था बोर्ड और अस्थाई निर्माण,दोबारा सत्संगियों ने किया सरकारी जमीन पर कब्जा, सूचना पर मौके पर पहुंचे प्रशासन के अधिकारी, नहीं हटा पाए सत्संगियों द्वारा लगाये गये बोर्ड, ACM फर्स्ट और प्रशासनिक टीम लौटे वापस, न्यू आगरा थाना क्षेत्र का मामला.

➡️बरेली- गोली चलाने वाला बीटेक का छात्र श्रेष्ठ सैनी गिरफ्तार , छात्र को तमंचा बेचने वाला पड़ोसी भी गिरफ्तार , लोट्स इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट चेयरमैन को मारी थी गोली,आरोपी छात्र श्रेष्ठ के कब्जे से 1 तमंचा, 5 कारतूस बरामद ,छात्र 13500 का जुर्माना लगाने से चल रहा था नाराज, चेयरमैन अभिषेक अग्रवाल ने जुर्माना लगाया था , फरीदपुर पुलिस ने बीसलपुर क्षेत्र से की गिरफ्तारी.

➡️सोनभद्र – ओवरलोड खनिज लदी गाड़ियों ने लगाया जाम, बिना परमिट ओवरलोड खनिज लदी गाड़ियां, गाड़ियों ने हाईवे पर लगाया जाम, आम जनता के बीच सरेराह होती रही मारपीट, जाम की सूचना के बाद नहीं आयी पुलिस, एसपी ने कहा डीएम से कीजिये बात, एसपी ने कहा चेकिंग प्वाइंट बदलने कही थी बात, चोपन थाना क्षेत्र के मारकुंडी घाटी की घटना.

➡️जालौन- जालौन पुलिस की अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई,पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध शराब किया बरामद ,पुलिस ने 2 शराब तस्करों को किया गिरफ्तार,720 क्वार्टर देशी शराब, 408 बियर की केन बरामद,72 अंग्रेजी शराब के क्वार्टर किए गया बरामद,दोनों शराब तस्करों को गिरफ्तार कर भेजा जेल,डकोर पुलिस से हुई शराब तस्करों की गिरफ्तारी.

➡️रायबरेली- सपा प्रत्याशी, उनके समर्थकों पर मुकदमे का मामला, सपा विधायक मनोज पांडेय ने उठाये सवाल,कहा परमिशन होने के बावजूद दर्ज किया गया मुकदमा,सपा प्रत्याशी को मिल रहे समर्थन से बीजेपी नाखुश- मनोज,जिला प्रशासन से निष्पक्ष होकर कार्य करने की की अपील, प्रत्याशी पारसनाथ व 200 समर्थकों पर दर्ज हुआ था मुकदमा.

➡️बस्ती – बस्ती में हुआ भीषण सड़क हादसा,बाइक की छुट्टा पशु से हुई टक्कर,बाइक सवार दोनों युवक गिरे सड़क पर,पीछे से आ रही कार में बाइक फंसी,बाइक सवार कार में फंसकर घायल,दोनों को अस्पताल में कराया भर्ती,अस्पताल लाते समय संदीप की हुई मौत,दूसरे घायल संजय का चल रहा इलाज,मुंडेरवा थाना के मंझरिया चौराहे की घटना.

➡️मथुरा- गोवर्धन पुलिस और साइबर सेल की संयुक्त कार्रवाई,ऑनलाइन ठगी करने वाले 8 शातिरों को किया अरेस्ट ,कब्जे से 8 मोबाइल,10 हजार 500 रुपए कैश बरामद ,12 फर्जी आधार कार्ड,6 एटीएम कार्ड,बाइक की बरामद, व्हाट्सएप मोबाइल नंबर पर कॉल झांसा देकर ठगते थे, गोवर्धन इलाके के देवसेरस के रहने वाले हैं शातिर ठग.

➡️कानपुर देहात – पूर्व मंत्री स्वाति सिंह का कानपुर देहात में स्वागत,बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ स्वाति सिंह ने की बैठक,प्रत्याशियों को जिताने के लिए बनाई रणनीति,निकाय चुनाव को लेकर प्रत्याशी को जिताने की अपील,
बैठक करने के झांसी के लिए रवाना हुई स्वाति सिंह,प्रत्येक चुनाव के बीजेपी अपना परचम लहरा रही है – स्वाति

➡️गाज़ियाबाद- बीजेपी में टिकट को लेकर रार थमने का नाम नहीं ले रही,प्रदेश अध्यक्ष के सामने महिला कार्यकर्ता ने किया विरोध,प्रियंका पांडेय ने वार्ड 10 से मांगा था टिकट,प्रियंका पांडेय ने परिवारवाद का लगाया आरोप,क्षेत्रीय टीम के पदाधिकारी की पत्नी को दिया गया टिकट,मानसिंह गोस्वामी की पत्नी रेखा को दिया टिकट.

➡️मैनपुरी- सपा सांसद डिंपल यादव का बड़ा बयान,पार्टी कार्यकर्ताओं में जबरदस्त ऊर्जा- डिंपल,हम बड़े अंतराल से निकाय चुनाव जीतेंगे- डिंपल,भाजपा आम आदमी का कर रही है उत्पीड़न- डिंपल,जब नतीजे आएंगे तो सत्तापक्ष भौचक्का रह जाए- डिंपल,‘शासक जिस तरीके से कार्य कर रहे हैं उन्हें शोभा नहीं देता.’

➡️मुरादाबाद- फैशन डिजाइनर युवती ने फांसी लगाकर दी जान ,घर में फंदे पर लटकता मिला 24 वर्षीय युवती का शव, कुछ दिन पूर्व मुंबई से घर आई थी युवती, फॉरेंसिक टीम और पुलिस फ़ोर्स मौके पर पंहुची,पुलिस आत्महत्या के कारणों का पता लगाने में जुटी, चौकी रामगंगा विहार स्थित नवीन नगर की घटना.

➡️सहारनपुर- जंगल में अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री का खुलासा,बने और अधबने 35 तमंचे बरामद किए गए,गिरोह के तीन सदस्यों को किया गिरफ्तार,गिरोह के दो सदस्य फरार होने में कामयाब रहे,एसएसपी ने अवैध फैक्ट्री का किया भंडाफोड़, सरसावा पुलिस काजी बांस गांव में पकड़ी फैक्ट्री.

➡️बागपत- संदिग्ध परिस्थितियों में युवक हुआ लापता,अज्ञात फ़ोन से आया था युवक के पास कॉल ,परिजनों ने युवक को बरामदगी करने की मांग की,एसपी से युवक को जल्द बरामद करने की मांग,SP ने जल्द बरामद करने का दिया आश्वासन,बागपत के कस्बे से 5 दिन से लापता है युवक.

➡️मऊ- गैंगस्टर एक्ट के तहत पुलिस की बड़ी कार्रवाई,अवैध संपत्ति को पुलिस ने किया कुर्क,शबनम बानो नाम की महिला ने बनाई थी संपत्ति,जिलाधिकारी के आदेश पर पुलिस ने की कार्रवाई,55 लाख रुपए की संपत्ति को किया गया कुर्क,सराय लखंसी के रहजनियां इलाके में हुई कार्रवाई.

➡️ललितपुर- बखौफ चोरों ने दो घरों को बनाया निशाना,लाखों की नगदी और ज्वैलरी लेकर हुए फरार ,शादी समारोह में शामिल होने गया था परिवार,सूचना के बाद पुलिस मौके पर जांच पड़ताल में जुटी,सदर क्षेत्र में लगातार चोरी से लोगों में दहशत,सदर कोतवाली क्षेत्र के हरदीला की घटना.

➡️बदायूं – संदिग्ध परिस्थितियों में हुई महिला की मौत,दूसरी मंजिल पर बने कमरे की खिड़की से कूदी महिला,गंभीर हालत में परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे,महिला ने रास्ते में ही तोड़ा दम,लगभग 1 वर्ष पहले हुई थी महिला की शादी,इस्लाम नगर थाना क्षेत्र के गांव सिठौली का मामला.

➡️बस्ती – कुआनो नदी में नहाने गए 4 दोस्तों में एक की मौत,नहाने के दौरान गहराई में जाने से एक युवक नदी में डूबा,तीनों दोस्त तैरकर चीखपुकार करते भागे बाहर,स्थानीय गोताखोरों की मदद से शव की तलाश में जुटे,सोनहा थाना के बाढ़ू घाट कुआनो नदी का पूरा मामला.

➡️महराजगंज- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का महराजगंज दौरा कल , महराजगंज में कल जनसभा करेंगे मुख्यमंत्री योगी ,दौरे को लेकर व्यवस्थाओं में जुटा जिला प्रशासन , महराजगंज के नवनिर्मित मंडी स्थल में जनसभा करेंगे,कल 11.30 बजे महराजगंज पहुंचेंगे सीएम योगी.

➡️नोएडा- लूट की घटना का पुलिस ने किया 10 घंटे में खुलसा,2 अपराधियों को सेक्टर 24 पुलिस ने किया गिरफ्तार,सेक्टर 11 से दोनों को किया गिरफ्तार,6 सोने की चेन, 80 हीरानुमा छोटे पत्थर बरामद,रेकी करके लूट की घटनाओं को दे चुके हैं अंजाम.

➡️मेरठ- मामूली विवाद पर मारपीट का लाइव वीडियो वायरल,गाड़ी खड़ी करने के विवाद पर जानलेवा हमला,महिलाओं ने अभद्रता और छेड़छाड़ का आरोप लगाया,एसपी देहात में घटना की जांच के निर्देश दिए,थाना जानी क्षेत्र के पेपला गांव का मामला.

➡️ललितपुर – बेखौफ चोरों ने दो घरों को बनाया निशाना,लाखों रुपये की नकदी, ज्वेलरी पर किया हाथ साफ,शादी समारोह में शामिल होने गया था परिवार,सूचना के बाद पुलिस मौके पर जांच पड़ताल में जुटी,सदर कोतवाली क्षेत्र के हरदीला की घटना.

➡️अमरोहा- युवक की हत्या का शव कूड़े के ढेर में दबाया,घर के बाहर कूड़े के ढेर में पड़ा मिला शव ,SP आदित्य, एएसपी घटनास्थल पर पहुंचे,पुलिस ने शव को पोस्मार्टम के लिए भेजा,आदमपुर थाना के गांव भीमा सुल्तानपुर का मामला.

➡️चित्रकूट – ट्रक ने बाइक सवार पति-पत्नी को रौंदा,पति की दर्दनाक मौत, पत्नी गंभीर घायल,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा ,घायल पत्नी को राजापुर सीएचसी में भर्ती,राजापुर थाना क्षेत्र के कुशेली मोड़ के पास की घटना.

➡️आगरा – सट्टेबाजों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई,दो सट्टेबाजों को किया होटल से गिरफ्तार,होटल में कमरा बुक कराकर कर रहे थे सट्टेबाजी,हजारों की नगदी और दो मोबाइल बरामद,ताजगंज थाना पुलिस ने की कार्रवाई.

➡️बस्ती- बीजेपी नेताओं की समाजवादी पार्टी में बड़ी सेंधमारी, सपा महिला विंग की अध्यक्ष सुमन ने छोड़ी पार्टी,डिप्टी सीएम के नेतृत्व में बीजेपी में हुई शामिल,सपा सरकार में महिला आयोग की सदस्य रह चुकी हैं.

➡️बस्ती- पेड़ से लटकता मिला सिवान में युवक का शव,खेत में काम कर रहे किसान ने पुलिस को दी सूचना,मसहवा निवासी मनोज यादव के रूप में हुई पहचान,वाल्टरगंज के गनेशपुर चौकी के सिवान का मामला.

➡️बागपत- दबंग व्यक्ति की दबंगई का वीडियो वायरल,हाथों में कुल्हाड़ी को लहराते हुए वीडियो वायरल,परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहा दबंग,कोतवाली बागपत क्षेत्र के निरोजपुर गांव का मामला.

➡️हाथरस – लापता युवक का खेत में मिलने शव, मचा हड़कंप,हत्या कर शव फेंके जाने की जताई जा रही आशंका,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,थाना कोतवाली मुरसान के कोटा गांव की घटना.

➡️बस्ती – पेड़ पर लटकता मिला सिवान में युवक का शव,किसान द्वारा देखते ही दी गई पुलिस को सूचना,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,वाल्टरगंज थाना के गनेशपुर चौकी का मामला.

➡️देहरादून – जोशीमठ में भूधंसाव को लेकर सर्वे हुआ पूरा, केंद्र से आई टीम ने अपना सर्वे पूरा किया, सर्वे के आधार पर राज्य सरकार को मिलेगी मदद, सचिव आपदा प्रबंधन रंजीत सिन्हा ने दी जानकारी, जोशीमठ में अब चिंताजनक स्थिति नहीं-रंजीत,प्रशासन ने प्रभावितों के सामने दोनों विकल्प रखे हैं,प्री फेब्रिकेट मकान, मुआवजा दोनों ही शामिल-रंजीत, आपात स्थिति के मद्देनजर एक टीम गठित-रंजीत, केंद्रीय टीम जल्द ही अपना रिपोर्ट सौंपेगी-रंजीत.

➡️दिल्ली- महिला पहलवानों की शिकायत पर दर्ज होगी FIR,दिल्ली पुलिस ने सुप्रीम कोर्ट में दी जानकारी,महिला पहलवानों की शिकायत पर दर्ज होगी FIR,ब्रजभूषण शरण सिंह पर दर्ज होगी एफआईआर, महिला पहलवानों को सुरक्षा दी जाए- सिब्बल, ब्रजभूषण के खिलाफ 40 मुकदमे दर्ज है-सिब्बल,शिकायत जनवरी 2023 में दर्ज की गई थी-सिब्बल,हमने IOA में भी शिकायत दर्ज कराई थी-सिब्बल,शिकायतकर्ता पहलवानों को सुरक्षा दी जाए-सिब्बल,हम दिल्ली सीपी को सुरक्षा देने को कहेंगे-SC

➡️दिल्ली- ब्रजभूषण शरण सिंह पर दर्ज होगी एफआईआर,दिल्ली पुलिस आज ही FIR दर्ज करेगी-एसजी,नाबालिग शिकायतकर्ता को सुरक्षा उपलब्ध कराए-SC,सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली पुलिस से हलफनामा मांगा,सुरक्षा को लेकर क्या कदम उठाया कोर्ट को बताएं,सुप्रीम कोर्ट में मामले की सुनवाई 5 मई को होगी.

➡️दिल्ली- मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कल जाएंगे जंतर मंतर,कल जंतर मंतर जाएंगे सीएम अरविंद केजरीवाल,पहलवानों के आंदोलन के समर्थन में जाएंगे केजरीवाल,मंत्री सौरभ भारद्वाज, आतिशी आज जाएंगी जंतर मंतर,आज शाम 4 बजे जंतर मंतर जाएंगे सौरभ और आतिशी.

➡️दिल्ली- नया संसद भवन बनकर बिल्कुल तैयार हो चुका, संसद भवन में प्रवेश के लिए मिलेगा बायोमेट्रिक कार्ड,अपने सांसदों को जारी किए जाएंगे बायोमेट्रिक कार्ड,डिजिटल पहचान के बाद संसद भवन में प्रवेश मिलेगा, लोकसभा ने 27 अप्रैल को बुलेटिन जारी किया, सांसदों को बायोमेट्रिक स्मार्ट कार्ड बनवाने का नोटिस.

Related Articles

Back to top button