जन प्रतिनधियों के साथ बैठक कर जिलाधिकारी द्वारा सुनी गयी उनकी समस्याए व सुझाव

28.06.2023
मीरजापुर | जिलाधिकारी दिव्या मित्तल व पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्र ने कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद के जन प्रतिनिधिगण के साथ बैठक कर विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा की गयी। बैठक में जन प्रतिनिधिगण के द्वारा बताया गये समस्याओं व सुझावों को सुनते हुये आवश्यक कार्यवाही हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने कहा कि जन प्रतिनिधिगण के द्वारा अवगत कराये गये समस्याओं व सुझावो पर प्राथमिकता पर अमल करते हुये निस्तारण सुनिश्चित कराया जायेगा। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष अपना दल एस इंजी0 राम लौटन बिन्द, सांसद अनुप्रिया पटेल के प्रतिनधि उदय पटेल, सांसद राज्य सभा अरूण सिंह के प्रतिनिधि धंनजय पाण्डेय अन्य जन प्रतिनिधिगण व अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल उपस्थित रहें।
निर्मल दुबे ( ब्यूरो प्रमुख ) मिर्जापुर उत्तर प्रदेश