उत्तरप्रदेश
Trending

प्रयागराज-बिना नोटिस गिरफ्तार करने वाले पुलिस अधिकारियों पर की जाए कार्रवाई: हाईकोर्ट

🪩 पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र में चोरों ने दो घरों को निशाना बनाया और नकदी समेत लाखों के आभूषण चुरा लिए

🪩 हाईकोर्ट का अहम फैसला- विवाहित पुत्री भी अनुकंपा नियुक्ति की हकदार, बीएसए को निर्णय लेने का निर्देश
🪩 अफसरों के निरीक्षण में अनुपस्थित मिले 100 से अधिक डॉक्टर-कर्मचारी, बड़े पैमाने पर मिली गड़बड़ी

🪩टीचर की धमकी से 12वीं की छात्रा डिप्रेशन में:बोली- क्लास में सबके सामने करते हैं बेइज्जत; कहा-कोचिंग करो नहीं तो फेल कर दूंगा। पूरा मामला नैनी क्षेत्र के सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज का है

🪩 सीएमपी डिग्री कॉलेज में बीए तृतीय वर्ष के छात्र पर कॉलेज गेट के पास हमला हुआ। छात्र को पुलिस का मुखबिर बताकर ईंट और डंडों से पीटा गया

🪩प्रयागराज एसटीएफ ने महाराष्ट्र के ठाणे से एक बड़े धोखाधड़ी मामले के आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी सुधीर केसरवानी ने रांगग कंस्ट्रक्शन कंपनी से 6.40 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की थी

🪩 रामबाग स्टेशन की दीवार गिरी, एक की मौत:तेज बारिश से ढह गई, दो मजदूर दबे, एक की हालत नाजुक

🪩 प्रयागराज रीजन को मिली सौगात, दिल्ली और गोरखपुर रूट पर चलेंगी मिनी एसी बसें

🪩बीती रात सुलेमसराय का दधिकांदो मेला:रामदल की शोभायात्रा से हुआ आगाज, डिजिटल लाइटिंग और झांकियों से सजा मेला

🪩 प्रयागराज में बोलन नाथ मेला 31 अगस्त से:मेजा पहाड़ी पर दुकानों का आवंटन शुरू, झूला और सर्कस के लिए स्थान तय
———उत्तर प्रदेश———

🌐यूपी को जाम के झमेले से निजात दिलाएंगे 5000 पुलिसकर्मी, महिला कर्मी भी होंगी तैनात, DGP ऑफिस से जारी हुआ फरमान

🌐शुभांशु शुक्ला का लखनऊ में जोरदार स्वागत, सम्मान समारोह में सीएमएस पहुंचे ग्रुप कैप्टन

🌐 बुलंदशहर में बड़ा सड़क हादसा, हाईवे पर कंटेनर ने ट्रॉली में मारी टक्कर, आठ की मौत और 45 घायल

🌐आगरा के कोतवाली के फव्वारा बाजार में नकली दवाओं का अवैध धंधा कई साल से चल रहा है। असली की आड़ में दवा विक्रेता नकली दवाओं का धंधा कर रहे हैं। पूरे कारोबार के पीछे हवाला नेटवर्क सामने आया है

🌐कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन के पास होटल में चल रहे सेक्स रैकेट खुलासा

🌐 लखनऊ में 19 साल की विवाहिता मानसी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है. मानसी अपने पति को छोड़कर प्रेमी के साथ लिव-इन में रहती थी

🌐 ‘BJP वाले मार देंगे और हम लोग जेल चले जाएंगे’, पूजा पाल के बयान पर अखिलेश ने तोड़ी चुप्पी

🌐बलिया: BJP नेता मुन्ना बहादुर को पुलिस ने घसीटते हुए गाड़ी में बैठाया, इंजीनियर को जूते से था पीटा

🌐मैनपुरी में एक तलाकशुदा डॉक्टर को लड़की दिखाने के बहाने बंधक बनाकर लूट लिया गया

🌐 पीलीभीत जिले में फॉर्च्यूनर और टेंपो में आमने-सामने की टक्कर हो गई। इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई है

           *———देश विदेश———*

🌐 आरोपी हुआ रिहा तो अब पीड़ित और उसके वारिस भी कर सकेंगे अपील, सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया बड़ा फैसला

🌐दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने आज से किराया बढ़ा दिया है। किराए में 1 रुपये से 4 रुपये तक की बढ़ोतरी हुई है जबकि एयरपोर्ट लाइन पर 5 रुपए की बढ़ोतरी की गई है

🌐पंजाब में बारिश का कहर: पठानकोट में सभी स्कूल-कालेज बंद, फिरोजपुर में घरों और खेतों में घुसा दरिया का पानी

🌐School Recruitment Scam: स्कूल भर्ती घोटाले में ED की दबिश; तृणमूल विधायक के ठिकानों समेत कई जगहों पर छापेमारी

🌐ओडिशा में बिना मेडिकल डिग्री कराया प्रसव, मां-बच्चे की मौत; पुलिस ने गिरफ्तार किया आरोपी

🌐1971 के अनसुलझे मुद्दों पर पाक विदेश मंत्री से हमारी सहमति नहीं: बांग्लादेशी विदेश मंत्री

🌐आदिवासी लोगों की जमीन बचाने के मुद्दे पर मिला समर्थन – चंपई सोरेन

🌐 लंदन में भारतीय रेस्टोरेंट पर हमला: 3 नकाबपोश ने पेट्रोल डालकर लगाई आग, CCTV में जलता आदमी दिखा

🌐भारत तो है बहाना, रूस है असली निशाना, जेडी वेंस ने ट्रंप टैरिफ पर बताया अमेरिका का असली प्लान

🌐 ‘बिना वीजा बांग्लादेश आ सकेंगे पाकिस्तानी, दोनों देशों के बीच समझौता, भारत पर मंडराया एक और खतरा

🌐अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बाल्टीमोर में नेशनल गार्ड भेजने की चेतावनी दी, जिससे सियासी हलचल तेज हो गई
———खेल——
🪩 विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए नीरज चोपड़ा समेत लगभग 15 भारतीय दावेदार, AFI चयन बैठक 28 अगस्त को

🪩रोड एक्सीडेंट में जम्मू-कश्मीर के क्रिकेटर की मौत, दर्दनाक घटना की CCTV फुटेज देखकर हिल जाएंगे!


Related Articles

Back to top button