देश-विदेशराजनेतिकराष्ट्रीय
Trending

राहुल गाँधी ने सोमवार को ED अफसरों से कहा था- रात में यहीं रोकने का इरादा है क्या?

जांच एजेंसी ने सोमवार को राहुल गांधी से करीब 9 घंटे पूछताछ की थी। राहुल ने देर रात तक हो रही पूछताछ के दौरान ED के अफसर से कहा कि ‘क्या रात को यहीं रोकने का इरादा है। यदि ऐसा है, तो मैं डिनर के बाद आऊं।’

सूत्रों के मुताबिक, पूछताछ के दौरान एजेंसी उनके जवाब से संतुष्ट नहीं दिखी। उनसे कुछ पेपर्स भी मांगे गए हैं। राहुल कई बार एजेंसी के सवाल का जवाब देने से बचते नजर आए। इसके चलते उन्हें मंगलवार को दोबारा बुलाया गया।

ED ने पूछा- 50 लाख के शेयर के लिए पैसे कैसे जुटाए?

  1. आपकी संपत्ति कहां-कहां है? क्या विदेश में कोई संपत्ति है? हां, तो कहां और कितनी है?
  2. AJL में आपकी भूमिका क्या थी, यंग इंडिया से कैसे जुड़े?
  3. यंग इंडिया के डायरेक्टर कैसे बने? कंपनी कब-कितने में बनाई?
  4. क्या यंग इंडिया AJL का टेकओवर कर सकती है?
  5. AJL की देनदारी खत्म करने के लिए जो पेमेंट हुई, वह किसके फैसले पर दी गई?
  6. AJL के 50 लाख रुपए के जो शेयर आपने खरीदे, उसका पेमेंट कैसे किया गया था?
  7. आपकी कितनी हिस्सेदारी थी? आपने अपने शेयर कैसे और कितने में खरीदे? इसके लिए पैसे कहां से जुटाए?
  8. AJL की 90.9 करोड़ रुपए की देनदारी को टेकओवर के बाद माफ क्यों कर दिया गया?
  9. शेयर अपने नाम से लिए, जबकि नेशनल हेराल्ड को कांग्रेस ने 90.9 करोड़ रु. दिए?
  10. टेकओवर के लिए पुराने शेयर होल्डर्स की मीटिंग के मिनिट्स? अगर मीटिंग नहीं बुलाई गई थी, तो इसका कारण क्या था?
  11. AJL को कांग्रेस पार्टी ने लोन क्यों दिया, जबकि वह एक डूबता हुआ जहाज था?
  12. नेशनल हेराल्ड को पुनर्जीवित करने के पीछे क्या मकसद था?

खबरें और भी हैं…

Related Articles

Back to top button