शेखर न्यूज़ पर दोपहर 1.00 बजे की बड़ी खबरें………*
➡लखनऊ- आज से प्रदेश सरकार जनता के द्वार, शुक्रवार से रविवार तक जनता के द्वार रहेगी सरकार, 18 मंत्री समूह मंडलों में करेंगे समीक्षा, योजनाओं, कानून व्यवस्था की समीक्षा करेंगे, डिप्टी सीएम केशव मौर्य आगरा में रहेंगे, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक वाराणसी का दौरा करेंगे, मंत्री समूह मंडल मुख्यालयों,जिलों का दौरा करेंगे, डिप्टी सीएम की टीम में एक-एक राज्यमंत्री, 16 कैबिनेट मंत्रियों की अध्यक्षता में 3 सदस्यीय समूह, समूह में राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार,राज्य मंत्री रहेंगे, भ्रमण के दौरान मंत्री समूह जन चौपाल लगाएंगे, जन चौपाल लगाकर जनता की समस्याएं सुनेंगे, जनता के साथ सरकार का सीधा संवाद होगा, किसी एक ब्लॉक,तहसील का औचक निरीक्षण करेंगे, दलित और मलिन बस्ती में सहभोज भी करेंगे, विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण भी करेंगे.
➡लखनऊ- अखिलेश यादव पर मायावती का पलटवार, ‘पीएम’ वाले बयान पर मायावती का ट्वीट, ‘खुद के ‘CM’ बनने का सपना पूरा नहीं कर सके’, ‘मुस्लिम-यादव समाज का पूरा वोट लेकर भी सपना अधूरा रहा’, ‘2019 में गठबंधन के बाद भी 5 सीटें ही जीती थी सपा’, ‘तो दूसरों के ‘PM’ बनने का सपना कैसे पूरा कर सकते हैं?’, ऐसे बचकाने बयान देना बन्द करना चाहिए- मायावती, ‘मैं CM-PM बनूं या न बनूं,राष्ट्रपति कई नहीं बन सकती’, ‘कमजोर,उपेक्षित वर्गों के हितों में राष्ट्रपति नहीं बन सकती.’
➡लखनऊ- उत्तर प्रदेश वाणिज्य कर आधिकारी संघ का कार्यक्रम, IGP में वार्षिक अधिवेशन का आयोजन किया गया, इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में अधिवेशन का आयोजन किया, वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना कार्यक्रम में पहुंचे, एसीएस राज्य कर संजीव मित्तल भी मौजूद, दीप प्रज्ज्वलित कर अधिवेशन की शुरुआत की गई, संघ ने मंत्री सुरेश खन्ना से अपनी मांगों को रखा.
➡लखनऊ- आज देशभर में अदा की जाएगी अलविदा की नमाज़, लखनऊ में अलविदा नमाज़ की तैयारियां पूरी, जामा मस्जिद ईदगाह में 12.45 पर होगी नमाज़, मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली अदा कराएंगे नमाज़, ज़कात को अदा करने का विशेष एहतिमाम करें-फरंगी महली, बीमारियों से हिफाज़त की विशेष दुआ करी जाए-फरंगी महली.
➡लखनऊ- IAS के. बालाजी उत्तर प्रदेश से रिलीव, केन्द्रीय प्रतिनियुक्ति पर गए के. बालाजी, केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी के PS बने, कई और IAS यूपी से केंद्र जाने की तैयारी में, सरकार से इजाज़त के इंतेजार में कई IAS
➡लखनऊ- 3 मई को उत्तराखंड अपने गांव जाएंगे सीएम योगी, सीएम योगी आदित्यनाथ मां से भी कर सकते हैं मुलाकात.
➡वाराणसी- 2 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी और ठगी का खुलासा, वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस ने मामले में किया खुलासा, 4 इंटर स्टेट हाई प्रोफाइल ठग,अपराधी दबोचे गए, शातिराना,फिल्मी अंदाज में देते हैं वारदात को अंजाम, पकड़े गए अपराधियों से 1 करोड़ 87 लाख रुपए बरामद, चारों अपराधियों को आज न्यायालय में पेश किया जाएगा, तीन अपराधियों की गिरफ्तारी मुंबई से की गई, एक अपराधी की गिरफ्तारी NCR से की गई है, टीम को ACS होम ने 1 लाख का पुरुस्कार देने की घोषणा की.
➡शामली- राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का आगमन आज, 9.50 बजे थानाभवन के अर्पण पब्लिक पहुंचेगी, 11.05 बजे आंगनवाड़ी केंद्रों को गोद लेने का कार्यक्रम, 11.25 बजे कृषि विज्ञान केंद्र जलालपुर जाएंगी, 12.15 बजे लोक निर्माण विभाग अतिथि गृह पहुंचेगी, दोपहर 1.35 बजे जिला संयुक्त अस्पताल में कार्यक्रम, टीवी मरीजों को किट वितरण करेंगी राज्यपाल, 3.25 बजे बनत में वन स्टॉप सेंटर का निरीक्षण करेंगी, 3.55 बजे सर्किट हाउस सहारनपुर के लिए रवाना होगी.
➡गोरखपुर- कैंट पुलिस और स्वाट टीम को सफलता, पुलिस और बदमाशों की हुई मुठभेड़, पुलिस ने 4 बदमाशों को किया अरेस्ट, मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से बदमाश घायल, घायल बदमाशों को अस्पताल में कराया भर्ती, पुलिस ने 2 पिस्टल और कारतूस बरामद किए, लूट के 55000 रुपए, 2 बाइकें भी बरामद, SHO कैंट के बुलेट प्रूफ जैकेट पर लगी गोली, एक सिपाही भी गोली लगने से घायल हुआ.
➡अम्बेडकरनगर- तमसा नदी किनारे अतिक्रमण हटाने की कवायद तेज, नदी किनारे हुए अतिक्रमणों का हुआ चिन्हांकन, अतिक्रमण की जद में 500 से ज्यादा छोटे-बड़े भवन, नदी किनारे मकान बनाकर रहने वालों में खलबली, आधा दर्जन स्कूल भी अतिक्रमण की जद में हैं, अकबपुर नगर पालिका परिक्षेत्र से निकली है नदी, अतिक्रमण से नदी का खत्म हो रहा अस्तित्व.
➡बांदा- बीजेपी जिला पंचायत सदस्य की मौत का मामला, श्वेता सिंह की मौत के बाद वीडियो आया सामने, स्वेता सिंह गौर के पति दीपक सिंह का वीडियो, वीडियो में गाली गलौच करते दिख रहा दीपक सिंह, श्वेता सिंह को धमकी भी देते दिख रहा पति दीपक, श्वेता सिंह गौर की मौत के बाद से ही फरार है पति, पूर्व DIG राज बहादुर सिंह का बेटा है दीपक सिंह.
➡सहारनपुर- देवबंद के एक छात्र की अरेस्टिंग की खबर, ATS ने देवबन्द के छात्र को किया गिरफ्तार, गिरफ्तार छात्र बांग्लादेशी बताया जा रहा है, फर्जी दस्तावेजों के जरिये पढ़ाई कर रहा था, संदिग्ध गतिविधियों में छात्र के शामिल होने की खबरें, पाकिस्तान से भी ट्रेनिंग लिए जाने की आशंका, 2015 से फर्जी कागजों के जरिये रह रहा था.
➡मथुरा- डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का आगमन आज, भगवान बांके बिहारी जी के दर्शन करेंगे केशव मौर्य, 2 दिन के मथुरा दौरे पर रहेंगे डिप्टी सीएम केशव, 10.50 बजे पर छाता स्थित विवि का कार्यक्रम , 12.50 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक करेंगे, पार्टी पदाधिकारियों के साथ भी बैठक करेंगे केशव.
➡अलीगढ़- अस्पताल में महिला की मौत के बाद हंगामा, डिलीवरी के दौरान महिला की मौत पर हंगामा, वाल्मीकि समाज के लोगों ने जमकर किया हंगामा, भारद्वाज हॉस्पिटल में जमकर किया गया हंगामा, हॉस्पिटल स्टाफ पर लापरवाही,मनमानी का आरोप, क्वार्सी के भारद्वाज निजी हॉस्पिटल का मामला.
➡हाथरस- प्रॉपर्टी के विवाद में व्यक्ति की हत्या, प्रॉपर्टी के पैसे के विवाद को लेकर हत्या, दबंगों ने व्यक्ति की निर्मम हत्या की, व्यक्ति के बेटे ने हत्या का आरोप लगाया, नशीला पदार्थ खिलाकर चाकू से हत्या का आरोप, पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी, हाथरस गेट के गांव सोखना की घटना.
➡गाजियाबाद- लिफ्ट में डेढ़ घंटे तक फंसा रहा युवक, लिफ्ट का दरवाजा तोड़कर बाहर निकाला, लिफ्ट में फंसे युवक की तबियत बिगड़ी, रेजिडेंट कर चुके है कई बार शिकायत, शिकायत के बाद भी नहीं होता मेंटिनेंस, राजनगर एक्सटेंशन के ऑफिसर सिटी का मामला.
➡बदायूं- सपा विधायक ने विद्युत कर्मचारी को पीटा, बिसौली बिजलीघर मे कर्मचारी की पिटाई की, सपा विधायक आशुतोष मौर्य ने कर्मचारी को पीटा, गुर्गों के साथ बिजली घर में तोड़फोड़ भी किया, बिसौली के सपा विधायक हैं आशुतोष मौर्य.
➡हाथरस- मॉर्निंग वॉक कर रहे वृद्ध को ट्रक ने कुचला, सड़क हादसे में बुजुर्ग व्यक्ति की दर्दनाक मौत, CCTV कैमरे में कैद हुई दर्दनाक सड़क हादसा, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, हाथरस गेट के गांव जोगीपुरा गांव की घटना.
➡देवरिया- जिले की स्वास्थ्य सेवाएं हुई बदहाल, अस्पताल का प्रसव कक्ष खंडहर में हुआ तब्दील, वार्ड में लगे बेड,शौचालय की स्थिति बद से बदतर, जीवन रक्षक दवाइयां जमीन पर फेंकी गई, देसही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का मामला.
➡जालौन- आग का तांडव आधा दर्जन दुकानों में लगी भीषण आग, अज्ञात कारणों के चलते अस्थाई दुकानों में लगी आग, सूचना पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची, उरई कोतवाली के बघोरा बाई पास की घटना.
➡मेरठ- कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही आज मेरठ में, गांव में चौपाल लगाकर सुनेंगे समस्याएं, परीक्षितगढ़ में गौशाला का करेगें निरीक्षण, इन्ट्रीगेटिड कोविड कंट्रोलरूम का निरीक्षण, कानून-व्यवस्था, विकास की समीक्षा करेगें शाही.
➡मेरठ- कोरोना पीड़ित मरीज की मेडीकल कॉलेज में मौत, 8 फरवरी के बाद पहले कोरोना मरीज की मौत, 70 साल के रिटायर्ड एलआईसी मैनेजर की मौत, बुजुर्ग को कोरोना से पहले कई बीमारियां थी- CMO.
➡गोरखपुर- गोरखपुर में मुख्यमंत्री योगी का जनता दरबार, सीएम योगी फरियादियों की सुन रहे समस्याएं, मुख्यमंत्री योगी ने अधिकारियों के दिए निर्देश, समस्याओं को निस्तारित करने के निर्देश दिए.
➡मेरठ- राज्यरानी एक्सप्रेस पर बिजली संकट की मार, अनिश्चितकाल के लिए बंद की गई एक्सप्रेस ट्रेन, लखनऊ-मेरठ के बीच होता था ट्रेन संचालन, मालगाड़ियों के फेरे बढ़ाने को लिया गया फैसला.
➡गाजियाबाद- भोजपुर क्षेत्र में 216 धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर हटाए, धार्मिक स्थलों से स्वेच्छा से हटाए गए लाउडस्पीकर, पुलिस की धर्म गुरुओं के साथ हुई बैठक के बाद फैसला.
➡दिल्ली- दिल्ली में पुलिस-बदमाशों के बीच मुठभेड़, CR पार्क एरिया में पुलिस से हुई मुठभेड़, मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश घायल हुआ, घायल बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार किया.
➡गाजियाबाद- गाजियाबाद में 24 घंटे में 50 नए केस, कोरोना के 50 नए मामले सामने आए, अप्रैल माह में अब तक 666 केस हुए, एक्टिव केस का आंकड़ा भी 300 के पार.
➡मेरठ- अलविदा जुमा की आज होगी नमाज, हजारों रोजेदार नमाज पढ़ने निकलेगें, नमाज को लेकर पुलिस-प्रशासन सतर्क, नमाज के वक्त अफसर गश्त पर रहेगें.
➡मेरठ- हस्तिनापुर में 10 इलेक्ट्रिक बसों का शुभारंभ, मंत्री दिनेश खटीक ने बसों को दिखाई हरी झंडी, महाभारतकालीन हस्तिनापुर में दौड़ेगी बसें.
➡अलीगढ़- अस्पताल में महिला की मौत के बाद हंगामा, डिलीवरी के दौरान महिला की मौत पर हंगामा, वाल्मीकि समाज के लोगों ने जमकर किया हंगामा, भारद्वाज हॉस्पिटल में जमकर किया गया हंगामा, हॉस्पिटल स्टाफ पर लापरवाही,मनमानी का आरोप, क्वार्सी के भारद्वाज निजी हॉस्पिटल का मामला.
➡बिजनौर- प्रेम प्रसंग में नाना का कारनामा आया सामने, नाना ने अपहरण कर प्रेमिका को दी बच्ची, बे-औलाद प्रेमिका को प्रेमी बुजुर्ग ने दी बच्ची, सीसीटीवी में कैद बुजुर्ग प्रेमी नाना हुआ बेनकाब, पुलिस ने आरोपी बुजुर्ग को किया गिरफ्तार, प्रेमिका बच्ची को लेकर बिहार के लिए फरार, थाना नगीना के शेख सराय इलाके का मामला.
➡बागपत- अवैध स्लाटर हाउस पर पुलिस की छापेमारी, पुलिस बल ने स्लाटर हाउस पर छापेमारी की, पुलिस-पीएसी के साथ अवैध स्लाटर पर छापा, करीब 500 पशुओं की खाल, 80 पशु बरामद, आरोपियों ने छतों से पुलिस पर बरसाई ईंटें, पुलिस ने 10 लोगों को हिरासत में लिया, अवैध कटान में स्थानीय पुलिस की मिलीभगत का आरोप, लापरवाही,मिलीभगत पर कड़ी कार्रवाई होगी-एसपी, पुराने कस्बे के कुरैशियान मोहल्ले का मामला.
➡गोरखपुर- गोरक्षनाथ मंदिर में सीएम ने किया भ्रमण, मुख्यमंत्री योगी ने गौशाला में गायों की सेवा की, गुल्लू और कालू को बिस्किट भी खिलाया, सीएम योगी जनता दर्शन कार्यक्रम में भी पहुंचे, दूर दूर से आए फरियादियों की समस्याओं को सुना, अधिकारियों को मामलो के निस्तारण के दिए निर्देश, हिन्दू सेवा आश्रम में लगा जनता दर्शन कार्यक्रम.
➡मथुरा- जयमाल के तुरंत बाद दुल्हन की हत्या, दुल्हन की गोली मारकर हत्या की गई, फेरों से पहले दुल्हन की हत्या की गई, घर में घुसकर मारी गोली,आरोपी फरार, सिरफिरे युवक ने दुल्हन की हत्या की, एक तरफा प्यार में वारदात को अंजाम दिया, नोएडा के युवक के साथ तय हुई थी शादी, नौहझील थाना क्षेत्र में हत्या की वारदात.
➡बरेली- खबर का असर, पंचायतीराज विभाग में घोटाले का मामला, आरोपी अफसरों पर एफआईआर के आदेश, 1.53 करोड़ के घोटाले में FIR के आदेश, VDO,ग्राम पंचायत अधिकारी पर FIR के आदेश, पूर्व प्रधान और मौजूदा प्रधान पर भी FIR के आदेश, घोटालेबाजों से वसूली जाएगी पूरी रकम.
➡आगरा- पुलिस-बदमाश के बीच मुठभेड़, दोनों तरफ से चली गोलियां, बदमाश के पैर में लगी गोली, बदमाश धर्मेंद्र उर्फ छुट्टन गिरफ्तार, तमंचा, कारतूस और बाइक बरामद, बदमाश के खिलाफ दर्ज हैं 17 मुकदमे, घायल बदमाश को भेजा गया अस्पताल, छत्ता के अम्बेडकर पुल पर हुई मुठभेड़.
➡मथुरा- जयमाल के तुरंत बाद दुल्हन की हत्या, दुल्हन की गोली मारकर हत्या की गई, फेरों से पहले दुल्हन की हत्या की गई, घर में घुसकर मारी गोली,आरोपी फरार, सिरफिर युवक ने दुल्हन की हत्या की, एक तरफा प्यार में वारदात को अंजाम दिया, नौहझील थाना क्षेत्र में हत्या की वारदात.
➡बरेली- जिला प्रशासन की भू-माफियाओं पर बड़ी कार्रवाई, जिला प्रशासन ने सरकारी जमीन कब्जा मुक्त कराई, नबाबगंज में 14 बीघा,मीरगंज में 16 हेक्टेयर जमीन मुक्त, बीडीए ने भी 5 अवैध कॉलोनियों पर चलाया बुल्डोजर, अवैध कालोनियों में साइट ऑफिस, रोड का हो रहा था निर्माण.
➡बरेली- कैबिनेट मंत्रियों का आज बरेली आगमन, कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी का बरेली दौरा, कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह,सुरेश खन्ना भी रहेंगे, मंत्री ब्रजेश सिंह, डॉ अरुण कुमार भी रहेंगे मौजूद, अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे मंत्री, मंत्री अलग अलग कार्यक्रमों में होंगे शामिल.
➡नोएडा- बीकानेरवाला वाला समेत 10 पर जुर्माना, लड्डू, पनीर, खोया नमूने जांच में फेल, बीकानेर,हनी मनी समेत 10 संस्थानों पर जुर्माना, 16 लाख 70 हज़ार रुपए का जुर्माना लगा, पैकेजिंग नियमो का भी पाया गया उल्लंघन, खाद्य विभाग ने जुर्माने की कार्रवाई की.
➡नोएडा- सांडों के हमले में BJP के बूथ अध्यक्ष की मौत, 2 सांडों ने बूथ अध्यक्ष को किया था घायल, अस्पताल में इलाज के दौरान संजय की मौत, सलारपुर में संजय पर सांडों ने किया था हमला, सेक्टर 39 थाना क्षेत्र के सलारपुर की घटना.
➡बागपत- ठगी करने वाले गिरोह के 2 बदमाश अरेस्ट, दो सक्रिय बदमाशों को किया गया गिरफ्तार, डेबिट कार्ड बदलकर ठगी करते थे बदमाश, 70 डेबिट कार्ड,चार हजार रुपये किए बरामद, बड़ौत कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार.
➡बिजनौर- तेज रफ्तार बाइक एक पोल से टकराई, बाइक सवार युवक की हादसे में मौत, इलाज के दौरान युवक ने तोड़ा दम, एक दिन पहले युवक की हुई थी शादी, नांगल सोती के राहतपुर का मामला.
➡वाराणसी- पुलिस ने शातिर सचिन को किया गिरफ्तार, NCR का मेन प्लेयर सचिन शर्मा गिरफ्तार, सचिन प्राइवेट सिक्योरिटी एजेंसी भी चलाता है, ऑपरेशन ओवर एंड ऑउट के तहत गिरफ्तारी.
➡गोरखपुर- पुलिस मुठभेड में 4 अभियुक्त गिरफ्तार, कटिहार गैंग के 4 अभियुक्त गिरफ्तार, पिस्टल और कारतूस बरामद किए गए, पुलिस टीम को एक लाख के इनाम की घोषणा.
➡दिल्ली- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज दिल्ली दौरा, शाम 6.30 बजे दिल्ली पहुंचेंगे मुख्यमंत्री योगी, सभी मुख्यमंत्रियों,न्यायधीशों की ज्वाइंट कॉन्फ्रेंस, 30 अप्रैल को दिल्ली में ज्वाइंट कॉन्फ्रेंस होगी, 6 साल बाद ज्वाइंट कॉन्फ्रेंस का आयोजन हो रहा, ज्वाइंट कॉन्फ्रेंस में शामिल होंगे मुख्यमंत्री योगी, प्रधानमंत्री मोदी ज्वाइंट कॉन्फ्रेंस का उद्घाटन करेंगे, CJI समेत सुप्रीम कोर्ट के अन्य जज भी रहेंगे मौजूद.
➡दिल्ली- कोयला संकट के बीच भारतीय रेलवे बड़ा कदम, भारतीय रेलवे यात्री ट्रेनों के 670 फेरे रद्द करेगी, रेल मंत्रालय ने 24 मई तक ट्रेनों के फेर रद्द किए, यात्री ट्रेनों के लगभग 670 फेरों को रद्द किया गया, रोज लगभग 16 मेल/एक्सप्रेस और यात्री ट्रेनें रद्द रहेंगी, रेलवे ने कोयले की रेलगाड़ियों की लोडिंग बढ़ाई, औसत दैनिक लोडिंग 400 से अधिक तक बढ़ाई, कोयला ले जाने वाली ट्रेनों को अतिरिक्त रास्ता मिलेगा.
➡दिल्ली- दिल्ली में 52 साल में दूसरी बार सबसे गर्म रहा अप्रैल, दिल्ली में कल का अधिकतम तापमान 43.5℃ दर्ज हुआ, दिल्ली के कई इलाकों में तापमान 45℃ से पार दर्ज हुआ, दिल्ली का स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स इलाका सबसे गर्म इलाका रहा, स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स इलाके में कल 46℃ दर्ज हुआ, मौसम विभाग ने दिल्ली में यलो अलर्ट जारी किया, दिल्ली में आज भी तापमान 44℃ पहुंचने की संभावना, अगले 3 से 4 दिनों तक भीषण गर्मी की संभावना, आज शाम को तेज आंधी चलने की संभावना जताई.
➡दिल्ली- 2024 चुनाव के मद्देनजर बीजेपी कैंपेन लॉन्च करेगी, 2024 की तैयारियों के मद्देनजर जल्द लांच होगा कैंपेन, बीजेपी देश भर में अपने कमजोर बूथ को चिन्हित करेगी, कमजोर बूथों को मजबूत करने के लिए बना रही रणनीति, बूथ को मजबूत करने के लिए टीम गठित करेगी बीजेपी, जनता से किस तरह संवाद हो इस पर भी हो रहा विचार, जनता के बीच कार्यक्रम करने की भी बन रही है रणनीति, BJP अपने सांसदों-पदाधिकारियों को कार्यक्रम में लगाएगी, पहले फेज में तीन माह तक कार्यक्रम चलाने की रणनीति.
*