आज दिनांक 16 जनवरी 2022 शेखर न्यूज़ पर प्रमुख एवं बड़ी खबरें….. जो आपको रखें एक कदम आगे और अपडेट..
➡️लखनऊ- यूपी बीजेपी में ज्वाइनिंग कार्यक्रम, बीजेपी दफ्तर में ज्वाइनिंग कार्यक्रम, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर मौजूद हैं, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह मौजूद, VRS ले चुके IPS असीम अरुण भी BJP में शामिल, असीम अरुण आधिकारिक रूप से BJP में शामिल, अनुराग ठाकुर और स्वंतत्र देव ने दिलाई सदस्यता, असीम अरुण की ईमानदार छवि- स्वतंत्र देव, दलित,वंचित,पिछड़ों के साथ अन्याय नहीं होगा-सिंह, बीजेपी नीतियों को देखते हुए भाजपा ज्वाइन की-सिंह, पहले गुंडों को छोड़ने के लिए नेता फोन करते थे-सिंह
➡️लखनऊ- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस कॉन्फ्रेंस, पूर्व मंत्री दारा सिंह चौहान भी साथ मौजूद, पूर्व मंत्री दारा सिंह चौहान सपा में शामिल, दारा सिंह चौहान ने समाजवादी पार्टी ज्वाइन की, अखिलेश यादव ने सपा की सदस्यता दिलाई, दारा सिंह चौहान समाजावादी पार्टी में शामिल, बीजेपी छोड़ सपा में शामिल हुए दारा चौहान, योगी सरकार की कैबिनेट से इस्तीफा दिया था
दारा सिंह समेत कई नेता सपा में शामिल हुए।
➡️लखनऊ- पूर्व मंत्री दारा सिंह चौहान का बयान, पूरा पिछड़ा समाज सपा के साथ- दारा सिंह, ‘बीजेपी ने साथ सबका लिया,विकास कुछ का किया’, बीजेपी ने लोगों के साथ ठगने का काम किया-दारा, आज किसान,नौजवान सभी परेशान हैं-दारा चौहान, पिछड़ा,अति पिछड़ा,वंचित समाज परेशान- दारा, रोजगार के लिए नौजवान लाठी खा रहे हैं-दारा, पूरा प्रदेश बीजेपी शासन से परेशान रहा- दारा, 5 साल तक हमने इंतजार किया-दारा चौहान, आरक्षण में छेड़छाड़ की साजिश हुई- दारा चौहान, संविधान को खत्म करने की साजिश-दारा चौहान, ‘अखिलेश के नेतृत्व में गरीबों की सरकार बनाएंगे’, पिछड़े समाज की जनगणना जरूरी है- दारा चौहान, सभी समाज के लोग अखिलेश यादव के साथ-दारा, अखिलेश को लोग उम्मीद से देख रहे हैं-दारा चौहान, 100 में 85 हमारा बाकी 15 में बंटवारा-दारा चौहान
➡️लखनऊ- AIMIM ने प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी की, ओवैसी की पार्टी ने प्रत्याशियों की सूची जारी की, AIMIM की पहली सूची में 9 उम्मीदवार घोषित, लोनी विधानसभा से डॉ महताब AIMIM प्रत्याशी, गढ़ मुक्तेश्वर से फुरकान चौधरी AIMIM प्रत्याशी, धौलाना से हाजी आरिफ AIMIM प्रत्याशी घोषित, सिवाल खास से रफत खान AIMIM प्रत्याशी घोषित, सरधना से जीशान आलम AIMIM प्रत्याशी घोषित, किठौर से तस्लीम अहमद AIMIM प्रत्याशी घोषित, बेहट विधानसभा से अमजद अली AIMIM प्रत्याशी, बरेली से शाहीन रजा खान AIMIM प्रत्याशी घोषित, सहानरपुर देहात से मरगूब हसन AIMIM प्रत्याशी।
➡️लखनऊ- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बयान, देश,दुनिया कोरोना से जूझ रहा है- सीएम, देश,दुनिया में कोरोना की तीसरी लहर-CM, PM मोदी के नेतृत्व में कोरोना से जंग जारी-CM, देश में कोरोना प्रबंधन का बेहतर कार्य- सीएम, कोरोना का नया वैरिएंट ओमिक्रॉन कमजोर-CM, दूसरी लहर की तुलना में कम खतरनाक- सीएम, ओमिक्रॉन एक बीमारी है,सतर्क रहें,सावधान रहें-CM, बीमार,बुजुर्ग,बच्चे ज्यादा सतर्कता बरतें- सीएम, सामान्य लोग भी सावधानी,सतर्कता बरतें-CM, वर्तमान में सिर्फ 1 फीसदी लोग ही अस्पताल में-CM, राजधानी लखनऊ में ज्यादा केस मिल रहे- सीएम, सबसे ज्यादा एक्टिव केस भी लखनऊ में हैं-सीएम, राजधानी लखनऊ के लिए एक्सपर्ट कमेटी बनाई-CM, ‘डॉक्टरों की एक्सपर्ट कमेटी कारणों का पता लगाएगी’, एक साल पहले महा अभियान शुरू हुआ था- सीएम, कोरोना टीकाकरण का अभियान शुरू हुआ था-सीएम, टीकाकरण में यूपी अग्रणी राज्य है- सीएम योगी, बूस्टर डोज भी हर जिले में उपलब्ध है- सीएम योगी, वैक्सीनेशन से तीसरी लहर कमजोर हुई- सीएम, सबसे अधिक टेस्ट करने वाला राज्य यूपी-सीएम, ‘सबसे ज्यादा वैक्सीन डोज देने वाला राज्य भी UP’, प्रदेश में निगरानी समितियां सक्रिय हैं- सीएम
➡️लखनऊ- उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण का कहर जारी, प्रदेश में कोरोना के मामले रोजाना बढ़ रहे हैं, प्रदेश में बीते 24 घंटे में 17,185 नए मरीज, प्रदेशभर में 17,185 नए कोरोना के केस मिले, प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या एक लाख पार, प्रदेशभर में कोरोना के 1,03,474 एक्टिव केस, प्रदेश में कोरोना का पॉजिटिविटी रेट 1.91%
➡️लखनऊ- बीजेपी में शामिल असीम अरुण का बयान, बीजेपी शासन में सबसे सुखद अनुभव-असीम, योगी सरकार ने पुलिस को शक्ति दी-असीम, मैं आज बहुत प्रसन्न और संतुष्ट हूं- असीम, ‘BJP ने आज मुझे लोक सेवा का अवसर दिया’, ‘भाजपा में रहकर में लोक कल्याण के कार्य कर सकता हूं’, ‘BJP शासन में कानून व्यवस्था में बहुत बड़ा सुधार रहा’, योगी सरकार में कानून व्यवस्था मजबूत हुई-असीम
➡️लखनऊ- केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का बयान, लाखों युवाओं को अवसर मिलेगा- अनुराग, बेदाग अफसर रहे हैं असीम अरुण- अनुराग, ‘एक अधिकारी ने युवाओं के लिए प्रेरणा दी है’, ‘मोदी जी ने सबका साथ सबका विकास किया’, ‘BJP में असीम अरुण का बहुत-बहुत स्वागत है।’
➡️लखनऊ- टीकाकरण अभियान का आज एक साल पूरा, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का ट्वीट, टीकाकरण महाभियान को एक वर्ष पूरा-CM, ‘विश्व का यह सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान’, ‘अभियान ‘आत्मनिर्भर भारत’ की सामर्थ्य को प्रकट करता है।’
➡️लखनऊ- यूपी के स्कूल-कॉलेज 23 जनवरी तक बंद रहेंगे, बढ़ते कोरोना और सर्दी के चलते बंद रहेंगे स्कूल, 23 जनवरी तक बंद रहेंगे सभी स्कूल- कॉलेज, ACS सूचना नवनीत सहगल ने ट्वीट कर दी जानकारी।
➡️लखनऊ- आम आदमी पार्टी आज 150 टिकट जारी करेगी, संजय सिंह आज 150 टिकटों का ऐलान करेंगे, आम आदमी पार्टी की दूसरी सूची आज 3 बजे, AAP सांसद संजय सिंह की प्रेस कॉन्फ्रेंस 3 बजे।
➡️लखनऊ- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे KGMU, KGMU के कोविड सेंटर पहुंचे सीएम योगी, कोविड सेंटर का निरीक्षण कर रहे सीएम, कोरोना की व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर रहे।
➡️गाजियाबाद- बीजेपी विधायकों के टिकट घोषणा के बाद विरोध, मंत्री अतुल गर्ग के विरोध में क्षेत्र में बांटे गए पर्चे, योगी तुझसे बैर नही, अतुल गर्ग तेरी खैर नहीं, साहिबाबाद में सुनील शर्मा को टिकट देने का विरोध, लोनी में भी नंदकिशोर गुर्जर के खिलाफ चुनाव लड़ेगीं, चुनाव लड़ेगीं पालिका चेयरमैन रंजीता धामा।
➡️बहराइच- शहीद सरदार सरबजीत सिंह का शव पहुंचा पैतृक गांव, सिक्खनपुरवा पहुंचा शहीद सरबजीत सिंह का शव, आतंकियों से लोहा लेते शहीद हुए थे सरबजीत सिंह, राजौरी में पेट्रोलिंग के दौरान हुई थी आतंकियों से मुठभेड़, सेना के सम्मान के साथ होगा शहीद का अंतिम संस्कार।
➡️नोएडा- छत्तीसगढ़ के सीएम पहुंचे नोएडा, पंखुड़ी पाठक के समर्थन में वोट मांगने पहुंचे, डोर टू डोर कैम्पेनिंग कर रहे भूपेश भघेल, बिशनपुरा गांव में भूपेश भघेल कर रहे प्रचार, नोएडा विधानसभा से प्रत्याशी हैं पंखुड़ी पाठक।
➡️आगरा- आगरा फतेहाबाद मार्ग पर सड़क हादसा, तेज ऱफ्तार वाहन ने किसान को रौंदा, हादसे में किसान की मौके पर हुई मौत, नाराज ग्रामीणों ने सड़क पर लगाया जाम, आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने खोला जाम, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, फतेहाबाद के आगरा मार्ग पीपल चौकी का मामला।
➡️अमरोहा- उत्तराखंड STF द्वारा पुरानी करेंसी पकड़ने का मामला, करीब 4 करोड़ रुपए से अधिक की पुरानी करंसी पकड़ी, अमरोहा के 2 लोगों को भी STF ने किया गिरफ्तार, एक हजार और पांच सौ रुपए के पुराने नोट बरामद , अरविंद वर्मा,सैदपुर गांव के आबिद को किया गिरफ्तार।
➡️आगरा- इरादतनगर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, अवैध शराब के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई, पुलिस ने लहन को बरामद कर नष्ट किया, राजस्थान बॉर्डर पर बनाई जा रही थी अवैध शराब, इरादतनगर के खेड़िया पार्वती नदी के पास का मामला।
➡️हरदोई- बेनीगंज कोतवाल को हटाने के लिए धरना, कई दिनों से चल रहा है किसानों का धरना, महिलाओं को धमकाने और अभद्रता का आरोप, जबतक नहीं हटेंगे कोतवाल जारी रहेगा धरना-किसान, बेनीगंज देहात के मजरा अल्लीपुर में चल रहा धरना
➡️अमेठी- छत गिरने से एक ही परिवार के 3 लोग घायल, हादसे में पति पत्नी और बच्चा हुआ घायल, रायबरेली जिला अस्पताल किया गया रेफर, पिता को भी लखनऊ ट्रामा सेंटर किया गया रेफर, फुरसतगंज थाना क्षेत्र के पीढ़ी गांव का मामला।
➡️कानपुर- अपराधी राजकुमार शर्मा उर्फ बउवा लिंडा संपत्ति कुर्क, लगभग 65 लाख की संपत्ति को किया गया कुर्क, अपराधी गतिविधियों के जरिए अर्जित की थी संपत्ति, काकादेव,नवाबगंज पुलिस ने मुनादी कर हुई कुर्की।
➡️फर्रूखाबाद- खंड विकास कार्यालय परिसर में गौवंश किए बंद, आवारा गोवंश किसानों की फसल को कर रहे चट, प्रशासन से आवारा गोवंश से मुक्ति दिलाने की गुहार, ब्लाक नबाबगंज के परिसर का मामला।
➡️अमेठी- 12 हजार रुपए के इनामी अभियुक्त गिरफ्तार, इन्हौना पुलिस ने इनामी को किया गिरफ्तार, मुखबिर की सूचना पर किया गिरफ्तार, पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर भेजा जेल।
➡️रायबरेली- लापता युवक का नाले में शव मिलने से सनसनी, परिजनों ने युवक की जताई हत्या की आशंका, आरटीओ विभाग में संविदा कर्मी था युवक, सदर कोतवाली क्षेत्र का मामला।
➡️आगरा- सपा प्रत्याशी और समर्थकों पर केस दर्ज, कोविड नियमों,धारा 144 के उल्लंघन का केस दर्ज, मधुसूदन शर्मा समेत 40,50 समर्थकों पर केस, बाह कोतवाली में दर्ज किया गया केस।
➡️वाराणसी- आचार संहिता के उल्लंघन पर सपा नेताओं पर केस, चार नामजद,10 अज्ञात सपा नेताओं के पर मुकदमा, आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में किया मुकदमा, कोतवाली थाने में मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी।
➡️हरदोई- पत्नी और दो बच्चों पर बांके से किया हमला, बांके से हमलाकर खुद को भी किया घायल, चारों घायलों को लखनऊ ट्रामा सेंटर किया रेफर, सण्डीला थाना क्षेत्र के गौसा गांव की घटना।
➡️रामपुर- घर में सो रहे व्यक्ति की गोली मारकर हत्या, पुरानी रंजिश को लेकर की गई व्यक्ति हत्या, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, थाना शहजाद नगर के झुनइया गांव की घटना।
➡️एटा- टहलने गए युवक के साथ जमकर हुई मारपीट, तमंचे की बट मारपीट कर युवक को किया घायल, लहूलुहान करने के बाद नामजद युवक फरार, देहात क्षेत्र के गांव नगला कंचन का मामला।
➡️आगरा- चोरों ने चोरी की वारदात को दिया अंजाम, छत काटकर लाखों की चोरी को दिया अंजाम, पूजा विहार कॉलोनी में चोरों ने मचाया तांडव, थाना मलपुरा के धनौली का मामला।
➡️सहारनपुर- कोरोना के साथ ही वायरल फीवर का प्रकोप जारी, वायरल फीवर के मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हुई, 90 फीसदी में बुखार, खांसी और जुकाम की शिकायत।
➡️दिल्ली- राजधानी दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू का असर, कोरोना के चलते दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू लागू है, वीकेंड कर्फ्यू का दिल्ली में मिलाजुला असर, दिल्ली के बाजार बंद तो सड़कों पर सन्नाटा।
➡️गोवा- गोवा में दिल्ली सीएम केजरीवाल की प्रेस कॉन्फ्रेंस, गोवा के लिए नया एजेंडा लाया हूं- केजरीवाल, सरकार बनी तो भ्रष्टाचार खत्म करेंगे-केजरीवाल, AAP देश की सबसे ईमानदार पार्टी-केजरीवाल, गोवा की बदहाल सड़कें दुरुस्त करेंगे- केजरीवाल, गोवा में ईमानदार सरकार देने का लक्ष्य-केजरीवाल, गोवा में मोहल्ला क्लीनिक खोलेंगे- केजरीवाल, नीयत साफ, गोवा में ईमानदार सरकार देंगे-केजरीवाल
Shekhar News
बने रहिये दिन भर शेखर न्यूज़ के साथ