अयोध्याउत्तरप्रदेशगाज़ियाबादगोंडाबैजलपुरलखनऊ
Trending

रात 8:30 बजे की बड़ी खबरें………*25.01.2026

➡लखनऊ- यूपी पुलिस के 18 जवानों को वीरता पदक, स्वतंत्रता दिवस पर किया जाएगा सम्मानित, DSP एसटीएफ धर्मेश शाही को वीरता पदक, ASP एसटीएफ राकेश को भी वीरता पदक, ASP एसटीएफ विनोद कुमार को वीरता पदक, DSP एसटीएफ राजनीश कुमार वीरता पदक, एसटीएफ SI संतोष कुमार सिंह को वीरता पदक

➡लखनऊ- युवक ओमप्रकाश की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा, आरोपी अरविन्द कुमार हथियार के साथ गिरफ्तार , पुरानी रंजिश में लोहे की पाइप से पीटकर की थी हत्या , लोहे का पाइप और खून से सनी जीन्स पैंट बरामद , आरोपी को अचलीखेड़ा बैराज से किया गया पकड़ा , थाना नगराम पुलिस,सर्विलांस टीम ने किया अरेस्ट

➡लखनऊ- गैंगस्टर अभिषेक निषाद को पुलिस ने दबोचा, फरार चल रहा अभियुक्त पुलिस के हत्थे चढ़ा, मड़ियांव पुलिस को मिली बड़ी सफलता

➡बाराबंकी – पुलिस ने तीन शातिर चोरों को पकड़ा , जेवर, नगदी, दो बाइक, शराब बरामद, दो अन्य अभियुक्तों की तलाश में पुलिस , स्वाट,सर्विलांस, सफदरगंज पुलिस को सफलता

➡अम्बेडकरनगर- अकबरपुर बस स्टेशन का स्थानांतरण होगा जल्द , परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने दिया भरोसा, नारायण फाउंडेशन संरक्षक विवेक मौर्य का प्रयास , बस स्टेशन को स्थाई जगह शिफ्ट करने की मांग, पुराने बस स्टेशन से लगता है भीषण जाम

➡ऋषिकेश – बुजुर्ग दम्पति से 69 लाख की साइबर ठगी, डिजिटल अरेस्ट के नाम पर 69 लाख की ठगी, बुजुर्ग दंपति को 60 दिन डिजिटल अरेस्ट रखा, ED और सुप्रीम कोर्ट जस्टिस बनकर की गई ठगी , सेवानिवृत्त भगवत नारायण झा, पत्नी बने शिकार , 17 नवंबर से शुरू,6 किश्तों में ट्रांसफर कराए पैसे , पीड़ित ने साइबर क्राइम पुलिस को दी शिकायत

➡सहारनपुर- पुलिस मुठभेड़ में शातिर गौकश गिरफ्तार, बेहट पुलिस की कार्रवाई में आरोपी घायल , भूरा के कब्जे से तमंचा, जिंदा कारतूस मिला, आरोपी पर पहले से दर्ज हैं आधा दर्जन केस, घायल बदमाश अस्पताल में कराया गया भर्ती

➡प्रयागराज- स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती शिविर के बाहर हंगामा , SP माघ मेला नीरज पांडेय ने लिया संज्ञान, स्थिति संभाली , DSP कल्पवासी को भेजकर शांति व्यवस्था सुनिश्चित कराई , SP नीरज पांडेय,ASP दक्षिणी झूंसी खुद पहुंचे, जायजा लिया , पुलिस की त्वरित कार्रवाई से कोई अप्रिय घटना नहीं , जरूरी पुलिस बल तैनात कर हंगामा शांत किया गया , मेला पुलिस ने श्रद्धालु,संतों की सुरक्षा का भरोसा दिलाया , शांति भंग करने वालों के खिलाफ जांच, कार्रवाई जारी , मीडिया सेल माघ मेला ने जारी की आधिकारिक जानकारी

➡प्रयागराज- तौकीर रज़ा ने हाईकोर्ट में जमानत याचिका की दायर, बरेली हिंसा का आरोपी है मौलान तौकीर रजा, बरेली कोर्ट से जमानत याचिका को किया था खारिज, बरेली कोर्ट के फैसले को हाईकोर्ट में दी चुनौती, नवंबर 2025 में बरेली कोर्ट ने जमानत की थी खारिज

➡मथुरा- श्री बांके बिहारी मंदिर में जोरदार हंगामा, पुलिस और सेवायतों में तीखी नोकझोंक, SP क्राइम अवनीश कुमार से भी नोकझोंक, सेवायतों का पुलिस पर बदसलूकी का आरोप,. बांके बिहारी मंदिर कॉरिडोर का हुआ विरोध, सेवायत अनंत गोस्वामी ने फाड़े अपने कपड़े, CM, BJP राष्ट्रीय अध्यक्ष से मिलने की जिद =, दोनों लोगों के आगमन से पहले का मामला, काफी मशक्कत के बाद शांत हुआ मामला

➡मथुरा – विधायक के घर पहुंचे CM, BJP अध्यक्ष, मांट विधानसभा से विधायक हैं राजेश चौधरी, विधायक की माता जी का हुआ था देहांत, आवास पहुंचकर दोनों ने शोक व्यक्त किया

➡अयोध्या- फर्जी आधार कार्ड से जमीन का एग्रीमेंट, आरोपियों ने 3 लाख रुपये की ठगी की , जमीन मालिक मनीराम ने दर्ज कराया केस, पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, कोतवाली क्षेत्र के कनक अस्पताल के पास का मामला

➡बुलंदशहर- छोटे भाई ने बड़े भाई की जान ली, संपत्ति विवाद में गोली मारकर हत्या, आरोपी जान मोहम्मद मौके से फरार, एसएसपी समेत पुलिस अधिकारी पहुंचे, आस मोहम्मद का शव पोस्टमार्टम को भेजा गया, मामले की जांच पड़ताल में जुटी पुलिस, जनपद के खुर्जा नगर की है पूरी घटना

➡अलीगढ़- पुलिस द्वारा युवकों पर चाकू लगाने का मामला, चारों पुलिसकर्मियों को किया गया लाइन हजार , पनौठी चौकी पर तैनात थे दो दारोगा, दो पुलिसकर्मी, सीओ संजीव तोमर के द्वारा दी गई जानकारी, थाना अकराबाद इलाके की पनौठी चौकी का मामला

➡सिद्धार्थनगर- इटवा पुलिस और सर्विलांस टीम को सफलता, चोरी करने वाले दो अभियुक्त गिरफ्तार , आरोपी सूरज यादव, राजेश वर्मा अरेस्ट, कब्जे से करीब 3 लाख रुपये नगद बरामद ASP प्रशांत कुमार प्रसाद ने दी जानकारी

➡अम्बेडकरनगर- भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा श्रवण क्षेत्र में बना पुल, लोकार्पण के एक सप्ताह बाद ही उखड़ने लगा पुल, 10 लाख रुपये की लागत से हुआ था निर्माण, गढ्ढा भरने का काम शुरू, वीडियो वायरल हुआ , सिंचाई विभाग ने श्रवण क्षेत्र धाम में बनाया था

➡कानपुर – साइबर क्राइम सेल, सचेंडी पुलिस को सफलता, साइबर ठगी करने वाले 3 शातिर अरेस्ट, आरोपी अरविंद, अनुराग, विकास गिरफ्तार, 3 फोन,5 एटीम कार्ड,17 सिम, 3 आधार कार्ड मिले , 8 लाख रुपए एकाउंट में पुलिस ने किए फ्रीज, डीसीपी पश्चिम ने किया घटना का खुलासा

➡कुशीनगर – 23 वर्षीय युवक भोला का मिला शव , संदिग्ध हालत में घर से कुछ दूरी पर मिला, मौके पर पहुंची पुलिस व फॉरेंसिक टीम , पडरौना क्षेत्र के मानिकौरा गांव का मामला

➡बदायूं – दो तस्करों को पुलिस ने अरेस्ट किया, मादक पदार्थ की तस्करी करते थे , 1 किलो अफीम, पिकअप वाहन बरामद, उझानी क्षेत्र के बसोमा रोड का मामला

Related Articles

Back to top button