अध्यात्मअयोध्याउत्तरप्रदेशपंचांगराष्ट्रीय
Trending

शेखर न्यूज़ पर आज का पवित्र पंचांग एवं राशिफल…. 25.03.2023

🕉️ ~ आज का हिन्दू पंचांग सहित पवित्र राशिफल ~🕉️

💥 दिनांक – 2️⃣5️⃣ मार्च 2023
💥 दिन – शनिवार
💥 विक्रम संवत् – 2080
💥 शक संवत् – 1945
💥 कलि सम्वत – 5124
💥 ऋतु – वसंत
💥 मास – चैत्र
💥 पक्ष – शुक्ल
💥 तिथि – चतुर्थी 16:25 तक तत्पश्चात पंचमी तिथि प्रारंभ
💥 नक्षत्र – भरणी 13:19 तक पश्चात कृत्तिका
💥 योग – विष्कुंभ, प्रातः 26 मार्च 00:18 (25 मार्च रात्री) तक तत्पश्चात प्रीति
💥 राहु काल – प्रातः 09:21 से 10:53 तक
💥 अभिजीत मुहूर्त – मध्याह्न 12:01 से 12:50 तक
💥 दुष्टमुहुर्त – प्रातः 06:18 से 07:07 तक एवं 07:07 से 07:56 तक
💥 कंटक – मध्याह्न 12:01 से 12:50 तक
💥 यमघण्ट – मध्याह्न 15:17 से 16:06 तक
💥 कुलिक – प्रातः 07:07 से 07:56 तक
💥 कालवेला – मध्याह्न 13:39 से 14:28 तक
💥 यमगण्ड – मध्याह्न 13:57 से 15:29 तक
💥 गुलिक काल – प्रातः 06:18 से 07:49 तक
💥 सूर्योदय – 06:18 पर
💥 सूर्यास्त – 18:33 पर
💥 चंद्रोदय – प्रातः 08:28 पर
💥 चंद्रास्त – 22:27 पर
स्थनीय समयानुसार अभिजीत मुहूर्त, राहुकाल सूर्यास्त सूर्योदय चंद्रोदय, चंद्रास्त आदि समय में अंतर सम्भव है…..
💥 दिशा शूल – पूर्व दिशा में
💥व्रत पर्व विवरण – विनायक चतुर्थी, श्री (लक्ष्मी) पंचमी
💥विशेष – चतुर्थी को मूली खाने से धन का नाश होता है । पंचमी को बेल खाने से कलंक लगता है ।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)

🌹 चैत्र नवरात्रि 🌹

🌹 नवरात्रि की चतुर्थी तिथि की प्रमुख देवी मां कूष्मांडा हैं । देवी कूष्मांडा रोगों को तुरंत नष्ट करने वाली हैं । इनकी भक्ति करने वाले श्रद्धालु को धन-धान्य और संपदा के साथ-साथ अच्छा स्वास्थ्य भी प्राप्त होता है । मां दुर्गा के इस चतुर्थ रूप कूष्मांडा ने अपने उदर से अंड अर्थात ब्रह्मांड को उत्पन्न किया । इसी वजह से दुर्गा के इस स्वरूप का नाम कूष्मांडा पड़ा ।

🌹 मां कूष्मांडा के पूजन से हमारे शरीर का अनाहत चक्रजागृत होता है । इनकी उपासना से हमारे समस्त रोग व शोक दूर हो जाते हैं । साथ ही, भक्तों को आयु, यश, बल और आरोग्य के साथ-साथ सभी भौतिक और आध्यात्मिक सुख भी प्राप्त होते हैं ।

🌹 नवरात्रि के चौथे दिन यानी चतुर्थी तिथि को माता दुर्गा को मालपुआ का भोग लगाएं । इससे समस्याओं का अंत होता है ।

🔹कर्ज-निवारण व धन-वृद्धि हेतु रखें इन बातों का विशेष ध्यान 🔹

🔸झाडू को कभी पैर न लगायें ।

🔸 भोजन बनाने के बाद तवा, कढ़ाई या अन्य बर्तन चूल्हे से उतारकर नीचे रखें ।

🔸 घर के दरवाजे को कभी भी पैर से ठोकर मार के न खोलें ।

🔸 देहली (दहलीज) पर बैठकर कभी भोजन न करें ।
🔸सुबह शाम की पहली रोटी गाय के लिए बनायें व समय-अनुकूलता अनुसार खिला दें ।

🔸 घर के बड़ों को प्रणाम करें । उनके आशीर्वाद से घर में बरकत आती है ।

🔸 रसोईघर में जूठे बर्तन कभी भी नहीं रखें तथा रात्रि में जूठे बर्तन साफ करके ही रखें ।

🔸 घर में गलत जगह शौचालय बन गया हो तो शौचालय में नमक रखने से नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव दूर होता है । नमक को शौचालय के अलावा कहीं भी खुला न रखें । इससे धन-नाश होता है ।

🔸 घर की नकारात्मक ऊर्जा दूर करने के लिए हफ्ते में एक बार नमक मिले पानी से पोंछा लगायें ।

🔸 घर में जितनी भी घड़ियाँ हों उन्हें चालू रखें, बंद होने पर तुरंत ठीक करायें, धनागम अच्छा होगा ।

🔸 घर की छत पर टूटी कुर्सियाँ, बंद घड़ियाँ, गत्ते के खाली डिब्बे, बोतलें, मूर्तियाँ या कबाड़ नहीं रखना चाहिए ।

🔸 घर में जाला या काई न लगने दें ।

🔸घर की दीवारों व फर्श पर पेंसिल, चाक आदि के निशान होने से कर्ज चढ़ता है । निशान हों तो मिटा दें ।

🔸बाधाओं से सुरक्षा हेतु हल्दी व चावल पीसकर उसके घोल से या केवल हल्दी से घर के प्रवेश द्वार पर ॐ बना दें ।

🔸प्रतिदिन प्रातः सूर्योदय के पूर्व उठकर स्नान करें, स्वच्छ वस्त्र पहनें । असत्य वचन न बोलें । पूजाघर में दीपक व गौ-चंदन धूपबत्ती जलायें । हो सके तो ताजे पुष्प चढ़ायें और तुलसी या रुद्राक्ष की माला से अपने गुरुमंत्र का कम से कम १००० बार (१० माला) जप करें । जिन्होंने मंत्रदीक्षा नहीं ली हो वे जो भी भगवन्नाम प्रिय लगता हो उसका जप करें ।

🌹 शनिवार के दिन विशेष प्रयोग 🌹

🌹 शनिवार के दिन पीपल के वृक्ष का दोनों हाथों से स्पर्श करते हुए ‘ॐ नमः शिवाय’ मंत्र का 108 बार जप करने से दुःख, कठिनाई एवं ग्रहदोषों का प्रभाव शांत हो जाता है । (ब्रह्म पुराण)

🌹 हर शनिवार को पीपल की जड़ में जल चढ़ाने और दीपक जलाने से अनेक प्रकार के कष्टों का निवारण होता है । (पद्म पुराण)

🔹आर्थिक कष्ट निवारण हेतु🔹

🔹एक लोटे में जल, दूध, गुड़ और काले तिल मिलाकर हर शनिवार को पीपल के मूल में चढ़ाने तथा ‘ॐ नमो भगवते वासुदेवाय’ मंत्र जपते हुए पीपल की ७ बार परिक्रमा करने से आर्थिक कष्ट दूर होता है ।
*🌞🚩🚩 *” ll हिंदू पंचांग ll “* 🚩🚩🌞*

💥 सूर्योदय समय आज का नवग्रह गोचर… 💥

लग्न – मीन नक्षत्र – उ भाद्रपद

  1. सूर्य , मीन उ भाद्रपद
  2. चंद्र , मेष भरणी
  3. मंगल , मिथुन मॄगशिरा
  4. गुरु , मीन रेवती
  5. बुध , मीन रेवती
  6. शनि , कुम्भ शतभिषा
  7. राहु , मेष अश्विनी
  8. केतु , तुला स्वाति
  9. शुक्र , मेष भरणी
  10. अरुण , मेष भरणी
  11. वरुण , मीन पूर्वाभाद्रपद
  12. यम , मकर उ आषाढ़

🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴

🕉️🌹 मार्च 2023 व्रत, त्योहार एवं इवेंट्स 🕉️🌹

27 मार्च- विश्व रंगमंच दिवस…रोहिणी व्रत

30 मार्च- राम नवमी… रामनवमी के दिन भगवान श्री राम का जन्‍म हुआ था और इस दिन को हिंदुओं में एक बड़े पर्व की तरह मनाया जाता है. कई लोग इस दिन गृह प्रवेश, भूमि पूजन, नए काम की शुरुआत आदि भी करते हैं और घरों में राम दरबार की पूजा की जाती है.

31 मार्च- चैत्र नवरात्रि पारणा

🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴

🕉️🌹 पंचक, मार्च 2023 🌹🕉️

पंचक आरम्भ
मार्च 19, 2023, रविवार को 11:17 ए एम बजे

पंचक अंत
मार्च 23, 2023, बृहस्पतिवार को 02:08 पी एम बजे

🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴

🕉️🌹 गण्ड मूल तिथियाँ, मार्च 2023 🌹🕉️

गण्ड मूल आरम्भ
मार्च 22, 2023, बुधवार को 03:32 पी एम बजे

गण्ड मूल अन्त
मार्च 24, 2023, शुक्रवार को 01:22 पी एम बजे

🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴

🕉️🌹 भद्रा तिथियाँ , मार्च 2023 🌹🕉️

भद्रा आरम्भ
मार्च 25, 2023, शनिवार को 04:35 ए एम बजे

भद्रा अंत
मार्च 25, 2023, शनिवार को 04:23 पी एम बजे

भद्रा आरम्भ
मार्च 28, 2023, मंगलवार को 07:02 पी एम बजे

भद्रा अंत
मार्च 29, 2023, बुधवार को 08:01 ए एम बजे

🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴

🕉️🌹 सर्वार्थ सिद्धि योग के दिन 🕉️🌹

मार्च 27, 2023, सोमवार
06:15 ए एम से 06:14 ए एम, मार्च 28

मार्च 30, 2023, बृहस्पतिवार
06:12 ए एम से 06:11 ए एम, मार्च 31

🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴

🌹🕉️ पुष्य नक्षत्र योग के दिन 🕉️🌹

मार्च 30, 2023, बृहस्पतिवार
10:59 पी एम से 06:11 ए एम, मार्च 31

🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴

🌹🕉️ द्विपुष्कर योग के दिन 🕉️🌹

मार्च 28, 2023, मंगलवार
06:14 ए एम से 05:32 पी एम

🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴

🌹🕉️ रवि योग के दिन 🕉️🌹

मार्च 25, 2023, शनिवार
06:18 ए एम से 01:19 पी एम

मार्च 26, 2023, रविवार
02:01 पी एम से 06:15 ए एम, मार्च 27

मार्च 27, 2023, सोमवार
06:15 ए एम से 03:27 पी एम

मार्च 29, 2023, बुधवार
08:07 पी एम से 06:12 ए एम, मार्च 30

मार्च 30, 2023, बृहस्पतिवार
06:12 ए एम से 06:11 ए एम, मार्च 31

मार्च 31, 2023, शुक्रवार
06:11 ए एम से 06:10 ए एम, अप्रैल 01

🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴

🌹🕉️ अमृत सिद्धि योग के दिन 🕉️🌹

मार्च 27, 2023, सोमवार
03:27 पी एम से 06:14 ए एम, मार्च 28

मार्च 30, 2023, बृहस्पतिवार
10:59 पी एम से 06:11 ए एम, मार्च 31

🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴

🕉️ आज दिनांक 25 मार्च, 2023 का पवित्र राशिफल…. 🕉️

मेष 🔯
आज रुपए-पैसे के हालात और उससे जुड़ी समस्याएं तनाव का कारण साबित हो सकती हैं. अगर लव लाइफ की बात करें तो आज जीवन साथी का भरपूर सहयोग मिलेगा. संतानों की चिंता रहेगी. शाम तक सब ठीक हो जाएगा. मानहानि न हो, इसका ध्यान रखें. किसी अनुभवी व्यक्ति की सलाह फायदेमंद साबित हो सकती है. आज आप कोई बड़ा और महत्वपूर्ण कार्य हाथ में न लें. विश्राम करने, सुस्ताने को प्राथमिकता दें.
लव लाइफ के लिए आज का दिन शानदार रहने वाला है. लंबे समय बाद पार्टनर के साथ हो रहे झगड़ों का निपटारा कर सकेंगे. आज आप अपने पार्टनर की भावनाएं समझने की कोशिश करेंगे. पति पत्नी के बीच के संबंध भी मधुर रहेंगे.

वृष 🔯
आपके लिए आज का दिन उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा. दोपहर तक स्थिति आपके खर्चों में बढ़ोतरी रखेगी लेकिन उसके बाद स्थिति बदलेगी और खर्चों में कमी आएगी. आपकी इनकम बढ़ेगी, जिससे आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. काम के सिलसिले में आपकी दूरदर्शिता और आपकी सहज बुद्धि आपके काम आएगी. धन के पीछे अत्यधिक भागना आपको परेशान करेगा. दांपत्य जीवन खुशनुमा रहेगा. प्रेम जीवन में भी अच्छे समय की प्राप्ति होगी.
अतीत की बात आपको परेशान करने वाली है. आपका प्रेमी आपको समझाने की लाख कोशिश करेगा लेकिन आपका मन दु:खी-सा ही रहेगा. पिछली बातों को याद करने से कुछ लाभ नहीं है. बेहतर है कि नए कदम उठाएं और आगे बढ़ें.

मिथुन 🔯
आज आप अपना ध्यान पूजा-पाठ में लगायेंगे. आपको पैसों के लेन-देन करने में सावधानी बरतनी चाहिए. कार्यक्षेत्र में आपको अधिक मेहनत करनी पड़ेगी. इस राशि के छात्रों को भी अच्छे रिजल्ट्स के लिये मेहनत करने की जरूरत है. आपको भाई-बहनों का साथ मिलेगा. वो आपके काम में पूरा साथ देंगे. आपके स्वास्थ्य में कुछ गिरावट आ सकती है. आपको अपनी सेहत का विशेष ख्याल रखना चाहिए. आप अपने मन को शांत रखने की कोशिश करेंगे. दुर्गा जी को प्रणाम करें, समाज में आपका मान-सम्मान बढ़ेगा.
आज आप अपने प्रेम के रिश्ते को शादी के बंधन तक पहुंचाने की कोशिश करेंगे. आज आप अपने परिवार वालों से अपने पार्टनर के बारे में बात कर सकते हैं.

कर्क 🔯
आज आपको कुछ बाधाओं का सामना करना पड़ सकता है. आप महत्वपूर्ण लोगों के साथ नए सम्बन्ध स्थापित करेंगे. निजी संबंधों में मधुरता आएगी. आज आप स्वयं के लिए थोड़ा समय निकालेंगे और मन को शांत रखकर अपनी योजनाओं पर काम करेंगे. आपका पारिवारिक-जीवन खुशहाल और आनंदमय रहेगा. धन लाभ प्राप्ति के योग बन रहे हैं. सामाजिक तौर पर आज आपका दिन बहुत अच्छा बीतेगा.
कामकाज के लिहाज से दिन बिजी हो सकता है और लव-लाइफ को समय शायद ही दे पाएं. प्यार की नोंक-झोंक चलती रहेगी और दिन के अंत में आप दोनों को अहसास हो जाएगा कि भले कितना लड़ लें पर दोनों एक-दूसरे के पूरक हैं.

सिंह 🔯
आपके लिए आज का दिन थोड़ा कमजोर रहेगा. आपकी सेहत कमजोर रहेगी और आप बीमार पड़ सकते हैं. खासतौर पर बुखार होने की संभावना होगी. दांपत्य जीवन खुशनुमा रहेगा और प्रेम जीवन में भी खुशी भरे पल आएंगे. यदि आप शादीशुदा हैं तो संतान का सुख आपको आज भरपूर मिलेगा और वे आपकी खुशी का कारण बनेंगे. पारिवारिक माहौल बढ़िया रहने से आपके आत्मविश्वास में बढ़ोतरी होगी. काम के सिलसिले में आपको बेहद अच्छे नतीजे मिल सकते हैं.
आपकी लव लाइफ के लिए दिन शानदार रहने वाला है. दिन भर पार्टनर के साथ रोमांटिक मूड में रहेंगे. शादीशुदा जातकों की लव लाइफ भी शानदार रहेगी.

कन्या 🔯
आज आपको करियर में आगे बढ़ने के कई मौके मिलेंगे. अगर कोई खास काम करने की सोच रहे हैं, तो आज का दिन शुभ है. काम में सफलता जरूर मिलेगी. ऑफिस में सीनियर्स आपके काम से प्रभावित होकर आपको कोई तोहफा देंगे. देवी माँ आपकी तिजोरियों को धन से भरने में मदद करेगी. आज आपके व्यवहार से लोग खुश रहेंगे. आज घर में कोई धार्मिक अनुष्ठान करने का मन बनायेंगे. जीवनसाथी का कार्यों में सहयोग मिलता रहेगा. सिद्धकुंजिका स्तोत्र का पाठ करें, धन में वृद्धि होगी .
लवर को अनदेखा करने का दु:स्साहस आप कर सकते हैं. ऐसा आप जान-बूझकर भी कर सकते हैं क्योंकि आप जानना चाहेंगे कि प्रेमी को आपकी कमी खलती भी है या नहीं. सच्चाई जानने के लिए कभी-कभार ऐसा करने में कोई बुराई नहीं है.

तुला 🔯
आज आपकी राशि के लिए स्थिति बहुत सकारात्मक नहीं है. ऊर्जा की कमी रहेगी. आज कुछ अधिक ही भावुकता का अनुभव हो सकता है. प्रेम संबंधों के मामले में आप भाग्यशाली रहेंगे. विवाहित जातकों के लिए आवेग के कारण जीवनसाथी के साथ अनबन हो सकती है. जो व्यक्ति लेखन से जुड़े हुए हैं उनके लिए समय लाभकारी सिद्ध होगा. किसी की बातों पर आंखें बंद कर भरोसा न करें.
तुला वालों को आज अपने गुस्से पर काबू रखना होगा. नहीं तो पार्टनर को आप कुछ ऐसा बोल जाएंंगे जिस पर आपको बाद में पछताना पड़ सकता है.

वृश्चिक 🔯
आपके लिए आज का दिन अच्छा कहा जा सकता है. दोपहर तक जिन चुनौतियों को आप झेल रहे होंगे, दोपहर बाद उनसे मुक्ति मिलेगी. आपकी इनकम बढ़िया हो जाएगी. खर्चों में कमी आएगी. इसके बावजूद आपको अपने विरोधियों से सावधान रहना चाहिए. किसी से व्यर्थ में झगड़ा करने से बचें. दांपत्य जीवन खुशनुमा रहेगा. प्रेम जीवन में जीने वालों को कुछ दिक्कत आएगी. परिवार का माहौल अच्छा रहेगा और व्यापार में अच्छे नतीजे मिलेंगे.
शब्दों से खेलने का आज का दिन हो सकता है लेकिन ध्यान रहे लुका-छिपी ज्यादा होने से प्रेमी की नाराजगी का शिकार भी होना पड़ सकता है. एक छोटी सी बात आपको महंगी पड़ सकती है. प्रेमी को मूर्ख ना समझें और ना ही मूर्ख बनाने का प्रयास करें.

धनु 🔯
आज पूरा दिन खुद को तरोताजा महसूस करेंगे. नवरात्र के शुभ दिन पर देवी कुष्मांडा जीवन के हर क्षेत्र में आपकी सफलता सुनिश्चित करेगी. आपके आसपास सकारात्मक ऊर्जा बनी रहेगी. लोग आपसे खुश रहेंगे.आज आपको उम्मीद से ज्यादा धन लाभ होगा. आप किसी बड़े बिजनेस ग्रुप से पार्टनरशीप का विचार बनाएंगे. कला के क्षेत्र से जुड़े लोगों को किसी समारोह में जाने का मौका मिलेगा. आपकी क्रिएटिविटी की लोग सराहना करेंगे. आज आप मंदिर जाकर भगवान के दर्शन करेंगे. देवी कुष्मांडा को फल अर्पित करें, आपका दाम्पत्य जीवन सुखद बना रहेगा.
आज आपको अपने पार्टनर से दूरी बनाकर रखनी चाहिए. क्योंकि किसी न किसी बात पर आपका अपने साथी के साथ झगड़ा हो सकता है.

मकर 🔯
आप जटिल समस्याओं का समाधान पाएंगे. मन में कुछ चिंताएं रहेगी. संतान की फरमाइशों से परेशान होंगे. प्रियजनों और रिश्तेदारों के साथ किसी बहस में न पड़ें. आत्मविश्वास कम न होने दें. स्वास्थ्य के मामले में आज का दिन बेहतर रहेगा. आज आप किसी से किया गया वायदा भी पूरा कर सकते हैं. आप में से कुछ के लिए प्रेम सम्बन्ध का आरम्भ हो सकता है. मन में तनाव बना रहेगा एवं कार्य करने में उदासीनता महसूस करेंगे.
महंगे उपहार देना या समय-समय पर प्रेमी पर रुपया उड़ाने से प्रेम संबंध गहरे नहीं हो जाते हैं. रिलेशनशिप को दिल की गहराइयों तक ले जाने के लिए प्रेम का तड़का लगाना जरूरी होता है. पैसे को एक तरफ रखकर प्रेम को गहरा करने का प्रयास करें.

कुंभ 🔯
आपके लिए आज का दिन सामान्य रहेगा. आप अपनी वाकपटुता और हाजिर जवाबी के चलते अपने कई कामों को बनाने में सफल रहेंगे. स्वास्थ्य का पूरा ध्यान दें. कहीं आप की बीमारी हद से ज्यादा खर्चों को दावत ना दे दे. इनकम ठीक-ठाक रहेगी. दांपत्य जीवन में तनाव से मुक्ति मिलेगी. जीवनसाथी आपके लिए लाभ का मार्ग खोलेगा. प्रेम जीवन में अपनी बातों से अपने प्रिय को रिझाने में कामयाब रहेंगे. काम के सिलसिले में यात्रा पर जाना पड़ सकता है लेकिन इस यात्रा से बचने का ही प्रयास करें तो बढ़िया रहेगा.
आज आपके अपने पार्टनर के साथ संबंध अच्छे रहेंगे. लव लाइफ को लेकर कोई जरूरी निर्णय ले सकते हैं. किसी पुराने लव पार्टनर से इंटरनेट के जरिए बात हो सकती है.

मीन 🔯
आज आप अपनी कोई बात दूसरे के सामने खुलकर रख पायेंगे. नवरात्र के शुभ अवसर पर आज देवी कुष्मांडा आपके जीवन में खुशियों का संचार करेगी. आप अपने जीवन में उन्नति करेंगे. इस राशि के सोशल वर्क से जुड़े लोगों के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा. देवी माँ की कृपा से आपके बिजनेस में बढ़ोतरी होगी. आपका बिजनेस दूर-दराज तक फैलेगा. नौकरीपेशा लोगों को आज कोई नया प्रोजेक्ट मिल सकता है, जो आगे चलकर आपके लिये फायदा देगा. आपको अपने गुस्से को नियंत्रण में रखना चाहिए. देवी माँ को लौंग अर्पित करें, आपके साथ सब अच्छा होगा.
प्रेम संबंधों से अगर आपका विश्वास उठ चुका है तब यह आपकी भूल है. एक बुरा अनुभव यह नहीं कहता कि कभी अच्छे या रोमांटिक संबंध नहीं बनेंगे. खुद पर भरोसा रखें क्योंकि किसी से मुलाकात होने की संभावना आज ग्रह-नक्षत्र बता रहे हैं.

💥विशेष :- कुंडली विचार आवश्यक है। उपरोक्त राशिफल में भी अंतर सम्भव है। अतः अपने ज्योतिष मित्र से सलाह अवश्य लें। उचित मार्ग हेतु यह छोटा सा प्रयास भविष्य को सुरक्षित करने हेतु, सकारात्मक परिणाम को अंकित करता है।💥

🕉️नमो नारायण नारायणी नमोस्तुते….🕉️

🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴

Related Articles

Back to top button