
लखनऊ- योगी कैबिनेट के बड़े फैसले, दिल्ली आतंकी ब्लास्ट के खिलाफ निंदा प्रस्ताव , योगी कैबिनेट की बैठक में निंदा प्रस्ताव पास , चेनमैन को लेखपाल पद पर प्रमोट किया जाएगा। 2 फीसदी आरक्षण देकर लेखपाल पद पर प्रमोशन दिया जाएगा इसके अलावा सरकार ने फैमिली आईडी सॉफ्टवेयर तैयार किया है।
वृद्धावस्था पेंशन के लिए आवदेन नहीं करना होगा विभाग खुद ही पात्र लोगों से संपर्क करेगा जो भी पात्र लोग हैं उनकी पेंशन चालू हो जाएगी रजिस्ट्री में स्टाम्प ड्यूटी रेट रिविजन किया गया 10 वर्ष तक के किरायेदारी पर स्टाम्प शुल्क में राहत अधिकतम रजिस्ट्रेशन फीस निश्चित राशि से अधिक नहीं होगी।
बागपत में पीपीपी मोड पर बनेगा मेडिकल कॉलेज बागपत में निःशुल्क मिलेगी 5.07 हेक्टेयर भूमि दुकान, वाणिज्य अधिष्ठान कानून में बड़ा संशोधन अब पूरे प्रदेश में लागू होगा अधिनियम प्रतिष्ठानों में कर्मचारियों को कई लाभ मिलेंगे महिला क्रिकेट टीम की वनडे विश्वकप जीत पर बधाई योगी कैबिनेट ने वनडे विश्वकप जीत पर बधाई दी !!

