
➡लखनऊ- सीएम योगी ने गोरखपुर में देखी रामलीला, रामलीला के कलाकारों की हौसलाअफजाई की, दीपोत्सव में श्रीलंका, इंडोनेशिया की रामलीला का मंचन, रूस, थाईलैंड व नेपाल की रामलीलाओं का भी मंचन , प्रतियोगिताओं के विजेताओं को किया मंच पर पुरस्कृत , यूपी समेत कई राज्यों के कलाकारों ने किया मंचन , कोलंबो विवि की प्रोफेसर ने सीएम को दिया स्मृति चिह्न
➡कानपुर- दो खड़ी कारों में अचानक लगी आग , सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी , फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग बुझाई, नजीराबाद थानाक्षेत्र के कमला नेहरू पार्क की घटना
➡रामपुर – किसान नेता पर हुआ जानलेवा हमला, 10 से 12 लोगों ने किया जानलेवा हमला, मारपीट की घटना का वीडियो हुआ वायरल , किसान नेता प्रमोद यादव जिला अस्पताल में भर्ती , पुरानी रंजिश को लेकर हमला- किसान नेता , तमंचा, लोहे की रॉड, डंडों से हमला- किसान नेता, शाहबाद थाना पुलिस घटना की जांच में जुटी
थाना शाहबाद के राणा शुगर मिल की घटना
➡हापुड़- सांस लेने लायक नहीं रही जिले की हवा, जिले में हवा का AQI पहुंचे 309 पार, बुजुर्गों और सांस रोगियों को परेशानियां, धूल के कारण हवा में पीएम 2.5 सबसे अधिक
➡झांसी- पेड़ से गिरकर बुजुर्ग तार में फंसा, मौत, ग्राम बरुआपुरा निवासी थे अजब सिंहपेड़ के नीचे बंधे तार में गला फंस गया, ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस , रक्सा पुलिस ने मौके पर किया निरीक्षण, जिले के रक्सा थाना क्षेत्र में दर्दनाक हादसा
➡रायबरेली- मेला देखने गए दो पक्षो में हुआ विवाद, दोनों पक्षों में जमकर चले लात घूंसे, मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, गदागंज थाना क्षेत्र के धमधमा का मामला
➡झांसी- सरकारी ठेका दिलाने के नाम पर ठगी, ठगों ने 26.45 लाख रुपये की ठगी की, सीतापुर के युवक ने पीड़ित से की ठगी, बाहर दतिया गेट निवासी जयकरन है पीड़ित,युवक विवेक कुमार सिंह के खिलाफ रिपोर्ट, रकम मांगने पर आरोपी ने दी जानलेवा धमकी, कोतवाली थाना पुलिस ने जांच शुरू की, शहर कोतवाली थाना क्षेत्र का है पूरा मामला
➡हापुड़- किशोरी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, खेत में जाकर पेड़ से लटककर की आत्महत्या, मानसिक रूप से बीमार चल रही थी किशोरी, पुलिस हत्या या आत्महत्या की जांच में जुटी, जिले के थाना देहात क्षेत्र का मामला
➡अयोध्या- सीएम योगी आदित्यनाथ आज अयोध्या में, सुबह 7.45 बजे हनुमानगढी जाएंगे सीएम, हनुमान जयंती के मौके पर करेंगे दर्शन,पूजन, 8.05 बजे राम जन्मभूमि के लिए होंगे रवाना, 8.20 बजे मातगेड चौराहे पर पहुंचेंगे सीएम, वाल्मीकि समाज को देंगे दीपावली की भेंट, 8.40 बजे कंधरपुर में निषाद बस्ती जाएंगे CM, निषाद समाज के लोगों को दीपावली का देंगे उपहार ,, दिगंबर अखाड़ा, बड़ा भक्तमाल, मणिरामदास छावनी जाएंगे, राम मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास से मिलेंगे, 9.55 बजे राम कथा पार्क के लिए रवाना होंगे सीएम, सफाई कर्मचारी, नाविकों को करेंगे मिष्ठान वितरण, 10.05 बजे मुख्यमंत्री गोरखपुर के लिए होंगे रवाना
➡रायबरेली- करंट की चपेट में आने से अधेड़ की मौत, गंभीर हालत में अधेड़ पहुंचाया गया सीएचसी, सीएचसी में डॉक्टर ने किया मृत घोषित, सरेनी थाना क्षेत्र के भुलाया खेड़ा की घटना