उत्तरप्रदेश
Trending

शाम की देश राज्यों से प्राप्त बड़ी खबरें…

08.10.2025

                  👇https://www.shekharnews.com 

=============================

1) मोदी बोले- भारत कभी 2G के लिए जूझता था, आज सभी जिलों में 5G कनेक्टिविटी, 1GB डेटा की कीमत एक कप चाय से भी कम

2 )पीएम मोदी ने नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का किया उद्घाटन; कई अन्य परियोजनाओं की देंगे सौगात

3 )इसके अलावा प्रधानमंत्री मुंबई में विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और लोकार्पण करेंगे और एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। पीएम मोदी मुंबई मुंबई में ब्रिटिश प्रधानमंत्री सर कीर स्टार्मर से भी मिलेंगे। इस दौरान दोनों देशों के साथ रणनीतिक साझेदारी मजबूत करने के लिए बैठक करेंगे। इसके मद्देनजर देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पीएम मोदी का दो दिवसीय दौरा काफी अहम माना जा रहा है।

4 )मुंबई पहुंचे ब्रिटेन के पीएम किएर स्टार्मर, मोदी के साथ विजन 2035 पर करेंगे वार्ता

5 )ब्रिटिश PM स्टार्मर ने रानी मुखर्जी के साथ फिल्म देखी, यशराज स्टूडियो का दौरा किया, आज 100 मेंबर का डेलिगेशन लेकर मुंबई पहुंचे

6 )एयरफोर्स चीफ बोले- पाकिस्तान को 4 दिन में धूल चटाई, योजना और दृढ़ निश्चय से क्या हासिल कर सकते हैं, ऑपरेशन सिंदूर इसका उदाहरण

7 )वायु सेना दिवस: हिंडन एयरबेस पर दिखी AIF की ताकत, परेड में शामिल हुए राफेल, सुखोई, मिग-29, ग्लोबमास्टर

8 )‘अगर परमात्मा मुझे दोबारा कहेंगे तो मैं फिर करूंगा’, CJI गवई पर जूता फेंकने वाले राकेश किशोर बोले- कोई अफसोस नहीं

9 )शिवसेना चुनाव चिह्न विवाद: उद्धव गुट की याचिका पर 12 नवंबर को होगी सुनवाई, निकाय चुनाव से पहले आ सकता है फैसला, 14 जुलाई को सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि यह मुद्दा लंबे समय से लंबित है और अनिश्चितता को जारी नहीं रहने दिया जा सकता।

10) पंजाबी गायक राजवीर जवंदा का निधन, बाइक एक्सीडेंट में हुए थे गंभीर घायल; मोहाली में चल रहा था इलाज

11) जयपुर में 300 सिलेंडर से भरे ट्रक में धमाके, केमिकल टैंकर ने मारी थी टक्कर, नेशनल हाईवे पर अग्निकांड, 5 गाड़ियां जलीं, एक मौत

12) आंध्र प्रदेश की पटाखा फैक्ट्री में आग, छह की मौत, शव पूरी तरह जले, कई घायल; CM ने अधिकारियों को घटनास्थल पर जाने के निर्देश दिए

13) सेंसेक्स 153 अंक गिरकर 81,773 के स्तर पर बंद, निफ्टी में भी 62 अंक की गिरावट रही; ऑटो, मीडिया और रियल्टी शेयर्स टूटे

14 )केमिस्ट्री का नोबेल जापान, अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया के वैज्ञानिकों को, एटम के नए डिजाइन बनाए; जहरीली गैस स्टोर करने, रेगिस्तानी हवा से पानी जमा करने में इस्तेमाल

15) पाकिस्तानी सेना पर बॉर्डर के पास हुआ बड़ा अटैक, कर्नल-मेजर समेत 11 PAK जवानों की मौत, TTP ने ली हमले की जिम्मेदारी

16) उल्टा पड़ा ट्रंप का दांव… टैरिफ खुद अमेरिका पर भारी, एक्सपर्ट ने कहा- US की जनता भुगत रही खामियाजा
==============================

Related Articles

Back to top button