उत्तरप्रदेश
Trending

शेखर न्यूज़ पर सुबह 11.30बजे की बड़ी खबरें….* 29.04.2024

➡️लखनऊ- अंसल जांच के नाम पर पुलिस निवेशकों को करती रही गुमराह ,शिकायतों की जांच के नाम पर महीनों किया जाता रहा परेशान,पुलिस की लापरवाही से शासन की निगाह में नहीं आया अंसल,अंसल पर 100 से अधिक मामले कई थानों पर दर्ज,30,35 निवेशकों की रिपोर्ट कोर्ट के आदेश पर दर्ज की गई, हजरतगंज,विभूति खण्ड,PGI,सुशांत गोल्फ सिटी में केस दर्ज.

➡️लखनऊ- बगावत न छोड़ने वालों पर कार्रवाई करेगी बीजेपी,बगावत पर उतरे लोगों की बीजेपी कर रही पहचान,सांसद,विधायकों के मनाने के बाद नेता बागी हो रहे, भाजपा अनुशासनात्मक कार्रवाई की कर रही तैयारी, अनुशासन में न रहने वाले पार्टी से बाहर किए जाएंगे,पहले और दूसरे चरण के बागियों की सूची हो रही तैयार, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने सख्त किए तेवर.

➡️लखनऊ – अफसरों को जनप्रतिनिधियों को देना होगा सम्मान,यूपी के अधिकारियों को करना होगा शिष्टाचार का पालन , सांसद और MLA के प्रति शिष्टाचार का करना होगा पालन ,संसदीय कार्य विभाग ने अफसरों को भेजे निर्देश , एसीएस, प्रमुख सचिव, डीएम, कमिश्नर, डीजीपी को निर्देश ,शिष्टाचार आदेश का उल्लंघन करने पर होगी कार्रवाई.

➡️लखनऊ- संजय शेरपुरिया द्वारा रुपये हड़पने का मामला, संजय शेरपुरिया के तीन फोन की जांच हो रही , दो आईफोन, एक फोल्ड फोन की हो रही जांच ,कई लोगों की चैट रिकवर करने की कोशिश, बड़े मंत्रियों तक पहुंचकर बताकर संजय ने ठगी की, शेरपुरिया ने कई सौ करोड़ की बनाई संपत्तियां,STF अब फोन के जरिये लिंक तलाशने में जुटी,शेरपुरिया के फोन में मार्च,अप्रैल की चैट डिलीट , कई बड़े उद्योगपति और बिल्डरों से चैट की गई.

➡️लखनऊ – लोहिया अस्पताल के ब्लड बैंक से दलाल पकड़े गए, अस्पताल के ब्लड बैंक से खून के 2 दलाल पकड़े गए, प्रशासनिक अधिकारी ने दर्ज कराई एफआईआर ,दलाल ने तीमारदार से वसूले 5 हजार रुपये ,पुलिस ने दोनों दलालों को नोटिस देकर छोड़ा ,राम मनोहर लोहिया अस्पताल का मामला .

➡️लखनऊ- दुनिया देखेगी बेटियों के पंच का दम, समारोह के दौरान लड़कियों को मिलेगी बॉक्सिंग रिंग, खिलाड़ियों ने नेशनल तक दर्ज कराई है उपस्थिति.

➡️गोरखपुर- सीएम योगी आदित्यनाथ के दौरे का दूसरा दिन,सीएम योगी ने मंदिर में किया रुद्राभिषेक, गोरखनाथ मंदिर स्थित शक्तिपीठ में किया ,10 बजे सीएम जाएंगे आर्यनगर सरस्वती शिशु मंदिर,k निकाय चुनाव के मद्देनजर व्यापारी सम्मेलन में होंगे शामिल.

➡️हापुड़ -मनरेगा में अधिकारियों ने 75 लाख का किया फर्जीवाड़ा ,गांव प्रधान और अधिकारियों ने किया फर्जीवाड़ा,तालाब में मनरेगा जॉब कार्ड से दिखाई गई खुदाई ,ग्रामीणों ने बुलडोजर से हुई खुदाई का बनाया था, वीडियो,, लोकपाल मेरठ मंडल ने उजागर किया 75 लाख का घोटाला , गढ़ क्षेत्र के करीब 5 गांव में अधिकारियों ने किया खेल, गांव प्रधान, खंड विकास अधिकारी, पूर्व ग्राम सचिव पर केस दर्ज, गढ़ तहसील के गांव हसूपुर सहित 5 गांवों में हुआ फर्जीवाड़ा.

➡️मेरठ – BJP नेता-भूमाफिया के गठजोड़ ने ली वृद्ध की जान,अवैध कॉलोनी के लिए हथियाई गयी गरीब की जमीन,बरसों तक पीड़ित वृद्ध मांगता रहा जमीन के रुपये , माफिया-नेता के गठजोड़ से त्रस्त वृद्ध ने जहर खाया,3 साल बाद ADG जोन के दखल से दर्ज हुआ है केस,मृत्युपूर्व बयान के आधार पर दर्ज हुआ है 3 पर मुकदमा,बीजेपी नेता नीरज मित्तल, मूमाफिया अखिलेश पर केस,कंकरखेड़ा थाने में नीरज मित्तल, अखिलेश पर केस दर्ज,शहर में नीरज-अखिलेश की दर्जनों अवैध कॉलोनियां है,शहर के टॉप-3 अवैध कॉलोनी माफिया है नीरज मित्तल,विकास प्राधिकरण की नीरज मित्तल पर विशेष कृपा है,सरकारी जमीन घोटाले में जेल में है भूमाफिया अखिलेश,बीजेपी नेता नीरज मित्तल की अभी तक गिरफ्तारी नहीं,पीड़ित दलित परिवार को मित्तल से जान का है खतरा.

➡️मेरठ – दिल्ली पुलिस के कांस्टेबल की हत्या का सनसनीखेज खुलासा,सीएम अरविंद केजरीवाल के आवास पर तैनात था मृतक कांस्टेबल, तंत्र क्रिया से पत्नी की हत्या करना चाहता था कांस्टेबल, पत्नी की हत्या कर दूसरी युवती से शादी करना चाहता था,तांत्रिक बाबा को 4 लाख से अधिक की रकम दे चुका था सिपाही,बाबा ने पैसे न लौटाने, पैसे ऐंठने के लिए की थी हत्या,पुलिस ने बाबा को गिरफ्तार कर आला कत्ल बरामद किया,सरधना पुलिस ने लापता सिपाही के हत्याकांड का किया खुलासा.

➡️हापुड़- पीड़ित युवक ने यूपी के डीजीपी से की शिकायत,स्थानीय पुलिस से न्याय न मिलने पर की शिकायत,युवक ने 5 लोगों पर लगाया था लूट का आरोप, गाड़ी मोड़ने को लेकर हुआ था विवाद , 5 लोगों ने युवक के साथ मारपीट कर लूटे थे 16 हजार,न्याय के लिए पुलिस के चक्कर काटता रहा युवक, गढ़ कोतवाली क्षेत्र के गांव शाहपुर चौधरी का मामला.

➡️प्रयागराज- अतीक,अशरफ के मर्डर केस से जुड़ी खबर,दो शूटर के 4 मोबाइल नंबर SIT को मिले,चारों नंबर की काल डिटेल पुलिस को मिली , एसआईटी नंबरों के आधार पर जांच में जुटी, घटना के पहले किस-किस नंबर पर बात हुई ,लवलेश और आशीष मौर्या के मोबाइल नंबर मिले, होटल से 2 मोबाइल बिना सिम के बरामद हुए थे.

अम्बेडकरनगर- आपसी विवाद में 2 लोगों की हत्या करने का आरोप,पिकप वाहन से टक्कर मारकर हत्या करने का आरोप, महिला और 12 वर्षीय किशोरी की इलाज के दौरान मौत, पिकअप वाहन से टक्कर मारने के बाद, दोनों हुए थे घायल, पुलिस ने आरोपियों पर हत्या का केस किया दर्ज, बसखारी थाना क्षेत्र के मुजाहिदपुर गांव का मामला.

➡️बस्ती – बाइक सवार तीन युवक हुए हादसे का शिकार, अनियंत्रित बाइक लकड़ी के खंभे से टकराई,दुर्घटना के दौरान युवक मौत, दो लोग घायल, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,गौर थाना के शिवपुर गांव के पास की घटना.

➡️मेरठ-किठौर में उड़ी आचार संहिता की धज्जियां,RLD,BSP प्रत्याशियों के पति ने उड़ाई धज्जियां,रालोद ने ढोल नगाड़ों के साथ की आतिशबाजी, रालोद के जिलाध्यक्ष की पत्नी लड़ रही चुनाव, BSP के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष की पुत्रवधु लड़ रही चुनाव,दोनों पर पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा, मेरठ की किठौर नगर पंचायत का मामला.

प्रयागराज- उमेश पाल मर्डर केस से जुड़ी खबर, आयशा नूरी के सरेंडर एप्लीकेशन पर सुनवाई आज,अतीक अहमद की बहन है आयशा नूरी, आयशा नूरी पर शूटर की मदद करने का आरोप,पति अखलाक मेरठ से हो चुका है गिरफ्तार, CJM न्यायालय में आज होगी सुनवाई.

➡️हापुड़- गंगा किनारे 3 दिन से लापता युवक का मिला शव,3 दिन पूर्व खेत पर चारा लेने गया था युवक,परिजनों ने हत्या करने की जताई आशंका , पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा , गढ़ कोतवाली क्षेत्र के नया गांव का मामला.

➡️बागपत- नौकरी लगवाने के नाम कर की ठगी,नौकरी के नाम पर की लाखों की ठगी, कई युवकों से की 70 लाख की ठगी,3 युवकों ने की नौकरी के नाम पर ठगी,पीड़ितों ने पुलिस से कार्रवाई की मांग,बड़ौत कोतवाली क्षेत्र का है पूरा मामला.

➡️बस्ती – लंबी लड़ाई के बाद कोर्ट से मिला दुष्कर्म पीड़िता को न्याय,VDO आनंद के ऊपर मुकदमा दर्ज करने का आदेश,दुष्कर्म, गर्भपात कराने का पीड़िता ने लगाया था आरोप,पीड़िता ने पहले भी लगाई थी पुलिस से न्याय की गुहार ,लेकिन पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने से किया था मना,कलवारी थाना की एक गांव की रहने वाली है पीड़िता.

➡️बाराबंकी – टूरिस्ट बस ने ई-रिक्शा में मारी जोरदार टक्कर,हादसे में ई-रिक्शा चालक की हुई दर्दनाक मौत,बस चालक घटना के बाद मौके से हुआ फरार, पुलिस ने मौके से बस को कब्जे में लिया, फतेहपुर क्षेत्र के कसिया पुर चौराहे की घटना.

➡️सम्भल – फांसी पर लटक कर व्यक्ति ने की आत्महत्या, मृतक की पत्नी रह रही थी अपने मायके में, बहजोई कोतवाली क्षेत्र के गांव भवन का मामला.

➡️बुलन्दशहर – डीएम ने 2 कुख्यात अपराधियों को जिला बदर,सीपी सिंह ने 6 माह के लिए किया जिला बदर,निकाय चुनाव के मद्देनजर अपराधियों को जिला बदर,बीबी नगर थाना पुलिस जिला बदर किए जाने की घोषणा की.

➡️कोटद्वार- गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत का बयान,लोकसभा चुनाव में पार्टी ऐतिहासिक प्रदर्शन करेगी,‘पीएम मोदी के विकास मॉडल पर चुनाव लड़ा जाएगा’.

➡️देहरादून- HC के 3 नए जजों ने ली पद, गोपनीयता की शपथ,जस्टिस पंकज पुरोहित, राकेश थपलियाल ने ली शपथ, जस्टिस विवेक भारती शर्मा ने भी ली शपथ,जजों की नियुक्ति के बाद HC में जजों की संख्या हुई 8.

➡️दिल्ली- कुश्ती संघ अध्यक्ष के खिलाफ धरना प्रदर्शन,बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ धरना प्रदर्शन,जंतर-मंतर पर धरना दे रहे पहलवानों का आरोप,पहलवानों ने दिल्ली पुलिस पर लगाया आरोप,‘विरोध प्रदर्शन खत्म करने के लिए दबाव बना रहे’,पुलिस ने धरने स्थल की लाइट काट दी- पहलवान , बजरंग पूनिया ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो जारी की, धरने वाली जगह की लाइट काट दी गई है- बजरंग पूनिया.

➡️दिल्ली- दिल्ली पुलिस के सिपाही की मेरठ में हत्या,सिपाही गोपीचंद की मेरठ में हत्या,गला काटकर लाश गंगा में बहाई गई, हत्यारोपी तांत्रिक गणेशानंद उर्फ गणपत गिरफ्तार, सिपाही ने पत्नी को मरवाने के लिए 4.5 लाख दिए,तंत्र-मंत्र से पत्नी को मारना चाहता था सिपाही गोपी,पैसे हड़पने के लिए गणेशानंद ने सिपाही को मारा,बीते 26 मार्च से लापता था सिपाही गोपीचंद.

➡️दिल्ली- कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी का बयान,पहलवानों से मिलकर बोलीं प्रियंका गांधी,किसी को नहीं पता FIR में क्या लिखा- प्रियंका,पहलवानों को FIR की कॉपी नहीं दी- प्रियंका,ये खिलाड़ी देश के लिए मेडल लाते हैं- प्रियंका,पहलवानों को FIR की कॉपी देनी चाहिए- प्रियंका.

➡️दिल्ली- कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी का बयान,पहलवानों से मिलकर बोलीं प्रियंका गांधी,किसी को नहीं पता FIR में क्या लिखा- प्रियंका,पहलवानों को FIR की कॉपी नहीं दी- प्रियंका,ये खिलाड़ी देश के लिए मेडल लाते हैं- प्रियंका,पहलवानों को FIR की कॉपी देनी चाहिए- प्रियंका,बहुत गंभीर आरोप लगाए गए हैं- प्रियंका गांधी, बृजभूषण से इस्तीफा लेना चाहिए – प्रियंका गांधी,पद पर रहते उनके खिलाफ जांच कैसे होगी- प्रियंका पहले उनका अधिकार वापस लेना चाहिए- प्रियंका,बृजभूषण सिंह को क्यों बचाया जा रहा है- प्रियंका, सरकार को तत्काल उन्हें पद से हटाना चाहिए- प्रियंका, इन लड़कियों ने देश के लिए मेडल जीता है- प्रियंका, इस मामले का राजनीतिकरण न हो – प्रियंका गांधी


Related Articles

Back to top button