
➡लखनऊ-शारदीय नवरात्रि का आज 8वां दिन,अष्टमी पर माता के मंदिरों में भीड़,आज मां महागौरी की हो रही पूजा
विंध्यवासिनी धाम में उमड़ रहे भक्त,,दिल्ली के कालकाजी मंदिर में भारी भीड़,,माता वैष्णो देवी के दरबार में सैलाब
➡लखनऊ -थाना सआदतगंज क्षेत्र में कैंटीन संचालक से मारपीट,दोनों पक्षों में चले लात-घूंसे कैंटीन पर लगता जमावड़ा ,चाय की कैंटीन पर झड़गे के बाद क्षेत्र में पसरा सन्नाटा ,मौके पर पहुंची पुलिस मामले को कराया शांत ,सआदतगंज अंतर्गत कश्मीरी चौकी क्षेत्र का मामला
➡गोरखपुर-सीएम योगी आदित्यनाथ का गोरखपुर दौरा,आज दौरे के दूसरे दिन करेंगे पूजा अर्चना,पूरे दिन मंदिर में रहेंगे मुख्यमंत्री योगी,नवरात्र के अवसर पर करेंगे पूजा अर्चना..
➡बागपत -LLB के छात्र अंकुर नैन हत्याकांड का मामला ,पुलिस हत्यारोपियों पर लगाएगी गैंगस्टर,विपिन की हत्या का बदला लेने के लिए की थी हत्या
➡चित्रकूट -गडरियन पुरवा से चोरी हुआ ट्रक बरामद,ट्रक को नोएडा बॉर्डर से किया गया रिकवर,भरतकूप थाना पुलिस को मिली बड़ी सफलता,चोरी में शामिल ड्राइवर समेत 4 आरोपी अरेस्ट,भरतकूप थाना क्षेत्र का पूरा मामला
➡बलिया-बीमारी के चलते कांस्टेबल अभय पटेल की मौत ,टाइफाइड बीमारी से ग्रसित था कांस्टेबल अभय,एक महीने बाद कांस्टेबल अभय की थी शादी ,दुबहर थाने पर तैनात था कांस्टेबल अभय पटेल
➡आगरा -पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी को दबोचा,महिला को नशीला पदार्थ खिलाकर किया था दुष्कर्म,आरोपी ने बनाए थे अश्लील फोटो, वीडियो,वीडियो वायरल की धमकी देकर करता था ब्लैकमेल,महिला से हड़पे 1.50 लाख, दोबारा मांगे 2 लाख ,,DCP सिटी ने आरोपी पर घोषित किया 10,000 इनाम,,शाहदरा पुल के नीचे से पुलिस ने किया अरेस्ट,अभियुक्त पर कार्रवाई कर भेजा गया जेल,एत्माद्दौला थाना क्षेत्र का मामला
➡आजमगढ़ -गैंगस्टर परवेज अहमद पर प्रशासन का कसा शिकंजा,जिला मजिस्ट्रेट के आदेश पर संपत्ति कुर्क,40 लाख से अधिक की संपत्ति हुई कुर्क,धोखा धड़ी, दंगा फसाद जैसे कई केस है दर्ज,आरोपी शेरवा थाना सरायमीर का निवासी
➡उन्नाव -वाहन चेकिंग के दौरान हुई मुठभेड़,कार सवार बदमाशों ने पुलिस पर की फायरिंग,फायरिंग के बाद बदमाश वाहन छोड़कर भागे,पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश घायल,एक बदमाश को पुलिस ने मौके से दबोचा,बदमाश धीरज पर 17 से ज्यादा मुकदमे दर्ज,दूसरे बदमाश पर भी 5 से अधिक गंभीर मामले,बिहार कोतवाली क्षेत्र के अक्वारा नहर के पास की घटना
➡बहराइच -बाइक खड़ी करने के विवाद में चाकू से हमला,मां दुर्गा पंडाल में जागरण के दौरान हमला,LIC एजेंट कृष्ण कुमार पर जानलेवा हमला,आरोपी युवक हर्षित श्रीवास्तव ने किया हमला,कृष्ण कुमार पर चाकू से 5 बार किया वार,घायल अवस्था में अस्पताल में कराया भर्ती,हालत नाजुक होने पर लखनऊ किया गया रेफर,कोतवाली देहात के सरस्वती नगर का मामला
➡इटावा-इटावा पुलिस ने किया बड़ा ऐलान,पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष पति पर इनाम घोषित,कुलदीप गुप्ता पर 25 हजार का इनाम घोषित,एसएसपी ने जारी किया आदेश,आत्मसमर्पण पर नहीं मिलेगी इनाम राशि,मुठभेड़ में मारे जाने के बाद ही मिलेगा इनाम,घटना के बाद से कुलदीप गुप्ता फरार ,पुलिस खंगाल रही आपराधिक इतिहास ,4 दिन पहले हुआ था बड़ा घटनाक्रम,वरिष्ठ लिपिक राजीव ने की थी आत्महत्या,सुसाइड नोट में लगाए थे उत्पीड़न के आरोप,5 लोगों पर लगाए थे उत्पीड़न के आरोप,आरोपियों में कुलदीप, नगरपालिका अध्यक्ष का भी नाम
➡झांसी-ग्वालियर रोड पर भीषण जाम,ओवरब्रिज निर्माण बना मुसीबत,30 किमी लंबा जाम, ट्रक रेंगते रहे,10 घंटे में सिर्फ 5 किमी आगे बढ़े ट्रक,सैकड़ों ट्रक सड़क पर फंसे,ड्राइवर भूखे-प्यासे, हाल बेहाल,सर्विस लेन न होने से हालत बदतर,दवाइयों और कच्चा माल अटका,सब्जियां-सेब-आलू समय पर नहीं पहुंचे,लाखों के नुकसान की आशंका,ड्राइवरों ने प्रशासन से लगाई गुहार
➡झांसी -कूड़े के ढेर से मिला कन्या भ्रूण,तौलिया में लपेटकर फेंके जाने की आशंका,कर्मचारियों ने देखा, मचा हड़कंप,सूचना पर प्रेमनगर थाना पुलिस पहुंची,पुलिस ने भ्रूण को कब्जे में लिया,पोस्टमार्टम कराया गया, डीएनए सुरक्षित,प्रेमनगर थाना क्षेत्र का है पूरा मामला
➡झांसी -शातिर तस्कर इमरान पठान गिरफ्तार,3 किलो से अधिक अवैध गांजा बरामद,थाना नवाबाद पुलिस ने की कार्रवाई,मुखबिर की सूचना पर हुई दबिश,बरामद हुआ 3.054 किलो गांजा,अभियुक्त पर पहले से 14 मुकदमे दर्ज,इमरान को न्यायालय में किया गया पेश,बांस मंडी चौकी क्षेत्र से किया अरेस्ट
➡देहरादून -उत्तराखंड में भी पहुंचा “आई लव मोहम्मद” विवाद,,पटेलनगर क्षेत्र में सड़क पर उतरा मुस्लिम समाज,हाथों में बैनर-तख्तियां लेकर सैकड़ों लोग पहुंचे ,,सोशल मीडिया पोस्ट पर विवाद के बाद बढ़ा तनाव,ब्रह्मपुरी इलाके में अचानक जुटी भारी भीड़,नारेबाजी और सड़क जाम से मची अफरातफरी,पुलिस बल ने मौके पर पहुंचकर भीड़ को खदेड़ा,संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी,पुलिस ने कानून तोड़ने पर कार्रवाई की दी चेतावनी