उत्तरप्रदेशलखनऊ
Trending

शेखर न्यूज़ पर दोपहर 12.00 की बड़ी खबरें……………….* 29.11.2023

➡लखनऊ – नशे में धुत पिता ने 3 माह की बेटी की हत्या की, फर्श पर सिर पटक-पटककर उतारा मौत के घाट,मां पैर पकड़कर बच्ची को छोड़ने की लगाती रही गुहार,पति ने पत्नी को बच्ची के शव के साथ कमरे में किया बंद,कमरे में 7 घंटे बच्ची को सीने से लगाए रोती रही मां, पुलिस ने आरोपी पिता सौरभ को किया गिरफ्तार, लखनऊ में थाना पारा के रस्तोगी मैरिज लॉन की घटना.

➡लखनऊ- मुस्लिम युवक हसन ने किया महिला के साथ रेप, सोनू बनकर महिला के साथ किया दुष्कर्म, हिंदू बताकर शादी का झांसा देकर करता रहा रेप, कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर दोस्त को सौंपा, पीड़ित महिला ने गुडंबा पुलिस को दी तहरीर, महिला को अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी दी थी, आरोपी हसन उर्फ सोनू की पहले से हैं दो पत्नियां.

➡लखनऊ- जनरथ बस के 10 गड्डी मैन्युअल टिकट चोरी का मामला,रोडवेज के टिकट चोरी में केंद्र प्रभारी निलंबित,2 कंडक्टर, 2 लिपिक के बाद केंद्र प्रभारी भी जांच में दोषी ,केंद्र प्रभारी मधु श्रीवास्तव को किया गया निलंबित

➡लखनऊ- मड़ियांव थाना क्षेत्र में लूट की घटना का प्रयास,दूध कारोबारी का कैशियर लुटेरे से भिड़ा, आंख में मिर्च डालकर लूट की घटना का प्रयास,कैशियर के मुताबिक बैग में करीब ढाई लाख रुपए थे,लूट की घटना को लेकर मड़ियांव थाने में केस दर्ज

➡लखनऊ- आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल का बड़ा बयान, अनुपूरक बजट अबतक का सबसे बड़ा बजट होगा- नितिन,योगी सरकार विकास करती – नितिन अग्रवाल, विपक्ष नकारात्मक राजनीति करता है- नितिन अग्रवाल

➡लखनऊ- राष्ट्रीय लोकदल से पार्टी के 3 नेताओं ने अपना इस्तीफा दिया, RLD के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष ने दिया इस्तीफा,पद के साथ RLD की प्राथमिक सदस्यता से भी त्यागपत्र दिया, आरिफ ने संगठन मंत्री और कार्यालय प्रभारी पर लगाया आरोप,आरिफ ने अल्पसंख्यकों को अपमानित करने का आरोप लगाया,आरिफ महमूद ने पद और प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दिया, अमित कुमार पटेल ने पद-प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दिया , राष्ट्रीय लोकदल के युवा राष्ट्रीय सचिव थे अमित कुमार पटेल,पार्टी नेताओं की कार्यशैली से नाराज होकर इस्तीफा दिया , मनजीत सिंह ने कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष पद से दिया इस्ताफा, राष्ट्रीय लोकदल की प्राथमिक सदस्यता से त्याग पत्र दिया

➡मेरठ- 2022 में गर्भवती की सरेआम पिटाई का मामला,सूदखोर अशोक एंड फैमिली पर गैंगस्टर की कार्रवाई, आरोपी अशोक, 5 बेटों, भाई-भतीजों पर हुआ एक्शन, गिरोह बनाकर कर्जा देकर वसूलते थे मोटा ब्याज, ब्याज न मिलने पर सूदखोर गैंग हड़पता था संपत्ति, भगवतपुरा के कुख्यात सूदखोर अशोक सिंह पर गैंगस्टर

➡मेरठ- बीजेपी नेत्री के फर्जी रेप, यौन शोषण का मामला,हाईकोर्ट के आदेश पर क्वैश किया गया आरोप पत्र,भाजपा नेत्री ने सत्ता के दबाव में कराया था मुकदमा,मुरादाबाद में दर्ज मुकदमे में मेरठ में लगी चार्जशीट,मुरादाबाद से सिविल लाइन मेरठ में हुई थी विवेचना, बीजेपी नेत्री ने मित्र के मर्जी से बनाये थे शारीरिक संबंध, फर्जी मुकदमे के बदले 8 करोड़ वसूलने की थी साजिश, कारोबारी से जबरन शादी करना चाहती थी बीजेपी नेत्री, बिना सबूत चार्जशीट लगाने वाले दारोगा पर गिरेगी गाज.

➡मेरठ- घर में घुसकर स्कूटी में तमंचा रखने का मामला,सिपाहियों के साथ थानेदार ऋषिपाल भी दोषी पाये गये,प्लम्बर को तमंचा स्मगलर दिखाकर वसूले गये रूपये,पैसा देने के बाद थाने से बिना कार्रवाई मिली स्कूटी,एसएसपी से शिकायत पर भी थानेदार को बख्शा गया, अब बुलंदशहर के सिकन्द्राबाद का थानेदार है ऋषिपाल, देहलीगेट रहते हुए भी फर्जी मुकदमें फंसाया था परिवार,इंस्पेक्टर ऋषिपाल वसूली,फर्जी केसों के लिए है बदनाम

➡गोरखपुर- ADG और IG ने जनपद स्तर की बैठक ली, SSP सभी राजपत्रित अधिकारी,थानेदार रहे मौजूद,ADG ने कानून व्यवस्था को लेकर कसे पेच,थांनों पर दलाल तरह के लोग पूरी तह वर्जित हों- ADG,घटनाओं को न रोकने वाले थानेदार हटेंगे- ADG,भ्रष्ट पुलिस कर्मियों को फील्ड से हटाया जाए- ADG,आमजन की जनसुनवाई की प्रथमिकता हो- ADG.

➡बरेली- महिला अस्पताल में आग लगने का मामला ,घटना के समय वार्ड में भर्ती थे 11 बच्चे,7 बच्चों को बदायूं मेडिकल कॉलेज में किया शिफ्ट,एक बच्चे की शिफ्टिंग के समय रास्ते में मौत ,3 बच्चों को निजी अस्पताल ले गए परिजन,महिला अस्पताल में शॉर्ट सर्किट से लगी थी आग, एडीएम सिटी,सिटी मजिस्ट्रेट मौके पर पहुंचे , बरेली के महिला जिला अस्पताल का मामला.

➡बांदा- नकाबपोश बदमाशों ने लेबर कांट्रेक्टर से लूट की,बाइक सवार लेबर कांट्रेक्टर को गोली मारकर लूट की,गोली लगने से लेबर कांट्रेक्टर गंभीर रूप से घायल ,नकाबपोश बदमाश 80 हजार लूटकर मौके से फरार,. घायल को उपचार के लिए अस्पताल में कराया भर्ती,बांदा के बदौसा थाना क्षेत्र अंतर्गत का मामला.

➡आगरा – आईटीबीपी हवलदार की मौत,राजस्थान के कोटा में हुई मौत, मतपेटिका स्टॉक में लगी थी ड्यूटी,बाह के मनभांति पुरा गांव के थे मृतक

➡लखनऊ- दुबग्गा कानपुर बाईपास पर लगा भीषण जाम , रात में दुबग्गा बाईपास पर लगा भीषण जाम , गाड़ियों के बीच भीषण जाम में 1 एंबुलेंस फंसी, बाईपास पर लगा भीषण जाम, पेशान रहे लोग

➡कुशीनगर – पुलिस और पशु तस्करों में हुई मुठभेड़, पुलिस मुठभेड़ में 4 अभियुक्तों को किया अरेस्ट ,2 अंतरराज्यीय पशु तस्कर घायल,दो अन्य गिरफ्तार ,पिकअप, 7 गोवंश, तमंचा,नगदी किया बरामद,हाटा, कप्तानगंज,रामकोला पुलिस की संयुक्त मुठभेड़, रामकोला क्षेत्र के बनकटा-सोहसा मार्ग की घटना.

➡कन्नौज- किसानों का तालग्राम थाने पर देर रात हंगामा,भाकियू के नेता के बेटे से अभद्रता पर भड़के किसान,भाकियू महिला जिलाध्यक्ष कुसुम चौहान का है बेटा,तालग्राम थानाध्यक्ष देवेश पाल पर अभद्रता का आरोप,भाकियू जिलाध्यक्ष शमीम सिद्दीकी के नेतृव में पहुंचे किसान, कन्नौज के तालग्राम थाना क्षेत्र का मामला.

➡रायबरेली- शराब के नशे में गाड़ी चलाना युवक को पड़ा भारी,अज्ञात वाहन की टक्कर का शिकार हुआ दंपति,हादसे में पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल,स्थानीय लोगों की मदद से भेजा गया अस्पताल ,शहर कोतवाली क्षेत्र के पीएसी के पास की घटना

➡मेरठ- ढांग में दबकर 3 श्रमिकों की मौत का मामला, न मालिक गिरफ्तार, न ठेकेदार पकड़े गये, साक्ष्य जुटाने के बहाने आरोपियों को ढील दी,हाईकोर्ट जाने के लिए मौका दे रही है पुलिस,ठेकेदार गोपाल,मुकुल,भूमि मालिक रघुनाथ आरोपी,रायबरेली के निवासी थे तीनों मृतक मजदूर, गंगानगर एक्सटेंशन के यू पाकेट में हुई घटना.

➡मेरठ- रेवड़ी कारोबारी से 2 लाख की रंगदारी का मामला,पुलिस ने शिकायत दर्ज होने के बाद 2 को पकड़ा,कारोबारी की अपने ही लोगों से चल रही थी रंजिश,रंजिश के चलते प्रतिद्वंदी ने आरोपियों को भेजा था,पुलिस से मुख्या आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग,कोतवाली क्षेत्र के बुढ़ाना गेट इलाके की वारदात.

➡मेरठ- रिटायर्ड शिक्षिका का घर में मिला शव,मृत शरीर पर नहीं मिले चोटों के निशान, पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव निकाला,मेरठ के शास्त्रीनगर एच ब्लाक की घटना

➡मेरठ- न्यूटिमा अस्पताल में अवैध निर्माण का मामला, 2016 से अब तक 8 बार नोटिस, एक्शन जीरो, हर बार नोटिस देकर चुप बैठ जाता है प्राधिकरण,2 मंजिला पार्किंग में संचालित है 100 शैय्या अस्पताल,सेटबैक कब्जा कर उस पर अवैध निर्माण किया गया, बीजेपी से जुड़े डॉक्टरों का अस्पताल है न्यूटिमा, इस बार भी प्राधिकरण ने नोटिस की खानापूर्ति की, कमिश्नर के आदेश के बाद भी अस्पताल सील नहीं.

➡संभल- संभल जिलाधिकारी मनीष वंसल ने दिए निर्देश,अवैध एम्बुलेंस चलाने वालों पर होगी कार्रवाई,बिना पंजीकृत एम्बुलेंस पर ARTO पर कार्रवाई के आदेश,डीएम ने एआरटीओ को दिए कार्रवाई करने के आदेश,डीएम ने की थी यातायात व्यवस्था की समीक्षा

➡बागपत- रविन्द्र हत्याकांड मामले में आज होगी सजा,बागपत कोर्ट में हत्यारों को सुनाई जाएगी सजा,कोर्ट में सुनवाई के बाद 4 हत्यारों पर दोषसिद्धि,जमीनी विवाद में हुई थी रविन्द्र की निर्मम हत्या,छपरौली क्षेत्र के हलालपुर गांव में हुई थी हत्या

➡रायबरेली- संदिग्ध हालत में अज्ञात युवक की ट्रेन में मौत,आरपीएफ ने शव को पहुंचा जिला अस्पताल,चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित किया,काशी विश्वनाथ ट्रेन से आ रहा था युवक,शहर कोतवाली के रेलवे स्टेशन का मामला

➡देहरादून- उत्तराखंड में अगले तीन दिन मौसम बदला रहेगा , पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी की जताई जा रही संभावना, मैदानी इलाकों में बूदाबादी की संभावनाएं जताई जा रही,बर्फबारी और बारिश से उत्तराखंड में बढ़ने लगी

Related Articles

Back to top button