उत्तरप्रदेश
Trending

आज की बड़ी खबरें……….* 19.08.2025

➡लखनऊ-SI भर्ती में आयु में 3 साल की छूट पर विवाद, आयु छूट बढ़ाकर 6 साल करने की मांग तेज, 3 साल की छूट दिए जाने पर भेदभाव के आरोप, जो अभ्यर्थी 2022, 2023, 2024 में ओवरएज हुए थे, वे 2021 की भर्ती में शामिल हुए थे, 3 साल की छूट से उन्हें दोबारा मौका मिल रहा, 2021 भर्ती के ओवरएज अभ्यर्थियों का मौका नहीं, 2021 भर्ती के अभ्यर्थियों ने छूट बढ़ाने की मांग की

➡लखनऊ-कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार का बयान, राष्ट्रीय लोक दल NDA का मजबूत साथी, गठबंधन के साथ मजबूती से काम करेंगे, ‘लक्ष्मी नारायण अपने बयान पर माफी मांग चुके हैं’

➡लखनऊ-69000 शिक्षक अभ्यर्थियों का प्रदर्शन, डिप्टी CM केशव के आवास जा रहे थे अभ्यर्थी, पुलिस ने अभ्यर्थियों को आवास से पहले रोका, सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई न होने से किया प्रदर्शन, कल मंत्री संदीप सिंह के आवास का घेराव किया था, सुप्रीम कोर्ट में सरकार पक्ष नहीं रख रही- अभ्यर्थी, सुप्रीम कोर्ट में हमारी मजबूत पैरवी हो, पुलिस अभ्यर्थियों को बस में लेकर ईको गार्डन गई

➡औरैया -SDM सदर राकेश कुमार सिंह का लिफाफा लेते वीडियो, अपने ही कार्यालय के सीसीटीवी में लिफाफा लेते कैद, उनके ही कर्मचारी ने सीसीटीवी फुटेज किया वायरल, मंडी सचिव द्वारा दिए लिफाफे पहले रैक में रखवाया, मंडी सचिव के जाते ही लिफाफा जेब में रखा, चल दिए, अधिकतर विवादों में रहते हैं SDM राकेश कुमार सिंह

➡नैनीताल -जिला पंचायत चुनाव अपहरण केस में हाईकोर्ट सख्त, SSP को फटकार, 24 घंटे में मांगा हलफनामा, कोर्ट ने SSP की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा, SSP का ट्रांसफर कर देना चाहिए, वे विफल रहे- कोर्ट, कांग्रेस समर्थित 5 जिला पंचायत सदस्यों का अपहरण, हर कोई रेनकोट के अंदर तलवार लिए हुए है, कल SSP को हाईकोर्ट में हलफनामा देने के आदेश हैं

➡वाराणसी-काशी में सनम बेवफा, पति से पत्नी रूठी, पति बना जासूस, पत्नी की लव स्टोरी का पति को चला पता, पति ने पत्नी की शादी प्रेमी से करा दी, पत्नी के पहले पति से 2 बच्चे हैं, गृहशांति के लिए पति ने प्रेमी से शादी कराई

➡चंदौली-क्षेत्र पंचायत सदस्य ने पत्नी की हत्या की, घरेलू विवाद में फावड़े से उतारा मौत के घाट, वारदात को अंजाम देकर पति मौके से फरार, मौके पर सीओ,पुलिस और फॉरेंसिक टीम पहुंची, कई दिनों से पति, पत्नी में चल रहा था विवाद, आज सुबह पति ने ली जान, इलाके में सनसनी, आरोपी भगवान दास का आपराधिक इतिहास भी है, सकलडीहा थाना क्षेत्र के बथावर गांव की वारदात

➡बिजनौर-सोशल मीडिया पर दबंग युवती का वीडियो वायरल, युवक के सिर पर पैर रखकर लाठी डंडों से पिटाई, बागपत का अमित ज्योति से आया था मिलने, इंस्टग्राम पर ज्योति की हुई थी अमित से दोस्ती, ज्योति और उसके साथियों ने युवक को पीटा था, एक महीने बाद भी युवक का नहीं चला पता, मारपीट के सभी आरोपी पुलिस गिरफ्त से दूर, थाना चांदपुर क्षेत्र का मामला

➡फिरोजाबाद-नाली विवाद में जमकर मारपीट, चले ईंट पत्थर मारपीट में एक बुजुर्ग घायल, अस्पताल में भर्ती, नाली के पानी को लेकर विवाद में हुई मारपीट, थाना नसीरपुर के नंगला पिपरानी गांव का मामला

➡मैनपुरी -ड्रोन कैमरे के उड़ने से लोगों में मची दहशत, कई दिनों से अलग-अलग क्षेत्र में उड़ते दिखे , रात भर ग्रामीण सड़कों पर दे रहे हैं पहरा, एसपी ने पूरे मामले में जांच के दिए निर्देश , बिना परमिशन ड्रोन उड़ाने पर होगी कार्रवाई, जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्र का मामला

➡मेरठ -सत्यप्रकाश भराला की श्रद्धांजलि सभा, श्रद्धांजलि सभा में पहुंचे रामगोपाल यादव, भराला गांव में आयोजित हुई श्रद्धांजलि सभा, सांसद हरेंद्र मलिक, पूर्व मंत्री शाहिद मंजूर भी पहुंचे

➡मुंबई-हार्बर लाइन पर लोकल ट्रेन सेवा ठप, भारी बारिश से ट्रैक पर जलभराव हुआ, ट्रैक पर पानी भरने से रेल सेवा प्रभावित, सेंट्रल रेलवे ने लोकल ट्रेन सेवा रोकी, सेंट्रल रेलवे रूट पर लेट चल रही हैं ट्रेनें

➡मिर्जापुर-ट्रैक्टर और बाइक में हुई जोरदार टक्कर, ट्रैक्टर में फंसकर युवक का पैर अलग हुआ, दर्दनाक घटना में एक युवक का हाथ टूटा, तड़प रहे दोनों युवकों को भेजा गया अस्पताल, हालत गंभीर, वाराणसी ट्रामा सेंटर हुए रेफर, कछवा थाना क्षेत्र के कनकपुर का मामला

➡दिल्ली-संसद भवन परिसर पहुंचे एनडीए नेता, NDA संसदीय दल की बैठक में शामिल, पीएम मोदी बैठक को संबोधित करेंगे, सीपी राधाकृष्णन भी बैठक में शामिल, कल उपराष्ट्रपति के लिए नामांकन करेंगे, अमित शाह, जेपी नड्डा, किरेन रिजिजू मौजूद, एचडी कुमारस्वामी, अर्जुनराम मेघवाल मौजूद

➡दिल्ली-शुभांशु शुक्ला की पीएम मोदी से मुलाकात, शुभांशु शुक्ला ने अपने अनुभव साझा किए, अंतरिक्ष यात्रा के अनुभव पीएम से साझा किए, ये मिशन अंत नहीं शुरुआत है, पीएम ने शुभांशु से अंतरिक्ष से जुड़े सवाल किए

➡दिल्ली-यूपी सरकार में मंत्री संजय निषाद का बयान, 69000 शिक्षक भर्ती अभ्यर्थियों के प्रदर्शन पर बोले , उनके साथ न्याय होना चाहिए, यूपी में पुराने BLO हटा देना चाहिए, पुराने BLO की वजह से सीटें कम आई थीं

➡दिल्ली-सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का बयान, जबसे टैरिफ लगा कारोबारी संकट में हैं- अखिलेश, ‘भदोही, मुरादाबाद, कानपुर के कारोबारी परेशान’, आज व्यापारियों की सुनने वाला कौन है- अखिलेश

➡दिल्ली-चुनाव आयोग पर मल्लिकार्जुन खरगे का हमला, EC संवैधानिक जिम्मेदारी से नहीं भाग सकता- खरगे, चुनाव आयोग को जवाब देना ही होगा, सड़क से संसद तक, वोट अधिकार की लड़ाई – खरग

Related Articles

Back to top button